हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दो शतक जड़कर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मैन आफ द सीरीज का खिताब खुद के नाम किया. अपनी आक्रामकता और शानदार बल्लेबाजी के लिए कोहली की हमेशा ही तारीफ होती है. सहवाग, सचिन तेन्दुलकर के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विक्रम राठौर ने भी कोहली की काफी प्रशंसा की है.
उनका कहना है कि विराट कोहली की सफलता का राज उनकी योग्यता के साथ रनों की भूख और कड़ी मेहनत है. राठौर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "विराट कोहली हमेशा से ही एक महान खिलाड़ी रहे हैं. मेरा मानना है कि वह रनों के बेहद भूखे हैं और रन बनाने के लिए बेहद कड़ी मेहनत करने में विश्वास रखने वालों में से हैं. वह आज जो कुछ भी हैं उसमें इन सभी चीजों का योगदान रहा है."
उनका कहना है कि कोहली हमेशा से ही एक बड़े सुपरस्टार बनना चाहते थे. उनमें हमेशा से सुपरस्टार बनने की योग्यता थी. जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं. इन सभी चीजों का संयोजन ही है जो उनको आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. विराट देश के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं.
जब राठौर से पूछा गया कि क्या मौजूदा टीम भारत की सबसे सफल टीम है तो इसपर उन्होंने जवाब दिया, यह भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम है या नहीं, यह कहना मुश्किल है. वैसे आने वाला दक्षिण अफ्रीका दौरा इस बात को साफ कर देगा. उनका कहना है कि वह विदेशों में कैसा खेलते हैं, दक्षिण अफ्रीका में कैसा प्रदर्शन करते हैं, उनके सामने किस तरह की टीमें आती हैं इसका टीम पर काफी असर पड़ेगा. राठौर ने कहा, दक्षिण अफ्रीका का अगामी दौरा टीम के लिए काफी अहम होगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन