धोनी की कौपी करने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूसुफ ने पाक कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज को उनकी फिटनेस और फौर्म संबंधी मसलों से उबरने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सलाह लेने की नसीहत दी है.
यूसुफ ने कहा, 'मेरा मानना है कि सरफराज को अपनी फिटनेस और कौशल पर काम करने की जरूरत है. जब तक वह अच्छी फौर्म में नहीं आते तब तक वो टीम से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते. धोनी ने लंबे समय तक टीम इंडिया की तीनों फौर्मेटों में अच्छी तरह से अगुवाई की है. उन्होंने कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज और विकेट कीपर के रूप में भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी है. सरफराज उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं.'
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में सरफराज स्टंप आउट हुए थे. दरअसल, बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए सफराज अहमद पर पूरी जिम्मेदारी थी. क्योंकि शुरुआती बल्लेबाज जल्द ही आउट हो चुके थे. इसलिए सरफराज आउट होने से बचने के लिए धौनी की तरह स्टंट करते नजर आए, वो मिशेल सैंटनर की बौल को समझ नहीं पाए. बौल टर्न लेते हुए विकेटकीपर के हाथ में आ गई और सरफराज बाहर निकल आए. क्रीज काफी दूर थी तो उन्होंने धोनी स्टाइल में क्रीज पर पैर रखने की कोशिश की. लेकिन वो अपना विकेट नहीं बचा पाए. इसे लेकर उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया गया.
सरफराज ने धोनी की नकल करने की कोशिश तो कर ली, लेकिन उन्हें सफलता न मिल सकी. ऐसे में ये समझना बेहद जरूरी है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए फिट होना बहुत ही आवश्यक होता है. जब आप ऐसे खिलाड़ी की कौपी करने की कोशिश करते हैं तो आपको उसी के जैसा फिट होने की जरूरत होती है.