Download App

पेट्रोल और डीजल की कीमतें 3 साल के उच्च स्तर पर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और अन्य महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. इंडियन औयल कौर्प के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 72.43 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है, जो पिछले तीन साल की सर्वाधिक ऊंची कीमत है. पिछली बार साल 2014 के अगस्त में इसकी कीमत 72.51 रुपए प्रति लीटर थी. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 75.13 रुपए, 80.30 रुपए और 75.12 रुपएप्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है.

दिल्ली में डीजल 63.38 रुपए प्रति लीटर

इससे पहले कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 2014 के अक्टूबर में सर्वोच्च स्तर पर थीं और 75.46 रुपए प्रति लीटर थी. मुंबई में साल 2014 के अगस्त में 80.60 रुपए प्रति लीटर थी और चेन्नई में साल 2014 के अगस्त में ही सबसे ऊंची दर 75.78 रुपए प्रति लीटर थी. दिल्ली में बुधवार को डीजल की कीमत 63.38 रुपए प्रति लीटर रही. वहीं, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 66.04 रुपए, 67.50 रुपए और 66.84 रुपए प्रति लीटर रही.

business

मुद्रास्फीति पर पड़ेगा असर

डीजल का व्यापक उपयोग माल ढुलाई में होता है, जिसमें खाद्य उत्पादों की ढुलाई भी शामिल है. इसकी कीमतें बढ़ने से विभिन्न उत्पादों की कीमतें बढ़ जाती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि डीजल की कीमतें बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़ेगी. आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड औयल महंगा होने और भारतीय रुपए में आई कमजोरी के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.

85 रुपए हो सकता है पेट्रोल

मौर्गन स्टेनली और बैंक औफ अमेरिका मेरिल लिंच ने 2018 के लिए कच्चे तेल के औसत भाव के अनुमान में बढ़ोतरी की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव पहले ही 3 साल के ऊपरी स्तर पर है. बैंक औफ अमेरिका मेरिल लिंच ने अपने अनुमान में 8 डौलर की बढ़ोतरी की है. 2018 में ब्रेंट क्रूड का औसत भाव 64 डौलर और WTI क्रूड का औसत भाव 60 डौलर रहने का अनुमान लगाया है. ऐसे में एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल के दाम 85 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकते हैं.

रुपए में कमजोरी से बढ़ी चिंता

डौलर के मुकाबले रुपए में अचानक तेज गिरावट आई है, इसकी वजह से तेल कंपनियों की लागत बढ़ने लगी है और उनको इस लागत का बोझ ग्राहकों पर डालने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने पर मजबूर होना पड़ेगा. अगर रुपए में कमजोरी और बढ़ती है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होना लगभग तय हो जाएगा.

ऐसे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

एनर्जी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, औयल मार्केटिंग कंपनियां तीन आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. पहला इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड (कच्चे तेल का भाव). दूसरा देश में इंपोर्ट (आयात) करते वक्त भारतीय रुपए की डौलर के मुकाबले कीमत. इसके अलावा तीसरा आधार इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं.

क्या आपको पता है आपके फोन से जुड़े फायदे और नुकसान की ये बातें

अक्सर स्मार्टफोन खरीदने पर हम तरह-तरह की सेटिंग्स को औन रखते हैं. कई तरह के फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि फोन को बंद करने के लिए इस्तेमाल में आने वाले पावर बटन का क्या-क्या इस्तेमाल है. ज्यादातर लोग इसे फोन बंद करने या फोन को साइलेंट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, पावर बटन के कई फीचर्स ऐसे हैं जो आप नहीं जानते होंगे. फोन का पावर बटन से कई काम करता है. फोन के पावर बटन से कौल रिसीव भी होगी और कट जाएगी. इसके लिए अलग से कोई सेटिंग करने या ऐप डालने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है पावर बटन का ये फीचर.

बहुत आसान है फीचर

इस फीचर का इस्तेमाल बहुत आसान है. इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर सिर्फ एक औप्शन को औन करना है. इसके बाद आप फोन के पावर बटन से दूसरे 2 काम और कर सकेंगे.

technology

कैसे करें फीचर औन

  • फोन की सेटिंग में जाकर Accsessebiltiy में जाएं.
  • यहां नीचे की तरफ पावर बटन एंड कौल का औप्शन दिखाई देगा.
  • इसे आप इनेबल कर दें.
  • अब आप फोन के पावर बटन से कौल को काट सकते हैं.
  • कई फोन में कौल को रिसीव का औप्शन भी होता है.

वो 3 सेटिंग जिन्हें बंद ही रखना चाहिए

कुछ सेटिंग्स ऐसी होती हैं जो आपका बड़ा नुकसान कर सकती है. ये सेटिंग फोन के डाटा, बैटरी और सेफ्टी को नुकसान पहुंचाती है. कभी-कभी तो ये सेटिंग पहले से ही औन रहती हैं तो कभी गलती से औन हो जाती हैं. इनको औफ ही रखना चाहिए.

कहां से करें सेटिंग्स को बंद

फोन की सेटिंग में जाकर गूगल में जाएं. गूगल का आप्शन हर स्मार्टफोन में अलग होता है. हालांकि, ये फोन की कौमन सेटिंग्स हैं जो सेटिंग के औप्शन में ही मिलती हैं. इसमें जाने के बाद प्ले गेम्स का औप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप करने के बाद दो सेटिंग्स दिखाई देंगी. साइन इन टू गेम्स औटोमैटिकली और यूज दिस अकाउंट टू साइन इन (Use this account to sign in) इन दोनों सेटिंग्स को हमेशा औफ ही रखना चाहिए.

लगातार खर्च होती है बैटरी

इन दोनों सेटिंग्स को औन रखने से कोई भी गेम डाउनलोड करने से उसमें औटोमैटिकली आप साइन इन हो जाते हैं. फोन का डाटा और बैटरी लगातार खर्च होती है. इससे बचने के लिए इन सेटिंग्स को औफ रखना जरूरी है. इन औप्शन की वजह से बैटरी की लाइफ आधी रह जाती है.

नोटिफिकेशन सेटिंग को बंद करें

ऊपर की दोनों सेटिंग्स को बंद करने के बाद नीचे जाने पर आपको रिक्वेस्ट नोटिफिकेशन का औप्शन दिखाई देगा. इस सेटिंग को भी औफ रखना जरूरी है. अगर ये औन रहती हैं तो लगातार गेम्स से जुड़े नोटिफिकेशन आपके पास आते रहेंगे. इससे भी फोन का डाटा और बैटरी खर्च होती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका डाटा और फोन की बैटरी लंबी चले तो इन सेटिंग्स को बंद रखना जरूरी है.

कोहली के विषय में सौरव गांगुली ने ग्रैम स्मिथ को दिया करारा जवाब

एक महीने पहले ही क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी भारतीय कप्तान की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे थें लेकिन साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद वही दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. पूर्व साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली स्मिथ से सहमति नहीं रखते हैं और उन्होंने स्मिथ को करारा जवाब दिया है. एक बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने कहा “साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद स्मिथ द्वारा विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाना थोड़ा कठोर है।”

गांगुली ने कहा “9 महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज विराट कोहली की कप्तानी में जीतने के बाद केपटाउन और सेंचुरियन में टीम ने कोई निराशाजनक प्रदर्शन नहीं किया है. वास्तव में कोहली के टीम चयन और मैदान पर लिए जाने वाले चतुर फैसलों ने सवाल खड़े किए थे. कोहली ने अजिंक्या रहाणे को खेलने के बजाए बेंच पर बिठाया जबकि केपटाउन और सेंचुरियन दोनों टेस्ट के लिए वे सबसे बेहतर थे. वहीं गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार को दूसरे टेस्ट में बाहर बिठाया गया जबकि पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी.”

sports

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा “विराट एक युवा कप्तान हैं और उनकी यह पहली उचित विदेश यात्रा है. वे सीखेंगे जब वे अगले कुछ महीनों में इंग्लैंड और औस्ट्रेलिया टूर के लिए जाते हैं. स्मिथ की तरफ से बयान कुछ जल्दी ही आया है. स्मिथ एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति और महान कप्तान हैं लेकिन मैं विराट कोहली को लेकिन दिए गए उनके बयान से सहमति नहीं रखता हूं.”

