Download App

विराट चाचू और जीवा का ये क्यूट वीडियो देखा क्या!

टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 विकेट से जीत लिया है. यह मैच पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोन के गृह नगर रांची में खेला गया. इसी टी-20 मैच के लिए रांची आए क्रिकेट खिलाड़ी धोनी के घर पर मौजूद थे. यहीं फुर्सत के पलों में विराट ने जीवा के साथ समय बिताया और खूब मस्ती की.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट पूर्व कैप्टन एम. एस. धोनी की बेटी जीवा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. नन्ही जीवा के साथ विराट मस्ती में गपशप कर रहे हैं और जीवा से कुछ सवाल कर रहे हैं. जीवा भी बड़े ही कूल अंदाज में विराट के सवालों का जवाब दे रही है. विराट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ‘जीवा के साथ एक बार फिर मिल रहा हूं. शुद्ध भोलेपन का क्या शानदार अनुभव है.

My reunion with Ziva. What a blessing it is to be around pure innocence ?❤

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

इस वीडियो को टीम के किसी साथी खिलाड़ी ने शूट किया है, जिसमें उसकी आवाज तो सुनाई दे रही है, लेकिन यह कौन है यह साफ नहीं है. इस वीडियो को शूट करने के दौरान विराट का साथी खिलाड़ी जीवा से सवाल करता है कि तुम्हारे पास कुल कितने डौग हैं? और फिर जवाब भी देता है कि सिक्स (6). इस पर विराट हंसते हैं और बोलते हैं, ‘यार सिक्स कहां है उसके पास, तू पागल बना रहा है उसको.

इस बीच विराट बिल्ली की ‘म्आऊं’ आवाज निकालते हैं और फिर जीवा से पूछ रहे हैं कौन किया? विराट के साथ जीवा भी दोहराती हैं कौन किया? इस पर विराट जोर-जोर से हंसने लगते हैं और कहते हैं आपने किया. इसके बाद जीवा जवाब देती हैं बिल्ली ने किया. इसके बाद दोनों म्आऊं-‘म्आऊं बोलकर खेल रहे हैं.

व्हाट्सऐप पर प्रोफाइल फोटो और स्टेटस देखने वालों का नाम बताएगा ये ऐप

अगर किसी के पास आपका मोबाइल नंबर है तो वह आपकी प्रोफाइल पिक्चर को अपने फोन में डाउनलोड कर सकता है या किसी और के साथ भी शेयर भी कर सकता है. व्हाट्सऐप में अभी तक कोई ऐसा फीचर नहीं है जिससे हम यह पता लगा लें कि हमारी प्रोफाइल पिक्चर को कौन देख रहा है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बड़ी आसानी से बिना पैसे खर्च किए पता कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस को किसने देखा है.

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्स ट्रेकर मोबाइल ऐप को इंस्टाल करना होगा. इसे एंड्रायड 4.1 और इससे ऊपर के वर्जन में इंस्टाल किया जा सकता है. अलग-अलग स्मार्टफोन पर ये अलग-अलग स्पेस लेता है. आप इस ऐप से दूसरे व्हाट्सऐप यूजर की लोकेशन का भी पता लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आप जिसकी लोकेशन को जानना चाहते हैं उसके फोन में भी ये ऐप होने के साथ उसके फोन का जीपीएस भी आन होना आवश्यक है.

यह ऐप प्रो और पेड दो वर्जन में आता है. प्रो में इस बात का पता चलता है कि 7 दिन पहले किसने आपकी प्रोफाइल को देखा वहीं, इसके पेड वर्जन में प्रोफाइल को कौन और कब खोल रहा है, इसके सही समय का डिटेल मिलता रहता है. हालांकि, इसके लिए यूजर को 1.99 डालर (लगभग 130 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे. वहीं प्रो वर्जन फ्री है. तो अब आपको इस ऐप से पता चलता रहेगा कि कौन आपकी प्रोफाइल को देख रहा है और कौन देख चुका है.

