Download App

लैंडर : क्या आकांक्षी अपने सपने की उड़ान भरने में कामयाब हो पाई?

एक हलचल भरे महानगर के शांत कोनों में, शहर की रोशनी की चमक और जीवन की निरंतर खलबली से दूर एक विशाल गोदाम सा दिखने वाला क्षेत्र था. दूर से ही सुरक्षा बाड़ा शुरू हो जाता था और बड़ेबड़े अक्षरों में उस के बाहर लिखा था, “प्रवेश वर्जित”. सिर्फ अंदर काम करने वाले वैज्ञानिकों और अभियांत्रिकों को ही पता था कि इस विशाल गोदाम के भीतर क्या चल रहा है.

आकांक्षी नाम की एक युवती अंतरिक्ष वैज्ञानिक का पदभार यहां संभाले हुए थी. उस का दिल अंतरिक्ष को समर्पित हो चुका था, और आत्मा ब्रह्मांड के अज्ञात रहस्यों से घिर गई थी. उस के सपने उसे पृथ्वी की सीमाओं से बहुत दूर ले गए थे. अपनी हर सांस के साथ, वह चंद्रमा की मिट्टी की सुगंध लेती थी और जब चाहे तब आंखें मूंद कर अंतरिक्ष की भारहीनता को महसूस करती थी.

आकांक्षी की यात्रा गरमियों की रात में, चमकते सितारों से सजे आकाश के नीचे शुरू हुई. एक बच्ची के रूप में, वह अकसर अपने अति साधारण से दिखने वाले घर की छत पर लेटी रहती थी, उस की आंखें ऊपर प्रकाश के टिमटिमाते बिंदुओं पर टिकी रहती थीं. उस के मातापिता उसे घर के अंदर आने के लिए धीरे से डांटते थे, लेकिन कोई भी चीज उसे चमकते सितारों के दिव्य चमत्कार से दूर नहीं कर सकती थी मानो अंतरिक्ष उसे बुला रहा हो.

साल बीतते गए और उस का जुनून और भी मजबूत होता गया. अपने विरुद्ध खड़ी देहाती बाधाओं के बावजूद जहां गांव वाले स्त्री शिक्षा के खिलाफ थे, आकांक्षी ने शहर में कालेज, बाद में यूनिवर्सिटी और फिर देश के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष किया. लेकिन अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उस का प्रवेश खुले दिल से नहीं किया गया. अंतरिक्ष अनुसंधान क्षेत्र भी पुरुष प्रधान क्षेत्र था. सैकड़ों विभागों में हजारों तकनीशियन, इंजीनियर और वैज्ञानिक कार्यरत थे, जिन में से पुरुष बहुसंख्यक थे. अपने क्षेत्र की कुछ महिलाओं में से वह एक थी. पहले तो उसे दुर्गम बाधा की तरह लगा, लेकिन जब उस ने अपने पुरुष सहकर्मियों का मित्रतापूर्ण आचरण देखा, तो धीरेधीरे अपने नए माहौल में पूरी तरह से घुलमिल गई और बेफिक्र हो गई.

अनुसंधान केंद्र में आकांक्षी ने खुद को एक ऐसे प्रोजैक्ट पर कड़ी मेहनत करते हुए पाया, जिस में चंद्रमा के बारे में मानवता की समझ को फिर से परिभाषित करने की क्षमता थी. एक चंद्रमा मिशन क्षितिज पर था, और उस ने चंद्रमा की सतह को छूने वाले लैंडर के लिए प्रमुख प्रौद्योगिकियों को विकसित करने की चुनौती ली थी. यह एक कठिन काम था, लेकिन उस की आंखों में शोध और अन्वेषण की ज्वाला जल उठी.

चंद्रमा मिशन के लिए लैंडर विकसित करने के लिए इस विशाल गोदामनुमा जगह को चुना गया. सुरक्षित और सफल लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों के संयोजन के साथसाथ चंद्रमा की सतह पर वैज्ञानिक प्रयोग और डेटा संग्रह करने की क्षमता की आवश्यकता होती है.

आकांक्षी ने सब से पहले लैंडर के प्रोपल्शन सिस्टम पर काम करना शुरू किया. लैंडर के उतरने को धीमा करने और चंद्रमा की सतह पर नियंत्रित लैंडिंग प्राप्त करने के लिए एक विश्वसनीय प्रोपल्शन सिस्टम आवश्यक होगा. विभिन्न प्रणोदन विधियों का उपयोग किया जा सकता है, जैसे कि तरल या ठोस राकेट इंजन, थ्रस्टर्स या यहां तक कि हरित प्रणोदन प्रणाली जैसी नवीन प्रौद्योगिकियां जो गैरविषैले प्रणोदक का उपयोग करती हैं. इन में से किस को चुनना है? और क्यों? जिस को भी चुनना है, उस की तर्कसंगतता रिपोर्ट में जाहिर करनी पडेगी.

अंत में काफी कैलकुलेशन के पश्चात आकांक्षी ने तरल इंजन चुना और विस्तार से अपनी रिपोर्ट लिखी. अपनी रिपोर्ट में उस ने इस बात पर जोर दिया कि चंद्रयान-2 की असफलता की वजह थी कि लैंडर को सभी दिशाओं में कंट्रोल करने वाले थ्रस्टर नहीं थे, इसीलिए चंद्रयान-3 के लैंडर में जरूर होने चाहिए. इस के लिए उस ने लैंडर-3 पर लेजर डौप्लर वेलोसीमीटर लगाने का सुझाव दिया.

मिशन ग्रुप हेड को ये सुझाव इतने अच्छे लगे कि आकांक्षी को उन्होंने लैंडर टीम का चीफ घोषित कर दिया. आकांक्षी मानो हवा में उड़ रही हो.

चीफ बनाए जाने पर आकांक्षी ने तुरंत अपना ध्यान मार्गदर्शन, नेविगेशन और नियंत्रण (जीएनसी) प्रणाली पर केंद्रित किया. जीएनसी प्रणाली लैंडर के उतरने और उतरने के दौरान सटीक नेविगेशन और नियंत्रण सुनिश्चित करती थी. यह लैंडर की स्थिति निर्धारित करने और वास्तविक समय में इस के प्रक्षेप पथ को समायोजित करने के लिए एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और अल्टीमीटर जैसे सेंसर का उपयोग करती थी.

आकांक्षी जीएनसी प्रणाली बनाने के अपने काम में डूब गई, तो दिन धुंधले हो कर रात में बदल गए. प्रयोगशाला उस का अभयारण्य बन गई, और समीकरणों और प्रयोगों का जटिल नृत्य उस की भाषा बन गई. वह अकसर समय का ध्यान खो देती थी, खुद को केवल दृढ़ संकल्प पर टिकाए रखती.

चंद ही हफ्तों में वह लैंडर के लैंडिंग गियर की डिजाइन स्टेज पर पहुंच गई. चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग के प्रभाव को अवशोषित करने के लिए लैंडर को मजबूत लैंडिंग गियर की आवश्यकता होती है. इन प्रणालियों में आकांक्षी ने अपनी टीम के अलगअलग सदस्यों को शौक अवशोषक, कुचलने योग्य संरचनाएं, और कुछ को नवीन तंत्र डिजाइन करने के लिए कहा, जो लैंडिंग के बाद लैंडर के लिए चंद्रमा की सतह पर एक स्थिर मंच प्रदान कर सकें.

पृथ्वी पर मिशन नियंत्रण के साथ संपर्क बनाए रखने और चंद्रमा की सतह से एकत्र किए गए वैज्ञानिक डेटा और छवियों को प्रसारित करने के लिए एक विश्वसनीय संचार प्रणाली आवश्यक थी.

आकांक्षी ने अपनी टीम के सदस्यों को कुशल डेटा ट्रांसमिशन सुनिश्चित करने के लिए उच्च आवृत्ति रेडियो सिस्टम या यहां तक कि औप्टिकल संचार सिस्टम का उपयोग भी करने के लिए कहा. सभी डिपार्टमेंट के ग्रुप हेड, संचार प्रणाली की प्रगति और नायाब तरीके अपनाने से बेहद प्रसन्न थे.

लेकिन पूरा समय गोदाम में गुजारने से आकांक्षी का निजी जीवन कक्षा से बाहर गिरते उपग्रह की तरह ढहने लगा. मित्रताएं धूमिल हो गईं, चिंतित परिवार के सदस्यों के फोन काल अनुत्तरित हो गए, और सितारों के लिए जो प्यार उस के मन में था, वह एक दूर की स्मृति जैसा महसूस होने लगा. अकेलेपन का बोझ उस के कंधों पर भारी पड़ गया, फिर भी वह आगे बढ़ती रही, उस की आंखें चंद्रमा की सतह पर खूबसूरती से उतरते एक लैंडर के दृश्य पर टिकी रहीं. टीम मीटिंग ले कर आगंतुक और वरिष्ठ, सभी इंजीनियर और वैज्ञानिकों को उस ने बताया कि चंद्रमा की सतह अत्यधिक तापमान, और लंबे समय तक अंधेरे, दोनों का अनुभव करती है, जिस से बिजली उत्पादन और भंडारण महत्वपूर्ण हो जाता है. सूर्य से बिजली उत्पन्न करने के लिए सौर पैनलों को तैनात किया जा सकता है, और चंद्र रातों के दौरान लैंडर के उपकरणों को संचालित करना सुनिश्चित करने के लिए उन्नत बैटरी सिस्टम या अन्य ऊर्जा भंडारण समाधान की आवश्यकता होगी. अगले एक महीने तक पूरी टीम इसी काम में लगी रही.

अगले चरण में थर्मल नियंत्रण प्रणाली बनाते समय आकांक्षी को अप्रत्याशित हार का सामना करना पडा. चंद्र तापमान दिन और रात के बीच काफी भिन्न हो सकता है, इसलिए लैंडर के संवेदनशील उपकरणों को उन के औपरेटिंग तापमान सीमा के भीतर रखने के लिए एक प्रभावी थर्मल नियंत्रण प्रणाली आवश्यक है. इंसुलेशन, रेडिएटर और हीट सिंक गरमी के प्रवाह को प्रबंधित करने में मदद करते हैं. लेकिन प्रयोगशाला में दिनरात प्रयोग करने के बावजूद रेडिएटर अत्यधिक गरम होता रहा, हीट सिंक गलती रही और इंसुलेशन फटता रहा. हताशा और निराशा के क्षण थे. असफल प्रयोगों और असफलताओं ने उस की क्षमताओं पर सवाल खड़े कर दिए. सफल होने का दबाव उस पर हावी हो गया, जिस से उस चिंगारी के बुझने का खतरा पैदा हो गया, जिस ने कभी उस के सपनों को हवा दी थी. लेकिन अंधेरे के बीच आशा की एक किरण उभरी. टीम के सदस्यों ने मिल कर अपना काम बांटा और अंत में एक अच्छी थर्मल नियंत्रण प्रणाली डिजाइन कर ली, जो चंद्रमा के तापमान के भारी अंतर को सह सके.

आकांक्षी के सामने अगली बाधा तब उत्त्पन्न हुई, जब वह वैज्ञानिक उपकरण बनाने लगी. लैंडर के पेलोड में वैज्ञानिक उपकरणों का एक सेट शामिल करना था, जो प्रयोग करने और चंद्रमा की सतह, भूविज्ञान, वायुमंडल और अन्य घटनाओं के बारे में डेटा इकट्ठा करने के लिए डिजाइन किया जाए. इन उपकरणों में कैमरे, स्पेक्ट्रोमीटर, ड्रिल, सिस्मोमीटर और बहुतकुछ शामिल हो सकते थे. इन सब में तो आकांक्षी को महारत नहीं थी, इसीलिए संपर्कों का तांता लग गया. शोधपत्रों के विशाल ढेर लग गए. वैज्ञानिक उपकरण बनाने के लिए मशीनरी की गड़गड़ाहट के बीच, आकांक्षी को समर्थन का एक अप्रत्याशित स्रोत मिला. इस क्षेत्र के अनुभवी, 70 वर्षीय डा. कृष्णन को अहमदाबाद से बुलाया गया. उन्होंने आकांक्षी की क्षमता को पहचाना और उस के द्वारा सामना किए गए संघर्षों को देखा.

डा. कृष्णन आकांक्षी के गुरु बन गए, और परियोजना द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों के माध्यम से उस का मार्गदर्शन किया. उन के मार्गदर्शन में आकांक्षी लैंडर पर सभी उपकरण लगाने में सफल हुई.

अब यह सोचना था कि लैंडर पर नमूना संग्रह किस प्रकार का हो, कैसे और कहां लगाया जाए. यदि मिशन में चंद्रमा की सतह से नमूने एकत्र करने हैं, तो भविष्य में पृथ्वी पर वापसी के लिए नमूने इकट्ठा करने और संग्रहीत करने के लिए लैंडर रोबोटिक हथियार, ड्रिल या स्कूप जैसे तंत्र से लैस हो सकता है.

डा. कृष्णन ने थकी हुई आंखों के पीछे छिपे प्रतिभाशाली दिमाग को देखा और जाना कि सितारों को भी अपनी सब से चमकीली चमक के लिए अंधेरे की जरूरत होती है. उन्होंने आकांक्षी को नमूना संग्रह तंत्र पर काम करने से मना कर दिया और कहा कि आने वाले किसी और चंद्र मिशन में इस काम को आगे बढाए. उन्होंने उसे याद दिलाया कि महानता आसान रास्तों और आसान जीत से नहीं, बल्कि संघर्ष और बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ने के दृढ़ संकल्प से पैदा होती है. उन के मार्गदर्शन से, आकांक्षी ने अपने जीवन में संतुलन ढूंढना शुरू कर दिया, बिना अपराध बोध के आराम के क्षणों को अपनाना सीखा और अपनी प्रयोगशाला से परे दुनिया की सुंदरता में सांत्वना तलाशना सीखा.

डा. कृष्णन के उत्साहित किए जाने से आकांक्षी ने एक बार फिर तरोताजगी महसूस की. लैंडिंग साइट चयन सौफ्टवेयर के लिए शहर के दूसरे कोने पर स्थित सौफ्टवेयर सेंटर में सौफ्टवेयर बनवाया. मिशन से पहले, सुरक्षा और उच्चतम वैज्ञानिक मूल्य सुनिश्चित करने के लिए संभावित लैंडिंग साइटों का विस्तृत विश्लेषण किया जाने वाला सौफ्टवेयर बनवाया. उन्नत सौफ्टवेयर का उपयोग विभिन्न लैंडिंग परिदृश्यों को मौडल करने और इलाके, सतह संरचना और वैज्ञानिक लक्ष्यों जैसे कारकों के आधार पर इष्टतम साइट का चयन करने के लिए किया. पूरे सौफ्टवेयर को चंद्रमा के दक्षिण ध्रुवीय इलाके के लिए टेस्ट किया. यह बात वह नहीं भूली थी कि चंद्रयान-2 की विफलता सौफ्टवेयर ग्लिच के कारण ही हुई थी.

कठोर चंद्र वातावरण और अंतरिक्ष अभियानों की जटिलता के कारण, अतिरेक और विश्वसनीयता महत्वपूर्ण हैं, यह बात डा. कृष्णन को अपने अनेकों वर्ष के अनुभवी जीवन से अच्छे से ज्ञात थी. यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने आकांक्षी को सिस्टम को डुप्लीकेट करने के लिए कहा कि यदि कोई सिस्टम विफल हो जाता है, तो बैकअप सिस्टम निर्बाध रूप से काम संभाल सके.

आकांक्षी ने प्रवेश, अवतरण और लैंडिंग (ईडीएल) प्रणाली पर काम करने के लिए पूरी टीम इकट्ठा की. ईडीएल प्रणाली अंतरिक्ष से चंद्रमा की सतह तक लैंडर के संक्रमण का प्रबंधन करने के लिए थी. इस में वायुमंडलीय प्रवेश के लिए सुरक्षात्मक हीट शील्ड, नियंत्रित वंश के लिए पैराशूट या रेट्रोप्रोपल्शन और सुरक्षित टचडाउन के लिए लैंडिंग तंत्र के लिए अपनी टीम को मार्गदर्शन दिया. टीम में अनेक सदस्य थे, जो चंद्रयान-2 के लिए यह काम कर चुके थे.

आकांक्षी ने उन से भी सीखा और उन्हें अपनी ओर से लैंडर-3 में जो भी परिवर्तन करने चाहिए, उन का सुझाव देने के लिए कहा.

चंद्रयान-2 की स्वायत्त प्रणाली वाली टीम ने अलग से यह प्रणाली तैयार कर ली. पृथ्वी और चंद्रमा के बीच संचार में देरी के कारण चंद्रमा लैंडर अकसर स्वायत्त रूप से काम करते थे. मिशन के महत्वपूर्ण चरणों के दौरान वास्तविक समय पर निर्णय लेने के लिए उन्नत एल्गोरिदम और एआई सिस्टम नए तौर पर आकांक्षी ने लैंडर-3 के लिए लगाए. टीम को उस ने समझाया कि पिछले कई वर्षों में एआई में तीव्र उन्नति हुई है और हमें नए सिरे से लैंडर-3 पर एआई अल्गोरिथम लगाने चाहिए.

जैसेजैसे चंद्रमा मिशन नजदीक आता गया, आकांक्षी का समर्पण और दृढ़ता रंग लाने लगी. सफलताएं मिलीं, हर सफलता उस की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण. और लैंडर अंततः तैयार हो गया. उस के परिश्रम और जुनून का उत्कृष्ट नमूना. उसे एहसास हुआ कि उस ने जो यात्रा की थी, वह केवल चंद्रमा तक पहुंचने के बारे में नहीं थी. यह अपने भीतर की ताकत की खोज करने के बारे में थी, यह साबित करने के बारे में थी कि सपने गुरुत्वाकर्षण को चुनौती दे सकते हैं और सितारों से भरे दिल वाली एक युवा महिला ब्रह्मांड के माध्यम से अपना रास्ता खुद बना सकती है.

लौंच के दिन, जब दुनिया की सांसें रुकी हुई थीं, आकांक्षी अपने सहकर्मियों के बीच खड़ी थी, उस के दिल में प्रत्याशा और घबराहट भरी उत्तेजना थी. लैंडर, जो उस के बलिदान और विजय का प्रतीक था, चंद्रमा की गोद में जाने की अपनी यात्रा पर निकल पड़ा. जब उस ने राकेट को अपनी आत्मा के टुकड़े के साथ आसमान में गायब होते देखा, तो उस की आंखों में आंसू आ गए.

हफ्तों बाद खबर आई कि लैंडर सफलतापूर्वक चंद्रमा पर उतर गया है. इस से प्रसारित छवियां लुभावनी थीं और आकांक्षी का हृदय गर्व से फूल गया.

आकांक्षी ने इस मिशन को साकार करने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन दुनिया जो नहीं देख सकी, वह अनगिनत रातें थीं, जो उस ने अपनी प्रयोगशाला की मंद चमक में, समीकरणों और संदेहों से जूझते हुए बिताई थीं.

मिशन की सफलता ने आकांक्षी के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ ला दिया. अपनी प्रतिष्ठा मजबूत होने के साथ उस ने महत्वाकांक्षी वैज्ञानिकों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित करना शुरू कर दिया, विशेषकर युवा महिलाओं को, जो उसे दृढ़ता और उपलब्धि के प्रतीक के रूप में देखती थीं. और जैसेजैसे साल बीतते गए, आकांक्षी सितारों तक पहुंचती रही, न केवल अपने काम में बल्कि अच्छी तरह से जीवन जीने की कोशिश में भी. उस ने जान लिया कि ब्रह्मांड मानव आत्मा की तरह ही विशाल और अज्ञात है. जिस तरह उस ने अंतरिक्ष विज्ञान की चुनौतियों का सामना किया था, उसी तरह उसे अपने दिल के इलाकों को नेविगेट करने और अपनी महत्वाकांक्षाओं और अपनी भलाई के बीच संतुलन खोजने के महत्व का पता चला. और शांत क्षणों में, जब शहर की रोशनी कम हो जाती थी, तब भी वह अपनी छत पर छिप जाती थी, उन्हीं सितारों को देखती रहती थी, जिन्होंने उस की उल्लेखनीय यात्रा में उस का मार्गदर्शन किया था.

कंजक्टिवाइटिस आंखों का एक सामान्य रोग

कंजक्टिवाइटिस है तो आंखों की साधारण बीमारी, लेकिन लापरवाही बरतने पर इस से आंखों की रोशनी भी जा सकती है. इस बीमारी में यदि सावधानी बरती जाए तो यह एकदो हफ्ते में स्वत: ही ठीक भी हो जाती है. कुल मिला कर इस बीमारी में सफाई का ध्यान रखना सब से आवश्यक है. आंख संबंधी बीमारियों में से एक है कंजक्टिवाइटिस. यह एक सामान्य संक्रामक रोग है. यदि इस का समय पर उपचार न किया जाए तो इस से आंखों की रोशनी भी जा सकती है. कंजक्टिवाइटिस को साधारण बोलचाल की भाषा में ‘आंख आना’ भी कहते हैं. वैसे तो यह रोग कभी भी हो सकता है, लेकिन बरसात के बाद इस के होने का खतरा अधिक रहता है. कंजक्टिवाइटिस हर आयुवर्ग वालों को हो सकता है.

कंजक्टिवाइटिस के कई प्रकार होते हैं. यह बैक्टीरियल और वायरल इंफैक्शन से भी हो सकता है. बैक्टीरियल कंजक्टिवाइटिस पहले एक आंख में होती है फिर दूसरी आंख इस की चपेट में आती है. इस के विपरीत वायरल इन्फैक्शन से उत्पन्न कंजक्टिवाइटिस एकसाथ दोनों आंखों में भी हो सकता है. कंजक्टिवाइटिस धूल, मिट्टी, कैमिकल, धुआं और शैंपू की एलर्जी के कारण भी होता है. कंजक्टिवाइटिस के कुछ लक्षण प्रमुख हैं, आंखें लाल होना, उन में सूजन, दर्द और खुजली होना, आंखों से निरंतर चिपचिपा पानी निकलते रहना, धुंधला दिखाई देना, सोने के बाद उठने पर पलकें चिपक जाना. शुरुआत में ये लक्षण दोनों में से किसी एक आंख में दिखाई देते हैं, लेकिन धीरेधीरे दूसरी आंख में भी नजर आने लगते हैं.

इस बीमारी का प्रकोप 1 से 2 सप्ताह तक रहता है. यदि सावधानी बरती जाए तो बिना उपचार के ही 15 दिन में यह बीमारी ठीक हो सकती है, लेकिन इस में सफाई और सावधानी बरतना हर किसी के बस की बात नहीं है. इसलिए बेहतर होगा कि नेत्र चिकित्सक से परामर्श ले कर दवा डालें. कंजक्टिवाइटिस होने पर आंखों में दवा सावधानी से डालें. यदि घर में एक से अधिक सदस्यों को यह बीमारी है तो सभी एक ही ड्रौपर से दवा न डालें और न ही इसे आंखों से छुआएं. इसी प्रकार संक्रमित व्यक्ति का तौलिया, रूमाल, तकिया आदि भी इस्तेमाल न करें.

इस बीमारी में आंखों में खुजली होती है, लेकिन आंखें खुजलानी नहीं चाहिए. बारबार मसलने से आंखों के अंदरूनी हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है. यदि सावधानी नहीं बरती गई तो आंखों के भीतर घाव भी हो सकते हैं. कंजक्टिवाइटिस होने पर सावधानी और सतर्कता बरतनी जरूरी है. यदि संभव हो तो स्कूल, कालेज, औफिस आदि से छुट्टी ले लें, ताकि अन्य लोग इस की चपेट में आने से बच सकें. बीमारी पूरी तरह ठीक होने तक दिन में हर 2 घंटे में एक बार साफ पानी से अपनी आंखें धोएं. यदि आंखों में दर्द हो तो डाक्टर द्वारा दी गई दवा या ड्रौप का इस्तेमाल करें. चाहें तो कपड़े को हलका गरम कर के आंखों पर रख कर सिंकाई कर सकते हैं. चूंकि इस बीमारी से आंखों में खुजली और जलन होती है और पानी भी निकलता है. अत: आंखों को धोने, पोंछने, खुजलाने के बाद अपने हाथ साबुन से अवश्य धोएं.

जब भी घर से बाहर निकलें काला चश्मा अवश्य पहनें, ताकि तेज रोशनी की चुभन आंखों में महसूस न हो. साथ ही यह ध्यान रहे कि दूसरे व्यक्ति आप के चश्मे का इस्तेमाल न करें. कंजक्टिवाइटिस से पीडि़त व्यक्ति दिन में बारबार अपने हाथों को साबुन से धोएं. यदि आप कौंटैक्ट लैंस का इस्तेमाल करते हैं, तो बेहतर होगा कि बीमारी ठीक होने तक उस के बजाय चश्मा पहनें. यदि आंखों की पलकें आपस में चिपक गई हों तो रूई को गीला कर के धीरेधीरे साफ करें. कंजक्टिवाइटिस के दौरान किसी भी तरह के कौस्मैटिक्स का इस्तेमाल करने से बचें. यदि आप खेलने, तैराकी करने व मौर्निंगवौक का शौक रखते हैं तो ठीक होने तक ये सब न करना ही ठीक है. इस दौरान सामाजिक मेलमिलाप से भी बचना चाहिए. खासतौर पर किसी स्वस्थ व्यक्ति से हाथ न मिलाएं अन्यथा उसे भी इस का संक्रमण हो सकता है.

सास भी कभी बहू थी

सुमित्रा की आंखें खुलीं तो देखा कि दिन बहुत चढ़ आया था.  वह हड़बड़ा कर उठी. अभी सास की तीखी पुकार कानों में पड़ेगी. ‘अरी ओ महारानी, आज उठना नहीं है क्या? घर का इतना सारा काम कौन निबटाएगा? इतनी ही नवाबी थी तो अपने मायके से एकआध नौकर ले कर आना था न.’

फिर उन का बड़बड़ाना शुरू हो जाएगा. ‘उंह, इतने बच्चे जन कर धर दिए. इन को कौन संभालेगा? इन का बाप सारी चिंता छोड़ कर परदेस में जा बैठा है. जाने कौन सी पढ़ाई है शैतान की आंत की तरह जो खत्म ही नहीं हो रही और अपने परिवार को ला पटका मेरे सिर. हम पहले ही अपने झंझटों से परेशान हैं. अपनी बीमारियों से जूझ रहे हैं, अब इन को भी देखो.’

सुमित्रा झटपट तैयार हो कर रसोई की ओर दौड़ी. पहले चाय बना कर घर के सब सदस्यों को पिलाई. फिर अपने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार किया. उन का नाश्ता पैक कर के दिया. उन्हें स्कूल की बस में चढ़ा कर लौटी तो थक कर निढाल हो गई थी.

अभी तक उस ने एक घूंट चाय तक न पी थी. सच पूछो तो उसे चाय पीने की आदत ही न थी. बचपन से ही वह दूध की शौकीन थी. उस के मायके में घर में गायभैंसें बंधी रहती थीं. दहीदूध की इफरात थी.

जब वह ब्याह कर ससुराल आई तो उस ने डरतेडरते अपनी सास से कहा था कि उसे चायकौफी की आदत नहीं है. उसे दूध पीना अच्छा लगता है.

 

सास ने मुंह बना कर कहा था, ‘‘दूध किसे अच्छा नहीं लगेगा भला. लेकिन शहरों में दूध खरीद कर पीना पड़ता है. यहां तुम्हारे ससुर की तनख्वाह में दूध वाले का बिल चुकाना भारी पड़ता है. बालबच्चों को दूध मिल जाए तो वही गनीमत समझो.’’

उस के बाद सुमित्रा की फिर मुंह खोलने की हिम्मत न हुई थी. उस ने कमर कस ली और काम में लग गई. घर में महाराजिन थी पर जब वह काम से नागा करती तो सुमित्रा को उस का काम संभालना पड़ता था. महरी नहीं आई तो सब सुमित्रा का मुंह जोहते रहते और वह झाड़ू ले कर साफसफाई में जुट जाती. घर में कई सदस्य थे. एक बेटी थी जो अपने परिवार के साथ मायके में ही जमी हुई थी उस का पति घरजमाई था और सास का बेहद लाड़ला था.

सुमित्रा के अलावा 2 देवरदेवरानियां भी थीं पर वे बहुएं बड़े घर से आई थीं और सास की धौंस की वे बिलकुल परवा न करती थीं. तकरीबन रोज ही वे खापी, बनठन कर सैरसपाटे को चल देतीं. कभी मल्टी प्लैक्स सिनेमाघर में फिल्म देखतीं तो कभी चाटपकौड़ी खातीं.

सुमित्रा का भी बड़ा मन करता था कि वह घूमेफिरे पर इस शौक के लिए पैसा चाहिए था और वह उस के पास न था. उस का पति डाक्टरी पढ़ने के लिए लंदन यह कह कर गया था, ‘तुम कुछ दिन यहीं मेरे मातापिता के पास रहो. तकलीफ तो होगी पर थोड़े ही समय के लिए. एफआरसीएस की पढ़ाई पूरी होगी और नौकरी लग जाएगी, मैं तुम लोगों को ले जाऊंगा और फिर हमारे दिन फिर जाएंगे.’

सुमित्रा मान गई थी. इस के सिवा और कोई चारा भी तो न था. बच्चों की पढ़ाई की वजह से उस का शहर में रहना अनिवार्य था. उन के भविष्य का सोच कर वह तंगी में अपने दिन काट रही थी. सासससुर ने एक मेहरबानी कर दी थी कि उसे अपने बच्चों समेत अपने घर में शरण दी थी. लेकिन वे उसे हाथ पे हाथ धरे ऐश करने नहीं दे सकते थे. सास तो हाथ धो कर उस के पीछे पड़ी रहतीं. दिनभर उस के ऊपर आदेशों के कोड़े दागती रहतीं.

वे उस के लिए खोजखोज कर काम निकालतीं. वह जरा सुस्ताने बैठती कि उन की दहाड़ सुनाई देती, ‘अरी बहू, थोड़ी सी बडि़यां उतार ले. खूब कड़ी धूप है.’ या ‘थोड़ा सा आम का अचार बना ले.’ उन्हें लगता कि बेटा एक पाई तो भेजता नहीं, कम से कम बहू से ही घर का काम करवा कर थोड़ीबहुत बचत कर ली जाए तो क्या बुराई है. इस महंगाई के जमाने में चारचार प्राणियों को पालना कोई हंसीखेल तो था नहीं.

महीने में एक दिन सुमित्रा को छुट्टी मिलती कि वह पास ही के गांव में अपने मातापिता से मिल आए. उस के बच्चे इस अवसर का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते. चलते वक्त उस की सास उस के हाथ में बस के टिकट के पैसे पकड़ातीं और कहतीं, ‘वापसी का किराया अपने मांबाप से ले लेना.’

साल में एक बार बच्चों की स्कूल की छुट्टियों में सुमित्रा को अपने मायके जाने की अनुमति मिलती थी. वे दिन उस के लिए बड़ी खुशी के होते. गांव की खुली हवा में वह अपने बच्चों समेत खूब मौजमस्ती करती. अपने बच्चों के साथ वह खुद भी बच्चा बन जाती. वह घर के एक काम को हाथ न लगाती. बातबात पर ठुनकती. थाली में अपनी पसंद का खाना न देख कर रूठ जाती. उस के मांबाप उस की मजबूरियों को जानते थे. उस की तकलीफ का उन्हें अंदाजा था.

वे उस का मानमनुहार करते. यथासाध्य उस की मदद करते. चलते वक्त उस के और बच्चों के लिए नए कपड़े सिलवा देते. सुमित्रा को भेंट में एकआध छोटामोटा गहना गढ़वा देते.

जब वह मांबाप की दी हुई वस्तुएं अपनी सास को दिखाती तो वे अपना मुंह सिकोड़ कर कहतीं, ‘बस इतना सा ही दिया तुम्हारे मांबाप ने? यह जरा सी मिठाई तो एक ही दिन में चट कर जाएंगे ये बच्चे. और ये साड़ी? हुंह, लगती तो नहीं कि असली जरी की है. और यह गहना, महारानी, यह मेरी बेटी को न दिखाना वरना वह मेरे पीछे पड़ जाएगी कि उसे भी मैं ऐसा ही हार बनवा दूं और यह मेरे बस का नहीं है.’

सुमित्रा को लाचारी से अपना हार बक्से में बंद कर के रखना पड़ता और बातें वह बरदाश्त कर लेती थी पर जब खानेपीने के बारे में उस की सास तरफदारी करती तो उस के आंसू बरबस निकल आते. घर में जब भी कोई अच्छी चीज बनती तो पहले ससुर और बेटों के हिस्से में आती. फिर बच्चों को मिलती. कभीकभी ऐसा भी होता कि मिठाई या अन्य पकवान खत्म हो जाता और सुमित्रा के बच्चे निहारते रह जाते, उन्हें कुछ न मिलता. सुमित्रा के मायके से कभी भूलाभटका कोई सगा संबंधी आ जाता तो उसे कोई पानी तक को न पूछता और यह बात उसे बहुत अखरती थी.

एक बार सुमित्रा बुखार में तप रही थी. उसे बहुत कमजोरी महसूस हो रही थी. कमरे में दिनभर पड़े रहने पर भी किसी ने उस का हाल तक जानने की कोशिश न की थी. जब उस से रहा न गया तो वह धीरेधीरे चल कर रसोई तक आई.

‘‘मांजी,’’ उस ने कहा, ‘‘एक गिलास दूध मिलेगा क्या? मुझ से अब खड़ा भी नहीं रहा जाता.’’

‘‘दूध?’’ सास ने मुंह बिचका कर कहा, ‘‘अरी बहू, यहां दूध अंजन लगाने तक तो मिलता नहीं, तुम गिलासभर दूध की फरमाइश कर रही हो. कहो तो थोड़ी कड़क चाय बना दूं.’’

‘‘नहीं, रहने दीजिए.’’

उस के मातापिता को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने आग्रह कर के उस के घर एक गाय भेज दी.

‘‘अरे बाप रे, यह क्या बहू, इस गाय का सानीपानी कौन करेगा? इस उम्र में मुझ से ये सब न होगा.’’

‘‘आप चिंता न करें, मांजी, मैं सब कर लूंगी.’’

‘‘ठीक है, जो करना हो करो. लेकिन एक बात बताए देती हूं कि घर में गाय आई है तो दूध सभी को मिलेगा. यह नहीं हो सकता कि तुम दूध सिर्फ अपने बच्चों के लिए बचा कर रखो.’’

‘‘ठीक है, मांजी,’’ सुमित्रा ने बेमन से सिर हिलाया.

घर के काम के अलावा गाय की सानीपानी कर के वह बुरी तरह थक जाती थी. पर और कोई इलाज भी तो न था. दिन गिनतेगिनते वह घड़ी भी आ पहुंची जब उस का पति रजनीश लंदन से वापस लौट आया. आते ही उस की नियुक्ति मुंबई के एक बड़े अस्?पताल में हो गई और वह अपने परिवार को ले कर चला गया.

कुछ साल सुमित्रा के बहुत सुख से बीते. समय मानो पंख लगा कर उड़ चला. बच्चे बड़े हो गए. बड़ी 2 बेटियों की शादी हो गई. बेटे ने वकालत की पढ़ाई कर ली और उस की प्रैक्टिस चल निकली.

एक दिन दिल की धड़कन रुक जाने से अचानक रजनीश का देहांत हो गया. सुमित्रा पर फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

धीरेधीरे वह अपने दुख से उबरी. उस ने फिर से अपना उजड़ा घोंसला समेटा. अब घर में केवल वह और उस का बेटा कुणाल रह गए थे. सुमित्रा उस के पीछे पड़ी कि वह शादी कर ले, ‘‘अकेला घर भांयभांय करता है. तेरा घर बस जाएगा तो मैं अपने पोतेपोतियों से दिल बहला सकूंगी.’’

‘‘क्यों मां, हम दोनों ही भले हैं. किसी और की क्या जरूरत. अपने दिन मजे में कट रहे हैं.’’

‘‘नहीं बेटा, ऐसा नहीं कहते. समाज का नियम है तो मानना ही पड़ेगा. सही समय पर तेरी शादी होनी जरूरी है नहीं तो लोग तरहतरह की बातें बनाएंगे. और मुझे भी तो बुढ़ापे में थोड़ा आराम की जरूरत है. तेरी पत्नी आ कर अपनी गृहस्थी संभाल लेगी तो मैं चैन से जी सकूंगी.’’

कुणाल थोड़े दिन टालता रहा पर जब शहर के एक अमीर खानदान की बेटी ज्योति का रिश्ता आया तो वह मना नहीं कर सका. जब उस ने ज्योति को देखा

तो देखता ही रह गया. अपार धनराशि के साथ इतना अच्छा रूप मानो सोने पे सुहागा.

सुमित्रा ने जरा आपत्ति की, ‘‘शादी हमेशा बराबर वालों में ही ठीक होती है. वे लोग बहुत पैसे वाले हैं.’’

‘‘तो क्या हुआ, मां. हमें उन के पैसों से क्या लेनादेना?’’

‘‘बहू बहुत ठसके वाली हुई तो? नकचढ़ी हुई तो?’’

‘‘यह कोई जरूरी नहीं उसे अपने पैसे का घमंड हो. आप बेकार में मन में वहम मत पालो. और सोचो यदि गरीब घर की लड़की हुई तो वह अपने परिवार की समस्याएं भी साथ लाएंगी. हमें उन से भी जूझना पड़ेगा.’’

सुमित्रा ने हथियार डाल दिए.

‘‘वाह सुमित्रा तेरे तो भाग खुल गए,’’ उस की सहेलियां खुश हो रही थीं, ‘‘बहू मिली खूब सुंदर और साथ में दहेज इतना लाई है कि तेरा घर भर गया.’’

सुमित्रा भी बड़ी खुश थी. पर धीरेधीरे उसे लगने लगा कि उस का भय दुरुस्त था.

ज्योति मांबाप की लाड़ली, नाजों से पली बेटी थी. वह बातबात पर बिगड़ती, रूठ जाती, अपनी मनमानी न होने पर भूख हड़ताल कर देती, मौनव्रत धारण कर लेती, कोपभवन में जा बैठती और घर में सब के हाथपांव फूल जाते. कुणाल हमेशा बीवी का मुंह जोहता रहता था. और सुमित्रा को भी सदा फिक्र लगी रहती कि पता नहीं किस बात को ले कर बहू बिदक जाए और घर की सुखशांति भंग हो जाए.

 

बहू के हाथों घर की बागडोर सौंप कर सुमित्रा यह सोच कर निश्चिंत हो गई कि अब वह अपने सब अरमान पूरे करेगी. वह भी अपनी हमउम्र स्त्रियों की तरह पोतीपोते गोद में खिलाएगी, घूमेगीफिरेगी, मन हुआ तो किट्टी पार्टी में भी जाएगी, ताश भी खेलेगी. अब उसे कोई रोकनेटोकने वाला न था. अब वह अपनी मरजी की मालिक थी, एक आजाद पंछी की तरह.

 

कुछ दिन चैन से बीते पर शीघ्र  ही उसे अपने कार्यक्रम पर पूर्णविराम लगाना पड़ा. ज्योति ने अनभ्यस्त हाथों से घर चलाने की कोशिश तो की पर उसे किफायत से घर चलाने का गुर मालूम न था. वह एक बड़े घर की बेटी थी. महीनेभर चलने वाला राशन 15 दिन में ही खत्म हो जाता. नौकरचाकर अलग लूट मचाए रहते थे. आएदिन घर में छोटीमोटी चोरी करते और चंपत हो जाते.

हार कर सुमित्रा को फिर से गृहस्थी अपने जिम्मे लेनी पड़ी. वह चूल्हेचौके की फिक्र में लगी और उस की बहू आजादी से विचरने लगी. ज्योति ने एक किट्टी पार्टी जौइन कर ली थी. जब उस की मेजबानी करने की बारी आती और सखियां उस के घर पर एकत्रित होतीं तो वे सारा घर सिर पर उठा लेतीं. कमसिन लड़कियों की तरह उधम मचातीं और सुमित्रा से बड़ी बेबाकी से तरहतरह के खाने की फरमाइश करतीं. शुरूशुरू में तो सुमित्रा को ये सब सुहाता था पर शीघ्र ही वह उकता गई.

उसे मन ही मन लगता कि कहीं कुछ गलत हो रहा है. उस का बेटा दिनभर अपने काम में व्यस्त है. बहू है कि वह अपनी मौज में मस्त है और सुमित्रा घर की समस्याओं को ले कर लस्तपस्त है. दिन पर दिन उस की बहू शहजोर होती जा रही है और सुमित्रा मुंह खोल कर कुछ कह नहीं सकती. ज्योति की आदतें बड़ी अमीराना थीं. उस की सुबह उठते ही बैड टी पीने की आदत थी. अगर सुमित्रा न बनाए और नौकर न हो तो यह काम झक मार कर उस के पति कुणाल को करना पड़ता था. इस बात से सुमित्रा को बड़ी कोफ्त होती थी. ऐसी भी क्या नवाबी है कि उठ कर अपने लिए एक कप चाय भी न बना सके? वह नाकभौं सिकोड़ती. हुंह, अपने पति को अपना टहलुआ बना डाला. यह भी खूब है. बहू हो कर उसे घरभर की सेवा करनी चाहिए. पर यहां सारा घर उस की ताबेदारी में जुटा रहता है. यह अच्छी उल्टी गंगा बह रही है.

एकआध बार उस ने ज्योति को प्यार से समझाने की कोशिश भी की, ‘‘बहू, कितना अच्छा हो कि तुम सुबहसवेरे उठ कर अपने पति को अपने हाथ से चाय बना कर पिलाओ. चाहे घर में हजार नौकर हों पति को अपने पत्नी के हाथ की चाय ही अच्छी लगती है.’’

‘‘मांजी, यह मुझ से न होगा,’’ ज्योति ने मुंह बना कर कहा, ‘‘मुझ से बहुत सवेरे उठा नहीं जाता. मुझे कोई बिस्तर पर ही चाय का प्याला पकड़ा दे तभी मेरी आंख खुलती है.’’

चाहे घर में मेहमान भरे हों, चाहे कोई आएजाए इस से ज्योति को कोई सरोकार नहीं था. उस का बंधा हुआ टाइमटेबल था. वह सुबह उठ कर जौगिंग करती या हैल्थ क्लब जाती. लंच तक सैरसपाटे करती. कभी ब्यूटीपार्लर जाती, कभी शौपिंग करती. दोपहर में घर में उस की सहेलियां इकट्ठी होतीं. ताश का अड्डा जमता. वे सारा दिन हाहा हीही करतीं. और रहरह कर उन की चायपकौड़ी की फरमाइश…सुमित्रा दौड़तेदौड़ते हलकान हो जाती. उसे अपने कामों के लिए जरा भी समय नहीं मिलता था.

वह मन ही मन कुढ़ती पर वह फरियाद करे भी तो किस से? कुणाल तो बीवी का दीवाना था. वह उस के बारे में एक शब्द भी सुनने को तैयार न था.

धीरेधीरे घर में एक बदलाव आया. ज्योति के 2 बच्चे हो गए. अब वह जरा जिम्मेदार हो गई थी. उस ने घर की चाबियां हथिया लीं. नौकरों पर नियंत्रण करने लगी. स्टोररूम में ताला लग गया. वह एकएक पाई का हिसाब रखने लगी. इतना ही नहीं, वह घर वालों की सेहत का भी खयाल रखने लगी. बच्चों को जंक फूड खाना मना था. घर में ज्यादा तली हुई चीजें नहीं बनतीं. सुमित्रा की बुढ़ापे में जबान चटोरी हो गई थी. उस का मन मिठाई वगैरह खाने का करता, पर ऐसी चीजें घर में लाना मना था.

जब उस ने अपनी बेटियों से अपना रोना रोया तो उन्होंने उसे समझाया, ‘‘मां इन छोटीछोटी बातों को अधिक तूल

न दो. तुम्हारा जो खाने का मन करे,

उसे तुम स्वयं मंगा कर रख लो और खाया करो.’’

सुमित्रा ने ऐसा ही किया. उस ने चैन की सांस ली. चलो देरसवेर बहू को अक्ल तो आई. अब वह भी अपनी बचीखुची जिंदगी अपनी मनमरजी से जिएगी. जहां चाहे घूमेगीफिरेगी, जो चाहे करेगी.

पर कहां? उस के ऊपर हजार बंदिशें लग गई थीं. जब भी वह अपना कोई प्रोग्राम बनाती तो ज्योति उस में बाधा डाल देती, ‘‘अरे मांजी, आप कहां चलीं? आज तो मुन्ने का जन्मदिन है और हम ने एक बच्चों की पार्टी का आयोजन किया है. आप न रहेंगी तो कैसे चलेगा?’’

‘‘ओह, मुन्ने का जन्मदिन है? मुझे तो याद ही न था.’’

‘‘यही तो मुश्किल है आप के साथ. आप बहुत भुलक्कड़ होती जा रही हैं.’’

‘‘क्या करूं बहू, अब उम्र भी तो हो गई.’’

‘‘वही तो, उस दिन आप अपनी अलमारी खुली छोड़ कर बाहर चली गईं. वह तो अच्छा हुआ कि मेरी नजर पड़ गई. किसी नौकर की नजर पड़ी होती तो वह आप के रुपएपैसे और गहनों पर हाथ साफ कर चुका होता. बेहतर होगा कि आप इन गहनों को मुझे दे दें. मैं इन्हें बैंक में रख दूंगी. जब आप पहनना चाहें, निकाल कर ले आऊंगी.’’

‘‘ठीक है. पर अब इस उम्र में मुझे कौन सा सजनसंवरना है, बहू. सबकुछ तुम्हें और लीला व सरला को दे जाऊंगी.’’

‘‘एक बात और मांजी, आप रसोई में न जाया करें.’’

‘‘क्यों भला?’’

‘‘उस रोज आप ने खीर में शक्कर की जगह नमक डाल दिया. रसोइया बड़बड़ा रहा था.’’

‘‘ओह बहू, अब आंख से कम दिखाई देता है.’’

‘‘और कान से कम सुनाई देता है, है न? आप के बगल में रखा टैलीफोन घनघनाता रहता है और आप फोन नहीं उठातीं.’’

‘‘हां मां,’’ कुणाल कहता है, ‘‘पता नहीं तुम्हें दिन पर दिन क्या होता जा रहा है. तुम्हारी याददाश्त एकदम कमजोर होती जा रही है. याद है उस दिन तुम ने हमसब को कितनी परेशानी में डाल दिया था?’’

 

सुमित्रा ने अपराधभाव से सिर झुका  लिया. उसे याद आया वह दिन जब हमेशा की तरह वह शाम को टहलने निकली और बेध्यानी में चलतेचलते जाने कहां जा पहुंची. उस ने चारों तरफ देखा तो जगह बिलकुल अनजानी लगी. उस के मन में डर बैठ गया. अब वह घर कैसे पहुंचेगी? वह रास्ता भूल गई थी और चलतेचलते बेहद थक भी गई थी. पास में ही एक चबूतरा दिखा. वह चबूतरे पर कुछ देर सुस्ताने बैठ गई.

सुमित्रा ने अपने दिमाग पर जोर दिया पर उसे अपना पता न याद आया. वह अपने बेटे का नाम तक भूल गई थी. यह मुझे क्या हो गया? उस ने घबरा कर सोचा. तभी वहां एक सज्जन आए. सुमित्रा को देख कर वे बोले, ‘‘अरे मांजी, आप यहां कहां? आप तो खार में रहती हैं. अंधेरी कैसे पहुंच गईं? क्या रास्ता भूल गई हैं? चलिए, मैं आप को घर छोड़ देता हूं.’’

घरवाले सब चिंतित से बाहर खड़े थे. कुणाल उसे देखते ही बोला, ‘‘मां तुम कहां चली गई थीं? इतनी देर तक घर नहीं लौटीं तो हम सब को फिक्र होने लगी. मैं अभी मोटर ले कर तुम्हें ढूंढ़ने निकलने वाला था.’’

‘‘बस, आज से तुम्हारा अकेले बाहर जाना बंद. जब कहीं जाना हो तो साथ में किसी को ले लिया करो.’’

कुणाल उसे डाक्टर के पास ले गया. डाक्टर ने सुमित्रा की जांच की तो कुणाल से बोला, ‘‘आप की मां को ‘अलजाइमर्स’ की बीमारी है. जिस तरह बुढ़ापे में शरीर अशक्त हो जाता है उसी तरह दिमाग की कोशिकाएं भी कमजोर हो जाती हैं. यह बीमारी लाइलाज है पर जान को खतरा नहीं है. बस, जरा एहतियात बरतना पड़ेगा.’’

‘जाने कौन सी मरी बीमारी है जिस का आज तक नाम भी न सुना,’ सुमित्रा ने चिढ़ कर सोचा.

अब उस के बाहर आनेजाने पर भी प्रतिबंध लग गया.

सुमित्रा अब दिनभर अपने कमरे में बैठी रहती है. किसी को याद आ गया तो उस का खाना और नाश्ता उस के कमरे में ले आता है. अकसर ऐसा होता है कि नौकरचाकर अपने काम में फंसे रहते हैं और उस के बारे में भूल जाते हैं. और तो और, अब तो यह हाल है कि सुमित्रा स्वयं भूल जाती है कि उस ने दिन का खाना खाया कि नहीं. अकसर ऐसा होता है कि उस के पास तिपाई पर चाय की प्याली रखी रहती है और वह पीना भूल जाती है.

 

यह मुझे दिन पर दिन क्या होता जा रहा है? वह मन ही मन घबराती है. दिमाग पर एक धुंध सी छाई रहती है. जब धुंध कभी छंटती है तो उसे एकएक बात याद आती है.

उसे हठात याद आया कि एक बार ज्योति ने टमाटर का सूप बनाया था और उसे भी थोड़ा पीने को दिया. उसे उस का स्वाद बहुत अच्छा लगा. ‘अरे बहू, थोड़ा और सूप मिलेगा क्या?’ उस ने पुकार कर कहा.

 

थोड़ी देर में रसोइया कप में उस के लिए सूप ले आया. सुमित्रा खुश हो गई. उस ने एक घूंट पिया तो लगा कि इस का स्वाद कुछ अलग है.

उस ने रसोइए से पूछा तो वह अपना सिर खुजाते हुए बोला, ‘‘मांजी, सूप खत्म हो गया था. मेमसाब बोलीं कि अब दोबारा सूप कौन बनाएगा. सो, उन्होंने थोड़ा सा टमाटर का सौस गरम पानी में घोल कर आप के लिए भिजवा दिया.’’

सुमित्रा ने सूप पीना छोड़ दिया. उस का मन कड़वाहट से भर गया. अगर उस ने अपनी सास के लिए ऐसा कुछ किया होता तो वे उस की सात पुश्तों की खबर ले डालतीं, उस ने सोचा.

एक बार उस को फ्लू हो गया.

3-4 दिन से मुंह में अन्न का एक दाना भी न गया था. उसे लगा कि थोड़ा सा गरम दूध पिएंगी तो उसे फायदा पहुंचेगा. वह धीरे से पलंग से उठी. घिसटती हुई रसोई घर तक गई, ‘‘बहू, एक प्याला दूध दे दो. इस समय वही पी कर सो जाऊंगी. और कुछ खाने का मन नहीं कर रहा.’’

‘‘दूध?’’ ज्योति मानो आसमान से गिरी, ‘‘ओहो मांजी, इस समय तो घर में दूध की एक बूंद भी नहीं है. मैं ने सारा दूध जमा दिया है दही के लिए. कहिए तो बाजार से मंगा दूं?’’

‘‘नहीं, रहने दो,’’ सुमित्रा बोली.

वह वापस अपने कमरे में आई. क्या सब के जीवन में यही होता है? उस ने मन ही मन कहा. वह हमेशा सोचती आई कि जब वह बहू से सास बन जाएगी तो उस का रवैया बदल जाएगा. वह अपनी बहू पर हुक्म चलाएगी और उस की बहू दौड़दौड़ कर उस का हुक्म बजा लाएगी लेकिन यहां तो सबकुछ उलटा हो रहा था. कहने को वह सास थी पर उस के हाथ में घर की बागडोर न थी. उस की एक न चलती थी. उस की किसी को परवा न थी. वह एक अदना सा इंसान थी, कुणाल के प्रिय कुत्ते टाइगर से भी गईबीती. टाइगर की कभी तबीयत खराब होती तो उसे एक एसी कार में बिठा कर फौरन डाक्टर के पास ले जाया जाता पर सुमित्रा बुखार में तपती रहे तो उस का हाल पूछने वाला कोई न था. वह अपनी इस स्थिति के लिए किसे दोष दे.

उसे लग रहा था कि वह एक अवांछित मेहमान बन कर रह गई है. वह उपेक्षित सी अपने कमरे में पड़ी रहती है या निरुद्देश्य सी घर में डोलती रहती है. उस का कोई हमदर्द नहीं, कोई हमराज नहीं. वह पड़ीपड़ी दिन गिन रही है कि कब सांस की डोर टूटे और वह दुनिया से कूच कर जाए.

सास हो कर भी उस की ऐसी दशा? यह बात उस के पल्ले नहीं पड़ती. एक जमाना था कि बहू का मतलब होता था एक दबी हुई, सहमी हुई प्राणी जिस का कोई अस्तित्व न था, जो बेजबान थी और जिस पर मनमाना जुल्म ढाया जा सकता था, जिसे दहेज के लिए सताया जा सकता था और कभीकभी नृशंसतापूर्वक जला भी दिया जाता था.

आज के जमाने में बहू की परिभाषा बदल गई है. आज की बहू दबंग है. शहजोर है. वाचाल है. ईंट का जवाब पत्थर से देने वाली. एक की दस सुनाने वाली. वह किसी को पुट्ठे पर हाथ नहीं रखने देती. उस से संभल कर पेश आना पड़ता है. उस के मायके वालों पर टिप्पणी करते ही वह आगबबूला हो जाती है. रणचंडी का रूप धारण कर लेती है. ऐसी बहू से वह कैसे पेश आए. उसे कुछ समझ में न आता था.

उसे याद आया कि उस की सास जब तक जीवित रहीं, हमेशा कहती रहीं, ‘अरी बहू, यह बात अच्छी तरह गांठ बांध ले कि तेरा खसम तेरा पति बाद में है, मेरा बेटा पहले है. वह कोई आसमान से नहीं टपका है तेरी खातिर, उसे मैं ने अपनी कोख में 9 महीने रखा और जन्म दिया है और मरमर कर पाला है. उस पर तेरे से अधिक मेरा हक है और हमेशा रहेगा.’

सुमित्रा अगर ज्योति से ये सब कहने  जाएगी तो शायद ज्योति कहेगी कि मांजी आप को अपना बेटा मुबारक हो. आप रहो उसे ले कर. मैं चली अपने बाप के घर. और आप

लोगों को शीघ्र ही तलाक के कागजात मिल जाएंगे.’

सुमित्रा यही सब सोचने लगी.

