Download App

बारिश ने फेरा भारत के उम्मीदों पर पानी, वेस्टइंडीज ने जीती टी-20 सीरीज

अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन के फिरकी के जादू से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 143 रन पर ढेर कर दिया लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया जिससे कैरेबियाई टीम ने दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत ली.

तकनीकी कारणों से मैच 40 मिनट देर से शुरू हुआ था. भारतीय पारी में जब सिर्फ दो ओवर हुए थे और टीम ने वेस्टइंडीज के 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे तब बारिश आ गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका.

रोहित शर्मा 10 जबकि अजिंक्य रहाणे चार रन बनाकर खेल रहे थे. इस तरह मैच का परिणाम नहीं निकलने में मैच की शुरूआत में विलंब की अहम भूमिका रही और भारत को श्रृंखला गंवानी पड़ी. इसी मैदान पर कल पहले टी20 में भारत एक रन से हार गया था.

पहले मैच में इसी मैदान पर रनों और रिकार्डों की बारिश के बीच दो शतक बने थे लेकिन आज लेग स्पिनर मिश्रा (24 रन पर तीन विकेट) और ऑफ स्पिनर अश्विन (11 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों का जादू देखने को मिला जिससे वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 19.4 ओवर में सिमट गई.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (26 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (31 रन पर दो विकेट) ने दो-दो जबकि भुवनेश्वर कुमार (36 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट चटकाया. वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ही कुछ देर टिक कर खेल पाए जिन्होंने सर्वाधिक 43 रन बनाए.

धोनी ने टॉस जीता

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर एक बार फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चार्ल्स ने भुवनेश्वर पर दो चौकों और एक रन के साथ पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया. मिश्रा ने हालांकि अपनी पहली ही गेंद पर चार्ल्स को लांग आन पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 25 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए.

अनुभवी मार्लन सैमुअल्स और लेंडल सिमंस इसके बाद क्रीज पर थे. सिमंस ने मिश्रा पर चौके जड़ने के बाद बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा पर भी लगातार दो चौके मारे लेकिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें वाइड गेंद पर विकेटकीपर धोनी के हाथों स्टंप करा दिया. बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर सैमुअल्स को धोनी के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज का स्कोर 76 रन पर चार विकेट किया. कीरोन पोलार्ड (13) ने बुमराह के इसी ओवर में चौका और फिर छक्का जड़ा लेकिन अश्विन ने उन्हें पगबाधा कर दिया. बुमराह ने आंद्रे रसेल (03) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया.

ड्वेन ब्रावो ने अश्विन पर एक रन के साथ 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. मिश्रा ने ब्रावो (03) को बोल्ड किया जबकि आंद्रे रसेल (13) ने भुवनेश्वर की गेंद पर लांग आफ पर विराट कोहली को आसान कैच थमाया. कप्तान कालरेस ब्रेथवेट (18) ने भुवनेश्वर पर चौका जड़ने के बाद मिश्रा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन इसी ओवर में बोल्ड हो गए. शमी ने पारी के अंतिम ओवर में सैमुअल बद्री (01) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया.

वो कहानी फिर सही

मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव 8 सितम्बर को विधिवत विदा हो जायेंगे और उनकी जगह कोई नया राज्यपाल आ जाएगा लेकिन राम नरेश मुद्दतों तक याद किये जायेंगे. वजह है उनका चर्चित महाघोटाले ‘व्यापमं’ से हार्दिक लगाव. जिसे कुछ लोग भ्रष्टाचार भी कहते हैं क्योंकि इस में उनकी भागीदारी किसी सबूत की मोहताज नहीं रही. अभी भी वे व्यापमं घोटाले से पूरी तरह बरी नहीं हुए हैं.

व्यापमं की जांच कर रही सीबीआई कब क्या कर गुजरे कहा नहीं जा सकता. भोपाल के राज भवन मे रहते अपने जमाने के इस दिग्गज नेता ने भी आत्म कथा लिखने का विकसित होता राजसी शौक पूरा करते अपनी जिंदगी पर एक 200 प्रष्ठ की किताब लिख डाली और नामकरण किया ‘मेरी कहानी’ जिसमें उनकी राजनातिक जिंदगी का सफरनामा है. कांग्रेस के प्रति आभार है और आडवाणी, चरण सिंह और वी पी सिंह जैसे तत्कालीन कई दिग्गजों का जिक्र ही नहीं हैं. व्यापमं घोटाले में उनकी भूमिका और संलिप्तता का उल्लेख भी नहीं है जिससे यह कहानी बगेर सुंदर काण्ड के रामचरित मानस जैसी होकर रह गई है.

रामनरेश यादव की कहानी का औपचारिक विमोचन मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया जिनकी हर सम्भव कोशिश यह रही थी कि एस टी एफ जांच के दौरान यादव को केन्द्र सरकार हटाये नहीं और न ही उनसे सख्ती से पेश आए. इस कहानी मे यादव ने ईमानदारी से इस बात की तो चर्चा की है कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह उन पर आंख बंद कर भरोसा करते थे पर व्यापमं वाले हिस्से को वे नहीं लिख पाये जबकि इस घोटाले मे फंसे उनके बेटे शैलेश यादव की रहस्यमय मौत हो गई थी और उनका विश्वशनीय ओ एस डी धनराज यादव तो भर्तियों के बदले घूस लेने के आरोप मे गिरफ्तार भी हुआ था.

 जांच के दौरान यह भी चर्चा थी कि गिरफ्तारी के डर से और पिता की प्रतिष्ठा की खातिर शैलेश यादव ने खुदकुशी कर ली या फिर इस तनाव को बर्दाश्त न कर पाने  के कारण उसकी असामयिक मृत्यु हो गई. सच जो भी हो रामनरेश यादव उससे कन्नी काट गये हैं यानि कलम के साथ न्याय नहीं कर पाये हैं. राजनेताओं द्वारा लिखी किताबें अब पहले सी बिकती नहीं हैं क्योंकि उनमे मुद्दे की कम आत्म मुग्धता, चाटुकारिता और विवादों व वैचारिक मतभेदों का जिक्र ज्यादा रहता है.

इसके अलावा ये किताबें पेशेवर लेखक लिखते हैं जिससे किताब या संस्मरण में लेखक की मूल भावनायें नहीं आ पाती. इनका पाठक वर्ग भी सीमित रहता है. ‘मेरी कहानी’ जैसी किताबों मे सच कम चटपटी गपबाजी और सियासी सनसनी ज्यादा रहती है जिससे ये अपनी अहमियत खो बैठती हैं. किताब का प्रकाशन उनके बेटे अजय यादव ने किया है जिसमे हैरत की एक बात यह भी है कि रामनरेश यादव ने मध्य प्रदेश के राज भवन के संस्मरणों का जिक्र न के बराबर किया है.

अपने एंड्रायड फोन की जीपीएस स्पीड बढाएं

स्मार्टफोन आज केवल कम्युनिकेशन का ही जरिया नहीं रह गया है. आप अपने छोटे से स्मार्टफोन पर आज कई बड़े काम निपटा सकते हैं. यहां तक कि अपनी बैंकिंग भी आप फोन से कर सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक तक जाने कि कोई जरुरत नहीं है. यह छोटा सा डिवाइस आज सबसे जरुरी चीज बन गया है, इसके बिना घर बाहर निकलना भी मुश्किल लगता है. इंटरनेट पर क्‍या करना होता है अपराध यहां तक कि इसके जीपीएस यानी आपका ग्‍लोबल पोजीशनिंग सिस्‍टम द्वारा आप पूरे दुनियाभर में कहीं भी अपनी स्थिति यानि लोकेशन को जांच सकते हैं.

चूंकि जीपीएस सिस्टम सीधे सेटेलाइट से कनेक्‍ट होकर आपका मार्गदर्शन करता है. अक्सर देखा गया है कि अधिकांश यूजर्स एंड्रायड मोबाइल में जीपीएस सिस्टम के स्‍लो होने की शिकायत करते हैं. आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आपके स्मार्टफोन का जीपीएस सिस्टम फास्‍ट हो जाएगा.

ऐप डाउनलोड करें

अपने मोबाइल में सबसे पहले GPS Status & Toolbo application ऐप डाउनलोड करके इंस्‍टॉल कर लें.

ऑटो डाउनलोड

जीपीएस डाटा ऐप डाउनलोड करते समय इंटरनेट की स्‍पीड अच्छी होनी चाहिए. इसके लिए आप सारा डाटा रीसेट कर सकते हैं. ऐप में ऑटो डाउनलोड जीपीएस डाटा सेलेक्ट करें. अगर आप चाहें तो ऐप में पुराना डाटा री-डाउनलोड कर सकते हैं.

टाइम बढ़ा सकते हैं

ऐसे करके आप ऐप में एक घंटे से तीन दिन का ऑप्शन टाइम बढ़ा सकते हैं, ऐप से पुराना डाटा हटा सकते हैं व उसे रीसेट कर सकते हैं.

जीपीएस का फीचर ऑन कर दें 4/5 ऐप के इंस्‍टॉल हो जाने के बाद अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर जीपीएस का फीचर ऑन कर दें. अब अपने मोबाइल के Menu>Settings>GPS &Sensors ऑप्‍शन में जाकर .Auto download AGPS को टेप करके ऑन कर लें.

जीपीएस स्पीड

Auto download GPS फीचर ऑन होते ही इंस्‍टॉल ऐप में स्वयं ऑटोमेटिक आवश्यक डाटा जैसे कि लोकेशन, एरिया मैप आदि डाउनलोड हो जाएगा. इसके साथ अन्य जरूरी जानकारियां भी स्मार्टफोन में सेव हो जाएगी. फिर जब भी आप जीपीएस इस्तेमाल करेंगे तो इन्‍हें खुलने में समय नहीं लगेगा. चूंकि ये पहले से ही आपके फोन में सेव होगी.

अगर, आप इन पांच टिप्स को अपनाते हैं तो निश्चित ही अपने मोबाइल की जीपीएस स्पीड को बढ़ा सकते हैं.

सानिया ने जीता कनेक्टीकट ओपन डबल्स खिताब

भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कु के साथ कनेक्टीकट ओपन में डबल्स खिताब अपने नाम किया. अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से पहले कनेक्टीकट ओपन की जीत से उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.   

सानिया और निकुलेस्कु ने यूक्रेन की कैटरीना बोंडारेंको और ताईवान की चुआंग चिया जंग की जोड़ी को एक घंटे 30 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में सीधे सेट में 7-5, 6-4 से शिकस्त दी.   

सानिया और निकुलेस्कु ने हाल में दोबारा जोड़ी बनायी है और पहला खिताब अपने नाम किया. उन्होंने पिछली बार 2010 में जोड़ी बनायी थी और वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था. तब अलग होने से पहले दोनों ने एक टूर्नामेंट और साथ में खेला था.   

यह खिताब अपने नाम करने के बावजूद सानिया और निकुलेस्कु ने साफ किया कि यह भागीदारी सिर्फ थोड़े समय के लिये ही है और दोनों अमेरिकी ओपन में अपनी नियमित जोड़ीदारों के साथ ही खेलेंगी. दुनिया की नंबर एक सानिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं बारबोरा स्ट्राईकोवा के साथ खेलूंगी.   

वहीं निकुलेस्कु ने कहा कि मैं वानिया किंग के साथ खेलती हूं. लेकिन उम्मीद करती हूं कि यह हमारा एक साथ अंतिम टूर्नामेंट नहीं होगा.   

इस टूर्नामेंट में सानिया के साथ जोड़ी बनाने के बारे में पूछने पर निकुलेस्कु ने कहा कि मैंने सिनसिनाटी में सानिया से पूछा था. मुझे लगा था कि शायद वह यहां खेलना चाहती है. मैंने उससे पूछा. जब उन्होंने हां कहा तो मैं काफी उत्साहित हो गई. अब हमने टूर्नामेंट जीत लिया है तो मैं खुश हूं कि मैंने उनसे पूछा था.

माल्या पर कसता SFIO का शिकंजा

किंगफिशर एयरलाइंस में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में अपनी जांच का दायरा बढाते हुए गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने विभिन्न बैंकों के पूर्व प्रमुखों से पूछताछ शुरू की है.

आरोप है कि बैंकों ने विजय माल्या की अगुवाई वाली इस विमानन कंपनी के बढ़ते घाटे के बावजूद बिना समुचित जांच के किंगफिशर एयरलाइंस को नया कर्ज दिया था. एसएफआईओ इन आरोपों की भी जांच कर रही है कि किंगफिशर एयरइलाइंस को कर्ज उसके ब्रांडों व अन्य आस्तियों के बढा चढाकर पेाश् किए गए मूल्यांकन के आधार पर दिया गया.

विजय माल्या के खिलाफ तो सीबीआई व प्रतर्वन निदेशालय सहित अनेक एजेंसियों की जांच चल रही है.

सूत्रों ने कहा कि एसएफआईओ ने किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े मामलों में अपनी जांच का दायरा बढाया है. एजेंसी अब संदिग्ध कमियों के लिए बैंकों के साथ साथ उनके शीर्ष प्रबंधन कर्मियों पर ध्यान दे रही है जिन्होंने कंपनी को कर्ज देने में संपत्तियों व देनदारियों का समुचित निरीक्षण नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि एसएफआईओ ने कुुछ सार्वजनिक बैंकों के पूर्व प्रमुखों से पूछताछ की है जिन्होंने किंगफिशर एयरलाइंस को नया कर्ज दिया जबकि उसका घाटा बढ़ रहा था.

कुछ सार्वजनिक बैंकों के पूर्व प्रमुखों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि एसएफआईओ ने उनसे संपर्क किया है लेकिन कहा कि एजेंसियां रिण वितरण तथा अन्य तकनीकियों के बारे में सूचना चाहती है. उन्होंने कहा कि शीर्ष प्रबंधन स्तर पर कोई त्रुटि नहीं हुई थी और उन्होंने आधिकारिक सवालों को सम्बद्ध बैंकों के पास भेज दिया.

कैसे करें वाट्सएप में मैसेज शेड्यूल

वॉट्सएप एक गजब का चैट प्‍लेटफॉर्म है लेकिन कई बार आपको ऐसा महसूस होता है कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से मैसेज को इस चैट एप में शेड्यूल नहीं कर पाते हैं. फेसबुक में शेड्यूल मैसेज की सुविधा उपलब्‍ध है जो कि इस एप में अब तक नहीं थी. लेकिन अब नए वर्जन मं इस सुविधा को प्रदान किया जा रहा है. क्‍या आप जानते है तूफान मचाने वाले रिलायंस जियो 4जी की असली स्पीड क्या है ? अगर आप भी शेड्यूल वाट्सएप मैसेज करना चाहते हैं तो डालिए एक नजर:

डाउनलोड

सबसे पहले आप अपने एंड्रायड फोन में शेड्यूल वाट्सएप को डाउनलोड करें.

सुपर यूजर जानकारी

एप को डाउनलोड करने पर आपसे सुपर यूजर जानकारी को पूछा जाएगा, जिसे देना होगा.

मैसेज

अब मैसेज को शेड्यूल करने से पहले उसे लिखना होगा. जिसके लिए आपको पेंसिल आईकॉन पर जाना होगा और वहां जो बॉक्‍स खुलकर आये, उसमें मैसेज को लिखना होगा और जिसे भेजना है उसका नाम ऊपर के बॉक्‍स में लिखना होगा.

टाइम

अब आपको किस टाइम पर मैसेज भेजना है उसे सेट कर दें.

भेजना

इतने स्‍टेप को करने के बाद आप मैसेज को शेड्यूल कर चुके हैं. अब बस आपके द्वारा निर्धारित समय पर वह संदेश चला जाएगा. आप चाहें तो उस मैसेज को देख भी सकते हैं.

बॉलीवुड में बंद हो जाएगा स्टूडियो सिस्टम!

हॉलीवुड में फिल्मों का निर्माण स्टूडियो सिस्टम के तहत ही हो रहा है. वहां ‘डिजनी स्टूडियो’, ‘बीबीसी 4 स्टूडियो’,‘फॉक्स स्टार स्टूडियो’ काफी सक्रिय हैं. हॉलीवुड सिनेमा ने तो पूरे यूरोप पर कब्जा करके यूरोपीय देषों के सिनेमा का अंत कर दिया है.

पिछले कुछ वर्षों से भारत में कुछ कॉरपोरेट कंपनियां सिनेमा से जुड़कर स्टूडियो की तरह फिल्में बनाती आ रही हैं. मगर सूत्रों की माने तो बॉलीवुड के कलाकारों की अपनी दादागीरी, कॉरपोरेट कंपनियां द्वारा अपनी बैलेंस सीट पर ध्यान देने, कंपनी के शेअर के भाव कैसे बढ़े इस पर ध्यान देने, फिल्मों के निर्माण का निर्णय करने का दायित्व सिनेमा के समझने वाले को देने की वनिस्पत एमबीए करके आने वाले रंगरूटों को दिए जाने के कारण भारत में कॉरपोरेट या स्टूडियो के तहत बनी फिल्में सुपर फ्लॉप हो रही हैं. जिसकी वजह से हमारे यहां स्टूडियो सिस्टम असफल होता जा रहा है. इतना ही नहीं सिनेमा भी गुड़गोबर हो रहा है.

यह एक कटु सत्य है. इसी के चलते कुछ वर्ष पहले ‘अष्ट विनायक’ सहित दो तीन कॉरपोरेट कंपनियां/स्टूडियो खत्म हो गए. अब फिल्म ‘मोहनजो दाड़ो’ को जिस कदर से बॉक्स ऑफिस पर असफलता मिली है, उसके चलते ‘मोहनजो दाड़ो’ के निर्माण से जुड़ा ‘डिजनी स्टूडियो’ ने भी तय कर लिया है कि अब वह भारत में हिंदी फिल्मों का निर्माण नहीं करेगा. वह सिर्फ अपनी हॉलीवुड फिल्मों को हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं में डब कर प्रदर्शित करता रहेगा.

सूत्रों के अनुसार कुछ वर्ष पहले डिजनी स्टूडियो ने रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘यूटीवी मोशन पिक्चर्स’ को खरीदकर उसे ‘डिज्नी स्टूडियो’ नाम दे दिया था और इसका सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर को बनाया था.

सिद्धार्थ रॉय कपूर ही अभिनेत्री विद्या बालन के पति हैं. तथा सिद्धार्थ रॉय कपूर के दो भाई अभिनय के क्षेत्र में कार्यरत हैं. ‘डिज्नी स्टूडियो’ के अंदर चर्चा है कि जब से ‘यूटीवी मोशन पिक्चर्स’ ने डिजनी स्टूडियो के नाम से सिद्धार्थ रॉय कपूर के नेतृत्व में काम करना शुरू किया, तब से डिज्नी स्टूडियो ने सिर्फ असफल फिल्मों का ही निर्माण किया. इसकी सभी फिल्मो ने डिज्नी को करोड़ो रूपए का नुकसान पहॅुचाया. डिज्नी स्टूडियो ने कई बड़े बजट की हिंदी फिल्में बनायी और करोड़ो रूपए डुबाए.

बहरहाल, अब सूत्रों के अनुसार डिज्नी स्टूडियो के बोर्ड ने सर्वसम्मति से हिंदी फिल्मों के निर्माण से तोबा करने के साथ ही सिद्धार्थ रॉय कपूर का कार्यकाल जनवरी 2017 के बाद न बढ़ाने का भी फैसला कर लिया है. तो इस तरह 2016 के अंत तक एक और स्टूडियो खत्म हो जाएगा.

इतना ही नहीं 2016 की शुरूआत में ‘रिलायंस इंटरटेनमेंट’ ने भी फिल्म निर्माण से तौबा करते हुए सिर्फ फिल्म वितरण के क्षेत्र में ही रहने का फैसला कर लिया था. यानी कि भारतीय फिल्म जगत में स्टूडियो सिस्टम का धीरे धीरे अंत होता जा रहा है. जिसका खामियाजा भी भारतीय सिनेमा को ही भुगतना पड़ रहा है. सूत्रों की माने तो ‘फॉक्स स्टार स्टूडियो’ की भी हालत बहुत पतली है. कल को इसके भी बंद हो जाने की खबर आए, तो कोई आश्चर्य वाली बात नही होगी.

पर इस तरह स्टूडियो बंद हों और भारतीय सिनेमा की हालत भी यूरोपीय सिनेमा की तरह हो जाए तो सभी भारतीय फिल्मकारों व कलाकारों को सोचने की जरुरत है कि वह स्वयं कहां गलत हैं? क्या ऐसा होगा?….. पता नही..!!!

मेट्रो कार्ड की तर्ज पर बनेंगे रेल कार्ड

उपनगरीय रेल यात्रियों को जल्द ही मासिक सीजन टिकट के स्थान पर एक रेल कार्ड मिल सकता है जिसका उपयोग वे समान खरीदने के लिए भी कर सकेंगे. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे इस प्रस्ताव की शुरुआत को लेकर 31 बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है.

अनुमान के मुताबिक देश भर में करीब 1.1 करोड़ लोग रोजाना लोकल रेलगाड़ियों में सफर करते हैं. योजना के अनुसार तीन तरह के रेल कार्ड होंगे. ये कार्ड सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम श्रेणी के होंगे. सिल्वर कार्ड एक महीने, गोल्ड कार्ड छह माह और प्लैटिनम कार्ड एक साल के लिए दिये जायेंगे.

उन्होंने कहा कि एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और पंजाब नैशनल बैंक समेत 31 बैंकों से इस योजना में सहयोग के लिए बातचीत की जा रही है. अधिकारी के मुताबिक बैंकों ने रेल कार्ड परियोजना में बहुत अधिक रुचि दिखायी है और इसके बाद समझौतों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे.' बाकी जगहों पर शुरु किये जाने से पहले इसे मुंबई में ट्रायल के तौर पर शुरु किया जायेगा.

विंड पावर प्रोजेक्‍ट्स को सरकार देगी सस्‍ता लोन

साल 2022 तक विंड पावर प्रोडक्‍शन 60 हजार मेगावाट तक पहुंचाने के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने पुराने या बंद हो चुके विंड पावर प्रोजेक्‍ट्स को शुरू करके उनके कैपेसिटी तीन से चार गुणा अधिक करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार ने इंडस्‍ट्री को इन्‍सेंटिव देने की घोषणा की है. मिनिस्‍ट्री ऑफ न्‍यू एंड रिन्‍यूएबल एनर्जी (एमएनआरई) दवारा विंड पावर प्रोजेक्‍ट्स की रिपावरिंग पॉलिसी में इन इन्‍सेंटिव की घोषणा की है.

क्‍या है मकसद

साल 2010 से पहले देश में ज्‍यादातर लगे विंड टरबाइन की कैपेसिटी 500 किलोवाट से कम है, जिनकी कुल पावर कैपेसिटी 3000 मेगावाट के आसपास है. सरकार को उम्‍मीद है कि इन टरबाइन और जगह का सही ढंग से इस्‍तेमाल किया जाए तो इन प्रोजेक्‍ट्स की कैपेसिटी तीन से चार गुणा बढ़ाई जा सकती है.

क्‍या मिलेगा इन्‍सेंटिव

पॉलिसी में घोषणा की गई है कि जिन विंड पावर प्रोजेक्‍ट्स की कैपेसिटी 1 मेगावाट या उससे कम है, उन्‍हें रिपावरिंग के लिए प्रेरित किया जाएगा. ऐसे प्रोजेक्‍ट्स को सरकार की ओर से इन्‍सेंटिव दिया जाएगा. इन्‍सेंटिव के रूप में इंडियन रिन्‍यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) की ओर से दिए जाने वाले लोन के इंटरेस्‍ट रेट में 0.25 फीसदी की छूट दी जाएगी. यह छूट इरेडा द्वारा नए विंड पावर प्रोजेक्‍ट्स को दिए जाने वाले लोन के इंटरेस्‍ट रेट के अलावा होगी. इरेडा द्वारा नए विंड पावर प्रोजेक्‍ट्स को कम इंटरेस्‍ट रेट पर लोन दिया जाता है.

इसके अलावा इन रिपावरिंग प्रोजेक्‍ट्स को वे सब बेनिफिट्स मिलेंगे, जो नए विंड पावर प्रोजेक्‍ट्स को दिए जा रहे हैं. इसके अलावा स्‍टेट्स द्वारा नए विंड पावर प्रोजेक्‍ट्स को दिए जा रहे बेनिफिट्स भी इन प्रोजेक्‍ट्स को दिए जाएंगे.

जीबीआई का बेनिफिट भी मिलेगा

साल 2012 से लागू जनरेशन बेस्‍ड इन्‍सेंटिव पुराने प्रोजेक्‍ट्स को नहीं दिया जाता, लेकिन रिपावरिंग पॉलिसी के तहत इन प्रोजेक्‍ट्स को नया मानते हुए जीबीआई का लाभ भी मिलेगा. सरकार द्वारा जीबीआई के तौर पर विंड पावर प्रोजेक्‍ट्स से पैदा होने वाली‍ बिजली पर 50 पैसे प्रति यूनिट इन्‍सेंटिव दिया जाता है.

आईफोन की सुरक्षा में सेंध, उड़ सकता है निजी डेटा

अगर आप आईफोन या ऐपल के कुछ अन्य मशहूर प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके मतलब की है. इन प्रॉडक्ट में इस्तेमाल होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम की कुछ खामियों का फायदा उठाते हुए लोगों की जासूसी करने से जुड़ा मामला सामने आया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, जांच में इसके पीछे एनएसओ ग्रुप नाम की इजरायली कंपनी का हाथ होने की बात सामने आई है. यह कंपनी ऐसे सॉफ्टवेयर बनाती है जिनकी मदद से खुफिया ढंग से ऐपल प्रॉडक्ट यूजर्स के टेक्स्ट मेसेज, ईमेल्स पढ़े जा सकते हैं. कॉल या कॉन्टैक्ट लिस्ट ट्रैक की जा सकती है. आवाज रिकॉर्ड की जा सकती है, पासवर्ड चुराए जा सकते हैं और फोन कहां है, इस बात का भी पता लगाया जा सकता है.

मामला सामने आने के बाद ऐपल ने गुरुवार को आईओएस का पैच्ड वर्जन 9.3.5 जारी किया. यूजर्स एक नॉर्मल सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इस पैच को आप अपनी डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐपल की इन खामियों को दूर करने के 10 दिन पहले बिल मार्कजेक और जॉन स्कॉट रेल्टन नाम के दो रिसर्चरों और सैन फ्रैंसिस्को की एक मोबाइल सिक्यॉरिटी कंपनी ने इस ओर ध्यान दिलाया.

ये दोनों रिसर्चर यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के मंक स्कूल ऑफ ग्लोबल अफेयर्स के सिटिजन लैब में काम करते हैं. वहीं, ऐपल के प्रवक्ता फ्रेंड सेंज ने कहा, 'हम सभी कस्टमर्स को यही सलाह देते हैं कि वे हमेशा आईओएस का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करें ताकि वे सिक्यॉरिटी से जुड़े संभावित खतरों से खुद को बचा सकें.'

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें