जीमेल का इस्तेमाल आज हर कोई अपने जरूरी डेटा को शेयर करने के लिए करता है. हर कोई अपने जीमेल अकाउंट को बड़े ही हिफाजत के साथ रखता है, पर ऐसे में भी अगर किसी का यह अकाउंट हैक हो जाए तो..सोचिये जरा क्या होगा? जिसके द्वारा आपके निजी डेटा का उपयोग किया जाता है, वह किसी दूसरे के हाथ लग जाए तो आपके साथ क्या क्या हो सकता है, इसका अंदाजा तो शायद ही लगाया जा सके. इसलिए आज हम आपको इससे बचने का तरीका बता रहे हैं ताकि आप अपने साथ भविष्य में होने वाले किसी भी बुरी घटना से बच सके.
सबसे खास बात यह है कि आपको यह पता लगाने के लिए कोई फीस नहीं देनी है, मतलब यह बिल्कुल फ्री है. जीमेल में कुछ ऐसे टूल्स हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने जीमेल अकाउंट की डिटेल्स निकाल सकते हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप पता कर सकते हैं कि आपके जीमेल अकाउंट को कब, कहां, किसने और कितनी देर इस्तेमाल किया है.
सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट को लौगिन करना होगा. लौगिन करने के बाद सबसे नीचे की तरफ आइये. यहां आने के बाद आपको सबसे नीचे राइट साइड में छोटा सा डिटेल्स (Details) को विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. जिसमें आपको पूरी डिटेल्स मिल जाएंगी और इसके जरिये आपको पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट को किस लोकेशन से, किस समय और कितने समय तक इस्तेमाल किया गया है. साथ ही वहां पर ब्राउजर और आईपी ऐड्रेस भी दिखाई देगा. आप उसे अपने आफिस और घर के आईपी से मिलाकर देख सकते हैं कि कहीं और से आपका अकाउंट यूज तो नहीं हुआ.
इस एक्टिविटी विंडो के ऊपर “साइन आउट आल अदर सेशन” (Sign Out All Other Sessions) का विकल्प दिखाई देगा. यहां क्लिक करते ही जहां भी आपका जीमेल चल रहा होगा सभी जगह से लौग आउट हो जाएगा. अगर आप चाहें तो अपने जीमेल को लौग आउट कर सकते हैं. इसके बाद आप अपना पासवर्ड बदलकर वापस से अपना अकाउंट लौगिन करें. इस तरह आप आसानी से और बिना किसी खर्च के यह पता लगा सकते हैं कि आपके अलावा और कौन है जो आपके जीमेल अकाउंट का प्रयोग कर रहा है.