आपको बता दें कि भारत आजतक साउथ अफ्रीका से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीता है और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी भारत के हाथ से छिन चुकी है. केपटाउन में मिली हार के बाद क्रिकेट प्रशंसकों को लगता था कि भारत सेंचुरियन टेस्ट मैच जीत जाएगा लेकिन टीम जीत नहीं पाई. दोनों टेस्ट मैच हारने के बाद ही भारतीय टीम के हाथ से सीरीज भी छिन गई.

व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप लौन्च, जानें क्या है खास..?

व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को सबसे पहले इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, ब्रिटेन और अमेरिका में शुक्रवार (19 जनवरी) को लौन्च किया था. इसके बाद इस ऐप को भारत में भी लौन्च कर दिया गया है. यह ऐप 4.0.3 और इससे ऊपर के सभी एंड्रायड वर्जन में काम करेगा. जिसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को खासतौर पर छोटे बिजनेसमैन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. व्हाट्सऐप का यह नया ऐप बिजनेस के लिए एक सिंपल टूल के साथ आता है, इसके जरिए यूजर्स अपने क्लाइंट और कस्टमर्स के साथ आसान तरीके से बात कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने BookMyShow, Netflix और MakeMyTrip के साथ साझेदारी में शुरुआत की है.

क्या है खास

ओरिजिनल व्हाट्सऐप से अलग, बिजनेस-केंद्रित इस ऐप में बिजनेसमैन अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और बिजनेस की जानकारी, ईमेल या स्टोर एड्रेस और वेबसाइट जैसी डिटेल्स डाल सकते हैं. इसके साथ ही यह स्मार्ट मैसेजिंग टूल भी मुहैया कराता है जिससे तेजी से अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के तेज और फटाफट जवाब दिए जा सकें. ऐप में नए ग्राहकों को ग्रीटिंग मैसेज भेजने और कंपनियों के व्यस्त होने पर ‘away’ सेट करने यानी दूर रहने का विकल्प भी मिलता है. इसके अलावा, ऐप व्हाट्सऐप वेब सपोर्ट करता है जिससे कंपनियां सीधे डेस्कटौप से ही मैसेज सेंड और रिसीव कर सके.

व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप के फीचर्स

  • इंस्टौल करने के बाद रजिस्टर करते वक्त आप इसमें जो भी नाम सेट कर देंगे उसे फिर कभी नहीं बदला जा सकेगा.
  • ऐप में रजिस्टर करते वक्त आप अपने बिजनेस की कैटगरी चुन सकते हैं.
  • इस ऐप में रिप्लाई शिड्यूल किए जा सकते हैं.
  • बिजनेस में टेक्स्ट मैसेजों का औटोमैटिक रिप्लाई भी किया जा सकता है.
  • भेजे गए और रिसीव किए गए मैसेजों की संख्या भी देखी जा सकती है.
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और ब्राजील में 80 प्रतिशत से ज्यादा छोटे कारोबारियों का मानना है कि व्हाट्सऐप के चलते उन्हें ग्राहकों से बातचीत करने और अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है. बताया जा रहा है कि व्हाट्सऐप की योजना छोटे कारोबारियों के लिए कौर्पोरेट कम्युनिकेशन को इनेबल करने वाले फीचर के साथ आने वाले समय में कुछ बिजनेस को कन्फर्म अकाउंट्स के तौर पर मार्क करने की है.

रिपब्लिक डे औफर : पेटीएम दे रहा है 80 फीसदी तक का कैशबैक

मोबाइल वालेट कंपनी पेटीएम के यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है. पेटीएम अपने यूजर्स के लिए कैशबैक औफर लेकर आई है. जी हां, कंपनी ने अपने यूजर्स को लाभ देने के लिए पेटीएम माल पर रिपब्लिक डे सेल औफर निकाला हुआ है. इसके तहत यूजर्स को पेटीएम माल से किसी भी प्रोडक्ट की खरीदारी करने पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट और इतना ही कैशबैक औफर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं पेटीएम अपने यूजर्स को क्यूआर कोड के जरिए ट्रांजेक्शन करने पर 70 रुपये का कैशबैक भी दे रही है.