सुपरहिट फिल्म के बाद भी ढ़ाबे पर काम करता था यह कलाकार

बौलीवुड एक्टर और कौमेडियन संजय मिश्रा को कौन नहीं जानता. उनके नाम से तो बच्चा बच्चा वाकिफ है. संजय के पिता शम्भुनाथ मिश्रा पेशे से जर्नलिस्ट थे जबकि उनके दादा डिस्ट्रीक्ट मजिस्ट्रेट थे. बिहार के दरभंगा में जन्मे सजंय जब 9 साल के थे तो उनका परिवार वाराणसी में रहने चला आया. संजय ने अपनी शिक्षा वाराणसी से केंद्रीय विद्यालय बीएचयू कैंपस से की. उसके बाद उन्होंने बैचलर की डिग्री पूरी करने के बाद राष्ट्रीय ड्रामा स्कूल में प्रवेश किया और 1989 में स्नातक हो गए.

संजय मिश्रा ने टीवी सीरियल ‘चाणक्य’ से अभिनय की शुरुआत की. संजय ने 2006 में लगातार एक के बाद एक एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘गोलमाल : फन अनलिमिटेड’ और ‘धमाल’ मुख्य रूप से शामिल है. इसके अलावा संजय को 2015 की एक और हिट फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम करने का मौका मिला. संजय इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘बादशाहो’ में भी अहम भूमिका में नजर आ चुके हैं.

पिछले साल मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में संजय ने बताया था कि उनके पिता की मौत के बाद वह ऋषिकेश चले गए, जहां वह एक ढाबे पर काम करते थे और आमलेट बनाते थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक वक्त ऐसा था कि वह काफी बीमार पड़ गए थे और उन्हें अस्पलात में भर्ती भी होना पड़ा था. उन्होंने बताया कि उनके पेट से 15 लीटर मवाद निकाला गया था.

संजय के ठीक होने के 15 दिन के बाद उनके पिता की मौत हो गई, जिसके बाद वह अंदर से काफी टूट गए और दोबारा मुंबई जाना नहीं चाहते थे. इसलिए वह ऋषिकेश चले गए और वहां उन्होंने एक ढाबे पर काम करना शुरू कर दिया. इस ढाबे में वह आमलेट बनाने का काम किया करते थे. उन्होंने बताया कि ढाबे का मालिक उन्हें नहीं पहचान पाया था, लेकिन कुछ लोग जो ढाबे पर खाने आते थे वह उनसे पूछा करते थे कि ‘गोलमाल’ में आप ही थे ना.

यहां तक कि कई लोग उनके साथ तस्वीरें भी खींचवाते थे. आखिरकार, ढाबे के मालिक ने उनसे यह पूछ ही लिया कि तुम कौन हो. तो लोगों ने ढाबे के मालिक को बताया कि वह एक एक्टर हैं. इसी बीच फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने उन्हें अपनी फिल्म ‘औल द बेस्ट’ के लिए उन्हें खोज निकाला. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय अपनी कार में बहुत बार रोते थे, क्योंकि उनके अपने पिता की काफी याद आती थी. संजय की मानें तो रोहित शेट्टी के साथ काम करना उन्हें बहुत पसंद है. वह कहते हैं कि रोहित मुझसे कुछ भी करवा लेता है.

कहींं आपका भी फोन तो नहीं हो रहा ट्रैक..!

आमतौर पर कंप्यूटर और मोबाइल फोन समेत सभी डिवाइस एक संख्यात्मक लेबल के साथ असाइन किया जाता है. इसे इंटरनेट सविर्स प्रोवाइडर की ओर से इंटरनेट प्रोटोकौल यानि आईपी एड्रेस कहा जाता है. आम आदमी के शब्द में, यह एक भौतिक पते के समान है, जिसे आप औनलाइन देख सकते हैं, औफलाइन नहीं. इसके साथ ही इंटरनेट में कुछ भी सुरक्षित नहीं है जब तक कि आप उसके सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम ना उठाएं.

कभी कभी जब आप कोई वेबसाइट सर्फ करते हैं तो, सामने वाला आपकी लोकेशन को देख सकता है. इसके साथ ही जब आप उसकी साइट पर जाएंगे तो वह आपकी गतिविधि को ट्रैक कर सकते हैं. इन सभी से बचने के लिए आप अपने आईपी एड्रेस को छुपा सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने आईपी एड्रेस की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं.

 

राउटर और फायरवौल को अपडेट करें

आमतौर पर, राउटर नेटवर्क के बीच का डाटा लेता है और आपका फायरवौल बाहर से आने वाले अनौथराइज्ड एक्सेस को रोकता है. इस स्थिति में, हमेशा अपने राउटर के प्रशासनिक पासवर्ड को बदलना याद रखें. क्योंकि अधिकतर डिफौल्ट पासवर्ड को औनलाइन आसानी से खोजा जा सकता है. आपके ISP की ओर से उपलब्ध कराए गए पासवर्ड को भी औनलाइन आसानी से खोजा जा सकता है.

बेनामी प्रौक्सी सर्वर से बचें

ये वो सर्वर हैं जो होम नेटवर्क और इंटरनेट के बीच मध्यस्था का काम करता है. आमतौर पर, ये प्रौक्सी सर्वर आपके आईपी एड्रेस के बजाय अपने आईपी का उपयोग करने के लिए आपकी ओर से डाटा के लिए अनुरोध करता है. इस तरह से, हैकर्स सर्वर आपके प्रौक्सी के आईपी एड्रेस को नोटिस करते है.

VPN का इस्तेमाल करें

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) एन्क्रिप्शन के जरिए औनलाइन आपके डाटा की सुरक्षा करता है. इसके साथ ही एक अलग सर्वर के माध्यम से आपके ट्रैफिक को रिडायरेक्ट करता है, जो आपके लिए सुरक्षित होता है. इसके अलावा, औनलाइन कई सारे पेड और फ्री VPN उपलब्ध हैं, जिसे आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं, इसमें प्रौक्सी भी दी गई है. यह एक एडिशनल हब है जिसके जरिए इंटरनेट रिक्वेस्ट को प्रोसेस करते समय आपके आईपी एड्रेस को हाइड कर दिया जाता है.

प्रौक्सी के लिए टूल्स

प्रौक्सी सर्वर का सपोर्ट करने वाले इंटरनेट पर प्रीमियम और फ्री दोनों के लिए कई टूल्स उपलब्ध हैं. इसके साथ ही, अपनी प्राइवेट के सेटिंग को बदलें, ताकि जिन लोगों को आप नहीं जानते वे आपको कौल नहीं कर सकते.

क्रिकेट की वो घटनाएं जब हार को भुला सब हंसने को हो गए मजबूर

क्रिकेट इस दौर का सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है. सारा काम छोड़कर लोग इस खेल का लुत्फ उठाते हैं. कई बार खेल के मैदान पर कुछ गतिविधियां ऐसी हो जाती हैं कि वो हास्य का विषय बन जाता है जैसे कि कोई खिलाड़ी गेंद से बचने के लिए भरतनाट्यम सा करने लगता है या बाउंड्री रोकते हुए किसी खिलाड़ी की पैंट खिसक जाए.

चलिए आज आपको क्रिकेट के इतिहास की उन घटनाओं को याद दिलाएं जिसे सच में देखकर आप सिर्फ हंस सकते हैं. इन मजाकिया हादसों की आलोचना करना आसान नहीं. आज हम आपको क्रिकेट की कुछ ऐसी ही मजकियां घटनाओं से रूबरू कराते है जो कभी भी देखने पर आपको उतनी ही हंसी आएगी जितनी कि पहली बार.

जहीर खान को शादी का औफर

ये वो दौर था जब जहीर खान भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ बन चुके थे. पाकिस्‍तान के खिलाफ एक टेस्‍ट मैच में जहीर खान के साथ एक बड़ा ही रोचक किस्‍सा हुआ, जिसने सभी को खूब हंसाया. हुआ कुछ यूं कि मैदान में एक लड़की ने जहीर को ‘आई लव यू’ कहा और फ्लाइंग किस भी दी. इसके बाद युवराज सिंह के बार बार जोर देने के बाद जहीर ने भी पवैलियन में बैठकर फ्लाइंग किस से जवाब दिया. सबसे मजेदार हरकत तो कैमरामैन ने की. उन्‍होंने तुरंत ही जहीर और उस लड़की की फोटो को आपस में जोड़ दिया. इस किस्से ने मैदान में सबको हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया.

लोग जब करने लगे कौपी

यह किस्सा है औस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच एक वनडे मैच का. मैच काफी बोरिंग सा हो रहा था और इंग्‍लैंड की टीम हार की कगार पर खड़ी थी. इंग्‍लैंड के मीडियम फास्ट गेंदबाज रौनी ईरानी को गेंदबाजी करना थी तो वो बाउंड्री पर एक्‍सरसाइज कर रहे थे. उन्‍हें ऐसा करते देखकर एक दर्शक खड़ा हुआ और रौनी की नकल करने लगा.

तभी वहां रौनी को देखते हुए उस गैलरी के सभी दर्शक खड़े हो गए और रौनी के जैसे ही एक्‍सरसाइज करने लगे. यह देख सब हंस पड़े. इंग्‍लैंड के कप्‍तान नासिर हुसैन तो हार का गम भूल ईरानी के साथ हो रही इस हरकत को देखकर मुस्‍कुराने लगे. ईरानी ने भी प्रशंसकों को तेजी से तीन चार एक्‍सरसाइज करा दी, जिससे पूरे मैदान में हंसी की बहार फैल गई और प्रशंसकों का हो हल्‍ला शुरू हो गया.

शादी के बंधन में बंधे सामंथा और नागा चैतन्य

साउथ की फेमस एक्‍ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी गोवा के होटल ‘W’ में हिंदू रीति-रिवाज से देर रात 11.30 बजे हुई. वहीं ये कपल आज शनिवार 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से भी शादी करेंगे.

बता दें कि सामांथा ने मैरिज सेरेमनी में चैतन्य की दादी की दी हुई साड़ी पहनी जिसे डिजाइनर क्रेशा बजाज ने माडर्न टच दिया था. वहीं चैतन्य इस दौरान व्हाइट सिल्क धोती-कुर्ता में दिखे. चैतन्य और सामंथा की शादी में राणा दग्गुबती की फैमिली, वेंकटेश, सुरेश बाबू, राहुल रविन्द्रन, वाइफ उपासना के साथ रामचरण तेजा, वेन्नेला किशोर, सुशांथ, अदिवि सेश सहित कई सेलेब मौजूद रहे.

सुपरस्‍टार नागार्जुन ने अपने बेटे और बहू की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं.

इससे पहले खुद सामंथा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अपनी शादी को परियों की कहानी कहते हुए कई खूबसूरत प्री-वेडिंग फोटो इंस्‍टाग्राम पर साझा की थी.

यह दोनों ही काफी बिजी एक्‍टर हैं, इसलिए इन्‍हें हनीमून के लिए इस साल के आखिर तक इंतजार करना होगा, लेकिन उसके बाद यह दोनों 40 दिन के लंबे हनीमून पर जाएंगे. खबरें तो यहां तक भी हैं कि दोनों का हनीमून 2 महीने का भी हो सकता है.

दरअसल समांथा और नागा दोनों को ही ट्रैवलिंग काफी पसंद है और वो शादी के बाद दुनियाभर में घूमने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. दोनों हनीमून के ज्यादा दिन न्यूयार्क में बिताएंगे और नवंबर के आखिर में ये कपल इंडिया वापस लौटेंगा.

हनीमून से लौटने के बाद ही सामंथा शिव कार्तिकेयन की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी और इसी साल वह फिल्म ‘राजू गरी गढ़ी 2’ में भी नजर आएंगी. इसमें उनके साथ ससुर नागार्जुन भी काम कर रहे हैं. यह 2015 में आई फिल्म का सीक्वल है.

बता दें कि सामंथा और चैतन्‍य की सगाई इसी साल हैदराबाद में हुई थी. इस सगाई की खास बात य‍ह थी कि दोनों ने 7 साल पहले आई अपनी फिल्‍म ‘ये माया चेसवे’ के स्‍टाइल में एक-दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई थी. इन दोनों ने साल 2014 में पहली बार फिल्‍म ‘ये माया चेसाव’ में साथ काम किया और यहीं से इनके प्‍यार के सफर की शरुआत भी हुई.

जानें कौन सा होम लोन है आपके लिए बेहतर

घर-जमीन की लगातार बढ़ती हुई कीमत की वजह से अब लोगों को घर या जमीन खरीदने के लिए होम लोन का सहारा लेना पड़ रहा है. अगर आपको भी घर खरीदने के लिए ऐसे ही किसी होम लोन की आवश्यकता है तो आपको अपने आर्थिक लक्ष्य के आधार पर एक सही लोन चुनना होगा.

बता दें कि टेक्नोलाजी में उन्नति होने के साथ, होम लोन जल्दी और बिना किसी परेशानी के मिल सकता है. ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और प्रोफाइलों के आधार पर बैंको और फाइनेंस कंपनियों ने अलग-अलग तरह के लोन देना शुरू किया है. तो आइए आज हम बाजार में मौजूद तरह-तरह के होम लोन पर एक नजर डालते हैं.

पहले से मंजूर किए गए होम लोन

कुछ होम लोन, बैंक द्वारा पहले से ही मंजूर किए गए होते हैं. इस तरह के लोन आपके कर्ज चुकाने के इतिहास, आपकी आमदनी और आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिए जाते हैं. लेकिन इस तरह के लोन, एक निर्धारित समय में ही दिए जाते हैं. इस लोन की प्रक्रिया में आम तौर पर 48 घंटे लगते हैं. पहले से मंजूर किए गए लोन आमतौर पर कम ब्याज पर मिलते हैं, लेकिन इसका लाभ उठाने के लिए कुछ फीस देनी पड़ती है.

निश्चित ब्याज दर वाले होम लोन

इस तरह के होम लोन में बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता और लोन चुकाने की सम्पूर्ण अवधि के दौरान ब्याज दर एक समान ही रहता है. इस पर हर महीने निश्चित परिमाण में लोन की ईएमआई चुकाने से बजट को ठीक रखने और आगे की प्लानिंग करने में मदद मिलती है. इस तरह के लोन से आर्थिक सुरक्षा भी मिलती है. लेकिन इसमें एक खराबी है, निश्चित ब्याज दर पर मिलने वाले होम लोन का ब्याज दर, अनिश्चित या अस्थायी ब्याज दर वाले होम लोन की तुलना में आम तौर पर काफी अधिक होता है.

अस्थायी ब्याज दर वाले होम लोन

अस्थायी ब्याज दर वाले होम लोन बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव के कारण बदलते ब्याज दरों के अधीन होते हैं. इसमें दो चीजें शामिल होती हैं, मूल ब्याज दर और अस्थायी घटक.  मूल दर में परिवर्तन होने पर अस्थायी दर में परिवर्तन होता है. यदि आप बढ़ते मुद्रास्फीति परिदृश्य में होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको अस्थायी ब्याज दर वाले होम लोन से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि ब्याज दरों की अनिश्चितता, आपकी अन्य आर्थिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में बाधा बन सकती है.

संयुक्त होम लोन

यह एक ऐसा लोन है जिसे एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा अर्थात परिवार के किसी सदस्य के साथ मिलकर लिया जा सकता है. संयुक्त होम लोन में पति/पत्नी, माता-पिता, भाई-बहन आदि शामिल हो सकते हैं. लोन का भुगतान दोनों के अकाउंट से होता है और लोन चुकाने में देरी होने या चूक हो जाने पर इसके लिए दोनों जिम्मेदार होते हैं. संयुक्त होम लोन देते समय, बैंक दोनों सदस्यों की आमदनी पर विचार करते हैं और लोन का टैक्स लाभ, लोन लेने वाले दोनों सदस्यों को मिलता है.

होम इम्प्रूवमेंट लोन

पर्सनल लोन की तुलना में कम प्रोसेसिंग फीस और कम ब्याज दर पर मिलने के कारण, होम इम्प्रूवमेंट लोन, घर की मरम्मत और रखरखाव करने के लिए पैसों की तंगी होने पर काफी मददगार साबित हो सकता है. इसलिए यदि आपको घर की मरम्मत कराने या उसका नवीकरण करने के लिए पैसों की जरूरत है तो आप होम इम्प्रूवमेंट लोन ले सकते हैं. एक साल तक समय पर लोन चुकाने वाला कोई भी व्यक्ति इस तरह का लोन ले सकता है, लेकिन इस लोन की रकम का इस्तेमाल सिर्फ घर की मरम्मत या नवीकरण के लिए ही करना होता है.

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को ऐसे करें लिंक

एक ही नाम से अगर आपके पास दो अलग अलग कंपनियों या फिर एक ही कंपनी की सिम कार्ड है तो आप उसको आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं. इसके लिए आपके पास केवल फरवरी 2018 तक का समय है.

फरवरी 2018 तक आपको अपना मोबाइल सिम आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा वर्ना आपके एक या दोनों सिम ब्लौक कर दिए जाएंगे. अगर आपके पास एक ही सिम है और उसको आधार कार्ड से लिंक करवा रखा है तो उसके लिए केवल आपको आधार की वेबसाइट पर जाकर उसे वैरिफाई करना होगा.

यह कदम धोखाधड़ी संबंधी जानकारी के साथ मोबाइल कनेक्शन प्राप्त करने को रोकने के लिए बनाया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2017 में ये आदेश, लोकनीति फाउंडेशन एनजीओ द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया था. फाउंडेशन की मांग थी कि सभी मोबाइल नंबरों का उनकी पहचान और पते के साथ सत्यापन होना चाहिए.

इसके लिए नंबर को आधार कार्ड से लिंक किया जा सकता है. इस कदम से गलत जानकारी देकर मोबाइल कनेक्शन हासिल करने पर रोक लगेगी. इस पर सरकार ने यह आश्वासन दिया कि ग्राहकों की बायोमेट्रिक जानकारी को मोबाइल औपरेटर्स जमा नहीं करेंगे और न ही उनकी पहुंच ग्राहकों के अन्य निजी डाटा तक होगी.

आधार पर लिंक नंबर को ऐसे करें अपडेट

आधार कार्ड पर अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है या फिर पुराना नंबर ही आधार से लिंक है तो उसको भी आप अपने नए नंबर से लिंक करा सकते हैं.

इस प्रोसेस को करना होगा फौलो

  • सबसे पहले यूआईएडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वहां जाकर आधार अपडेट के टैब पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको आधार के सेल्फ सर्विस पोर्टल पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर देना है और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी मंगाना है.
  • ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर अपडेट फील्ड में जाकर नया मोबाइल नंबर देना होगा. आपका नया नंबर आधार पर रजिस्टर होकर के वैरिफाई हो जाएगा.

दो सिम को ऐसे करें वैरिफाई

अगर आपके पास दो अलग अलग सिम है तो फिर आपको इसे संबंधित कंपनी के आउटलेट या फिर रिटेलर के पास जाना होगा. प्रीपेड सिम के लिए आपको रिटेलर के पास जाकर के अपना आधार नंबर देना होगा. इसके बाद वो आपके बायोमेट्रिक डिटेल्स लेगा, जिसको आधार से वैरिफाई करने के बाद आपका सिम लिंक हो जाएगा.

अगर आप पोस्टपेड कस्टमर हैं तो फिर कंपनी के आउटलेट पर जाकर के ये ही प्रोसेस करना होगा. फिलहाल अभी केवल जियो, एयरटेल और आइडिया ने मोबाइल सिम को आधार से लिंक करना शुरू कर दिया है.

आपके काम को और भी आसान बना देंगे ये टेक्नोलाजी टिप्स

वास्तविक जीवन में इन सभी टिप्स का उपयोग करना बहुत जरूरी है क्योंकि वर्तमान समय में आपकी निजी चीजों के गलत तरीके से इस्तेमाल करने वाले बहुत लोग हैं. पेश हैं कुछ ऐसे टिप्स, जो आपके लिए बहुत काम के साबित होंगे.

ऐसे बढ़ाएं ब्राउजर की स्पीड

अक्सर वेब ब्राउजर स्लो होने लगते हैं क्योंकि आपके ब्राउजर में बहुत सारा वेब डेटा भर जाता है और उसकी स्पीड को प्रभावित करने लगता है. आप Ctrl+Shift+Del प्रेस करके एक निश्चित समय तक के स्टोर्ड किए गए वेब डेटा मसलन कुकीज, पासवर्ड्स, केश मेमरी को साफ कर सकते हैं और इस तरह आपका ब्राउजर फिर से सही स्पीड में काम करने लगेगा.

दूसरों के कंप्यूटर पर संभलकर

अगर आप किसी और शख्स के कंप्यूटर का इस्तेमाल ब्राउजिंग के लिए करते हैं तो incognito विंडो में ही करें. incognito विंडो आपका पासवर्ड, कुकीज और हिस्ट्री सेव नहीं करता. इसका इस्तेमाल करने से एक तो आपको प्राइवेट डेटा को डिलीट करने की जरूरत नहीं रहेगी और दूसरे निजी जानकारी की चोरी की आशंका खत्म होगी. इस विंडो को क्रोम और फायरफॉक्स में खोलने के लिए Ctrl+Shift+N दबाएं.

कहीं भी कोई भी रेडियो

आप मुंबई में हैं और दिल्ली के किसी एफएम को मिस कर रहे हैं या आप किसी ऐसे शहर में रहते हैं जहां एफएम रेडियो की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप onlineradios.in या onlinefmradio.in पर जाकर औनलाइन ही भारत भर में कहीं भी उपलब्ध कोई भी एफएम रेडियो सुन सकते हैं.

पौप-अप से छुटकारा

क्या आप वेबसाइट्स पर चिड़चिड़ाहट पैदा करने वाले चमकीले पौप-अप विज्ञापनों से परेशान हैं. क्रोम और फायरफौक्स ब्राउजर्स में इसका हल है प्लग-इन के रूप में जिसका नाम है Adblock Plus. इसे इंस्टाल करें और विज्ञापनों को हमेशा के लिए बंद कर दें.

औफलाइन वीडियो

क्या अपने पसंदीदा यूट्यूब वीडियो को बार-बार देखने से आपको डेटा खर्च होने का डर रहता है? अगर हां तो वीडियो को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लें और उन्हें औफलाइन देखें. इसके लिए आपको यूट्यूब के URL में थोड़ा सा बदलाव करना होगा. उसमें ss जोड़ दें.

इसके बाद आपके सामने औप्शंस की लिस्ट खुल जाएगी और आप जिस फार्मेट में वीडियो डाउनलोड करना चाहेंगे, कर सकेंगे.

धोनी को सजा दिला सकता है आईसीसी का ये नया नियम

पूर्व भारतीय कप्तान व विकेकीपर महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को गेंद पकड़ने के बाद स्टंप उड़ाने का झूठा नाटक कर डराते थे. लेकिन अब ऐसा करना एमएस धोनी के लिए मुसीबत बन सकता है.

आईसीसी ने 28 सितंबर से क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव कर दिया है. ‘फेक फील्डिंग’ से जुड़ा एक नया नियम 41.5 आया है जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इस नियम की वजह से आस्ट्रेलिया के एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में एक क्रिकेटर पर पेनल्टी लगाई जा चुकी है.

धोनी को भी कई बार ऐसे करते हुए देखा गया है कि वे फील्डिंग के समय गेंद को पकड़कर स्टंप में थ्रो करने का दिखावा करते हैं. अगर आईसीसी का यह नियम पूरी तरह से लागू हो जाता है तो धोनी के लिए यह मुसीबत का कारण बन सकता है.

क्या है फेक फील्डिंग

‘फेक फील्डिंग’ से जुड़ा आईसीसी का नया नियम 41.5 कहता है, “बल्लेबाज द्वारा गेंद खेले जाने के बाद, ‘फील्डर द्वारा जानबूझकर, शाब्दिक या क्रियात्मक रूप से, बल्लेबाज का ध्यान भटकाना या उसके लिए बाधा उत्पन्न करना नियम विरुद्ध माना जाएगा.” यदि मैदानी अंपायर तय करते हैं कि ऐसा अवरोध जानबूझकर किया गया है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन दिए जा सकते हैं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इस नियम पर आईसीसी पर आपत्ति जताई. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके आईसीसी से इस नियम पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया.

संजय मांजरेकर ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘फेक फील्डिंग के लिए पांच पेनल्टी रन देना अभी लागू हुए क्रिकेट के नए नियमों में सबसे हास्यास्पद है. आईसीसी से इस पर फिर से विचार करने का आग्रह करता हूं.’

मांजरेकर ने आगे कहा, ‘बल्लेबाजी करने वाले टीम पर भी 5 रन की पेनल्टी लगाना कैसा रहेगा, यदि कोई बल्लेबाज फेक स्टेप आउट करने की कोशिश करता है. क्या ये गेंदबाज को भ्रमित करना नहीं होगा. फेक फील्डिंग ला को हटाना चाहिए.’

हालांकि पत्रकार और आईसीसी के पूर्व मीडिया हेड ब्रायन मुर्गत्रोयोड ने मांजरेकर को जवाब देते हुए लिखा, “ध्यान रखें कि ये एक नियम है, जिसे एमसीसी (मेलबर्न क्रिकेट क्लब) लेकर आया था और फिर आईसीसी ने भी इसे लागू किया. मुझे ये पसंद है, जब प्लेयर मैच में चीटिंग की कोशिश करता है.”

इस पर मांजरेकर ने जवाब देते हुए धोनी का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “चीटिंग? नहीं ये ट्रिक होती है. जैसे धोनी गेंद पकड़कर उसे स्टम्प्स पर थ्रो करने का दिखावा करते हैं. ये सराहनीय है, ना कि इस पर पेनल्टी लगनी चाहिए.”

हालांकि मांजरेकर ने स्पष्ट किया ये मेरे निजी विचार हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने आईसीसी को भी लिखा है. अब देखना है कि आईसीसी इस मांजरेकर के पत्र का क्या जवाब देती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें