ज्यादातर लोगों की सारी पर्सनल डिटेल्स उनके मोबाइल फोन डीटेल्स में होती हैं. लेकिन यदि आप अपने फोन में इन पर्सनल चीजों को रखकर सोशल मीडिया यूज करते हैं तो ऐसा करना आप पर भारी पड़ सकता है. इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी पर्सनल डिटेल्स की सिक्योरिटी के लिए कुछ जरूरी कदम उठाएं.
आपकी महज एक चूक से फेसबुक, ट्विटर तथा व्हाट्सएप यूज करना महंगा पड़ सकता है. आपकी डिटेल्स की सिक्योरिटी के लिए कुछ जरूरी टिप्स हैं जिन्हें अपनाकर आप सिक्योर रह सकते हैं.
फेसबुक पर डेटा चोरी होने से ऐसे बचाएं
फेसबुक में लॉगइन वेरिफिकेशन होता है. इस वेबसाइट के सेटिंग पेज पर ही बहुत ही काम का फीचर होता है, जो व्हेयर यू लॉग्डइन नाम से होता है. यह फीचर तब बहुत ही काम का होता है जब आप कहीं और से अपना फेसबुक ओपन करते हैं. मान लें कि आप अपने दोस्त के पास गए और आपने उसके कंप्यूटर या लैपटॉप से फेसबुक लॉगइन किया और आप जब वापस आए तो लॉग आउट करना भूल गए. ऐसे में आप इस फीचर के जरिए किसी भी डिवाइस से अपना फेसबुक अकाउंट साइन आउट कर सकते हैं. इसके लिए आप ऐंड एक्टिविटी पर क्लिक कर उससें साइन आउट हो सकते हैं.
व्हाट्सएप पर डेटा चोरी होने से ऐसे रोकें
व्हाट्सएप पर आपकी चैट्स को सिक्योर करने के लिए ऐंड टू ऐंड एन्क्रिप्शन यूज किया जाता है. इससे कोई और तो क्या खुद व्हाट्सएप का स्टाफ भी आपकी चैट्स नहीं पढ़ सकता. लेकिन चिंता की बात तब हो सकती है जब आपका फोन ही खो जाए. फोन ले जाने वाले के पास आपके व्हाट्सएप अकाउंट से सारी डीटेल्स चली जाएंगी. जिनमें आपकी चैट, तस्वीरें, विडियो, ऑडियो और जरूरी डॉक्युमेंट्स आदि. ऐसे में गलत लोग आपका फायदा भी उठा सकते हैं. इसे रोकने के लिए व्हाट्सएप को एक पिन के साथ लॉक करना होगा. इसके लिए आपको एक एप की जरूरत पड़ेगी. यदि आप अकाउंट ओपन है और फोन चोरी हो जाता है तो तुरंत दूसरी सिम से व्हाट्सएप में रजिस्टर करें. इससे चोरी हुए मोबाइल फोन में तुरंत आपका अकाउंट डिऐक्टिवेट हो जाएगा.
ट्विटर पर डेटा चोरी होने से ऐसे रोकें
ट्विटर में भी सिक्योरिटी के लिए लॉगइन वेरिफिकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है. ट्विटर अकाउंट ओपन करने के बाद अपनी प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें, मेन्यू बार में जाकर सेटिंग्स पर क्लिक करें और उसके बाद सिक्यॉरिटी ऐंड प्राइवेसी सेटिंग्स पर क्लिक करें. लॉगिन वेरिफेकिशन से पहले अपना ईमेल आईडी कंफर्म करें. यह प्रोसेस आप एपल आईओएस अथवा एंड्रॉयड एप मदद से पूरी कर सकते हैं.