ऐसे मिलेगा 70 रुपये का कैशबैक

पेटीएम 70 रुपये का कैशबैक अपने ऐसे यूजर्स को देगा, जो कि कम से कम सात ऐसे ट्रांजेक्शन करेंगे, जो कि क्यूआर कोड के जरिए किए जाएंगे. कैशबैक पाने के लिए यूजर्स को ट्रांजेक्शन के बाद इसकी जानकारी कंपनी को देनी होगी, जिसके बाद उनको कैशबैक दिया जाएगा.

किसी भी प्रोडक्ट की खरीद पर मिले कैशबैक को अब यूजर ‘Paytm Cash’ टैब में देख पाएंगे.

पेटीएम यूजर्स को यह खबर निराश कर सकती है. पेटीएम ने अपनी कैशबैक पौलिसी में हाल ही में बदलाव किया है. अब पेटीएम पर यूजर्स किसी भी तरह से मिलने वाले अपने कैशबैक मनी को किसी भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. साथ ही कैशबैक मनी को किसी अन्य यूजर्स को भी ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा.

माना जा रहा है कि कैशबैक पौलिसी में बदलाव, ऐप पर खरीदारी बढ़ाने के लिए किया गया है. इस बदलाव के बाद यूजर्स को कैशबैक मनी का इस्तेमाल पेटीएम में खरीदारी के लिए ही करना पड़ेगा.

सरफराज को पूर्व पाक कप्तान ने दी ऐसी सलाह, सुनकर आ जाएगी शर्म

धोनी की कौपी करने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूसुफ ने पाक कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज को उनकी फिटनेस और फौर्म संबंधी मसलों से उबरने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सलाह लेने की नसीहत दी है.

यूसुफ ने कहा, ‘मेरा मानना है कि सरफराज को अपनी फिटनेस और कौशल पर काम करने की जरूरत है. जब तक वह अच्छी फौर्म में नहीं आते तब तक वो टीम से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते. धोनी ने लंबे समय तक टीम इंडिया की तीनों फौर्मेटों में अच्छी तरह से अगुवाई की है. उन्होंने कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज और विकेट कीपर के रूप में भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी है. सरफराज उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं.’

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में सरफराज स्टंप आउट हुए थे. दरअसल, बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए सफराज अहमद पर पूरी जिम्मेदारी थी. क्योंकि शुरुआती बल्लेबाज जल्द ही आउट हो चुके थे. इसलिए सरफराज आउट होने से बचने के लिए धौनी की तरह स्टंट करते नजर आए, वो मिशेल सैंटनर की बौल को समझ नहीं पाए. बौल टर्न लेते हुए विकेटकीपर के हाथ में आ गई और सरफराज बाहर निकल आए. क्रीज काफी दूर थी तो उन्होंने धोनी स्टाइल में क्रीज पर पैर रखने की कोशिश की. लेकिन वो अपना विकेट नहीं बचा पाए. इसे लेकर उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया गया.

सरफराज ने धोनी की नकल करने की कोशिश तो कर ली, लेकिन उन्हें सफलता न मिल सकी. ऐसे में ये समझना बेहद जरूरी है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए फिट होना बहुत ही आवश्यक होता है. जब आप ऐसे खिलाड़ी की कौपी करने की कोशिश करते हैं तो आपको उसी के जैसा फिट होने की जरूरत होती है.

‘पद्मावात’ पर शहर-शहर बवाल : कहीं आगजनी तो कहीं धारा 144 लागू

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध जारी है. पद्मावात के विरोध में गुजरात के अहमदाबाद में आगजनी बड़ी घटना सामने आई है. यहां करणी सेना के सदस्यों ने पहले एक माल को निशाना बनाया और फिर वहां खड़ी करीब 40 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

bollywood

आग की चपेट में आसपास की दुकानें भी आ गईं. पुलिस को इन उपद्रवियों को रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. खबरों के मुताबिक पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. हिमालयन माल के मैनेजर राकेश मेहता ने कहा है कि उन्होंने माल के बाहर पहले ही एक बोर्ड में यह लिखकर टंगवा दिया था कि यहां ‘पद्मावत’ फिल्म नहीं दिखाई जाएगी. इसके बावजूद तोड़फोड़, आगजनी कर पूरे माल को तबाह कर दिया गया.

bollywood

अहमदाबाद में माल के करीब मौजूद लोगों का कहना था कि आगजनी करने वालों की भीड़ में करीब 2 हजार तक लोग शामिल थे. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे तक करणी सेना के सदस्यों ने पूरा इलाका जाम करके रखा था. इसके अलावा अहमदाबाद के थलतेज इलाके में भी ‘पद्मावत’ के विरोध में एक्रो पोलिस माल में पथराव किया गया.

bollywood

इस घटना पर करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि तोड़फोड़ की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘सबको सन्मति दे भगवान!’.

