एक महीने पहले ही क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी भारतीय कप्तान की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे थें लेकिन साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद वही दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. पूर्व साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली स्मिथ से सहमति नहीं रखते हैं और उन्होंने स्मिथ को करारा जवाब दिया है. एक बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने कहा “साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद स्मिथ द्वारा विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाना थोड़ा कठोर है।”
गांगुली ने कहा “9 महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज विराट कोहली की कप्तानी में जीतने के बाद केपटाउन और सेंचुरियन में टीम ने कोई निराशाजनक प्रदर्शन नहीं किया है. वास्तव में कोहली के टीम चयन और मैदान पर लिए जाने वाले चतुर फैसलों ने सवाल खड़े किए थे. कोहली ने अजिंक्या रहाणे को खेलने के बजाए बेंच पर बिठाया जबकि केपटाउन और सेंचुरियन दोनों टेस्ट के लिए वे सबसे बेहतर थे. वहीं गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार को दूसरे टेस्ट में बाहर बिठाया गया जबकि पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी.”
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा “विराट एक युवा कप्तान हैं और उनकी यह पहली उचित विदेश यात्रा है. वे सीखेंगे जब वे अगले कुछ महीनों में इंग्लैंड और औस्ट्रेलिया टूर के लिए जाते हैं. स्मिथ की तरफ से बयान कुछ जल्दी ही आया है. स्मिथ एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति और महान कप्तान हैं लेकिन मैं विराट कोहली को लेकिन दिए गए उनके बयान से सहमति नहीं रखता हूं.”