बौलीवुड में एक मिथ रहा है कि शादी के बाद हीरोईन/अभिनेत्री का करियर खत्म हो जाता है. लेकिन इन दिनों बौलीवुड में एक नए मिथ की चर्चाएं भी हो रही हैं. सूत्रों की माने तो बौलीवुड में दबे स्वर लोग चर्चा करने लगे हैं कि शादीशुदा अभिनेत्रियां अपना करियर खत्म करने के साथ साथ अपने अभिनेता पति के करियर को भी ले डूबती हैं. अब यह मिथ किस हद तक सच है, इसका दावा तो हम नहीं कर सकते. क्योंकि हमारा अपना मानना है कि अभिनय एक ऐसी कलात्मक प्रतिभा है, जो हर कलाकार में एक समान नहीं हो सकती. मगर बौलीवुड पंडितो व बिचौलियों के बीच हो रही इन चर्चाओं को सुनने के बाद जब हमने इस पर गौर किया, तो पाया कि हकीकत में इन दिनों बालीवुड के कई दंपति कलाकार ऐसे हैं, जिनके पास एक भी फिल्म नहीं है. यानी कि इनका करियर खात्मे की ओर बढ़ रहा है.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
हमने शादीशुदा दंपतियों के करियर की जांच पड़ताल की शुरूआत नए नए दंपत्ति बने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर से की. करण सिंह ग्रोवर व बिपाशा बसु ने एक साथ 2015 की शुरूआत में प्रदर्शित असफल फिल्म ‘‘अलोन’’ में एक साथ अभिनय किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों नजदीक आए तथा कुछ माह पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. पर इन दोनों के पास एक भी फिल्म नहीं है. वैसे बिपाशा बसु को तो ‘‘अलोन’’ की असफलता के बाद से कोई फिल्म नहीं मिली. ‘‘अलोन’’ से पहले 2014 में बिपाषा बसु ‘‘क्रीचर 3 डी’’ तथा ‘‘हमशकल्स’’ में नजर आयीं थी. इन दोनो ही फिल्मों ने बाक्स आफिस पर पानी नहीं मांगा था. उधर टीवी सीरियलों में अभिनय कर शोहरत बटोर चुके करण सिंह ग्रोवर तो बिपाशा बसु के साथ फिल्म ‘‘अलोन’’ करके काफी उत्साहित थे. लेकिन जब इस फिल्म को बाक्स आफिस पर सफलता नही मिली, तो करण सिंह ग्रोवर ने इरोटिक फिल्म ‘‘हेट स्टोरी 3’’ की, पर इस फिल्म ने भी बाक्स आफिस पर पानी नहीं मांगा. सूत्र बताते है कि ‘‘हेट स्टोरी 3’’ के असफल होते ही करण सिंह ग्रोवर ने अपनी तरफ से शादी के लिए जल्दबाजी की, उन्हे लगने लगा था कि कहीं ऐसा न हो कि उन्हे कोई दूसरी फिल्म न मिलने पर बिपाशा बसु उनसे दूर न चली जाए. उधर कुछ सूत्र दावा करते हैं कि अपने खत्म होते करियर की आहट को समझकर बिपाशा बसु ने पिछली बार की गलती को दोहराने की बजाय करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी कर ली.