बता दें कि देश के कई शहरों में इस फिल्म को लेकर विरोध जारी है. यहां तक कि राष्ट्रीय राजधानी सहित बिहार, यूपी, राजस्थान जैसे राज्यों में भी छिटपुट घटनाएं देखने को मिली हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में काकादेव के सर्वोदय नगर इलाके में स्थित एक मल्टीप्लेक्स माल में करणी सेना के करीब एक दर्जन सदस्यों ने संजय लीला फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ प्रदर्शन किया.

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि राज्य में ज्यादातर सिनेमाघर मालिकों ने स्वेच्छा से विवादास्पद बौलीवुड फिल्म ‘पद्मावत’ नहीं दिखाने का फैसला किया है. उन्होंने जोर दिया कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है.

bollywood

गुड़गांव में धारा 144 लागू

‘पद्मावत’ के 25 जनवरी को रिलीज से पहले राजपूत करणी सेना की धमकी के मद्देनजर गुड़गांव में रविवार तक धारा 144 लगा दी गयी है. करणी सेना ने फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे सिनेमाघरों को निशाना बनाने की धमकी दी है. गुड़गांव में 40 से ज्यादा सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स हैं. हरियाणा सरकार ने हालांकि कहा कि वह फिल्म के प्रदर्शन को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करेगी. गुड़गांव में डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर धारा 144 लगाई है।’’ 25 जनवरी को फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज हो रही है.

कानपुर में फिल्‍म के पोस्‍टर फाड़े और मस्टीप्लेक्स के शीशे तोड़े गये

कानपुर में काकादेव के सर्वोदय नगर इलाके में स्थित एक माल मल्टीप्लेक्स में करणी सेना के करीब एक दर्जन सदस्यों ने फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ प्रदर्शन किया. काकादेव के थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि करणी सेना के सदस्यों ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिये, शीशे तोड़े और वहां मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी कि करणी सेना शहर में फिल्म का प्रदर्शन किसी भी हालत में नहीं होने देगी.

मध्‍यप्रदेश में संजय लीला भंसाली का पुतला जलाया

मध्यप्रदेश राजपूत समाज ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों को अपनी मांगों के समर्थन एक ज्ञापन सौंपा. मध्यप्रदेश राजपूत समाज के महासचिव दीपक चौहान ने कहा, “जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ‘पद्मावत’ की भोपाल में रिलीज रोकने के लिए हमने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है.” चौहान ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में अन्य संगठन के लोग भी शामिल हुए. इसमें फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला और फिल्म के पोस्टर का दहन किया गया. लोगों ने प्रदेश के अन्य भागों में भी फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया.

बता दें फिल्म से बैन हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मध्य प्रदेश और राजस्थान द्वारा दायर की गई पुनर्विचार याचिका को SC ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने फिल्म बैन से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज किया है. कोर्ट ने कहा है कि हिंसक तत्वों को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता, राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था संभालनी होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब फिल्म ‘पद्मावत’ पूरे देश में अपनी तय तारीख 25 जनवरी को रिलीज होगी.

माइक्रोसौफ्ट ने लौंच किए 4 सस्ते लैपटौप, छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया

अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलौजी कंपनी माइक्रोसौफ्ट (Microsoft) ने चार नए लैपटौप लौन्च किए हैं. इन लैपटौप की खासियत यह है कि इन कंपनी ने छात्रों को ध्यान में रखकर पेश किया है. चारों ही विंडोज 10 पर काम करते हैं. साथ ही माइक्रोसौफ्ट ने 146 देशो में अध्यापकों को Office 365 Education के मुफ्त एक्सेस औफर करने की योजना भी पेश की है. माइक्रोसौफ्ट के नए लैपटौप पेश करने के बाद माना जा रहा है कि इससे लैपटौप मार्केट में नई क्रांति आ सकती है. इन लैपटौप में से दो को लेनोवा और दो को जेपी ने विकसित किया है.

10 घंटे की बैटरी लाइफ

माइक्रोसौफ्ट के लैपटौप Lenovo 100e में कंपनी ने इंटेल सेलिरौन अपोलो लेक प्रोसेसर और 2 GB एलपीडीडीआर 4 रैम है. इसमें 1366×768 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 11.6 इंच की एचडी एंटीग्लेयर डिस्प्ले है. कंपनी की तरफ से लैपटौप से 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है. इसका वजन 1.22 किलोग्राम है. खासतौर पर छात्रों को ध्यान में रखकर लौन्च किए गए Lenovo 100e की कीमत करीब 189 डौलर (करीब 12,100 रुपए) से शुरू होती है.

business

11.6 इंच की एचडी मल्टीटच डिस्प्ले

माइक्रोसौफ्ट के दूसरे लैपटौप Lenovo 300e टू-इन-वन कनवर्टेबल पीसी को माइक्रोसौफ्ट एजुकेशन सीरीज के तहत लौन्च किया है. इसमें इंटेल पेंटियम प्रोसेसर और 4 GB एलपीडीडीआर4 रैम व 16 GB ईएमएमसी स्टोरेज है. लैपटौप में 1366×768 पिक्सल की 11.6 इंच की एचडी मल्टीटच डिस्प्ले है. इसकी कीमत 279 डौलर (करीब 17,800 रुपए) से शुरू होती है. लैपटौप से 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है.

दो और लैपटौप पेश किए गए

इसके अलावा एजुकेशन रेंज में दो और लैपटौप पेश किए गए हैं, जिन्हें जेपी ने लौन्च किया है. Classmate Leap T303 लैपटौप हैलो सपोर्ट के साथ आया है. इसकी कीमत 199 डौलर (करीब 12,700 रुपए) से शुरू होती है. जबकि Trigono V401 टू-इन-वन लैपटौप की कीमत 299 डौलर (करीब 19,100 रुपए) से शुरू होती है. यह लैपटौप पेन और टच सपोर्ट के साथ आता है.

साथ ही कंपनी की तरफ से यह भी घोषणा की गई है कि कंपनी 146 देशों में स्कूल अध्यापकों को औफिस 365 एजुकेशन का मुफ्त एक्सेस देगी. इनमें माइक्रोसौफ्ट लर्निंग टूल शामिल हैं जिससे छात्रों के लिखने-पढ़ने की समझ और बेहतर होगी.

 

किसी की सलाह नहीं मानते कोहली – वीरेन्द्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने फिर से विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो भारतीय कप्तान के सामने सिर उठाकर खड़ा हो सके और मैदान पर उन्हें उनकी गलती बता सके. सहवाग ने इससे पहले कोहली की उनकी चयन नीति को लेकर आलोचना की थी.

सहवाग ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट कोहली को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो मैदान पर उन्हें उनकी गलतियां बता सके.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक टीम में चार पांच ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कप्तान को सलाह देते हैं और उन्हें मैदान पर गलतियां करने से रोक सके. अभी कोई भी ऐसा नहीं है जो कोहली को गलत फैसला करने पर रोके या टोके.’’ सहवाग ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री जरुर कोहली को सलाह देते होंगे. उन्होंने कहा ‘‘अगर टीम में कोई मतभेद हैं तो सपोर्ट स्टाफ सहित सबको बैठकर इसे दूर करना चाहिए।’’

sports

वीरू ने कहा कि दूसरे खिलाड़ियों से कोहली की जो अपेक्षाएं हैं, उससे उनकी कप्‍तानी प्रभावित होती है. पूर्व ओपनर ने कहा, ”विराट कोहली उस स्‍तर पर पहुंच चुके हैं जहां वो विपरीत परिस्थितियों में खेल सकते हैं और वह भारतीय टीम से भी यही अपेक्षा रखते हैं. हालांकि टीम के बाकी खिलाड़ी अब तक उस स्‍तर तक नहीं पहुंचे हैं जहां कोहली पहले से हैं. इसी का असर कोहली की कप्‍तानी पर पड़ रहा है.”

