अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलौजी कंपनी माइक्रोसौफ्ट (Microsoft) ने चार नए लैपटौप लौन्च किए हैं. इन लैपटौप की खासियत यह है कि इन कंपनी ने छात्रों को ध्यान में रखकर पेश किया है. चारों ही विंडोज 10 पर काम करते हैं. साथ ही माइक्रोसौफ्ट ने 146 देशो में अध्यापकों को Office 365 Education के मुफ्त एक्सेस औफर करने की योजना भी पेश की है. माइक्रोसौफ्ट के नए लैपटौप पेश करने के बाद माना जा रहा है कि इससे लैपटौप मार्केट में नई क्रांति आ सकती है. इन लैपटौप में से दो को लेनोवा और दो को जेपी ने विकसित किया है.
10 घंटे की बैटरी लाइफ
माइक्रोसौफ्ट के लैपटौप Lenovo 100e में कंपनी ने इंटेल सेलिरौन अपोलो लेक प्रोसेसर और 2 GB एलपीडीडीआर 4 रैम है. इसमें 1366x768 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 11.6 इंच की एचडी एंटीग्लेयर डिस्प्ले है. कंपनी की तरफ से लैपटौप से 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है. इसका वजन 1.22 किलोग्राम है. खासतौर पर छात्रों को ध्यान में रखकर लौन्च किए गए Lenovo 100e की कीमत करीब 189 डौलर (करीब 12,100 रुपए) से शुरू होती है.
11.6 इंच की एचडी मल्टीटच डिस्प्ले
माइक्रोसौफ्ट के दूसरे लैपटौप Lenovo 300e टू-इन-वन कनवर्टेबल पीसी को माइक्रोसौफ्ट एजुकेशन सीरीज के तहत लौन्च किया है. इसमें इंटेल पेंटियम प्रोसेसर और 4 GB एलपीडीडीआर4 रैम व 16 GB ईएमएमसी स्टोरेज है. लैपटौप में 1366x768 पिक्सल की 11.6 इंच की एचडी मल्टीटच डिस्प्ले है. इसकी कीमत 279 डौलर (करीब 17,800 रुपए) से शुरू होती है. लैपटौप से 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन