संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध जारी है. पद्मावात के विरोध में गुजरात के अहमदाबाद में आगजनी बड़ी घटना सामने आई है. यहां करणी सेना के सदस्यों ने पहले एक माल को निशाना बनाया और फिर वहां खड़ी करीब 40 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
आग की चपेट में आसपास की दुकानें भी आ गईं. पुलिस को इन उपद्रवियों को रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. खबरों के मुताबिक पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. हिमालयन माल के मैनेजर राकेश मेहता ने कहा है कि उन्होंने माल के बाहर पहले ही एक बोर्ड में यह लिखकर टंगवा दिया था कि यहां ‘पद्मावत’ फिल्म नहीं दिखाई जाएगी. इसके बावजूद तोड़फोड़, आगजनी कर पूरे माल को तबाह कर दिया गया.
अहमदाबाद में माल के करीब मौजूद लोगों का कहना था कि आगजनी करने वालों की भीड़ में करीब 2 हजार तक लोग शामिल थे. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे तक करणी सेना के सदस्यों ने पूरा इलाका जाम करके रखा था. इसके अलावा अहमदाबाद के थलतेज इलाके में भी ‘पद्मावत’ के विरोध में एक्रो पोलिस माल में पथराव किया गया.
इस घटना पर करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि तोड़फोड़ की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'सबको सन्मति दे भगवान!'.
बता दें कि देश के कई शहरों में इस फिल्म को लेकर विरोध जारी है. यहां तक कि राष्ट्रीय राजधानी सहित बिहार, यूपी, राजस्थान जैसे राज्यों में भी छिटपुट घटनाएं देखने को मिली हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में काकादेव के सर्वोदय नगर इलाके में स्थित एक मल्टीप्लेक्स माल में करणी सेना के करीब एक दर्जन सदस्यों ने संजय लीला फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ प्रदर्शन किया.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन