न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 197 रन से जीत दर्ज की. आखिरी दिन जीत के लिए मिले 434 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 236 रन पर ऑल आउट हो गई.

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में ल्यूक रोंची ने सबसे ज्यादा 80 और मिशेल सेंटनर ने 71 रन बनाए. अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. इस तरह कानपुर टेस्ट में उनके कुल 10 विकेट हो गए. जडेजा ने इस टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है. चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने दोनों पारियों में अर्द्धशतक जड़े.

अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट में शानदार जीत के साथ ही भारत का टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचना करीब-करीब तय हो गया है. अब टीम इंडिया को इस सीरीज में मिली बढ़त को बनाए रखना जरूरी है. यानी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचने के लिए भारत को यह मैच 1-0 से जीतना होगा. नियमों के मुताबिक मैच नहीं, सीरीज के बाद रैंकिंग का ऐलान होता है.

500वां टेस्ट जीतने वाली तीसरी टीम

टीम इंडिया अपना 500वां टेस्ट मैच जीतने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज यह मुकाम पार कर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने अपना-अपना 500वां टेस्ट जीता था. जबकि, इंग्लैंड का 500वां टेस्ट ड्रॉ रहा था.

आंकड़ों में कानपुर टेस्ट

टेस्ट में टीम इंडिया की यह 130वीं जीत है और होम ग्राउंड पर 88वां जीत.

न्यूजीलैंड के खिलाफ यह 19वीं जीत है. रन के मामले में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरी बड़ी जीत.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...