हाय तलाक का हौवा दिखा कर बहू घरभर को चुप करा देगी. सुमित्रा की तो सब तरह से हार थी. चित भी बहू की, पट भी उस की.

सुमित्रा ने अपना सिर थाम लिया. सारी उम्र सोचती रही कि वह सास बन जाएगी तो ऐश करेगी. अपने घर पर राज करेगी. पर आज उसे लग रहा था कि सास बन कर भी उस के जीवन में कुछ खास बदलाव नहीं आया. क्या यह नए जमाने का दस्तूर था या बहू की पढ़ाई की कारामात थी या उस के पिता की दौलत का करिश्मा था या फिर बहू की परवरिश का कमाल?

उस की बहू तेजतर्रार है, मुंहजोर है, निर्भीक है, स्वच्छंद है, काबिल है और अपने नाम का अपवाद है.

और सुमित्रा पहले भी बहू थी और आज सास होने के बाद भी बहू है.

भारत बना वर्ल्ड चैंपियन, रोहित और कोहली की ‘रोको’ जोड़ी ने ट्वेंटी20 क्रिकेट को छलकती आंखों से कहा अलविदा

साल 2014 और जगह दुबई. क्रिकेट अंडर19 का फाइनल मुकाबला. दक्षिण अफ्रीका ने तब पाकिस्तान को हरा कर यह खिताब अपने नाम किया था. कप्तान का नाम था एडेन मार्करम. अब साल 2024 और जगह बारबाडोस.

 

 

20 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला. दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत. कप्तान का नाम फिर एडेन मार्करम. दक्षिण अफ्रीका को 24 गेंद पर महज 26 रन चाहिए थे और तब लगा था कि इस बार जीत का सेहरा दक्षिण अफ्रीका के सिर पर बंधेगा और उस का सीनियर क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो जाएगा, पर सामने थी रोहित शर्मा की मजबूत इरादों से लबरेज टीम, जिस ने इस फाइनल मुकाबले को फाइनल पलों में दक्षिण अफ्रीका के हलक से छीन लिया और दूसरी बार ट्वेंटी20 वर्ल्ड चैंपियन बन गई. इस से पहले महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में भारत ने साल 2007 में यह कारनामा किया था.

यह वर्ल्ड कप भारत के 2 खिलाड़ियों के लिए बहुत खास था, रोहित शर्मा और विराट कोहली, क्योंकि वे इस के बाद क्रिकेट के ट्वेंटी20 फौर्मेट को अलविदा कहने वाले थे और उन्होंने ऐसा किया भी. फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी में एक छोर संभालने वाले ‘किंग कोहली’ विराट कोहली ने नम आंखों से नए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए इस फौर्मेट में अपने बल्ले को विराम दिया, तो ‘शर्माजी के बेटे’ रोहित शर्मा ने भी थोड़ी देर के बाद ट्वेंटी20 फौर्मेट से संन्यास ले लिया. ‘रोको’ (रोहित और कोहली) की यह जोड़ी अपने आखिरी ट्वेंटी20 मैच में इतिहास रचने के बाद किसी फिल्मी अंदाज में अमर हो गई है.

 

रोमांच से लबरेज फाइनल मुकाबला

 

अब बात करते हैं फाइनल मुकाबले की, जिस के लिए हम ने इतनी बड़ी भूमिका बांधी है. 29 जून, 2024 को बारबाडोस में बने किंग्स्टन ओवल के मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका आमनेसामने थे, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपना एक भी मैच नहीं हारा था.

भारत ने टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, पर शुरुआत में वह फैसला गलत साबित होता दिखा, क्योंकि भारत ने अपने पहले 3 विकेट महज 34 रनों पर गंवा दिए थे, जिन में कप्तान रोहित शर्मा (9 रन ), ऋषभ पंत (0 रन) और सूर्यकुमार यादव (3 रन) शामिल थे. पर दूसरी तरफ विराट कोहली (76 रन) खड़े थे और उन्होंने अपने मजबूत इरादों और अक्षर पटेल (47 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम की पारी को संभाला. बाद में एक छोटी, पर आतिशी पारी शिवम दुबे (27 रन) के बल्ले से आई और भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 176 रन बनाए, जो फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को टक्कर देने के लिए काफी लग रहे थे.

पर चूंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम भी इस खिताब को हासिल करने के लिए मचल रही थी, लिहाजा भारतीय टीम का गेंदबाजी पक्ष मजबूत होने के बावजूद रोहित शर्मा कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे और उन्होंने फील्ड पर किसी खिलाड़ी को भी कोई गलती न करने की प्रेरणा दे कर गेंद अर्शदीप सिंह को थमाई.

 

भारत ने जल्दी ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी और दक्षिण अफ्रीका के 2 बल्लेबाजों रीजा हेंड्रिक्स (4 रन) और एडेन मार्करम (4 रन) को सस्ते में आउट कर दिया. पर दूसरी तरफ क्विंटन डी कौक (39 रन) जमे हुए थे. ट्रिस्टन स्टब्स (31 रन) ने उन का अच्छा साथ दिया, पर एक बार को भारत के हाथ से मैच खींचने में कामयाब दिखने वाले बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (52 रन) ने भारतीय गेंदबाजों को निराशा की कगार पर खड़ा कर दिया था, क्योंकि जब वे आउट हुए तब दक्षिण अफ्रीका को 24 गेंद पर महज 26 रन चाहिए थे और उस के हाथ में 5 विकेट थे, जबकि एक छोर पर ‘किलर मिलर’ डेविड मिलर खड़े थे, पर उन आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की और जब हार्दिक पांड्या और मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर के छक्के को सूर्यकुमार यादव ने एक यादगार कैच में बदला, तो भारत ने तभी जीत सूंघ ली थी और ऐसा हुआ भी. भारत यह मुकाबला 7 रन से जीता और ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली.

 

आंसुओं में डूबा भारतीय खेमा

आप सोचिए कि मैच जीतने के बाद जब रोहित शर्मा ने तिरंगा मैदान में गाड़ दिया था, तब उन ने दिल में भावनाओं का उफान किस हद तक मचल रहा था. भारतीय टीम का हर खिलाड़ी खुशी के आंसुओं से अपने पसीने में और चमक ला रहा था.

भारत के लिए यह टूर्नामेंट इस लिहाज से भी ऐतिहासिक था, क्योंकि राहुल द्रविड़ अब भारतीय कोच का पद छोड़ देंगे और जब उन के हाथ मे चमचमाती ट्रौफी आई तो वे भी भावुक हो गए. उन्होंने हर खिलाड़ी को किसी अभिभावक की तरह गले से लगाया.

 

रोहित शर्मा जमीन पर लेट गए थे तो विराट कोहली हाथ में तिरंगा लिए ठुमकते हुए अपनी सेल्फी ले रहे थे. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या मोहम्मद सिराज के अलावा दूसरे तमाम खिलाड़ियों की आंखों में आई नमी ने बता दिया था कि यह जीत उन के लिए कितनी खास है. हो भी क्यों न, भारत जीता भी तो बड़ी शान से है, जश्न तो बनता है.

पूरे साल अपने पौधों की कैसे करें देखभाल

गर्मियों में पौधों की देखभाल

खाद डालते समय ध्यान दें

खाद बनाने से पौधों, खासकर फल देने वाले और फूल वाले पौधों को पानी देने के साथसाथ हाइड्रेटेड और स्वस्थ रखने में मदद मिलती है. वैसे गर्मी में रासायनिक खाद से ज्यादा अच्छी पोटैशियम वाली खाद होती है इसलिए उसका ही उपयोग करें. साथ ही मिट्टी का पीएच मान यदि सामान्य से अधिक है तो एल्युमिनियम सल्फेट की खाद नए पौधों में डालें.

अपने बगीचे से खरपतवार हटाएं

खरपतवार कीटों और बीमारियों को भी बुलावा दे सकते हैं. यदि आप छोटे बगीचे या गमलों और फूलदानों में पौधे उगा रहे हैं, तो आप उन्हें उखाड़कर खरपतवारों को नियंत्रित कर सकते हैं और बड़े बगीचे या पौधों के लिए, कुदाल और कुदाल जैसे बागवानी उपकरणों का उपयोग करें.

पौधों को धूप में न रखें

तेज धूप में पौधें झुलस जाते हैं और ज्यादा देर धूप में रहने पर ये सूख जाते हैं इसलिए पौधों को केवल कुछ घंटों के लिए सुबह ही धूप में रखे. इसके आलावा रो कवर का उपयोग वसंत या पतझड़ में पौधों को गर्म रखने के लिए किया जाता है. साथ ही, वे गर्मियों के दौरान तेज धूप को रोककर कीटों को दूर रखने में मदद करते हैं. लंबे समय तक तेज धूप के दौरान, आप कई दिनों या हफ़्तों तक रो कवर छोड़ सकते हैं. इनका उपयोग भी पौधों को धूप से बचाने के लिए किया जा सकता है.

पौधों को पानी दें

गर्मी में पौधों को सही तरीके से पानी दें. सुबह और शाम दोनों समय पानी देना जरूरी होता है. पौधों में नमी बनी रेहनी चाहिए अगर वह जल्दीजल्दी सुख रहे है तो दिन में भी थोड़े पानी का छिड़काव कर दें.

मल्च का प्रयोग करें

मल्च एक ऐसी सामग्री है जिसे पौधे को ठंडा रखने के लिए मिट्टी की सतह पर फैलाया जाता है. इसके अलावा, मल्च खरपतवारों को रोकता है और नमी बनाए रखने में मदद करता है. मल्च में खाद, पेड़ की छाल, अखबार, घास के टुकड़े, चूरा और कटे हुए पत्ते शामिल हैं। साथ ही, मल्च को हर कुछ दिनों में पलट दें और जब यह सड़ जाए तो इसे बदलना न भूलें.

संक्रमित पौधों को अलग कर दें

जब भी आप ऐसे किसी पौधे को देखें, जो ब्राउन हो रहा हो, सूखा, मुरझाया या फिर और किसी तरह से बीमार नजर आ रहा हो, कैंची या गार्डनिंग शियर्स की एक पेयर लें और उस शाखा को बेस से पूरा काटकर अलग कर दें. इन शाखाओं को अपने गार्डन में कम्पोस्ट के लिए रखने की बजाय, अलग कर दें, क्योंकि अगर इनमें कोई भी पौधे की बीमारी हुई, तो ये अभी आसपास के पौधों में फैल सकती है.

बारिश में पौधों की देखभाल

  • पौधों को बारिश का पानी सोखने दें
  • बारिश के पानी से पौधें अच्छी तरह पनपते हैं. लेकिन अगर बारिश ज्यादा हो रही हो और रुकने का नाम नहीं ले रहीं तो पौधों को घर के अंदर रखे. वरना पौधों की जड़े गल जाएंगी.
  • ड्रेनेज होल को चेक करें
  • बरसात में समय समय पर ड्रेनेज होल को चेक करें और उसे खोलते रहे. ताकि वहां पानी न रुकें.
  • कीटनाशक का प्रयोग करते रहे.
  • बरसात के मौसम में कीड़ों और फंगस लगने का डर भी आना रहता है. इसलिए कीड़ों से बचाव के लिए दवाई डालते रहें.
  • पौधों को बांधकर रखें.
  • बरसात में कई बार बारिश के साथ तेज आंधी भी चलने लगती है जिससे पौधों के गिरकर टूट जाने का डर बना रहता है. इसलिए जिन पौधों के गिरने का डर हो उन पौधों को किसी रस्सी आदि से बांध कर रखें .
  • गमलों की प्लेट्स की क्लीनिंग पर धयान दें.
  • इन प्लेट्स में पानी भर जाता है इसलिए हर रोज नियमित रूप से इसकी साफ़ सफाई पर धयान दे.
  • खाद अच्छे से डालें.
  • इस मौसम में पौधों की ग्रोथ काफी अच्छी होती है. इसलिए खाद आदि डालने का पूरा धयान रखे.
  • गमले को पूरी तरह से भरें.
  • गमले में पौधे लगाते समय, पूरे गमले में दो भाग मिट्टी और एक भाग गोबर डालें. इससे पानी ऊपर से जमने से बच जाएगा. अगर गमला आंशिक रूप से भरा है, तो सुनिश्चित करें कि अतिरिक्त पानी बाहर निकलने के लिए जल निकासी खुली हो.

पौधों को धूप भी दिखाएं

कई बार हम पौधों को तेज बारिश से बचाने के लिए अंदर रख देते है लेकिन उन्हें सूरज की रौशनी देखन भी जरूरी होता है इसलिए धुप आ रही हो तो पौधों को धुप दिखाएं.

सर्दियों में पौधों की देखभाल करने के कुछ टिप्स

पानी देते समय ध्यान दें

सर्दी के मौसम में हर रोज पौधों को पानी देना जरूरी नहीं है. एक दो दिन छोड़कर भी पानी दिया जा सकता है. वैसे पानी देने से पहले पौधों की नमी चेक कर लें. पानी भी कम ही दें, ज्यादा पानी देने से पौधा मर जायेगा.

मल्चिंग का प्रयोग करें

सामान्य भाषा में बोले तो मल्च (मूलच) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग मिट्टी में नमी बनाए रखने, खरपतवारों को दबाने, सर्दियों में पाले की समस्या से पौधों को सुरक्षित रखने के लिए मल्चिंग का प्रयोग किया जाता है. मल्चिंग मिट्टी को कठोर परत बनने से भी रोकती है. दरअसल वातावरण में नमी ज्यादा होने पर पौधें खराब होने लगते है. पौधों की जड़ों को मल्चिंग से गर्माहट मिलती है, जिससे पौधे सुरक्षित रहते हैं. इसके लिए आप 3-5 इंच मोटी परत से मल्चिंग कर सकते हैं.

पौधों को ढक्कर रखें

पौधों को पॉलीथिन, फैब्रिक प्लांट कवर, कार्डबोर्ड बॉक्स या प्लास्टिक बॉक्स से कवर कर सकते हैं. तुलसी आदि के पौधों को किसी चुन्नी से ढक सकते हैं.

पौधों को घर के अंदर रखें

ज्यादा ठंड में पौधों को भी ठंड लगने लगती है जिससे उनके खराब होने का खतरा बढ़ जाता है., लेकिन यह याद रखें कि इन पौधों को घर में वह रखें जहां सूरज की रौशनी आती हो क्यूंकि वह भी पौधों के लिए जरूरी है.

पौधों की छटाईकटाई कैसे करें

पौधों को छटाईकटाई करने से पहले देख ले कि उनमे कीड़े कहां लगे हैं और कितने पत्ते खुद ही मर कर टूट कर बिखर रहें है. पेड़ पौधों की प्रूनिंग के बाद गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में हमेशा हल्की खाद डालें। अगर पौधों का तना ख़राब हो गया है तो उसे भी निकल कर फेक दे.

कहीं रील्स देखने की लत कर ना दे आपकी जेब खाली

मुझे तो तेरी लत लग गई, लग गई
“लत ये ग़लत लग गई”

भारत में रोजाना औसतन 4 घंटे 40 मिनट सोशल मीडिया पर यूजर्स समय बिताते हैं और इंस्टाग्राम पर एक आम यूजर दिन में 20 बार आता है. इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी ‘मेटा’ के मुताबिक ऐप पर आने वाले लोग अपना 20% समय शौर्ट वीडियो यानी रील्स देखने में बिताते हैं। भारत इंस्टा रील का सबसे बड़ा मार्केट है .

 

भारत में रील्स देखने का एडिक्शन जनरेशन Z यानी 1995 के बाद जन्म लेने वाली पीढ़ी में सबसे ज्यादा है . इसकी लत युवाओं को ऐसी लगी है कि कुछ लोग घंटो रील और वीडियो देखने में बिता देते हैं. रील की लत से परेशान युवा 5 से 6 घंटे तक रील देखते हैं. सोशल मीडिया की लत किसी नशे से कम नहीं है. हाल ही में इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग फर्म कोफ्लुएंस की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में रोजाना औसतन 4 घंटे 40 मिनट सोशल मीडिया पर यूजर्स समय बिताते हैं और इंस्टाग्राम पर एक आम यूजर दिन में 20 बार आता है. इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी ‘मेटा’ के मुताबिक ऐप पर आने वाले लोग अपना 20% समय शौर्ट वीडियो यानी रील्स देखने में बिताते हैं। भारत इंस्टा रील का सबसे बड़ा मार्केट है .

कुछ लोगों को तो फोन पर रील्स देखने की इतनी आदत होती है कि वो वाशरूम में भी फोन अपने साथ ले जाते हैं. छोटे तो छोटे बड़ों को भी इसकी लत होती है.

जेब खाली करती रील देखने की आदत

पहले के जमाने में संयुक्त परिवार हुआ करते थे . घर में बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी एक साथ रहते थे . बच्चों को चाचा ताऊ के बच्चों का साथ मिलता था ,बड़े घर की जिम्मेदारी संभालने में व्यस्त रहते थे . घर के बच्चों के साथ उनका अच्छा समय व्यतीत होता था . लेकिन अगर आज की बात की जाए तो बच्चे या तो अगर अपने पेरेंट्स के साथ रह रहे हैं तो भी उन्हें अपनी प्राइवेसी चाहिए ,उनके पास करने को कुछ नहीं टेक्नोलौजी ,इंटरनेट की सुविधा के स्तर के बढ़ने से वे अपने अपने कमरों में अकेले अकेले घंटों एक ही जगह पर बिना हिलेडुले फोन की स्क्रीन पर आंखें गड़ाए रहते हैं . चाहे बच्चे हों या युवा वे न तो घर के काम में कोई हाथ बंटाते हैं न ही किताबों से कोई जानकारी लेने की कोशिश करते हैं . पहले लड़कियां घर के रसोई के कामकाज सीखती थीं, लड़के पिता के काम में हाथ बँटाते थे लेकिन आज वे सिर्फ बैठे बैठे रील्स देखकर डेटा खर्च कर रहे हैं और ज़ोमेटो स्विगी जैसे औनलाइन फूड डिलीवरी एप्प से फूड आर्डर करते रहते हैं और न केवल अपनी हेल्थ के साथ खिलवाड़ करके अनेक शारीरिक और मानसिक बीमारियों को इन्वाइट कर रहे हैं बल्कि अपनी जेब भी खाली कर रहे हैं .

आप सोचिए एक 13 -14 साल का बच्चा या 20 -22 साल का युवा घर में बैठे रील्स देखते समय जब उसे भूख लगी वह उठ कर रसोई में जाकर अपने लिए कुछ बनाकर खाने की बजाय ज़ोमेटो स्विगी से जो खाने की डिश 50 -100 रुपये में घर में हाइजीनिक तरीके से बन सकती हैं उसके लिए 200 -250 रुपये खर्च कर देता है .उसी समय में जब वह नकारा बैठ कर बेकार की उल जलूल रील्स देख रहा है और जेब खाली कर रहा है वहीं उससे समय किसी रेस्टोरेंट में कोई उसके लिए खाना बना रहा है कोई उसे वह फूड डिलिवरी कर रहा है और अपनी जेब को भारी कर रहा है . आप ही सोचिए वह युवा या बच्चा आखिर कितने दिन तक निठल्ला बैठकर बिना कमाए रील्स देखकर समय और पैसे बर्बाद कर पाएगा . कभी तो वह समय आएगा जब उसके माँ बाप की कमाई और उसकी सेहत बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगी !

जब तक कोई भी अपनी उम्र के अनुसार पढ़ाई ,कैरियर,कमाई के जरिए पर ध्यान नहीं देगा ,सिर्फ घंटों रील्स देखता रहेगा वह दिन दूर नहीं जब बाप दादाओं की जायदाद भी डूब जाएगी !

न कोई फैक्ट ,न कोई लॉजिक न कोई जानकारी

सबसे बड़ी बात वे लोग जो घंटों रील्स में समय बर्बाद करते हैं अगर वास्तविकता देखी आए तो उन रील्स में न तो कोई जानकारी होती है न कोई फैक्ट ,न कोई लॉजिक होता है, लेकिन क्योंकि अपना भला बुरा सोचने समझने की शक्ति खत्म हो चुकी है इसलिए बस समय की बर्बादी और जेब खाली करने में लगे पड़े हैं ! यह समझने की जरूरत है कि रील्स देखने से जेब खाली होने के सिवा कुछ हासिल नहीं होगा !

NEET Examके लिए 25 लाख से अधिक युवा आवेदन करते हैं लेकिन सफल होने वालों की संख्या 1 लाख के लगभग होती है इसका मतलब बाकी युवा अपने पेरेंट्स के पैसों की बर्बादी कर रहे हैं वे सिर्फ दिखाने को एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और अकेले में रील्स देखकर समय और जेब खाली कर रहे हैं!

कुल मिलाकर आज का युथ अपनी एनर्जी और समय गलत जगह यानी रील्स देखने में बर्बाद कर रहा है . और तो और रील्स में जहां देखिए जिसे देखो वो बाबा बना हुआ है ,कोई टैरो ,कोई ज्योतिष ,कोई ग्रहों की आधी अधूरी जानकारी देकर अंधविश्वास फैला रहा है.

इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर पॉपुलर एक इन्फलुएंसर का कहना है कि रील्स देखने का फायदा तभी है जब आप इनसे कुछ बेहतर सीख सकें। अगर कोई जिसे ज्यादा जानकारी नहीं है या अपने विषय का एक्सपर्ट नहीं है तो इस तरह की रील्स बनाना और देखना दोनों ही समय की बर्बादी है. मोबाइल पर रील और वीडियो देखना युवाओं को नकारा बना रहा है.

हाल ही में द स्पोटर्स हब में टॉक शो में शामिल हुए लेखक चेतन भगत ने भी युवाओं की रील्स देखने की लत के बारे में कहा कि दिन के 5-6 घंटे रील्स देखने वाले देखने वाले युवा रील्स से कुछ सीख नहीं रहे बल्कि अपनी बौद्धिक क्षमता को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सोचिये कोई अगर मोबाइल पर रील और वीडियो देखकर डॉक्टर बना है तो क्या उससे इलाज कराया जा सकता है, नहीं। यह पूरी तरह से समय की बर्बादी है.

Health Tips : जाने क्यों है हंसना जरूरी

आज के समय में स्ट्रैस यानी तनाव जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. एक अमेरिकी वैज्ञानिक के मुताबिक स्ट्रैस मस्तिष्क में दबी हर प्रेरणा मांसपेशियों और त्वचा में दबाव पैदा करती है. जब तक इसे किसी क्रिया से निकाला नहीं जाता, मांसपेशियों में स्ट्रैस बना रहता है. इस स्ट्रैस से थकान और डिप्रैशन जन्म लेता है जो धीरेधीरे किसी गंभीर बीमारी का रूप ग्रहण कर लेता है. फिर क्यों न इस स्ट्रैस से बचा जाए और खुशहाल जिंदगी जी जाए.

दिल खोल कर हंसें

मत भूलिए कि हंसी कुदरत का अनुपम उपहार है. दिल खोल कर हंसना रूप को निखारता है वहीं यह कई रोगों की अचूक दवा भी है. सुबह का स्वागत खुद को आईने में मुसकराते हुए देख कर करें. पूरा दिन खिलाखिला गुजरेगा. फिर हंसी पर किसी प्रकार का टैक्स तो लगता नहीं, इसलिए बेझिझक मुसकराहटों का आदानप्रदान करें. मशहूर डा. ली बर्क के अनुसार, हंसी शरीर के इलाज का प्राकृतिक व मान्य तरीका है.

गिनिए हंसी के फायदे

हंसी ह्यूमन सिस्टम को सक्रिय करती है. इस से प्राकृतिक किलर सैल्स में वृद्धि होती है जो वायरस से होने वाले रोगों और ट्यूमर सैल्स को नष्ट करते हैं. हंसी दिल की सब से अच्छी ऐक्सरसाइज है. यह टी सेल्स की संख्या में बढ़ोतरी करती है. इस से एंटीबौडी इम्यूनोग्लोब्यूलिन-ए की मात्रा बढ़ती है. यह सांस की नली में होने वाले इन्फैक्शन से बचाव करती है. हंसने से तनाव पैदा करने वाले हारमोंस का लेवल कम होता है. खुल कर हंसना चेहरे और गले की मांसपेशियों के लिए शानदार ऐक्सरसाइज है.

कैफीन को कहें बाय

आमतौर पर लोग स्ट्रैस कम करने के लिए चाय, कौफी, चौकलेट या सौफ्टडिं्रक वगैरह लेते हैं. इन में ड्रग्स की तरह तेजी से असर करने वाले तत्त्व होते हैं. ये तत्त्व शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम कर के स्ट्रैस पैदा करते हैं. कहावत है, जहर को जहर मारता है. कैफीन इसी सिद्धांत पर काम कर के स्ट्रैस कम करती है. यह शरीर में कुछ विषैले तत्त्व पैदा करती है जो फ्री रैडिकल्स पैदा करते हैं. ये मस्तिष्क में तंतुओं की संवेदनशीलता को कम करते हैं. इसी कारण स्ट्रैस कम होने का झूठा एहसास होता है और व्यक्ति दिनप्रतिदिन इस की मात्रा बढ़ाने के लिए मजबूर होता जाता है.

कैफीनरहित दिन बिता कर आप इस से होने वाले स्ट्रैस से छुटकारा पा सकते हैं. आप बदलाव महसूस करेंगे. उत्साह, ऊर्जा, अच्छी नींद, कम हार्टबर्न और मांसपेशियों को लचीला पाएंगे. अगर आप अचानक कैफीन छोड़ते हैं तो माइग्रेन जैसे तेज दर्द के शिकार हो सकते हैं. इसलिए कैफीन से छुटकारा पाने का सब से आसान तरीका अपने डेली रुटीन से प्रतिदिन एक प्याला कौफी कम करना है.

पैदल चलें

पैदल चलना सब से अच्छी ऐक्सरसाइज है. खाने से पहले तेजतेज चलना आंतों को गति देता है जिस से पाचन शक्ति बढ़ जाती है. खाने के बाद टहलने से कब्ज की शिकायत दूर हो जाती है. पैदल चलते समय ली जाने वाली गहरी सांसें फेफड़ों की क्षमता बढ़ाती हैं और खून का प्रवाह भी नियंत्रित करती हैं. नंगे पैर चलने से एक्यूप्रैशर जैसा लाभ मिलता है.

स्ट्रैस एड्रीनल हारमोन के तीखे हमले से पैदा होता है. यह दिल की धड़कन और ब्लडप्रैशर को बढ़ा देता है. ध्यान करना एड्रीनल हारमोन की गति को नियंत्रित कर के स्ट्रैस शिथिल करता है. ध्यान करने का मतलब शरीर और खुद के प्रति जागरूक होना है. अगर इसे बढ़ा लिया जाए तो उन समस्याओं के समाधान खुद ही मिलने शुरू हो जाते हैं जिन के कारण स्ट्रैस पैदा होता है. ऐक्सरसाइज और ध्यान को रुटीन में शामिल कर के तनमन को चुस्त बनाया जा सकता है.

आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में व्यक्ति अपनी क्षमता का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है. शारीरिक गतिविधियों के कारण घुटनों में लैक्टिक एसिड पैदा होता है. जब शरीर में इस की मात्रा बहुत बढ़ जाती है तो हम थकान महसूस करते हैं.

दरअसल, इंटरल्यूकिन-6 नामक अणु मस्तिष्क को धीमा चलने का संकेत भेजते हैं. इस का अर्थ होता है कि अब मांसपेशियों से ज्यादा काम नहीं लिया जा सकता. लंबे समय तक चली शारीरिक गतिविधियों के बाद इंटरल्यूकिन-6 का लेवल सामान्य से 60 से 100 गुना तक बढ़ जाता है. तब हमें आराम की जरूरत महसूस होती है.

नींद है जरूरी

सोना स्ट्रैस दूर करने का सब से आसान तरीका है. 8 घंटे की नींद फिर से काम करने के लिए एनर्जी देती है. इसलिए काम में व्यस्त क्षणों के बीच थोड़ा सा ब्रेक ले कर मीठी झपकी लेनी चाहिए ताकि तनमन तरोताजा हो कर फिर काम करने के लिए तैयार हो जाए. कम से कम 5 और ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट तक ली गई झपकी जादू सा असर करती है. यह काम के उबाऊ क्षणों के बीच आप के तनमन को फूलों पर बिखरी ओस जैसी ताजगी से भर देती है.

याद रखें, हम सभी में ऊर्जा की लहरें कुलांचें भरती हैं. उन्हें बहने का सही रास्ता दीजिए. गार्डनिंग, बुक्स रीडिंग, स्विमिंग, म्यूजिक सुनना, पेंटिंग, ड्राइविंग जैसे अपने मनपसंद शौक को कुछ समय दे कर आप स्ट्रैस से कोसों दूर रह सकते हैं.

चावल पर लिखे अक्षर

जिंदगी और मौत की लड़ाई तो सीमा ने जीत ली थी लेकिन मोहब्बत की जंग में हार गई. जिस अनवर के साथ जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई थीं, सपने संजोए थे.

दशहरे की छुट्टियों के कारण पूरे 1 महीने के लिए वर्किंग वूमेन होस्टल खाली हो गया था. सभी लड़कियां हंसतीमुसकराती अपनेअपने घर चली गई थीं. बस सलमा, रुखसाना व नगमा ही बची थीं. मैं उदास थी. बारबार मां की याद आ रही थी. बचपन में सभी त्योहार मुझे अच्छे लगते थे. दशहरे में पिताजी मुझे स्कूटर पर आगे खड़ा कर रामलीला व दुर्गापूजा दिखाने ले जाते. दीवाली के दिन मां नाना प्रकार के पकवान बनातीं, पिताजी घर सजाते. शाम को धूमधाम से गणेशलक्ष्मी पूजन होता. फिर पापा ढेर सारे पटाखे चलाते. मैं पटाखों से डरती थी. बस, फुलझडि़यां ही घुमाती रहती. उस रात जगमगाता हुआ शहर कितना अच्छा लगता था. दीवाली के दिन यह शहर भी जगमगाएगा पर मेरे मन में तब भी अंधेरा होगा. 10 वर्ष की थी मैं जब मां का देहांत हो गया. तब से कोई भी त्योहार, त्योहार नहीं लगा. सलमा वगैरह पूछती हैं कि मैं अपने घर क्यों नहीं जाती? अब मैं उन्हें कैसे कहूं कि मेरा कोई घर ही नहीं.

मन उलझने लगा तो सोचा, कमरे की सफाई कर के ही मन बहलाऊं. सफाई के क्रम में एक पुराने संदूक को खोला तो सुनहरे डब्बे में बंद एक शीशी मिली. छोटी और पतली शीशी, जिस के अंदर एक सींक और रुई के बीच चावल का एक दाना चमक रहा था, जिस पर लिखा था, ‘नोरा, आई लव यू.’ मैं ने उस शीशी को चूम लिया और अतीत में डूबती चली गई. यह उपहार मुझे अनवर ने दिया था. दिल्ली के प्रगति मैदान में एक छोटी सी दुकान है, जहां एक लड़की छोटी से छोटी चीजों पर कलाकृतियां बनाती है. अनवर ने उसी से इस चावल पर अपने प्रेम का प्रथम संदेश लिखवाया था.

अनवर मेरे सौतेले बडे़ भाई के मित्र थे, अकसर घर आया करते थे. पिताजी की लंबी बीमारी, फिर मृत्यु के समय उन्होंने हमारी बहुत मदद की थी. भाई उन पर बहुत विश्वास करता था. वह उस के मित्र, भाई, राजदार सब थे पर भाई का व्यवहार मुझ से ठीक न था. कारण यह था कि पिताजी ने अपनी आधी संपत्ति मेरे नाम लिख दी थी. वह चाहता था कि जल्दी से जल्दी मेरी शादी कर के बाकी संपत्ति पर अधिकार कर ले. पर मैं आगे पढ़ना चाहती थी.

एक दिन इसी बात को ले कर उस ने मुझे काफी बुराभला कहा. मैं ने गुस्से में सल्फास की गोलियां खा लीं पर संयोग से अनवर आ गए. वह तत्काल मुझे अस्पताल ले गए. भाई तो पुलिस केस के डर से मेरे साथ आया तक नहीं. जहर के प्रभाव से मेरा बुरा हाल था. लगता था जैसे पूरे शरीर में आग लग गई हो. कलेजे को जैसे कोई निचोड़ रहा हो. उफ , इतनी तड़प, इतनी पीड़ा. मौत जैसे सामने खड़ी थी और जब डाक्टर ने जहर निकालने  के लिए नलियों का प्रयोग किया तो मैं लगभग बेहोश हो गई.

जब होश आया तो देखा अनवर मेरे सिरहाने उदास बैठे हुए हैं. मुझे होश में देख कर उन्होंने अपना ठंडा हाथ मेरे तपते माथे पर रख दिया. आह, ऐसा लगा किसी ने मेरी सारी पीड़ा खींच ली हो. मेरी आंखों से आंसू बहने लगे तो उन की भी आंखें नम हो आईं. बोले, ‘पगली, रोती क्यों है? उस जालिम की बात पर जान दे रही थी? इतनी सस्ती है तेरी जान? इतनी बहादुर लड़की और यह हरकत…?’

मैं ने रोतेरोेते कहा, ‘मैं अकेली पड़ गई हूं, कोई मेरे साथ नहीं है. मैं क्या करूं?’

वह बोले, ‘आज से यह बात मत कहना, मैं हूं न, तुम्हारा साथ दूंगा. बस, आज से इन प्यारी आंखों में आंसू न आने पाएं. समझीं, वरना मारूंगा.’

मैं रोतेरोते हंस पड़ी थी.

अनवर ने भाई को राजी कर मेरा एम.ए. में दाखिला करा दिया. फिर तो मेरी दुनिया  ही बदल गई. अनवर घर में मुझ से कम बातें करते पर जब बाहर मिलते तो खूब चुटकुले सुना कर हंसाते. धीरेधीरे वह मेरी जिंदगी की एक ऐसी जरूरत बनते जा रहे थे कि जिस दिन वह नहीं मिलते मुझे सूनासूना सा लगता था.

एक दिन मैं अपने घर में पड़ोसी के बच्चे के साथ खेल रही थी. जब वह बेईमानी करता तो मैं उसे चूम लेती. तभी अनवर आ गए और हमारे खेल में शामिल हो गए. जब मैं ने बच्चे को चूमा तो उन्होंने भी अपना दायां गाल मेरी तरफ बढ़ा दिया. मैं ने शरारत से उन्हें भी चूम लिया. जब उन्होंने अपने होंठ मेरी तरफ बढ़ाए तो मैं शरमा गई पर उन की आंखों का चुंबकीय आकर्षण मुझे खींचने लगा और अगले ही पल हमारे अधर एक हो चुके थे. एक अजीब सा थरथराता, कोमल, स्निग्ध, मीठा, नया एहसास, अनोखा सुख, होंठों की शिराओं से उतर कर विद्युत तरंगें बन रक्त के साथ प्रवाहित होने लगा. देह एक मद्धिम आंच में तपने लगी और सितार के कसे तारों से मानो संगीत बजने लगा. तभी भाई की चीखती आवाज से हमारा सम्मोहन टूट गया. अनवर भौचक्के से खड़े हो गए थे. भाई की लाललाल आंखों ने बता दिया कि हम कुछ गलत कर रहे थे.

‘क्या कर रही थी तू बेशर्म, मैं जान से मार डालूंगा तुम्हें,’ उस ने मुझे मारने के लिए हाथ उठाया तो अनवर ने उस का हाथ थाम लिया.

‘इस की कोई गलती नहीं. जो कुछ दंड देना हो मुझे दो.’

भाई चीखा, ‘कमीने, मैं ने तुझे अपना दोस्त समझा और तू…जा, चला जा…फिर कभी मुंह मत दिखाना. मैं गद्दारों से दोस्ती नहीं रखता.’

अनवर आहत दृष्टि से कुछ क्षण भाई को देखते रहे. कल तक वह उस के लिए आदर्श थे, मित्र थे और आज इस पल इतने बुरे हो गए. उन्होंने लंबी सांस ली और धीरेधीरे बाहर चले गए.

मेरा मन तड़पने लगा. यह क्या हो गया? अनवर अब कभी नहीं आएंगे. मैं ने क्यों चूम लिया उन्हें? वह बच्चे नहीं हैं? अब क्या होगा? उन के बिना मैं कैसे जी सकूंगी? मैं अपनेआप में इस प्रकार गुम थी कि भाई क्या कह रहा है, मुझे सुनाई ही नहीं दे रहा था.

उस घटना के कई दिन बाद अनवर मिले और मुझे बताया कि भाई उन्हें घर से ले कर आफिस तक बदनाम कर रहा है. उन के हिंदू मकान मालिक ने उन से कह दिया कि जल्द मकान खाली करो. आफिस में भी काम करना मुश्किल हो रहा है. सब उन्हें अजीब  निगाहों से घूरते हुए मुसकराते हैं, मानो वह कह रहे हों, ‘बड़ा शरीफ बनता था?’ सब से बड़ा गुनाह तो उन का मुसलमान होना बना दिया गया है. मुझे भाई पर क्रोध आने लगा.

अनवर बेहद सुलझे हुए, शरीफ, समझदार व ईमानदार इनसान के रूप में प्रसिद्ध थे. कहीं अनवर बदनामी के डर से कुछ कर  न बैठें, यही सोच कर मैं ने दुखी स्वर में कहा, ‘यह सब मेरी नासमझी के कारण हुआ, मुझे माफ कर दें.’ वह प्यार से बोले, ‘नहीं पगली, इस में तुम्हारा कोई दोष नहीं, दोष उमर का है. मैं ने ही कब सोचा था कि तुम से’…वाक्य अधूरा था पर मुझे लगा खुशबू का एक झोंका मेरे मन को छू कर गुजर गया है, मन तितली बन कर उस सुगंध की तलाश में उड़ने लगा.

अचानक उन्होंने चुप्पी तोड़ी, ‘सीमा, मुझ से शादी करोगी?’ यह क्या, मैं अपनेआप को आकाश के रंगबिरंगे बादलों के बीच दौड़तेभागते, खिल- खिलाते देख रही हूं. ‘सीमा, बोलो सीमा, क्या दोगी मेरा साथ?’ मैं सम्मोहित व्यक्ति की तरह सिर हिलाने लगी.

वह बोले, ‘मैं दिल्ली जा रहा हूं, वहीं नौकरी ढूंढ़ लूंगा…यहां तो हम चैन से जी नहीं पाएंगे.’

अनवर जब दिल्ली से लौटे थे तो मुझे चावल पर लिखा यह प्रेम संदेश देते हुए बोले थे, ‘आज से तुम नोरा हो…सिर्फ मेरी नोरा’…और सच  उस दिन से मैं नोरा बन कर जीने लगी थी.

अनवर देर कर रहे थे. उधर भाई की ज्यादतियां बढ़ती जा रही थीं. वह सब के सामने मुझे अपमानित करने लगा था. उस का प्रिय विषय ‘मुसलिम बुराई पुराण’ था. इतिहास और वर्तमान से छांटछांट उस ने मुसलमानों की गद्दारियों के किस्से एकत्र कर लिए थे और उन्हें वह रस लेले कर सुनाता. मुझे पता था कि यह सब मुझे जलाने के लिए कर रहा था. भाई जितनी उन की बुराई करता, उतनी ही मैं उन के नजदीक होती जा रही थी. हम अकसर मिलते. कभीकभी तो पूरे दिन हम टैंपो से शहर का चक्कर लगाते ताकि देर तक साथ रह सकें. अजीब दिन थे, दहशत और मोहब्बत से भरे हुए. उन की एक नजर, एक मुसकराहट, एक बोल, एक स्पर्श कितना महत्त्वपूर्ण हो उठा था मेरे लिए.

वह अपने प्रेमपत्र कभी मेरे घर के पिछवाडे़ कूडे़ की टंकी के नीचे तो कभी बिजली के खंभे के पास ईंटों के नीचे दबा जाते.

मैं कूड़ा फेंकने के बहाने जा कर उन्हें निकाल लाती. वे पत्र मेरे लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रेमपत्र होते थे.

उन्हें मेरा सतरंगी दुपट्टा विशेष प्रिय था, जिसे ओढ़ कर मैं शाम को छत पर टहलती और वह दूर सड़क से गुजरते हुए फोन पर विशेष संकेत दे कर अपनी बेचैनी जाहिर करते. भाई घूरघूर कर मुझे देखता और मैं मन ही मन रोमांचकारी खुशी से भर उठती.

एक दिन जब मैं विश्वविद्यालय से घर पहुंची तो ड्राइंग रूम से भाई के जोरजोर से बोलने की आवाज सुनाई दी. अंदर जा कर देखा तो धक से रह गई. अनवर सिर झुकाए खडे़ थे. अनवर को यह क्या सूझा? आखिर वही पागलपन कर बैठे न, कितना मना किया था मैं ने? पर ये मर्द अपनी ही बात चलाते हैं. इतना आसान तो नहीं है जातिधर्म का भेदभाव मिट जाना? चले आए भाई से मेरा हाथ मांगने, उफ, न जाने क्याक्या कहा होगा भाई ने उन्हें. भाई मुझे देख कर और भी शेर हो गया. उन का हाथ पकड़ कर बाहर की तरफ धकेलते हुए गालियां बकने लगा. मैं किंकर्तव्यविमूढ़ थी. बाहर कालोनी के कुछ लोग भी जमा हो गए थे. मैं तमाशा बनने के डर से कमरे में बंद हो गई. रात भर तड़पती रही.

दूसरे दिन शाम को किसी ने मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाया. खोल कर देखा तो अनवर के एक मित्र थे. किसी भावी आशंका से मेरा मन कांप उठा. वह बोले, ‘अनवर ने काफी मात्रा में जहर खा लिया है और मेडिकल कालिज में मौत से लड़ रहा है. बारबार नोरानोरा पुकार रहा है. जल्दी चलिए.’ मैं घबरा गई. मैं ने जल्दी से पैरों में चप्पल डालीं और सीढि़यां उतरने लगी. देखा तो आखिरी सीढ़ी पर भाई खड़ा था. मैं ठिठक गई. फिर साहस कर बोली, ‘मुझे जाने दो, बस, एक बार देखना चाहती हूं उन्हें.’

‘नहीं, तुम नहीं जाओगी, मरता है तो मर जाने दो, साला अपने पाप का प्रायश्चित्त कर रहा है.’

‘प्लीज, भाई, चाहो तो तुम भी साथ चलो, बस, एक बार मिल कर आ जाऊंगी.’

‘कदापि नहीं, उस गद्दार का मुंह भी देखना पाप है.’

‘भाई, एक बार मेरी प्रार्थना सुन लो, फिर तुम जो चाहोगे वही करूंगी. अपने हिस्से की जायदाद भी तुम्हारे नाम कर दूंगी.’

‘सच? तो यह लो कागज, इस पर हस्ताक्षर कर दो.’ उस ने जेब से न जाने कब का तैयार दस्तावेज निकाल कर मेरे सामने लहरा दिया. मेरा मन घृणा से भर उठा. जी तो चाहा कागज के टुकडे़ कर के उस के मुंह पर दे मारूं पर इस समय अनवर की जिंदगी का सवाल था. समय बिलकुल नहीं था और बाहर कालोनी वाले जुटने लगे थे. मैं ने भाई के हाथ से पेन ले कर उस दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए और तेजी से लोगों के बीच से रास्ता बनाती अनवर के मित्र के स्कूटर पर बैठ गई.

जातेजाते भाई के कुछ शब्द कान में पडे़, ‘देख रहे हैं न आप लोग, यह अपनी मर्जी से जा रही है. कल कोई यह न कहे, सौतेले भाई ने घर से निकाल दिया. विधर्मी की मोहब्बत ने इसे पागल कर दिया है. अब मैं इसे कभी घर में घुसने नहीं दूंगा. मेरे खानदान का नाम और धर्म सब भ्रष्ट कर दिया है इस कुलकलंकिनी ने.’

स्कूटर मेडिकल कालिज की तरफ बढ़ा जा रहा था. मेरी आंखों में आंसू छलछला आए, ‘तो यह…यह है मां के घर से मेरी विदाई.’ अनवर खतरे से बाहर आ चुके थे. उन्हें होश आ गया पर मुझे देखते ही वह थरथरा उठे, ‘तुम…तुम कैसे आ गईं? जाओ, लौट जाओ, कहीं पुलिस…’ मैं ने अनवर का हाथ दबा कर कहा, ‘आप चिंता न करें, कुछ नहीं होगा.’ पर अनवर का भय कम नहीं हो रहा था. वह उसी तरह थरथराते रहे और मुझे वापस जाने को कहते रहे. मैं उन्हें कैसे समझाती कि मैं सबकुछ छोड़ आई हूं, अब मेरी वापसी कभी नहीं होगी.

वह नीमबेहोशी में थे. जहर ने उन के दिमाग पर बुरा असर डाला था. उन को चिंतामुक्त करने के लिए मैं बाहर इमली के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर बैठ गई. बीचबीच में जा कर उन के पास पडे़ स्टूल पर बैठ जाती और निद्रामग्न उन के चेहरे को देखती रहती और सोचती, ‘किस्मत ने मुझे किस मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया है?’ आगे का रास्ता सुझाई नहीं पड़ रहा था.

पक्षी चहचहाने लगे तो पता चला कि सुबह हो चुकी है. मैं अनवर के सिरहाने बैठ कर उन का सिर सहलाने लगी. उन्होंने आंखें खोल दीं और मुसकराए. उन की मुसकराहट ने मेरे रात भर के तनाव को धो दिया. मारे खुशी के मेरी आंखें नम हो आईं.

‘सच ही सुबह हो गई है क्या?’ मैं ने उन की तरफ शिकायती नजरों से देखा, ‘तुम ने ऐसा क्यों किया अनवर, क्यों…मुझे छोड़ कर पलायन करना चाहते थे. एक बार भी नहीं सोचा कि मेरा क्या होगा?’

उन्होंने शायद मेरी आंखें पढ़ ली थीं. कमजोर स्वर में बोले, ‘मैं ने बहुत सोचा और अंत में इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि ये मजहबी लोग हमें कहीं भी साथ जीने नहीं देंगे. इन के दिलों में एकदूसरे के लिए इतनी घृणा है कि हमारा प्रेम कम पड़ जाएगा. नोरा, तुम ने सुना होगा, बाबरी मसजिद गिरा दी गई है. चारों तरफ दंगेफसाद, आगजनी, उफ, इतनी जानें जा रही हैं पर इन की खून की प्यास नहीं बुझ रही है. तब सोचा, तुम्हें पाने का एक ही उपाय है, तुम्हारे भाई से तुम्हारा हाथ मांग लूं. आखिर वह मेरा पुराना मित्र है, शायद इनसानियत की कोई किरण उस में शेष हो, पर नहीं.’ अनवर की आंखों से आंसू टपक पडे़.

मेरे मन में हाहाकार मचा हुआ था. एक पहाड़ को टूटते देख रही थी मैं. मैं बोली, पर हमें हारना नहीं है अनवर. जैसे भी जीने दिया जाएगा हम जीएंगे. यह हमारा अधिकार है. तुम ठीक हो जाओ फिर सोचेंगे कि हमें क्या करना है. मैं यहां से वर्किंग वूमन होस्टल चली जाऊंगी…’ बात अधूरी रह गई. उसी समय कुछ लोग वहां आ कर खडे़ हो गए. उन की वेशभूषा ने बता दिया कि वे अनवर के रिश्तेदार हैं. वे लोग मुझे ऐसी नजरों से देख रहे थे कि मैं कट कर रह गई. अनवर ने मुझे चले जाने का संकेत किया. मैं वहां से सीधे बस अड्डे आ गई.

 

महीनों गुजर गए. अनवर का कोई समाचार नहीं मिला. न जाने उन के रिश्तेदार उन्हें कहां ले गए थे. मेरे पास सब्र के सिवा कोई रास्ता न था. एक दिन अचानक उन का खत मिला. मैं ने कांपते हाथों से उसे खोला. लिखा था, ‘नोरा, मुझे माफ करना. मैं तुम्हारा साथ न निभा सका. मुझे सब अपनी शर्तों पर जीने को कहते हैं. मैं कमजोर पड़ गया हूं. तुम सबल हो, समर्थ हो, अपना रास्ता खोज लोगी. मैं तुम से बहुत दूर जा रहा हूं, शायद कभी न लौटने के लिए.’

छनाक की आवाज से मेरी तंद्रा टूटी तो देखा वह पतली शीशी हाथ से छूट कर टूट गई पर चावल का वह दाना साबुत था और उस पर लिखे अक्षर उसी ताजगी से चमक रहे थे.

शादी के लिए पैंतरेबाजी : दुल्हन के पिताजी की पैंतरेबाजी कैसे धरी रह गयी

लड़की का पिता चहका, ‘‘जनाब, मैं ने सारी उम्र रिश्वत नहीं ली. ऐसा नहीं कि मिली नहीं. मैं चाहता तो ठेकेदार मेरे घर में नोटों के बंडल फेंक जाते कि गिनतेगिनते रात निकल जाए. मगर नहीं ली, बस. सिद्धांत ही ऐसे थे अपने और जो संस्कार मांबाप से मिलते हैं, वे कभी नहीं छूटते.’’ यह कह कर उस ने सब को ऐसे देखा मानो वे लोग उसे अब पद्मश्री पुरस्कार दे ही देंगे. मगर इस बेकार की बात में किसी ने हामी नहीं भरी. लड़के की मां को यह बेकार का खटराग जरा भी अच्छा नहीं लग रहा था. हर बात में सिद्धांतों का रोड़ा फिट करना कहां की शराफत है भला. लड़की के बाप की बेमतलब की शेखी उसे अच्छी नहीं लगी. वह बोली, ‘‘भाईसाहब, ऐसा कर के आप अपना अगला जन्म सुधार रहे हैं मगर हमें तो इस जन्म की चिंता सताती है. बच्चों के भविष्य की फिक्र है. समाज में एकदूसरे के हिसाब से चलना ही पड़ता है. बच्चे भले हमारे एक या दो हैं मगर एक सिंपल सी शादी में आजकल 50 लाख रुपए का खर्च तो आ ही जाता है. सोना, ब्रैंडेड कपड़े, एसी बैंक्वेट हौल, 2 हजार रुपए प्रति व्यक्ति खाने की प्लेट. कुछ न पूछो. अब तो शादी में लड़के वालों के भी पसीने छूट जाते हैं.’’

लड़की की मां हर बात टालने में माहिर थी. लेनदेन की बात को खुल कर उभरने नहीं दे रही थी. उस का तर्क भी अपनी जगह सही था. मेहनत की कमाई से पेट काटकाट कर उन्होंने अपनी लड़की को डाक्टर बनाया था और अब उस के बराबर का दूल्हा ढूंढ़ने में उन्हें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. इस बार फिर उस ने पैंतरा बदला, ‘‘लेनदेन की बातें तो होती रहेंगी, पहले लड़का और लड़की एकदूसरे को पसंद तो कर लें.’’ लड़के का पिता काफी चुस्त और मुंह पर बात करने वाला चालाक लोमड़ था. अपनेआप को कब तक रोके रखता. 2 घंटे हो गए थे लड़की वालों के घर बैठे. लड़के ने सिगनल दे दिया था कि उसे लड़की जंच रही है. अब उस की बोली शुरू की जा सकती है. मगर इन लोगों ने आदर्शों की ढोंगपिटारी खोल ली थी. बेकार में समय बरबाद हो रहा था. कई जगह और भी बात अटकी हुई है. लड़कियां तो सब जगह एकजैसी ही होती हैं. असली चीज है नकदनामा. औफिस में लड़के के बाप ने बिना लिए अपने कुलीग तक का काम नहीं किया था कभी. तभी तो इतनी लंबीचौड़ी जायदाद बना ली. बड़ीबड़ी 3 कारें हैं. और पैसे की भूख फिर भी बढ़ती ही जा रही थी.

लड़के के बाप ने गला खखार कर अपने डाक्टर बेटे की शादी के लिए बोली की रिजर्व प्राइस की घोषणा करने के लिए अपनी आवाज बुलंद की. बेकार की इधरउधर की हजारों बातें हो चुकी थीं. बिना किसी लागलपेट के लड़के का बाप बोला, ‘‘देखिए भाईसाहब, मैं हमेशा साफ बात करने का पक्षधर रहा हूं. हमारे पास सबकुछ है – शोहरत है, इज्जत है, पैसा है. शहर में लोग हमारा नाम जानते हैं. जिस घर से कहें, लड़की के मांबाप न नहीं कहेंगे. अब आप को क्यों पसंद करते हैं हम. दरअसल, आप शरीफ, इज्जतदार और संस्कारी हैं. मेरा लड़का डाक्टर है तो आप की लड़की भी डाक्टर है. सरकारी नौकरी से ये क्या कमा लेंगे. मैं क्लीनिक के लिए जगह ले दूंगा तो भी विदेशों से कीमती मशीनें मंगवाने में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा लग ही जाएंगे. वैसे दिल्ली की एक पार्टी तो करोड़ रुपया लगाने के लिए हां कर चुकी है मगर आप का खानदान और संस्कार…’’ लड़की की मां ने आखिरी अस्त्र से वार किया, ‘‘भाईसाहब, हमारी 2 ही लड़कियां हैं. यह 4 करोड़ की कोठी हमारे बाद इन्हें ही तो मिलेगी…’’

लड़के की मां को यह तर्क पसंद नहीं आया. नौ नकद न तेरह उधार. आखिरकार बात सिरे तक न पहुंची. अगले रविवार ये दोनों परिवार एक बार फिर अलगअलग परिवारों के साथ अपनेअपने बच्चों की शादी के लिए पैंतरेबाजी कर रहे थे

मेरे पति की बहन घर आना चाहती है लेकिन मैं नहीं चाहती , ऐसे में मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी ननद के पति यानी ननदोई कुछ दिन हमारे घर आ कर रहना चाहते हैं. मैं नहीं चाहती कि वे हमारे घर में रहें. उन के यहां आते ही मेरी सारी खुशी खत्म हो जाती है. लेकिन मेरे पति यह बात नहीं समझते. उन का कहना है कि हमें रिश्ते निभाने चाहिए और अतिथि का आदर करना चाहिए. मगर अतिथि एक दिन के लिए आए तो अच्छा है न, घर में 15 दिन बसने के लिए आ जाए, यह तो सही नहीं है. उन के आने के एक मिनट बाद से ही मैं अनकंफर्टेबल फील करने लगती हूं, पर पति को कैसे समझाऊं?

जवाब

आप यदि नहीं चाहतीं कि कोई आप के घर में इतने लंबे समय के लिए आए तो अपने पति से साफ शब्दों में कह दीजिए, यह भी बताएं कि आप अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं. हो सकता है इस बात से आप पतिपत्नी की आपस में बहस भी हो लेकिन अपनी बात रखना गलत नहीं है. आखिर आप किसी के प्रति खुशी जाहिर तभी कर सकते हैं न जब आप सच में खुश हों. आप अपने पति को समझाइए कि 15 दिन ज्यादा हैं, बात एकदो दिन की हो तो आप एडजस्ट करने के लिए तैयार हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें