Download App

तिहरा शतक लगा पाक क्रिकेटर अली ने रचा इतिहास

पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट में पाकिस्तानी ओपनर अजहर अली ने अपने करियर का पहला तिहरा शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है. अजहर का तिहरा शतक पूरा होते ही पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी को 579 रन पर घोषित कर दिया. गुलाबी गेंद से तिहरा शतक जड़ने वाले अजहर पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं.

अजहर के तिहरे शतक के अलावा यह टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए एक और वजह से भी खास है. पाकिस्तान का यह 400वां इंटरनैशनल टेस्ट मैच है. पाकिस्तान के 400वें टेस्ट मैच में तिहरा शतक शतक जड़ कर अली ने इसे पाकिस्तान के लिए और भी खास बना दिया है.

पाकिस्तान की ओर से इतने विशाल स्कोर को देखकर माना जा सकता है कि पाकिस्तान टीम की इस टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 579 रन के स्कोर तक कैरिबियाई टीम पाकिस्तान के सिर्फ 3 ही बल्लेबाजों को आउट कर पाई.

अजहर अली ने अपनी इस पारी में कुल 469 गेंदों का सामना किया, जिसमें 23 चौके और 2 छक्के जड़े. इस बल्लेबाज ने जर्मन ब्लैकवुड की गेंद पर चौका जड़ कर अपना तिहरा शतक पूरा किया. इस शानदार पारी के लिए अली को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और पाकिस्तान की टीम के अलावा वेस्ट इंडीज की टीम ने भी बधाई दी.

अली के करियर का यह 50वां टेस्ट मैच है, यह 11वीं बार है, जब अली ने 100 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. यूएई की धरती पर यह पहला तिहरा शतक है. टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले 28 क्रिकेटरों ने तीहरा शतक लगाया है. अजहर अली दुनिया के 29 वें ऐसे क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 300 रन या इससे अधिक बनाए हैं.

पीसीबी को अब आईसीसी का सहारा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) विशेष सहायता कोष देने का फैसला किया है. पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होने के कारण पीसीबी वित्तीय संकट से जूझ रहा है.

आईसीसी ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पीसीबी ने अपने देश में क्रिकेट नहीं खेल पाने के कारण वित्तीय मसलों के संबंध में पाकिस्तान को विशेष सहायता कोष देने का आग्रह किया था. आईसीसी बोर्ड ने वित्तीय और वाणिज्यिक मामलों की समिति की सिफारिश पर आईसीसी बोर्ड मदद पर सहमत हो गया. इस पर आगे पीसीबी से चर्चा की जाएगी.’’

आईसीसी ने इसके साथ ही आयरलैंड और अफगानिस्तान में से प्रत्येक को अधिक वनडे और टी20 के आयोजन के लिए 500,000 डॉलर देने का फैसला किया. इसके अलावा वनडे और टी20 का दर्जा रखने वाले प्रत्येक एसोसिएट सदस्य को भी इसी उद्देश्य के लिए 250,000 डॉलर देने का फैसला किया.

आईसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का महिला आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी करने का आग्रह भी स्वीकार कर लिया. यह प्रतियोगिता पुरूषों की चैंपियनशिप से छह महीने पहले होगी.

आईसीसी बोर्ड ने आयरलैंड की घरेलू टूर्नामेंट को फर्स्ट क्लास श्रेणी का दर्जा देने का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आग्रह स्वीकार कर लिया.

फेसबुक बना अमाल व मिथुन के बीच युद्ध का मैदान

सोशल मीडिया कुछ सकारात्मक काम करे या न करे, मगर लोगों के झगड़ने के लिए मैदान जरुर बना रहता है. इन दिनों फेसबुक गायक व संगीतकार अमाल मलिक और संगीतकार मिथुन के बीच युद्ध का अखाड़ा बना हुआ है. सबसे पहले गायक व संगीतकार अमाल मलिक ने फेसबुक पर मिथुन पर अपने गीत की कुछ पंक्तियां चुराने का आरोप लगाया. अमाल मलिक ने चार दिन पहले फेसबुक पर लिखा था कि मिथुन ने अपने सिंगल गाने ‘अब अलविदा ’ का एक अंतरा उसके गीत ‘मैं रहूं या न रहूं’ से चुराया है.

अब अमाल मलिक के इस आरोप पर मिथुन ने फेसबुक पर ही देते हुए अमाल मलिक को अपने खिलाफ अदालत में जाने की चुनौती दे डाली. मिथुन ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैं पिछले 10 साल से बौलीवुड में संगीतकार के तौर पर काम रहा हूं पर इस तरह का कोई आरोप नहीं लगा. पर अब अमाल ने मुझ पर अंतरा चुराने का आरोप लगाया है. यह गलत है. मैं अमाल को चुनौती देता हूं, कि वह मेरे खिलाफ अदालत जाएं.’

अब देखना यह है कि अमाल व मिथुन की यह जंग क्या रंग लाती है. वैसे बालीवुड में अमाल मलिक के आरोपों को लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं. अमाल मलिक कुछ माह पहले संगीतकार अमित त्रिवेदी पर भी इसी तरह चोरी का आरोप लगा चुके हैं.

नहीं खोना चाहते व्‍हाट्सएप चैट, तो ऐसे करें रिट्राइव

कई लोगों को अपने व्‍हाट्सएप पर किसी खास से की गई चैट इतनी पसंद होती है कि वो उसे कभी भी गंवाना नहीं चाहते हैं. लेकिन फोन फॉर्मेट होने पर या एप के अनइंस्‍टॉल करने पर उनकी वो यादें डिलीट हो जाती हैं और वो अफसोस करते रह जाते हैं.

तो अब, अफसोस न करें. अगर आप आईओएस यूजर हैं तो स्‍टेलर फोनिक्‍स डेटा रिकवरी को डाउनलोड कर लें.

बस इन टिप्‍स को फॉलो करते जाएं. ये दस स्‍टेप हैं जिन्‍हें फॉलो करते हुए आप व्‍हाट्सएप के लॉस्‍ट डेटा को रिट्राइव कर सकते हैं. जानिए इनके बारे में-

स्‍टेप 1: अगर आपके पास आईफोन है तो इसके 3.0 वर्जन तक ये टिप्‍स कारगर है. आपको सिर्फ Stellar Phoenix Data Recovery के फ्री ट्रायल वर्जन को अपने पीसी में इंस्‍टॉल कर लेना होगा.

स्‍टेप 2: डाउनलोड होने के बाद, आप इसे इंस्‍टॉल कर लें.

स्‍टेप 3: डाउनलोड की प्रक्रिया बेहद सरल है. आपको .ईएक्‍सई पर क्लिक करना होगा और आगे आने वाले इंस्‍ट्रक्‍शन को फॉलो करना होगा.

स्‍टेप 4: डेस्‍कटॉप पर जहां भी Stellar Phoenix Data Recovery का ऑप्‍शन आ रहा हो, वहां जाकर उसे ओपन करें. हुवावे ने लांच किए नए स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और खास फीचर्स?

स्‍टेप 5: रजिस्‍ट्रेशन की का इस्‍तेमाल करते हुए, प्रोडक्‍ट ऑनलाइन को रजिस्‍टर करें. स्‍टेप 6: जब ये रजिस्‍ट्रेशन हो जाएं, तो इसे अपने आईफोन या आईपैड से कनेक्‍ट कर लें, ताकि डेटा को रिकवर किया जा सकें.

स्‍टेप 7: जब आप प्रोगाम को स्‍टार्ट करेंगे, तो आपको लॉस्‍ट डेटा को रिकवर करने का रास्‍ता मिल जाएगा. अब आप व्‍हाट्सएप पर क्लिक करें और बाएं ओर आने वाले प्रीव्‍यू व्‍हाट्सएप डेटा पर क्लिक करें.

स्‍टेप 8: डिलीट डेटा ऑप्‍शन को रिकवर कर लें.

स्‍टेप 9: अब आप डेटा को जहां भी सेव करना चाहते हैं, उसे सेलेक्‍ट कर दें. और डेटा को सेव होने दें.

स्‍टेप 10: ये लीजिए, आपका डेटा रिकवर हो गया.

प्राची की नाराजगी के आगे झुके फरहान अख्तर

हाल ही में मुंबई में फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ के लिए प्राची देसाई और फरहान अख्तर के ऊपर कुछ नए दृष्य फिल्माए गए. इन दृष्यों के फिल्मांकन के दौरान आम लोगों के जमा होने से कुछ बवाल भी हुआ और कलाकारों की सुरक्षा में लगे बाउंसरों को मोर्चा संभालना पड़ा था. बहरहाल,पूरे दो दिन तक शूटिंग चली. इस तरह अचानक फिल्म का ट्रेलर बाजार में आने के बाद फिल्म के दृष्यों को फिल्माने की बात किसी के गले नहीं उतरी.

अमूमन फिल्म के लिए पैच वर्क के लिए कुछ दृष्य फिल्माए जाते हैं. पर वह सब भी फिल्म का फाइनल प्रिंट निकलने और ट्रेलर के बाजार में आने से पहले ही हो जाते हैं. इसी वजह से बौलीवुड के अंदरूनी जासूसों ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की और तब अजीबोगरीब सच सामने आया. बताया जा रहा है कि फिल्म के कुछ दृष्यों का फिल्मांकन फिल्म की हीरोइन और फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में फरहान अख्तर की पत्नी का किरदार निभाने वाली अदाकारा प्राची देसाई की नाराजगी को दूर करने के लिए किया गया.

फिल्म रॉक ऑन से फरहान अख्तर ने बतौर गायक व अभिनेता करियर शुरू की थी. फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी. फिल्म रॉक ऑन में फरहान अख्तर, प्राची देसाई और अर्जुन रामपाल की मुख्य भूमिका थी. पूरे 8 साल बाद जब एक सशक्त कहानी के साथ फरहान अख्तर रॉक ऑन का सिक्वल रॉक ऑन 2 का निर्माण शुरू किया, तो रॉक ऑन 2 में उन्होने श्रृद्धा कपूर को भी जोड़ लिया.

जब फिल्म का ट्रेलर बाजार में आया तो प्राची देसाई को एहसास हुआ कि श्रृद्धा कपूर के चलते उनके किरदार को फिल्म में महत्वहीन कर दिया गया है. इससे प्राची देसाई काफी नाराज हुई. सूत्र बताते हैं कि फरहान अख्तर और प्राची देसाई के बीच लंबी बहस हुई. अंततः फरहान अख्तर ने प्राची देसाई की नाराजगी को दूर करने के लिए कुछ दृष्यों को फिर से फिल्माकर फिल्म में जोड़ने का फैसला लिया. मगर प्राची देसाई का दावा है कि फरहान से उनकी कभी कोई नाराजगी नहीं रही.

रणजी ट्रॉफी में 69 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने दिल्ली के खिलाफ तीसरे विकेट के लिये 594 रन की अटूट साझेदारी करके रणजी ट्रॉफी में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी का नया रिकार्ड बनाया.

लेकिन पारी समाप्त घोषित करने के अप्रत्याशित फैसले के कारण वे केवल 30 रन से विश्व रिकार्ड से चूक गए. कप्तान गुगाले 351 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बावने ने भी नाबाद 258 रन बनाए. इन दोनों ने दो विकेट पर 41 रन से अपनी साझेदारी आगे बढ़ाई और रणजी ट्रॉफी में 69 साल पुराना रिकार्ड तोड़ने में सफल रहे.

635 रन पर पारी घोषित

महाराष्ट्र का स्कोर जब दो विकेट पर 635 रन था तब गुगाले ने पारी समाप्त घोषित करके सभी को चौंका दिया. दिल्ली ने ग्रुप बी के इस मैच में इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए हैं. गुगाले और बावने ने हालांकि अपनी साझेदारी के दौरान कई नए रिकार्ड बनाए.

हजारे और गुल मोहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ा

उन्होंने विजय हजारे और गुल मोहम्मद का 1947 में भारत को स्वतंत्रता मिलने से छह महीने पहले बनाए गए 577 रन के रिकार्ड को तोड़ा. हजारे और गुल मोहम्मद ने चौथे विकेट के लिए बड़ौदा की तरफ से होलकर के खिलाफ वड़ोदरा में यह रिकार्ड बनाया था. गुल मोहम्मद विभाजन के बाद पाकिस्तान की तरफ खेलने लगे थे.

जब पारी समाप्ति की घोषणा की गयी तब गुगाले और बावने किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी के विश्व रिकार्ड से केवल 30 रन दूर थे. श्रीलंका के कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में तीसरे विकेट के लिए ही 624 रन जोड़े थे.

यह प्रथम श्रेणी मैचों में 600 से अधिक रन की एकमात्र साझेदारी है. इस तरह से गुगाले और बावने की साझेदारी किसी भी विकेट के लिये दूसरी बड़ी भागीदारी है.

गुगाले की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है

सलामी बल्लेबाज गुगाले ने अपनी पारी के दौरान 521 गेंदों का सामना किया तथा 37 चौके और पांच छक्के लगाए. बावने ने 500 गेंद खेली उनकी पारी में 18 चौके और दो छक्के शामिल हैं. गुगाले का स्कोर प्रथम श्रेणी मैचों में तटस्थ स्थान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.

यह कप्तान के रूप में गुगाले का पहला मैच था जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ा. प्रथम श्रेणी मैचों में कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में ही सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बिल पोंसफोर्ड के नाम पर है. जिन्होंने 1923 में विक्टोरिया की तरफ से तस्मानिया के खिलाफ 429 रन बनाए थे.

जहां तक रणजी में तीसरे विकेट की साझेदारी का सवाल है, तो गुगाले और बावने ने सौराष्ट्र के सागर जोगियानी और रविंद्र जडेजा के 2012-13 में बनाए गए 539 रन के रिकार्ड तो तोड़ा. दिल्ली के कप्तान उन्मुक्त चंद ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए अपनी तरफ से सभी प्रयास किए. उन्होंने नौ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन इसका महाराष्ट्र कके इन दोनों बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ा.

बाद में गुगाले के पारी समाप्त करने के फैसले से ही दिल्ली के गेंदबाजों को राहत मिली. दिल्ली की तरफ से दोनों विकेट कल नवदीप सैनी (44 रन देकर दो विकेट) ने लिएये थे. दिल्ली ने इसके बाद सहज शुरूआत की. स्टंप उखड़ने के समय उन्मुक्त चार और मोहित शर्मा 14 रन पर खेल रहे थे.

एक क्लिक में पता कीजिए अनजान नंबर की लोकेशन

क्या आपके पास किसी अंजान मोबाइल नंबर से कॉल या मिस कॉल आती है? फोन उठाने के बाद दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं देता? किसी अंजान नंबर से उल्टे-सीधे मैसेज आते हैं? अगर हां, तो आपकी परेशानी का हल हम लेकर आए हैं. वैसे ये भी हो सकता है कि आपका कोई दोस्त ही आपको मैसेज कर परेशान कर रहा हो. ऐसे में इन सब से बचने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर की लोकेशन जांचने का भी एक विकल्प होता है. तो चलिए आपको बता दें कि आप कैसे किसी नंबर की लोकेशन जांच सकते हैं.

इसके लिए कई वेबसाइट्स हैं जिनसे नंबर की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. आप नीचे दी गई किसी भी साइट पर जाकर नंबर की लोकेशन का पता लगा सकते हैं.

1. http://trace.bharatiyamobile.com/

2. http://www.bestmobilenumbertracker.com/

3. http://www.mobilenumbertracker.com/

4. http://www.findndtrace.com/trace-mobile-number-location

5. https://bestcaller.com/

6. इसके लिए सबसे पहले किसी भी वेबसाइट पर जाएं. फिर जिस भी मोबाइल की लोकेशन जाननी है उसे नंबर बॉक्स में डाल दें.

7. ध्यान रहे कि नंबर से पहले 0 या +91 इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है.

8. अब आप सर्च पर टैप करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर टेलीकॉम सर्किल, टेलीकॉम कंपनी समेत कई जानकारियां आ जाएंगी.

ध्यान दें:

1. इन साइट्स से केवल मोबाइल नंबर की जानकारी मिलती है, नंबर के मालिक की जानकारी नहीं दी जाती है. आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों को ऐसा करने की इजाजत नहीं होती है. हालांकि, ट्रूकॉलर एप के जरिए ऐसी जानकारियां भी मिल सकती हैं.

2. किसी भी नंबर की सटीक जानकारी नहीं दी जाती है. नंबर की जानकारी में राज्य, सर्विस प्रोवाइडर इंर्फोमेशन शामिल होती हैं. अगर नंबर पोर्ट किया हुआ है तो पुराने सर्विस प्रोवाइडर की ही जानकारी मिलेगी.

भूल गए हैं फोन तो कंप्यूटर पर देखें कॉल और मैसेज

सोचिए अगर आपके एंड्रॉयड फोन पर आने वाले कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन आपके विंडोज 10 कंप्यूटर पर आने लगें तो कैसा रहेगा. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के कोरटाना एप के जरिए यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है. कुछ यूजर अक्सर फोन घर पर भूल जाते हैं तो यह फीचर उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. वे अपने कॉलेज या दफ्तर के कंप्यूटर से ही फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

फोन की बैटरी लो होने पर मिलेगा अलर्ट

अगर फोन की बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज होने वाली है तो विंडोज 10 के इस फीचर के जरिए यह जानकारी आपके कंप्यूटर पर आ जाएगी. यह फीचर माइक्रोसॉफ्ट के कोरटाना एप के साथ काम करता है. इस फीचर को एक बार चालू करने पर फोन में आने वाले कॉल की जानकारी विंडोज 10 कंप्यूटर पर आने लगेगी.

इतना ही नहीं कॉल के अलावा मैसेज व अन्य एप जैसे व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन भी अपने कंप्यूटर पर प्राप्त किए जा सकेंगे. इस फीचर के जरिए यूजर कंप्यूटर पर अपने फोन की लोकेशन भी देख सकते हैं.

इसके लिए कंप्यूटर में मौजूद कोरटाना को बोलकर कमांड देना होगा. उदाहरण के लिए अगर अपना फोन खोजना चाहते हैं तो कंप्यूटर से जुड़े माइक्रोफोन पर ‘हे कोरटाना फाइंड माई फोन’ बोलना होगा. आपका कंप्यूटर कमांड सुनते ही गूगल मैप खोलकर आपके फोन की लोकेशन दिखा देगा.

कैसे करें इस्तेमाल

एंड्रॉयड फोन को विंडोज 10 कंप्यूटर से जोड़ने के लिए सबसे पहले फोन में cortana एप डाउनलोड कर लें. फिलहाल गूगल प्लेस्टोर पर यह एप अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए आया है. भारत में इसे एपीके मिरर साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे apkmirror. com/ पर जाकर फोन में डाउनलोड कर लें.

इसके बाद फोन में एप खोलें और अपने उस ईमेल अकाउंट के साथ लॉग-इन करें जिसे अपने विंडोज कंप्यूटर पर लॉग-इन किया है.

अकाउंट लॉग-इन होने के बाद ऊपर दिए गए तीन डॉट के आइकन पर जाएं. यहां एप की ‘सेटिंग्स’ में जाकर ‘सिंक नोटिफिकेशन’ के विकल्प पर क्लिक करें.

यहां नोटिफिकेशन सिंक करने के लिए चार विकल्प दिए गए हैं. पहला विकल्प मिस कॉल की नोटिफिकेशन का है, दूसरा मैसेज, तीसरा लो बैटरी अलर्ट और अंतिम विकल्प फोन में मौजूद एप के नोटिफिकेशन का है. अगर आप चाहते हैं कि फोन पर आने वाले ये चारों तरह के नोटिफिकेशन आपके कंप्यूटर पर आने लगें तो इन चारों विकल्प को मार्क कर दें.

इसके बाद अपने विंडोज 10 कंप्यूटर पर कोरटाना खोलें. फिर कोरटाना की सेटिंग में जाएं. इसके बाद ‘सेंड नोटिफिकेसंश बिटविन डिवाइसेज’ के विकल्प को ऑन कर दें. ऐसा करते ही यूजर का फोन उसके विंडोज 10 कंप्यूटर से जुड़ जाएगा.

विवाहेत्तर संबंधों को उकेरती फिल्म ‘सुराग’

लखनऊ में बनी फिल्म सुरागरिलीज हो चुकी है. सेक्सी सीन और चटपटे डायलौग से भरपूर फिल्म सुरागचर्चा में है. फिल्म में काम करने वाले कलाकार लखनऊ के है.

निर्माता संतोष गुप्ता और निर्देशक राजेश्वर पांडेय की फिल्म सुरागएक मर्डर स्टोरी पर तैयार की गई है. यह मनोरंजक, मसालेदार और चटपटी फिल्म है. यह विवाहेत्तर संबंधों को लेकर होने वाले अपराध पर बनी म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म है.

फिल्म की खासियत चटपटे सेक्स सीन और डायलौग हैं. लखनऊ जैसे शहर के परिवेश में ऐसे विषयों पर लखनऊ के ही कलाकारों को लेकर फिल्म बनाना मुश्किल काम था. दर्शक इसकी तारीफ कर रहे हैं. पूरी फिल्म प्राइवेट डिटेक्टिव विवेक पांडेय और पुलिस इंसपेक्टर जावेद बेग के आसपास घूमती है.

फिल्म की दूसरी प्रमुख भूमिकाओं में गरिमा रस्तोगी, साक्षी शिवानंद, अर्चना सिंह और शुभ्रा त्रिपाठी ने अपना अच्छा प्रभाव छोडा है. फिल्म में लखनऊ की खासियत दिखाते गाने के साथ आइटम सांग भी है. कुछ टेक्निकल पहलुओं को छोड़ दें तो यह लखनऊ में बनी बेहतरीन फिल्म मानी जा सकती है.

आदार जैन की हो गई बल्ले-बल्ले

उड़ी हमले के बाद बदले हुए माहौल में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के मुद्दे पर भले ही बौलीवुड अभी भी दो खेमों में बंटा हुआ नजर आ रहा हो,लेकिन धीरे धीरे जो सच सामने आ रहा है, उससे भारतीय फिल्मों से पाकिस्तानी कलाकारों को हटाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है.

यह एक कटु सत्य है. बौलीवुड के एक बहुत बड़े प्रोड्कशन हाउस ‘यशराज फिल्मस’ ने पाकिस्तानी कलाकार अली जफर के छोटे भाई दन्याल जफर को अपनी प्रोड्कशन कंपनी की फिल्म में अभिनय करने का अवसर देकर बौलीवुड में उसके करियर की शुरूआत करवाने का वादा किया था. फिल्म के लेखक व निर्देशक हबीब फैजल ने उसी हिसाब से कहानी भी लिखी थी.

लेकिन बदले हुए हालात में दन्याल जफर के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करना संभव नजर नहीं आ रहा है. सूत्र बताते हैं कि ‘यशराज फिल्मस’ अपनी इस फिल्म की शूटिंग नवंबर माह से शुरू करने जा रहा है और कलाकारों के लिए वर्कशॉप दस अक्टूबर से शुरू हो चुका है.

सूत्रों का दावा है कि हालातों पर पैनी नजर रखते हुए ‘यशराज फिल्मस’ के आदित्य चोपड़ा ने अपनी इस फिल्म से अली जफर के भाई दन्याल जफर को बाहर का रास्ता दिखाते हुए उसी किरदार को निभाने के लिए रणबीर कपूर के फुफेरे भाई आदार जैन को जोड़ लिया है. यानी कि एक कलाकार के भाई का नुकसान, तो दूसरे कलाकार के भाई की लॉटरी लग गयी.

पर बेचारे अली जफर के भाई दन्याल जफर का बौलीवुड करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. सूत्रों पर यकीन किया जाए, तो आदार जैन ने इस फिल्म के लिए वर्कशॉप करना शुरू कर दिया है. यह एक अलग बात है कि ‘यशराज फिल्मस’ से जुड़ा हर शख्स इस मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

आदार जैन ने फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईअर’ के समय बतौर सहायक निर्देशक फरहा खान के साथ काम किया था. सूत्रों के अनुसार आदार जैन ने अमरीका से अभिनय व फिल्म  मेकिंग की पढ़ाई कर रखी है.

सर्वविदित है कि ‘यशराज फिल्मस’ की दो फिल्मों में अली जफर अभिनय कर चुके हैं. मगर अब अली जफर, फवाद खान व माहिरा खान का भी बौलीवुड करियर अधर में लटका हुआ है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें