अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए महिलाएं कई जतन करती है. कभी घरेलू नुसखे कभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग कर के अपनी सुंदरता को बढ़ाती हैं. पर अब आप को जान कर आश्चर्य होगा कि कई बीमारियों में खाई जाने वाली दवाई ‘एस्प्रिन’ हमारे सौंदर्य के लिए बहुत फायदेमंद है, वे ऐसे...

फैसपैक बनाने की विधि

ऐस्प्रिन को एक कागज पर रख कर महीन पीस लें. एक छोटे कटोरे में एक चम्मच दही और शहद ले कर अच्छी तरह से मिलाएं फिर उस में ऐस्प्रिन का पाउडर डाल कर मिला कर पेस्ट तैयार कर लें. फेस पर पैक लगाने से पहले फेस को हलके कुनकुने पानी से साफ कर लें या गरम पानी से निचोड़ी हुई टौवल कुछ देर फेस पर रख लें. जिस से फेस के पोर्स खुल जाएं. फिर फेस पैक लगाएं. ऐसा करने से इस फेसपैक का असर बेहतर होगा. ब्रश की सहायता से आंख के आसपास की ऐरिया और होठों को छोड़ कर पूरे फेस पर इस पैक को लगा कर आधा घंटा छोड़ दें. सूखने पर इसे कुनकुने पानी से ही हटाएं. पैक को हटाते ही फेस पर एक नई ताजगी आ जाएगी.

ऐस्प्रिन फेस पैक के फायदे

ऐस्प्रिन फेस पैक को फेस पर लगाने से फेस तो क्लीन होता ही है साथ ही स्किन संबंधी बीमारियां भी दूर होती हैं. इस से फेस पर निखार, कसावट भी आती है और फेस दिखता है सनशाइन ब्यूटी...

तो देर किस बात की अपनी ब्यूटी को निखारें ऐस्प्रिन से जो आप के स्किन में एक जान डाल दे और आप दिखें हसीन और जवां...

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...