व्हाट्सऐप का इस्तेमाल तो स्मार्टफोन चलाने वाले लगभग सभी लोग कर रहे हैं. व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने वालों में काफी लोग ऐसे होंगे जिन्हें इसके कई फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं है. वहीं काफी यूजर्स तो ऐसे भी होंगे जिन्हें फीचर्स का पता है, लेकिन उसका इस्तेमाल कैसे करना है यह नहीं पता है या आज हम भी आपको व्हाट्सऐप के कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. अपडेटेड व्हाट्सऐप पर एंड्रौयड यूजर्स टेक्‍स्ट मैसेज का प्रारूप (format) भी सेट कर सकते हैं. मतलब ई-मेल की तरह मैसेज में टेक्‍स्ट को बोल्ड या इटैलिक बनाया जा सकता है. इसके साथ की शेयर डौक्यूमेंट को गूगल ड्राइव में भी सेव किया जा सकता है. जानिए कैसे टाइप करें बोल्ड या इटैलिक मैसेज.

बोल्ड या इटैलिक मैसेज टाइप करने के लिए किसी भी टेक्‍स्ट से पहले और बाद में स्टार (*) और अंडरस्कोर (_) का इस्तेमाल होगा. उदाहरण के लिए बोल्ड लिखने के लिए *YO* लिखना होगा यह टाइप करने के बाद ऐसा YO लिख जाएगा. वहीं अगर आपको इटैलिक में कुछ लिखना है तो इसके लिए _ How are you_ टाइप करना होगा. यह टाइप करने के बाद ऐसा How are you लिख जाएगा.

technology

आपको बता दें कि अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके द्वारा भेजा गया व्हाट्सऐप मैसेज कब डिलीवर हुआ और कब पढ़ा गया तो यह आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप ओपन करें और उस चैट में जाएं जहां आपको मैसेज का पता करना है कि यह कब पढ़ा गया और कब डिलीवर हुआ. चैट में आने के बाद अपने द्वारा भेजे गए उस मैसेज पर थोड़ी देर प्रेस करें जिसकी जानकारी आपको लेनी है. थोड़ी देर मैसेज पर टैप करने के बाद व्हाट्सऐप में सबसे ऊपर कई औप्शन आ जाएंगे.

अब आपको ऊपर दिखाई दे रहे 7 औप्शन्स में से बीच में आ रहे (i) इस औप्शन पर क्लिक करना है. इसपर क्लिक करते ही मैसेज की पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएंगी. इसमें सबसे ऊपर मैसेज इंफो लिखा होगा. इसके बाद वो मैसेज लिखा होगा जिसकी जानकारी आप निकाल रहे हो. उसके बाद नीले रंग के दो निशान के साथ Read लिखा होगा (अगर मैसेज पढ़ लिया है तो), इसके नीचे मैसेज पढ़ने का टाइम भी लिखा होगा. इसके नीचे मैसेज डिलीवर होने का टाइम लिखा होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...