वॉट्सएप एक गजब का चैट प्लेटफॉर्म है लेकिन कई बार आपको ऐसा महसूस होता है कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से मैसेज को इस चैट एप में शेड्यूल नहीं कर पाते हैं. फेसबुक में शेड्यूल मैसेज की सुविधा उपलब्ध है जो कि इस एप में अब तक नहीं थी. लेकिन अब नए वर्जन मं इस सुविधा को प्रदान किया जा रहा है. क्या आप जानते है तूफान मचाने वाले रिलायंस जियो 4जी की असली स्पीड क्या है ? अगर आप भी शेड्यूल वाट्सएप मैसेज करना चाहते हैं तो डालिए एक नजर:
डाउनलोड
सबसे पहले आप अपने एंड्रायड फोन में शेड्यूल वाट्सएप को डाउनलोड करें.
सुपर यूजर जानकारी
एप को डाउनलोड करने पर आपसे सुपर यूजर जानकारी को पूछा जाएगा, जिसे देना होगा.
मैसेज
अब मैसेज को शेड्यूल करने से पहले उसे लिखना होगा. जिसके लिए आपको पेंसिल आईकॉन पर जाना होगा और वहां जो बॉक्स खुलकर आये, उसमें मैसेज को लिखना होगा और जिसे भेजना है उसका नाम ऊपर के बॉक्स में लिखना होगा.
टाइम
अब आपको किस टाइम पर मैसेज भेजना है उसे सेट कर दें.
भेजना
इतने स्टेप को करने के बाद आप मैसेज को शेड्यूल कर चुके हैं. अब बस आपके द्वारा निर्धारित समय पर वह संदेश चला जाएगा. आप चाहें तो उस मैसेज को देख भी सकते हैं.