सहवाग के मुताबिक, कोहली बस यही चाहते हैं कि बाकी भारतीय बल्‍लेबाज भी उसकी तरह बेखौफ होकर खेलें. उन्‍होंने कहा, ”कोहली सिर्फ अपनी तरह रन बनाने को कह रहे हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है. मुझे याद है जब सचिन तेंदुलकर कप्‍तान थे तो वह साथी खिलाड़ियों को रन बनाने के लिए कहते थे. अगर मैं रन बना सकता हूं तो तुम क्‍यों नहीं?”

कोहली ने मंगलवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए की गई टीम की तैयारी से खुश हैं. उन्होंने साथ ही माना कि टेस्ट सीरीज में हार का कारण टीम द्वारा की गई गलतियां रहीं हैं. मैच से पहले कोहली ने कहा, “मुझे व्यक्तिगत तौर पर नहीं लगता कि हमारी तैयारी में कोई कमी थी. मैं अब सीरीज हारने के बाद यहां बैठकर उन पर चर्चा नहीं करना चाहता.”

अब व्हाट्सऐप फौंट्स को बनाएं बोल्ड और इटैलिक

व्हाट्सऐप का इस्तेमाल तो स्मार्टफोन चलाने वाले लगभग सभी लोग कर रहे हैं. व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने वालों में काफी लोग ऐसे होंगे जिन्हें इसके कई फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं है. वहीं काफी यूजर्स तो ऐसे भी होंगे जिन्हें फीचर्स का पता है, लेकिन उसका इस्तेमाल कैसे करना है यह नहीं पता है या आज हम भी आपको व्हाट्सऐप के कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. अपडेटेड व्हाट्सऐप पर एंड्रौयड यूजर्स टेक्‍स्ट मैसेज का प्रारूप (format) भी सेट कर सकते हैं. मतलब ई-मेल की तरह मैसेज में टेक्‍स्ट को बोल्ड या इटैलिक बनाया जा सकता है. इसके साथ की शेयर डौक्यूमेंट को गूगल ड्राइव में भी सेव किया जा सकता है. जानिए कैसे टाइप करें बोल्ड या इटैलिक मैसेज.

बोल्ड या इटैलिक मैसेज टाइप करने के लिए किसी भी टेक्‍स्ट से पहले और बाद में स्टार (*) और अंडरस्कोर (_) का इस्तेमाल होगा. उदाहरण के लिए बोल्ड लिखने के लिए *YO* लिखना होगा यह टाइप करने के बाद ऐसा YO लिख जाएगा. वहीं अगर आपको इटैलिक में कुछ लिखना है तो इसके लिए _ How are you_ टाइप करना होगा. यह टाइप करने के बाद ऐसा How are you लिख जाएगा.

technology

आपको बता दें कि अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके द्वारा भेजा गया व्हाट्सऐप मैसेज कब डिलीवर हुआ और कब पढ़ा गया तो यह आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप ओपन करें और उस चैट में जाएं जहां आपको मैसेज का पता करना है कि यह कब पढ़ा गया और कब डिलीवर हुआ. चैट में आने के बाद अपने द्वारा भेजे गए उस मैसेज पर थोड़ी देर प्रेस करें जिसकी जानकारी आपको लेनी है. थोड़ी देर मैसेज पर टैप करने के बाद व्हाट्सऐप में सबसे ऊपर कई औप्शन आ जाएंगे.

अब आपको ऊपर दिखाई दे रहे 7 औप्शन्स में से बीच में आ रहे (i) इस औप्शन पर क्लिक करना है. इसपर क्लिक करते ही मैसेज की पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएंगी. इसमें सबसे ऊपर मैसेज इंफो लिखा होगा. इसके बाद वो मैसेज लिखा होगा जिसकी जानकारी आप निकाल रहे हो. उसके बाद नीले रंग के दो निशान के साथ Read लिखा होगा (अगर मैसेज पढ़ लिया है तो), इसके नीचे मैसेज पढ़ने का टाइम भी लिखा होगा. इसके नीचे मैसेज डिलीवर होने का टाइम लिखा होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें