मौजूदा टेस्ट कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली बेशक लोकप्रियता के मामले में इस समय बाकी भारतीय क्रिकेटरों से कहीं आगे हों लेकिन क्रिकेट फैन्स ने अपनी ऑल टाइम ड्रीम टीम में उन्हें जगह नहीं दी है. वहीं लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह को 12वां खिलाड़ी चुना.
युवराज का ड्रीम टीम का 12वां खिलाड़ी चुना जाना अब तक चुनी गई तमाम भारतीय ड्रीम टीम में सबसे आश्चर्यजनक फैसला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के 500वें टेस्ट का जश्न मनाने के लिए क्रिकेट फैन्स को सोशल मीडिया पर भारत की 'ड्रीम टीम' चुनने का मौका दिया था.
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के फेसबुक पेज पर सर्वेक्षण सीरीज शुरू की थी जिस पर क्रिकेट फैन्स को हर ऑर्डर के लिए दिए गए खिलाड़ियों में से अपनी पसंद के खिलाड़ी को वोट देने का मौका दिया गया था.
युवराज 12वें खिलाड़ी की भूमिका में चंदू बोर्डे, हेमू अधिकारी, मंसूर अली खां पटौदी और एकनाथ सोलकर के साथ मुकाबला कर रहे थे और फैन्स ने 12वें खिलाड़ी के रूप में युवराज को 62 फीसदी वोट दे डाले.
गावस्कर और वीरू की जोड़ी
ओपनिंग के पहले क्रम के लिए महान सुनील गावस्कर, पंकज रॉय, नवजोत सिंह सिद्धू, वसीम जाफर और मुरली विजय के नाम दिए गए थे.
दूसरे ओपनर के लिए वीरेंद्र सहवाग, कृष्णामाचारी श्रीकांत, गौतम गंभीर, चेतन चौहान और विजय मर्चेंट के बीच मुकाबला था. ओपनिंग जोड़ी के लिए सबकी पहली पसंद गावस्कर और सहवाग रहे.
द्रविड़ पर FANS का भरोसा कायम
तीसरे नंबर के लिए मोहिंदर अमरनाथ, रूसी मोदी, अजित वाडेकर, राहुल द्रविड़ और विनोद कांबली के बीच टक्कर थी. लेकिन यहां पर द्रविड़ के मुकाबले कोई नहीं था. द्रविड़ सबकी एकमात्र पसंद थे.