स्मार्टफोन आज केवल कम्युनिकेशन का ही जरिया नहीं रह गया है. आप अपने छोटे से स्मार्टफोन पर आज कई बड़े काम निपटा सकते हैं. यहां तक कि अपनी बैंकिंग भी आप फोन से कर सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक तक जाने कि कोई जरुरत नहीं है. यह छोटा सा डिवाइस आज सबसे जरुरी चीज बन गया है, इसके बिना घर बाहर निकलना भी मुश्किल लगता है. इंटरनेट पर क्‍या करना होता है अपराध यहां तक कि इसके जीपीएस यानी आपका ग्‍लोबल पोजीशनिंग सिस्‍टम द्वारा आप पूरे दुनियाभर में कहीं भी अपनी स्थिति यानि लोकेशन को जांच सकते हैं.

चूंकि जीपीएस सिस्टम सीधे सेटेलाइट से कनेक्‍ट होकर आपका मार्गदर्शन करता है. अक्सर देखा गया है कि अधिकांश यूजर्स एंड्रायड मोबाइल में जीपीएस सिस्टम के स्‍लो होने की शिकायत करते हैं. आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आपके स्मार्टफोन का जीपीएस सिस्टम फास्‍ट हो जाएगा.

ऐप डाउनलोड करें

अपने मोबाइल में सबसे पहले GPS Status & Toolbo application ऐप डाउनलोड करके इंस्‍टॉल कर लें.

ऑटो डाउनलोड

जीपीएस डाटा ऐप डाउनलोड करते समय इंटरनेट की स्‍पीड अच्छी होनी चाहिए. इसके लिए आप सारा डाटा रीसेट कर सकते हैं. ऐप में ऑटो डाउनलोड जीपीएस डाटा सेलेक्ट करें. अगर आप चाहें तो ऐप में पुराना डाटा री-डाउनलोड कर सकते हैं.

टाइम बढ़ा सकते हैं

ऐसे करके आप ऐप में एक घंटे से तीन दिन का ऑप्शन टाइम बढ़ा सकते हैं, ऐप से पुराना डाटा हटा सकते हैं व उसे रीसेट कर सकते हैं.

जीपीएस का फीचर ऑन कर दें 4/5 ऐप के इंस्‍टॉल हो जाने के बाद अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर जीपीएस का फीचर ऑन कर दें. अब अपने मोबाइल के Menu>Settings>GPS &Sensors ऑप्‍शन में जाकर .Auto download AGPS को टेप करके ऑन कर लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...