Download App

मेरी शादी को 1 साल हुआ है. मेरे पेट में दर्द रहने लगा है. गर्भधारण भी नहीं कर पा रही हूं. क्या करना चाहिए.

सवाल
मैं 29 साल की हूं. मेरी शादी को 1 साल हुआ है. शादी के बाद से अकसर मेरे पेट में दर्द रहने लगा है. काफी टैस्ट कराए पर कुछ पता नहीं लग पाया. गर्भधारण भी नहीं कर पा रही हूं. ऐसे में किसे दिखाना सही रहेगा और क्या करना चाहिए?

जवाब
अगर गर्भनिरोधक के बिना शारीरिक संबंध बनाने के बाद भी गर्भधारण नहीं हुआ है, तो आप किसी स्त्रीरोग विशेषज्ञा से संपर्क करें. अल्ट्रासाउंड और अन्य जांचें कराने के बाद सही स्थिति का पता चलेगा. अगर प्रजनन तंत्र के अलावा कोई और कारण भी है तो डाक्टर आप को किसी और विशेषज्ञ को दिखाने के लिए सुझाव देंगे.

मैं एक लड़की से प्यार करता हूं. 2 साल बाद उस की शादी होने वाली है. मुझे क्या करना चाहिए.

सवाल
मैं 19 साल का हूं और एक लड़की से प्यार करता हूं, पर 2 साल बाद उस की शादी होने वाली है. मैं उस के बिना नहीं जी सकता. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब
आप के पास 2 साल हैं. आप इन 2 सालों में खुद को उस लड़की से शादी करने लायक बना सकते हैं. आप कोई अच्छी सी नौकरी करने के बाद उस लड़की के माता पिता से शादी की बात कर सकते हैं. आप दोनों का प्यार देख कर घर वाले भी राजी हो जाएंगे.

गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं है, तो हो जाएं अलर्ट

आपको तो पता ही है कि देश में सभी गाड़ियों का इंश्योरेंस यानी बीमा होना कितना जरूरी है. लेकिन अगर आपने कोई नई गाड़ी ली है और उसका बीमा अभी तक नहीं करा पाये हैं तो अपना सारा काम छोड़कर सबसे पहले अपनी गाड़ी का बीमा करवायें.

अगर गाड़ी का फुल बीमा नहीं करा सकते हैं तो थर्ड पार्टी बीमा कराना जरूरी है. मालूम हो कि बिना थर्ड पार्टी बीमा के गाड़ी चलाना अपराध है. इसके लिए 1,000 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है. इसके अलावा जेल की सजा भी हो सकती है.

देश में सड़कों पर दौड़ने वाली इस तरह की गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार नई योजना बना रही है. जिसके तहत ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वह उन गाड़ियों की जानकारी दें जिनका बीमा है. यह बिना बीमा के दौड़ने वाली गाड़ियों को पकड़वाने में मदद करेगा.

अब मिनिस्ट्री पूरे डेटा को एक इस प्लेटफोर्म पर डालने जा रही है. जिससे राज्यों के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और ट्रेफिक पुलिस उन गाड़ियों की पहचान करेगी जो बिना बीमा के रोड पर चल रहे हैं या जिनकी गाड़ी का बीमा खत्म हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट के एक पैनल ने बीमा रेग्युलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथौरिटी (इरडा) से कहा कि वह कार और दो पहियां वाहनों के रजिस्ट्रेशन के समय ही 3 या 5 साल का बीमा दे क्योंकि हर साल प्रीमियम को देखते हुए ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं है.

बता दें कि बीमा इंफोर्मेशन ब्यूरो (IIB) के मुताबिक देश में करीब 21 करोड़ वाहन हैं. इनमें से केवल 6.5 करोड़ गाड़ियों का ही बीमा है. अधिकारियों का अनुमान है कि रोड पर चलने वाले 50-55 फीसदी वाहनों के पास बीमा है और वह हर साल रिन्यूअल भी कराते हैं. पैसेजर कार की बात करें तो करीब 70-80 फीसदी कारों का बीमा है. देश में कुल वाहनों की संख्या में करीब 70 फीसदी हिस्सा दो पहियां वाहनों का है, जिनका बीमा सबसे कम यानी केवल 40-50 फीसदी ही है.

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज ने कुछ इस तरह से की कोहली की प्रशंसा

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दो शतक जड़कर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मैन आफ द सीरीज का खिताब खुद के नाम किया. अपनी आक्रामकता और शानदार बल्लेबाजी के लिए कोहली की हमेशा ही तारीफ होती है. सहवाग, सचिन तेन्दुलकर के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विक्रम राठौर ने भी कोहली की काफी प्रशंसा की है.

उनका कहना है कि विराट कोहली की सफलता का राज उनकी योग्यता के साथ रनों की भूख और कड़ी मेहनत है. राठौर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “विराट कोहली हमेशा से ही एक महान खिलाड़ी रहे हैं. मेरा मानना है कि वह रनों के बेहद भूखे हैं और रन बनाने के लिए बेहद कड़ी मेहनत करने में विश्वास रखने वालों में से हैं. वह आज जो कुछ भी हैं उसमें इन सभी चीजों का योगदान रहा है.”

उनका कहना है कि कोहली हमेशा से ही एक बड़े सुपरस्टार बनना चाहते थे. उनमें हमेशा से सुपरस्टार बनने की योग्यता थी. जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं. इन सभी चीजों का संयोजन ही है जो उनको आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. विराट देश के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं.

जब राठौर से पूछा गया कि क्या मौजूदा टीम भारत की सबसे सफल टीम है तो इसपर उन्होंने जवाब दिया, यह भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम है या नहीं, यह कहना मुश्किल है. वैसे आने वाला दक्षिण अफ्रीका दौरा इस बात को साफ कर देगा. उनका कहना है कि वह विदेशों में कैसा खेलते हैं, दक्षिण अफ्रीका में कैसा प्रदर्शन करते हैं, उनके सामने किस तरह की टीमें आती हैं इसका टीम पर काफी असर पड़ेगा. राठौर ने कहा, दक्षिण अफ्रीका का अगामी दौरा टीम के लिए काफी अहम होगा.

बताते चलें कि भारत तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए अगले साल जनवरी-फरवरी में दक्षिण अफ्रीका जाएगा.

राठौर ने भारत के लिए 1996 से 1997 तक छह टेस्ट और सात वनडे खेले थे. वह इस समय हिमांचल प्रदेश की रणजी टीम के कोच हैं.

मैं नाइट शिफ्ट में काम करती हूं. मेरा मासिकचक्र बदलने लगा है. क्या इस से मुझे गर्भधारण में दिक्कत हो सकती है.

सवाल
मैं 28 वर्षीय विवाहित महिला हूं. मैं नाइट शिफ्ट में काम करती हूं, जिस से मेरी नींद और लाइफस्टाइल काफी डिस्टर्ब हो गया है. मेरा मासिकचक्र भी बदलने लगा है और वजन भी बढ़ गया है. क्या इस से आगे चल कर मुझे गर्भधारण करने में दिक्कत हो सकती है?

जवाब
यकीनन वजन बढ़ना और मासिकचक्र गड़बड़ाना दोनों ही आप के गर्भधारण करने में रुकावट बन सकते हैं. अल्ट्रासाउंड कराएं ताकि वास्तविक स्थिति का पता लग सके. अगर आप नाइट ड्यूटी करती हैं तो जीवनशैली में परिवर्तन लाएं. संतुलित और पोषक भोजन का सेवन करें. नियमित ऐक्सरसाइज करें, पूरी नींद लें और तनाव से दूर रहें. ऐसा नहीं है कि नाइट शिफ्ट में काम करने वाली महिलाएं प्राकृतिक रूप से मां नहीं बनती हैं. एअरपोर्ट महिला कर्मचारी, डाक्टर, नर्सें सभी अधिकतर नाइट ड्यूटी करती हैं. ये भी मांएं बनती हैं.

मैं 19 साल का हूं. मेरा मन जिस्मानी संबंध बनाने के लिए उतावला रहता है. मैं खुद को कैसे साबित करूं.

सवाल
मैं 19 साल का हूं और अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहता हूं, पर मेरा मन जिस्मानी संबंध बनाने के लिए उतावला रहता है. जब भी कुछ करना चाहता हूं, तो मन इसी तरफ चला जाता है. लोग मुझ से नफरत करते हैं और नालायक समझते हैं. मैं खुद को कैसे साबित करूं?

जवाब
आप को जिस्मानी संबंध का सच्चा सुख तभी हासिल होगा, जब आप पढ़लिख कर कुछ बन जाएंगे, वरना जिंदगीभर यों ही तरसते रहेंगे. अपना उतावलापन छोड़ कर पहले पढ़ाई पूरी करें और नौकरी या कारोबार कर के कुछ कमाई करें. निकम्मे लोगों को न प्रेमिका मिलती है और न ही बीवी.

अब बिना नंबर के भी आप चला सकते हैं व्हाट्सएप

व्हाट्सएप को अगर आपके स्मार्टफोन के सबसे खास एप में से एक कहा जाए तो कुछ भी गलत नहीं होगा. आमतौर पर व्हाट्सएप में अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर देना जरुरी होता है. इस नंबर के जरिए ही आप व्हाट्सएप में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और दूसरे लोगों से जुड़े होते हैं.

लेकिन हम अपनी इस खबर में आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसके जरिए अपना असली नंबर बताए बिना आप किसी से भी चैट कर सकते हैं. चैट करते समय सामने वाले को आपका नंबर तो दिखाई देगा लेकिन वो नंबर आपका नहीं होगा.

जानिए स्टेप बाइ स्टेप तरीका

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और Primo एप को सर्च करें. अब इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टौल करें और साइन बटन पर क्लिक कर अपना अकाउंट बनाएं.
  • इस प्रक्रिया के बाद, आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद आपको 6 अंकों का एक वेरिफिकेशन कोड आएगा और एप आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई करेगा.
  • अब आपको अपना नाम, यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा और कुछ अन्य जानकारियां भी देनी होंगी.
  • साइन इन करने के बाद, आपको आपके ईमेल आईडी को वेरिफाई करने के लिए मेल आएगा. मेल आईडी वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद आप एप पर रिडायरेक्ट हो पाएंगे.
  • एप में साइन इन होने के बाद, अपने प्रोफाइल में जाएं और Primo US Phone Number औप्शन पर टैप करें.
  • पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपसे पैकेज को खरीदने को कहा जाएगा. उसमें से फ्री ट्रायल को चुनें.
  • इसके बाद आपको एक US Number दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सएप पर कर सकते हैं.

  • अब इस नए नंबर से व्हाट्सएप पर एक नया अकाउंट बनाएं और अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए ‘Call Me’ औप्शन पर क्लिक करें. आपको कौल के जरिए एक नया कोड दिया जाएगा. कोड को एंटर कर अपना अकाउंट वेरिफाई करें.
  • अब आप किसी भी नए नाम और प्रोफाइल पिक्चर से नया अकाउंट बना सकते हैं.
  • इस पूरी प्रक्रिया के होने के बाद, आप जिसे चाहें मैसेज कर सकते हैं और आपका नंबर उसे नहीं दिखाई देगा.

पारिश्रमिक राशि के मसले पर दीपिका पादुकोण क्या छिपा रही हैं?

लगभग तीन साल से दीपिका पादुकोण कलाकारों की पारिश्रमिक राशि के मुद्दे पर खुलकर बोलती आयी हैं. उनका मानना रहा है कि हर फिल्म में महिला कलाकारों को भी पुरूष कलाकारों के समकक्ष हर फिल्म में पारिश्रमिक राशि मिलनी चाहिए.

यही वजह है कि जब दीपिका पादुकोण ने शाहिद कपूर व रणवीर सिंह के साथ संजय लीला भंसाली की अतिमहत्वाकांक्षी फिल्म ‘पद्मावती’ में अभिनय करना शुरू किया था, तभी से बौलीवुड में चर्चाएं गर्म रही हैं कि फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण को शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के मुकाबले ज्यादा पारिश्रमिक राशि दी गयी है.

मगर तब से अब तक पारिश्रमिक राशि की इस चर्चा को लेकर शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और खुद दीपिका पादुकोण बचने का प्रयास करते रही हैं. अब तक किसी ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी नहीं तोड़ी.

पर जब फिल्म ‘पद्मावती’ के थ्री डी ट्रेलर लांच के अवसर पर दीपिका पादुकोण फिल्म की युनिट के सभी सदस्यों के साथ पत्रकारों के सामने पहुंची, तो पत्रकारों ने दीपिका पादुकोण से सीधा सवाल पूछ लिया कि इन चर्चाओं में कितना दम है कि उन्हें ‘पद्मावती’ में दूसरे कलाकारों की बनिस्बत सर्वाधिक पारिश्रमिक राशि मिली है?

इस पर दीपिका पादुकोण ने स्पष्ट जवाब देने की बजाय गोलमोल जवाब देते हुए कहा- ‘‘मेरी पारिश्रमिक राशि पर बात करना ज्यादा उत्तेजित करने वाला मसला नही है. मुझे जो मिलता है, उसमें मैं सहज हूं, मुझे यकीन है कि जो आपको मिलता है, उसमें आप भी सहज होंगे. लेकिन मैं आपसे कहना चाहती हूं कि मुझे इस बात का गर्व है कि अजीत अंधारे (वायकाम 18 के सीईओ), ने इस तरह की फिल्म में अपना पैसा लगाया है. यह उत्साह बढ़ाने वाली बात है.’’

तो बातों को घुमाना, सवाल का सही जवाब न देने की कला लोगों को दीपिका पादुकोण से सीखनी चाहिए.

मोहम्मद सिराज को बनाने में है आशीष नेहरा का अहम योगदान

सपने तो हर कोई देखता है, लेकिन सपने पूरे सिर्फ उन्हीं के होते हैं जो उन सपनों के पीछे दौड़ता है. हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का सपना भी उस वक्त पूरा हो गया जब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज में इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाया गया.

रिक्शा चालक के बेटे सिराज अब कप्तान विराट कोहली की टीम का हिस्सा हैं और वे बुधवार के मैच के लिए काफी उत्साहित भी हैं. सिराज का नाम तो अब लगभग हर क्रिकेट प्रेमी जान चुका है, लेकिन कोई ये नहीं जानता कि उनको टीम इंडिया तक लाने में दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बहुत ही अहम रोल निभाया है. ये बात खुद सिराज कहते हैं.

सिराज ने खुद अपनी सफलता का श्रेय आशीष नेहरा को दिया है. एक इंटरव्यू के मुताबिक सिराज ने बताया है कि उनकी सफलता के पीछे नेहरा का बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने कहा, ‘मैंने आईपीएल-2017 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम में आशीष नेहरा के साथ खेला था. उन्होंने मुझे नेट सेशन के दौरान बहुत ही खास टिप्स दिए. उन टिप्स की बदौलत मैंने अपने खेल को काफी बेहतर किया.’

सिराज ने आशीष नेहरा द्वारा दी गई टिप्स के बारे में बात करते हुए कहा, ‘उन्होंने मुझे कभी भी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वो बड़े खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के लिए 20 सालों से खेल रहे हैं. उन्होंने मुझे छोटे भाई की तरह सब कुछ सिखाया.

उन्होंने ही मुझे सिखाया कि बल्लेबाज को अपनी ट्रिक से कैसे बेवकूफ बनाया जा सकता है.’ सिराज ने नेहरा की बातों को याद करते हुए यह भी बताया कि किस तरह से नेहरा ने उन्हें बल्लेबाज के फुटवर्क पर ध्यान देने को कहा था.

उन्होंने नेहरा के बारे में बोलते हुए कहा, ‘बौल ऐसे पकड़ और ऐसे डाल. इस बल्लेबाज के फुटवर्क को ध्यान से देख और फिर लाइन और लेंथ चेंज करियो.’

नेहरा की तारीफ करते हुए सिराज ने कहा, ‘उन्होंने मुझे बल्लेबाज का दिमाग पढ़ना सिखाया. 20 साल तक क्रिकेट में सक्रिय रहने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है. नेहरा ने वह कर दिखाया. वह एक लीजेंड हैं. उन्हें बेहद खास फेयरवेल मिलना चाहिए.

मुझे नहीं पता कि टी-20 की ओपनिंग में मुझे खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, लेकिन अगर मिलता है तो ये मेरे लिए बहुत बड़ा मौका होगा. मैं पसंदीदा कप्तान विराट कोहली और आशीष नेहरा के साथ खेलूंगा.’

बता दें कि सिराज ने आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेला था. हैदराबाद ने जब उन्हें 2 करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा तो उनका केवल एक सपना था कि वह अपने पिता मोहम्मद गौस को आगे कभी आटो रिक्शा नहीं चलाने देंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा बुधवार को अपना आखिरी टी-20 मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे. भारत ये मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खलेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें