Download App

Hindi Kahani : भागी हुई लड़की – छबीली अपनी मां से क्या बोली

Hindi Kahani : सुबह का समय था. राजू सोया पड़ा था कि तभी किसी ने उसे झकझोर कर उठाया. सामने उस की मामी खड़ी थीं. मामी ने हांफते हुए कहा, ‘‘तुम्हें पता है कि रात को छबीली घूरे के साले के साथ भाग गई.’’ राजू ने आंखें मिचमिचा कर देखा कि कहीं वह सपना तो नहीं देख रहा है. उस ने मामी से पूछा, ‘‘आप को किस ने बताया?’’

मामी बोलीं, ‘‘कौन बताएगा… पूरे गांव को पता चल गया है.’’ राजू को हैरानी हो रही थी. जब रात को वह अपनी मौसी के देवर के छत वाले कमरे में था, तो छबीली घूरे के साले कलुआ के साथ इधर से उधर भाग रही थी. तब उस ने सोचा था कि कोई काम होगा, क्योंकि गांव में रामलीला चल रही थी. उस में छबीली के पिता रावण का रोल करते थे और भाई मेघनाद का. सारा घर रामलीला देख रहा था. इतने में छबीली कलुआ के साथ नौ दो ग्यारह हो गई. लेकिन राजू की समझ में एक बात नहीं आ रही थी कि छबीली ने कलुआ में ऐसा क्या देखा, जो उस कालेकलूटे के साथ भाग गई. छबीली गोरीचिट्टी, भरे बदन की थी. उसे देख कर कोई भी लड़का दिल दे बैठे. गोरे मुखड़े पर काली आंखें, गालों पर काला तिल, लंबी नाक उस पर गोल नथुनी. सुनहरे से बाल, जो कमर को छूते थे. फिर छबीली कलुआ के साथ क्यों भागी?

राजू फटाफट बिस्तर से उठा. छबीली और कलुआ के घर गली में थोड़ी दूरी पर थे, जो जहां हिंदुस्तानपाकिस्तान के बौर्डर जैसे हालात थे. कलुआ की बहन काली और छबीली की मां रामजनी के बीच शब्दों के गोले दागे जा रहे थे. काली कह रही थी, ‘‘अपनी बेटी को संभालो, तब मेरे भाई से कुछ कहना. जब लड़की दावत बांटती फिरे, तो लड़के खाएंगे ही. बड़ी आई कलुआ को बदनाम करने वाली.’’

इधर रामजनी का कहना था, ‘‘मेरी लड़की सीधीसादी है. उसे तो कलुआ ने बहका दिया होगा, वरना इतनी संस्कारी लड़की भाग क्यों जाती?’’ राजू को रामजनी की बात में दम लगा, क्योंकि छबीली को देख कर नहीं लगता था कि वह ऐसा कुछ कर डालेगी. राजू तो पहले से ही गुस्सा था, ऊपर से छबीली रिश्ते में उस की मौसी लगती थी. राजू को कलुआ पर ज्यादा गुस्सा था, इस वजह से वह छबीली के घर वालों के गुट में जा मिला. राजू ने छबीली के पिता को बताया कि रात को उस ने छबीली मौसी को कलुआ के साथ छत पर इधरउधर भागते हुए देखा था. छबीली का बाप मलूका पहले तो राजू पर गुस्सा हुआ, फिर बोला, ‘‘तू रात में नहीं बता सकता था? अगर रात में बता देता, तो इतनी नौबत ही न आती.’’

राजू बोला, ‘‘मुझे क्या पता था कि छबीली मौसी यह धमाका कर जाएंगी.’’ राजू को पता था कि कलुआ उस को उलटा पीट डालता, लेकिन मलूका की नजरों में इज्जत पाने के लिए उस ने ऐसा कहा था और ऐसा हुआ भी. मलूका नरम पड़ कर राजू से बोला, ‘‘अच्छा, जो हुआ उसे छोड़. अब यह बता कि कलुआ छबीली को ले कर कहां गया होगा?’’

राजू ने तुक्का लगाते हुए कहा, ‘‘मैं ने सुना था कि वह किसी दोस्त के यहां जाने की बात कर रहा था.’’ लेकिन एक बात फिर भी आ लटकी कि कलुआ कौन से दोस्त के यहां गया होगा और दोस्त रहता कहां होगा? अब राजू इस बात पर अपना तुक्का नहीं लगा सकता था. इस वजह से वह चुप रहा. सब लोग गाड़ी में बैठ कर कलुआ के गांव पहुंचे. वहां से कलुआ के एक दोस्त को पकड़ा, उसे दारू पिलाई, डरायाधमकाया, तब जा कर उस ने दोस्तों की डायरैक्टरी बता दी और घुमाने लगा दोस्तों के ठिकाने पर. एक जगह जा कर कलुआ का पता चला. एक दोस्त के कमरे में कलुआ छिपा बैठा था. छबीली उस की गोद में सिर रखे लेटी थी. दोनों अपनेअपने घर के लोगों की हालत पर सोच के घोड़े दौड़ा रहे थे. छबीली कह रही थी, ‘‘मेरी अम्मां तो मुझे सामने पा कर दो हिस्से कर डालेंगी.’’ वहीं उस की बात सुन कर कलुआ बोला, ‘‘मेरा जीजा मुझे देखे तो मेरा मुंह काले से लाल कर डालेगा.’’

तभी दरवाजा खटखटाने की आवाज हुई. दोनों बिजली के करंट लगे आदमी की तरह उठ खड़े हुए. बाहर से आवाज आई, ‘‘दरवाजा खोलो.’’ आवाज मलूका की थी, जिसे दोनों प्यार के पंछी अच्छे से समझ गए थे.

मलूका फिर बोला, ‘‘दरवाजा खोल दो, नहीं तो तोड़ डालूंगा.’’ यह सुन कर दोनों प्रेमियों के दिल कांप उठे और फिर तभी छबीली की आंखों में गुस्से की आग जल उठी. उस ने कलुआ के दोस्त का रखा देशी कट्टा निकाल लिया और कलुआ को अपने पीछे कर दरवाजा खोल दिया. लोग कमरे में घुसने ही वाले थे कि छबीली कट्टा तान कर बोली, ‘‘सब के सब भाग जाओ, नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे.’’

लोगों ने यह बात सुन कर अपने कदम पीछे खींच लिए, तभी छबीली का भाई गोबर आगे बढ़ा. उस ने सोचा कि इज्जत जाने से अच्छा है जान चली जाए. वह छबीली के सामने आ खड़ा हुआ और बोला, ‘‘चला गोली…’’ छबीली पर आज इश्क का भूत सवार था. उस ने कट्टे का निशाना गोबर के सीने पर लगाया और ट्रिगर दबा दिया. जैसे ही ट्रिगर दबा, लोगों ने आंखें बंद कर लीं. लेकिन यह क्या… कट्टे से गोली चली ही नहीं. होती जो चलती. मलूका ने आगे बढ़ कर छबीली के बाल पकड़ लिए और कमरे से घसीटते हुए बाहर ले आया. कलुआ की हालत पतली हुई. गोबर ने गुस्से में आ कर कलुआ के लातें बजा दीं. लोगों ने गोबर को समझाया कि यह मर गया, तो केस हो जाएगा. लड़की मिल गई, चलो अपने घर.

सभी लोग छबीली को ले घर आ गए. छबीली को देख उस की मां रामजनी उसे चप्पल से पीटने लगीं. महल्ले की औरतों ने जैसेतैसे छबीली को छुड़ाया. सब के शांत हो जाने के बाद तय हुआ कि छबीली की शादी तुरंत कर दी जाए. सारे रिश्तेदारों को खबर कर दी गई. लेकिन मुसीबत कहां थमने वाली थी. कोई भी अच्छा लड़का उस से शादी करने को तैयार नहीं होता था. लेकिन तभी एक रिश्तेदार ने खबर दी कि उन के महल्ले में एक लड़का है, जो छबीली से शादी कर सकता है. लेकिन लड़का मोटा था, साथ ही छबीली से ज्यादा उम्र का था. पर शादी तो करनी ही थी, दामन पर लगा दाग जो छुड़ाना था. बात पक्की हो गई. बड़ी मुश्किल से छबीली की शादी की रस्में पूरी हुईं. वह चुपचाप मंडप में बैठी रही. उसे शादी में मजा नहीं आ रहा था. उस की आंखें तो सिर्फ कलुआ की सूरत देखना चाहती थीं. शादी निबट चुकी थी. छबीली विदा होने को हुई, मां रामजनी का दिल भर आया. दोनों मांबेटी लिपट कर खूब रोईं.

मां रामजनी ने कसम दी और बोलीं, ‘‘बेटी, अब जैसा भी है, मंजूर करो. पुरानी बातें गलती समझ कर भुला डालो. शायद तुम्हारी शादी अच्छी जगह करते, लेकिन तुम्हें जमाने का हाल तो पता ही है. हम मजबूर हैं. हमें माफ करना. अब किसी को शिकायत का मौका न देना.’’

छबीली बोली, ‘‘मां, तुम्हें कभी दुख न दूंगी. अब ससुराल से केवल मर के ही वापस आऊंगी. तुम मेरी चिंता मत करना. भूल जाओ और मेरा कहासुना भी माफ करना.’’ मन के सारे दाग धुल चुके थे. राजू की आंखें भी नम थीं. सोचता था कि प्यार इनसान को कितना सुधार देता है और बिगाड़ भी सकता है. छबीली के बाप मलूका की आंखें भी बेटी को विदा होते देख नम थीं. छबीली अपनी ससुराल चली गई. कलुआ फिर कभी उस गांव में नहीं आया. छबीली भी शायद उसे भूलती जा रही थी. आज वह एक बच्चे की मां थी. आज सबकुछ शांत सा है, जैसे कुछ हुआ ही न हो.

लेकिन इतिहास की कई परतें, कई कहानियां लिए मौजूद हैं, लेकिन उन्हें कुरेदे कौन. सब अपने में मसरूफ हैं. परंतु राजू के दिमाग में यह अभी भी वैसा ही है, जैसा तब था.

Hindi Story : काबुल से कैलिफोर्निया – अनीता कौन सी फिल्म देखकर आईं थी

Hindi Story : हम दिल्ली में रहते थे. मेरे पति केंद्रीय संस्थान में वरीय अधिकारी थे. हमारे 2 बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. मेरी बेटी अनीता छोटी है. उन दिनों अफगानिस्तान के पठान दिल्ली में अकसर आते थे. दिल्ली की कालोनियों और गलियों में घूमघूम कर ड्राईफूट्स, बादाम, अखरोट, अंजीर बेचा करते थे. साथ में अकसर शुद्ध प्राकृतिक हींग भी रखते थे. कभी महीने में एक बार तो कभी 2 महीने में एक बार आते थे. मैं एक पठान से ड्राईफूट्स और हींग लिया करती थी. अकसर खरीदते समय मेरे बेटी अनीता भी साथ होती. करीब 4 साल की थी वह उस समय. वह पठान कुछ ड्राईफू्रट्स मेरी बेटी के हाथ में जरूर रख देता था. वह पिछले 5 सालों से लगातार आ रहा था. अनीता को बहुत प्यार करता था. बीचबीच में वह काबुल भी जाया करता.

अनीता ने हाल ही में हम लोगों के साथ हिंदी फिल्म ‘काबुलीवाला’ देखी थी, इसलिए वह उस पठान को काबुलीवाले अंकल ही बोला करती थी. जब दूर से ही उस की आवाज सुनती, दौड़ कर ‘काबुलीवाला आया’ बोल कर दरवाजे पर जा कर खड़ी हो जाती और मुझे जोरजोर से आवाज दे कर बुलाती.

हालांकि उस ने अपना नाम अजहर बताया था, पर हम सब उसे काबुलीवाला या पठानभाई ही कहते थे. वह बोला करता कि काबुल में हिंदी फिल्में और हिंदी गाने काफी लोकप्रिय हैं. कुछ हिंदी फिल्मों के नाम भी बताए थे. ‘कुर्बानी’, ‘धर्मात्मा’, ‘धर्मवीर’, ‘शोले’ आदि जो फिल्में उस ने देखी थीं. उसे दिल्ली शहर भी बहुत पसंद था. 80 के दशक की शुरुआत तक तो काबुलीवाला आया करता था. उस के बाद उस का आना अचानक बंद हो गया.

फिर अचानक एक दिन 1984 के मध्य में हमारे घर पर वह आया. उस के साथ उस की 10 साल की बेटी जाहिरा भी थी. जाहिरा बहुत ही सुंदर लड़की थी. वह साथ में कुछ ड्राईफ्रूट्स भी लाया था. उस ने अनीता के बारे में पूछा, तो मैं ने उसे आवाज दे कर बुलाया. अनीता और जाहिरा दोनों लगभग हमउम्र ही थीं. अनीता ने आ कर कहा, ‘काबुलीवाले अंकल, इतने दिन आप कहां रह गए थे? आप काफी दिनों के बाद आ रहे हैं?’

मैं ने भी अनीता की बात दोहराई. पहले उस ने ड्राईफ्रूट्स अनीता को दिए. फिर कुछ ड्राईफ्रूट्स के पैकेट मुझे दिए. मैं ने कहा, ‘आजकल क्या रेट चल रहा है, मुझे पता नहीं, तुम बताओ कितने रुपए दे दूं, पठानभाई?’ तब वह बोला, ‘मुझे आप पुराने रेट से ही दे दो. आजकल तो मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है हम लोगों पर. हम आप के वतन में रिफ्यूजी बन कर आए हैं.’

मेरे, ऐसा क्या हो गया, पूछने पर उस ने कहा, ‘हमारे वतन में तो काफी दिनों से जंग चल रही है. जब से रूसी आए हैं, अमन छिन गया है. रोज गोलाबारूद, बम से न जाने कितनी जानें जा रही हैं. मुजाहिदीनों और रूसियों के बीच पिस कर रह गए हम लोग. हजारों लोग वतन छोड़ कर पाकिस्तान, ईरान, हिंदुस्तान भाग कर रिफ्यूजी कैंप में बसर कर रहे हैं. मैं तो आप के मुल्क से वाकिफ हूं, इसीलिए दिल्ली आ गया अपनी बीवी और बच्ची के साथ.’

इतना कहतेकहते वह बच्ची का हाथ पकड़ कर रोने लगा. मैं ने अनीता को कुछ स्नैक्स और मिठाई लाने को कहा और पूछा, ‘पठानभाई, बोलो क्या पिओगे ठंडा या गरम? तुम्हारी बेटी पहली बार आई है.’ इतना बोल कर मैं ने जाहिरा का हाथ पकड़ कर अपने पास खींचते हुए कहा, ‘बेटा, दिल्ली की लस्सी मशहूर है, पिओगी?’

उस ने कहा ‘हां, पिऊंगी. अब्बू भी बोलते हैं यहां की लस्सी बहुत उम्दा होती है.’

मैं पठान की ओर देख कर बोली, ‘अरे, यह तो हिंदी बोल लेती है.’

पठान बोला, ‘हम लोगों ने हिंदी सिनेमा देख कर हिंदी बोलना सीख लिया है.’

अनीता मिठाई, स्नैक्स और लस्सी ले कर आई. पठान और जाहिरा ने निसंकोच खाया भी. मैं ने उस से जब पूछा कि क्या अब वह दिल्ली में ही रहेगा तो उस ने कहा, ‘मेरा बड़ा भाई अमेरिका में है. वह मुझे, मेरी पत्नी और जाहिरा को स्पौंसर कर अमेरिका बुला रहा है.’

मैं ने जब कहा कि क्या इंडिया उसे अच्छा नहीं लगता कि इतनी दूर जा रहा है तो वह बोला, ‘आप का वतन तो बहुत प्यारा है. पर सुना था कि यहां सिर्फ 1 साल का ही वीजा मिलता है. फिर हर साल वीजा 1 साल और आगे बढ़ाना होगा. अमेरिका जा कर वहां मैं रिफ्यूजी होते हुए ग्रीनकार्ड की अर्जी दूंगा और जल्द ही ग्रीनकार्ड मिल भी जाएगा. हमारे वतन के बहुत लोग वहां पहले से ही गए हैं. हम लोग दिल्ली में अंगरेजी बोलना सीख रहे हैं.’ मैं ने जाहिरा के हाथ में 500 रुपए अलग से दे कर कहा कि इस से तुम एक इंडियन ड्रैस ले लेना. उस के बाद वह फिर 1985 के आरंभ में हमलोगों से मिलने आया. इस बार उस की पत्नी और बेटी भी साथ थी. उस ने बताया कि वे एक सप्ताह में अमेरिका जा रहे हैं. यह इंडिया में हमारी आखिरी मुलाकात थी. इस के बाद वर्षों बीत गए, लगभग 20 वर्ष. इस बीच दुनिया काफी बदल गई. कितनी जंगें हुईं-इराक, अफगानिस्तान, कारगिल न जाने कितने खूनखराबे, आतंकी घटनाएं हुईं. मैं कैलिफोर्निया की सिलिकौन वैली के एक शहर फ्रेमौंट में आई हूं. मेरे बच्चे यहीं सैटल्ड हैं. यहां अकसर आनाजाना लगा रहता है.

एक दिन मैं वालमार्ट गई थी शौपिंग के लिए. वहां पेमैंट लेन में मेरे आगे एक लड़की थी, उस के साथ एक बुजुर्ग महिला भी थी. लड़की तो रंगरूप, पहनावे से अमेरिकन लग रही थी. पर उस के साथ वाली महिला अपने सिर और गले में स्कार्फ बांधे थी, जैसा कि अकसर मुसलिम महिलाएं यहां बांधा करती हैं. लड़की का चेहरा जानापहचाना लगा, पर मैं ने संकोचवश उस से कुछ नहीं पूछा था. वह मेरे आगे लाइन में खड़ी थी. उस ने मुझे देखा था. अपने देश में होती तो जरूर पूछ लेती. इस के एक सप्ताह बाद मेरी बेटी ने पार्टटाइम ड्राइवर और डोमैस्टिक हैल्प के लिए विज्ञापन दिया था अपने मोबाइल नंबर के साथ. मेरी बेटी को एक लड़की ने फोन कर कहा कि वह काम के सिलसिले में मिलना चाहती है. बेटी उस समय औफिस में थी. बेटी ने उसे बताया कि मम्मी घर पर हैं, जा कर काम समझ कर बात कर ले. थोड़ी देर में घर की कौलबैल बजी. मैं ने दरवाजा खोला तो देखा कि वही लड़की सामने थी. कुछ पल के लिए दोनों एकदूसरे को देखते रहे थे.

फिर मैं ने पूछा, ‘‘कहीं तुम जाहिरा तो नहीं?’’

वह बोली, ‘‘और आप दिल्लीवाली आंटी?’’

मैं ने उसे अंदर आने को कहा और पूछा, ‘‘क्या कल तुम वालमार्ट में थी?’’ जाहिरा ने कहा, ‘‘हां, मैं और मम्मी दोनों थे. आप ने देखा था क्या?’’

मेरे हां कहते ही वह बोली, ‘‘अगर देखा तो आप ने बात क्यों नहीं की?’’

मैं ने कहा कि तुम तो बिलकुल अमेरिकन दिख रही थी और वैसे भी अमेरिका में बेवजह और बिना जानेपहचाने टोकना मुझे ठीक नहीं लगा था.

इस पर वह बोली, ‘‘यहां तो सभी एकदूसरे के नाम से ही पुकारते हैं, पर मैं तो उसी पुराने रिश्ते से आप को आंटी ही पुकारूंगी. आप को कोई एतराज तो नहीं है?’’

मैं ने कहा, ‘‘नहीं.’’

जाहिरा बोली, ‘‘मैं तो आप की बेटी के कहने पर यहां काम के लिए आई हूं.’’

वैसे तो मैं मुसलिम लड़की रखने में डरती थी, फिर भी उस के प्रति ऐसी भावना मेरे मन में नहीं आई. मैं बोली, ‘‘काम तुम्हें बाद में बताऊंगी, पहले तुम यह बताओ कि काबुल से कैलिफोर्निया तक कैसे आई और यहां तुम्हारे मम्मीपापा सब कैसे हैं? तुमअभी तक हिंदी अच्छी तरह बोल लेती हो.’’

वह बोली, ‘‘थैंक्स टू बौलीवुड, और हिंदी टीवी सीरियल्स हिंदी सिखाने के लिए. यहां घर में हमलोग फारसी में बात करते हैं और बाहर दूसरे लोगों से अंगरेजी में.’’

मैं ने उस से कहा, ‘‘यह तो बहुत अच्छी बात है कि तुम 3 भाषाएं जानती हो.’’

फिर उस ने बोलना शुरू किया, ‘‘मेरे बड़े चाचा काबुल में अमेरिकी एंबैसी में काम करते थे. वे बहुत पहले ही अमेरिका आ गए  थे. उन्होंने हम लोगों को स्पौंसर कर यहां का वीजा दिलाया. बाद में हम ने रिफ्यूजी होने के आधार पर ग्रीनकार्ड के लिए अप्लाई किया जो 6 महीने में ही मिल गया. फिर लगभग 5 साल के अंदर ही यहां की नागरिकता भी मिल गई.’’

मैं ने उस से पूछा, ‘‘और कितने लोग अफगानिस्तान से यहां आ कर शरण लिए हुए हैं?’’ उस ने बताया, ‘‘अफगान युद्ध के पहले बहुत ही कम अफगानी लोग अमेरिका में थे. लेकिन रूसी और मुजाहिदीनों के बीच लड़ाई के चलते बड़ी बरबादी हुई और लोग देश छोड़ कर भागने लगे थे. फिलहाल 1 लाख से थोड़े ही कम अफगानी लोग अमेरिका में हैं. इन में ज्यादातर लोग कैलिफोर्निया में हैं. उस में भी फ्रेमौंट शहर में सब से ज्यादा अफगानी शरणार्थी बसे हैं. इस के बाद दूसरे नंबर पर उत्तर वर्जीनिया है. अमेरिकी सरकार ने उन की काफी सहायता की है. सस्ते रैंट पर घर दिलवाए हैं?’’ फिर मैं ने पूछा, ‘‘उस का परिवार यहां क्या कर रहा है?’’ वह बोली, ‘‘मेरे चाचा तो अब बहुत बीमार रहते हैं. इस के अलावा उन की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है जिस के चलते उन्हें हर वक्त किसी की देखरेख की जरूरत होती है. यह काम उस के पिता करते हैं और इस के लिए सरकार लगभग 2 हजार डौलर देती है. मम्मी एक स्टोर्स में पार्टटाइम काम करती हैं. मेरे पति एक कार शोरूम में काम करते हैं. मैं ने स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली है. आगे की पढ़ाई औनलाइन घर से ही कर रही हूं. फुलटाइम जौब तो कहीं नहीं मिली है, पार्टटाइम जो भी काम मिलता है, कर लेती हूं. अमेरिका में किसी भी काम को हेय दृष्टि से नहीं देखते हैं और यहां आप के पास भी काम के लिए ही आई हूं.’’

मैं ने एक दीर्घ सांस लेते हुए कहा, ‘‘मुझे अच्छा नहीं लग रहा तुम से घर के काम कराना.’’

‘‘आप के बच्चे इतने दिनों से अमेरिका में हैं और आप भी काफी दिनों से अमेरिका आतीजाती रही हैं, फिर आप ऐसा कैसे सोच सकती हैं. यहां कर्म ही धर्म है और हर काम करने वाले की समाज में उतनी ही प्रतिष्ठा है.

आप बेझिझक कहें, मैं भी निसंकोच खुशीखुशी अपना काम निभाऊंगी.’’

फिर उसे काम बताया कि दोपहर 4 घंटे सोमवार से शुक्रवार तुम्हें टाइम देना होगा. ढाई बजे बच्चों को स्कूल से पिक कर घर लाना है, उन्हें लंच करा कर थोड़ा आराम करने देना. इस बीच किचन के कुछ काम जैसे सब्जियां काटना, साफ बरतनों को डिशवाशर से निकाल उन की जगह पर लगाना, फिर बच्चों को अलगअलग क्लासेज में ले जाना. शाम को जब बच्चों को ले कर आना तो उन के रूम और कपड़े आदि ठीक करना. किसी दिन ज्यादा काम भी हो सकता है और कभी शनिवार या रविवार को भी काम पड़ सकता है.

जाहिरा बोली, ‘‘बस, अब आप निश्चिंत हो जाएं, सभी काम आप के मन लायक करूंगी.’’

मैं ने उस से पूछा, ‘‘क्या वह इंडियन डिशेज पकाना जानती है?’’ तो उस ने कहा, ‘‘सभी तो नहीं, पर कुछकुछ बना लेती हूं. हां, मेरी मां सबकुछ बना लेती हैं. पर आंटी, आप क्या मेरा बनाया खाएंगी? मुझे याद है कि जब हम दिल्ली में थे, ईद की सेवइयां देने अब्बू के साथ आई थी आप के घर. अब्बू ने आप को कच्ची सेवइयां दी थीं. मैं ने उन से वजह पूछी, तो उन्होंने बताया कि हमारे घर का पका खाना आप नहीं खाती हैं.’’

‘‘उस समय की बात और थी. अब तो अमेरिका में थोड़ा ऐडजस्ट नहीं करूंगी तो रहना मुश्किल हो जाएगा. ठीक है, कभी घर में पार्टी देनी होगी तो कुछ खास पकवान बिरयानी आदि घर पर ही बनवाना चाहती हूं. इसीलिए ऐसे मौकों के लिए पार्टटाइम इंडियन कुक खोज रही हूं. वैसे ज्यादा कुछ तो होटल से ही मंगवा लेते हैं. पर सुना है तुम लोग लाजवाब बिरयानी बनाते हो.’’

‘‘डोंट वरी, आंटी, ऐसी जरूरत हो तो एक दिन पहले बता देना, अम्मी आ कर बना देंगी. पर आप तो बिलकुल नहीं बदली हैं, वही साड़ी, सिंदूर और बिंदिया. आप को पता है, हमलोग भी अपनी पार्टी में लहंगेसाड़ी पहन कर इंडियन फिल्मी गानों पर डांस करते हैं. मुझे तो सुर्ख लाल रंग की सितारों वाली साड़ी बहुत अच्छी लगती है.’’

मैं ने कहा, ‘‘उसे 20 डौलर प्रति घंटे के रेट से पे करूंगी’’ इस बात पर वह जोर से हंसने लगी और बोली, ‘‘आप अगर 10 डौलर्स भी देंगी तो हम खुशी से कुबूल करेंगे.’’

मैं ने उस से कहा, ‘‘कल से ही काम पर आ जाए.’’

अगले दिन से जाहिरा काम पर आने लगी. सभी काम पूरे मन लगा कर हंसतेहंसते करती और मैं भी संतुष्ट थी. हर शुक्रवार की शाम को उस को वीकली पेमैंट कर देती जैसा कि यहां का पार्टटाइम वर्क पेमैंट का नौर्मल तरीका है. एक दिन जाहिरा अपनी मां को ले कर आई. दुआसलाम के बाद उस की मां ने कहा, ‘‘बहनजी, अगले सप्ताह से मैं ही काम किया करूंगी. बेटी को फुलटाइम काम मिल गया है. अभी सीजन है. अमेरिका में मौल्स और स्टोर्स में फैस्टिवल सीजन में बिक्री बहुत बढ़ जाती है, इसलिए 3-4 महीने अक्तूबर से दिसंबर या जनवरी तक उन्हें एक्स्ट्रा स्टाफ चाहिए होता है. जाहिरा ने मुझे सारे काम और जगहें, जहां जाना होता है, बता दिया है. आप को कोई एतराज तो नहीं?’’ मैं ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे कोई एतराज नहीं है. मगर तुम भी तो कहीं काम करती हो?’’

‘‘हां, वह पार्टटाइम जौब है, सुबह 9 से 12 बजे तक का.’’

मैं ने उस का नाम पूछा तो उस ने कहा, ‘‘आबिदा.’’

अगले सप्ताह से आबिदा ही काम पर आती. मेरी बेटी अनीता तो उस के आने से ज्यादा ही खुश थी. कभीकभी किचन में एक्स्ट्रा हैल्प भी कर दिया करती थी. कुछ दिनों के बाद मेरे नाती का जन्मदिन था. जैसा कि अमेरिका में होता है, पार्टी छुट्टी के दिन इतवार को ही रखी गई थी. हालांकि घर पर उस का सही जन्मदिन 2 दिनों पहले ही मना लिया गया था. मैं ने आबिदा को इतवार को सपरिवार आने का निमंत्रण दिया. पार्टी तो शाम को थी पर मैं ने उसे जल्द ही आने को कहा क्योंकि किचन में उस की मदद की जरूरत थी. संडे को पार्टी में आबिदा और पठानभाई दोनों आए थे. मैं ने जाहिरा के नहीं आने का कारण पूछा तो उस ने कहा कि जाहिरा घर पर अपने बीमार चाचू की देखभाल कर रही है. आबिदा की बनाई बिरयानी और वेज कोरमे की सभी तारीफ कर रहे थे. उस दिन मेरा बेटा भी आया था. वह फ्रेमौंट के पास सैन होजे शहर में रहता है. उस का परिवार भी पठान परिवार से मिला.

अनीता पठानभाई से अलग से भी मिली और आदर के साथ दोनों हाथ जोड़ कर ‘नमस्ते काबुलीवाले अंकल’ भी कहा. फिर मैं ने नाती को बुला कर उसे नमस्कार करने को कहा. मेरा नाती झुक कर उस के पैर छूने जा रहा था तो उस ने नाती को बीच में ही रोक कर ढेर सारे आशीष दिए और गिफ्ट दे कर कहा, ‘‘यही तो खासीयत है हिंदुस्तान की तहजीब में, मेहमानों की इज्जत करना और बड़ों का आदर करना. आप का वतन और हिंदुस्तानी लोग बहुत अच्छे हैं, बहनजी.’’

जब आबिदा और पठानभाई जाने लगे तो हम सभी परिवार के लोग उन्हें दरवाजे तक विदा करने आए. उन्हें रिटर्न गिफ्ट दिए. जाहिरा के लिए अलग से 2 पैकेट दिए. एक में उस के लिए खाना था और दूसरे में जाहिरा के लिए लाल रंग की साड़ी. साड़ी देख कर दोनों बहुत खुश हुए और कहा, ‘‘आप ने जो इज्जत दी, उस के लिए शुक्रिया. आप की तहजीब को सलाम.’’ वे दोनों अपनी आंखों में खुशी के आंसू लिए भारतीय तरीके से हाथ जोड़ कर विदा हुए.

Best Hindi Story : जिंदगी एक बांसुरी है – अजय क्या काम करता था

Best Hindi Story : जोकी हाट का ब्लौक दफ्तर. एक गोरीचिट्टी, तेजतर्रार लड़की ने कुछ दिन पहले वहां जौइन किया था. उसे आमदनी, जाति, घर का प्रमाणपत्र बनाने का काम मिला था. वह अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से पूरा करने में लगी रहती थी. सुबह के 10 बजे से शाम के 4 बजे तक वह सब की अर्जियां लेने में लगी रहती थी.

आज उसे यहां 6 महीने होने को आए हैं. अब उस के चेहरे पर शिकन उभर आई है. होंठों से मुसकान गायब हो चुकी है. ऐसा क्या हो गया है?

अजय भी ठहरा जानामाना पत्रकार. खोजी पत्रकारिता उस का शगल है. अजय ने मामले की तह तक जाने का फैसला किया. पहले नाम और डेरे का पता लगाया.

नाम है सुमनलता मुंजाल और रहती है शिवपुरी कालोनी, अररिया में.

अजय ने फुरती से अपनी खटारा मोटरसाइकिल उठाई और चल पड़ा. पूछतेपूछते वहां पहुंचा. आज रविवार है, तो जरूर वह घर पर ही होगी.

डोर बैल बजाई. वह बाहर निकली. अजय अपना कार्ड दिखा कर बोला, ‘‘मैं एक छोटे से अखबार का प्रतिनिधि हूं मैडमजी. मैं आप से कुछ खास जानने आया हूं.’’

‘फुरसत नहीं है’ कह कर वह अंदर चली गई और अजय टका सा मुंह ले कर लौट आया.

अजय दूसरे उपाय सोचने में लग गया. 15 दिन की मशक्कत के बाद उसे सब पता चल गया. सुमनलता को किसी न किसी बहाने से उस के अफसर तंग करते थे.

अजय ने स्टोरी बना कर छपवा दी. फिर तो वह हंगामा हुआ कि क्या कहने. दोनों की बदली हो गई. अच्छी बात यह हुई कि सुमनलता के होंठों पर पुरानी मुसकान लौट आई.

एक दिन अजय कुछ काम से ब्लौक दफ्तर गया था. उस ने आवाज दे कर बुलाया. अजय चाहता तो अनसुना कर सकता था, पर फुरसत पा कर वह मिला. औपचारिक बातें हुईं. उस ने अजय को घर आने का न्योता दिया और उस का फोन नंबर लिया. बात आईगई हो गई.

3 दिन बाद रविवार था. शाम को अजय को फोन आया. अजनबी नंबर देख कर ‘हैलो’ कहा.

उधर से आवाज आई, ‘सर, मैं मिस मुंजाल बोल रही हूं. आप आए नहीं. मैं सुबह से आप का इंतजार कर रही हूं. अभी आइए प्लीज.’

मिस मुंजाल यानी ‘वह कुंआरी है’ सोच कर अजय तैयार हुआ और चल पड़ा. एक बुके व मिठाई ले ली. डोर बैल बजाते ही उस ने दरवाजा खोला.

साड़ी में वह बड़ी खूबसूरत लग रही थी. वह चहकते हुए बोली, ‘‘आइए, मैं आप का ही इंतजार कर रही थी.’’

अजय भीतर गया. वहां एक औरत बनीठनी बैठी थी. वह परिचय कराते हुए बोली, ‘‘ये मेरी मम्मी हैं. और मम्मी, ये महाशय पत्रकार हैं. मेरे बारे में इन्होंने ही छापा था.’’

अजय ने उन के पैर छू कर प्रणाम किया. वे उसे आशीर्वाद देते हुए बोलीं, ‘‘सदा आगे बढ़ो बेटा. आओ, बैठो.’’

तभी मिस मुंजाल बोलीं, ‘‘आप ने मुझे अभी तक अपना नाम तो बताया ही नहीं?’’

वह बोला, ‘‘मुझे अजय मोदी कहते हैं. आप सिर्फ मोदी भी कह सकती हैं.’’

‘‘मैं अभी आती हूं,’’ कह कर वह अंदर गई. पलभर में वह ट्रौली धकेलती हुई आई. उस पर केक सजा हुआ था. देख कर अजय को ताज्जुब हुआ.

उस ने खुलासा किया, ‘‘आज मेरा जन्मदिन है.’’

अजय ने पूछा, ‘‘मेहमान कहां हैं?’’

वह मुसकराते हुए बोली, ‘‘आप ही मेहमान हैं मिस्टर अजय मोदी.’’

‘‘ओह,’’ अजय ने इतना ही कहा.

मोमबत्ती बुझा कर उस ने केक काटा. पहला टुकड़ा अजय को खिलाया. अजय ने भी उसे और उस की मम्मी को केक खिलाया. फिर बुके व मिठाई के साथ बधाई दी और कहा, ‘‘मैं बस यही ले कर आया हूं. पहले पता होता, तो तैयारी के साथ आता.’’

उस ने इशारे से मना किया और बोली, ‘‘आज प्रोफैशनल नहीं पर्सनल मूमैंट को जीना है.’’

अजय चुप हो गया. रात के 8 बजे वह लौटा, तो वे दोनों अजनबी से एक गहरे दोस्त बन चुके थे.

2 महीने बाद अजय का प्रमोशन हो गया, तो सोचा कि उस के साथ ही सैलिबे्रट करे. फोन किया. उस ने बधाई दी. उस की आवाज में कंपन और उदासी थी.

अजय ने कहा, ‘‘आप आज शाम को तैयार रहना.’’

शाम में वह तैयार हो कर शिवपुरी पहुंचा. वह सजसंवर कर तैयार थी. दोनों मोटरसाइकिल पर बैठ कर चल पड़े.

अजय ने रास्ते में बताया कि वे दोनों पूर्णिया जा रहे हैं. वह कुछ नहीं बोली. होटल हर्ष में सीट बुक थी. खानेपीने का सामान उस की पसंद से और्डर किया. पनीर के पकौड़े, अदरक की चटनी कौफी…

अजय ने कहा, ‘‘मिस मुंजाल, आज हम लोग स्पैशल मूमैंट्स को जीएंगे.’’

वह गजब की मुसकान के साथ बोली, ‘‘जैसा आप कहें सर.’’

अजय ने प्यार से पूछा, ‘‘मिस मुंजाल, मुझे ‘सर’ कहना जरूरी है?’’

वह भी पलट कर बोली, ‘‘मुझे भी ‘मिस मुंजाल’ कहना जरूरी है?’’

अजय ने कहा, ‘‘ठीक है. आज से केवल अजय कहना या फिर मोदी.’’

वह बोली, ‘‘मुझे भी केवल सुमन या लता कहना.’’

फिर वह अपने बारे में बताने लगी कि वह हरियाणा के हिसार की है. नौकरी के सिलसिले में बिहार आ गई, पर अब मन नहीं लग रहा है. एलएलएम कर रही है. बहुत जल्द ही वह यहां से चली जाएगी. उसे वकील बनने की इच्छा है.

फिर अजय ने बताया, ‘‘मैं भी बहुत जल्द दिल्ली जौइन कर लूंगा. हैड औफिस बुलाया जा रहा है.’’

फिर उस ने मुझे एक छोटा सा गिफ्ट दिया. बहुत खूबसूरत ‘ब्रेसलेट’ था, जिस पर अंगरेजी का ‘ए’ व ‘एस’ खुदा था.

मैं ने भी एक सोने की पतली चेन दी. उस में एक लौकेट लगा था और एक तरफ ‘ए’ व दूसरी तरफ ‘एस’ खुदा था.

वह बहुत खुश हुई. ब्रेसलेट पहना कर उस ने अजय का हाथ चूम लिया और सहलाने लगी. वह भी थोड़ा जोश में आ गया. उस ने भी उसे चेन पहनाई और गरदन चूम ली. वह सिसकने लगी.

अजय ने वजह पूछी, तो बोली, ‘‘तुम पहले इनसान हो, जिस ने मेरी बिना किसी लालच के मदद की थी.’’

अजय ने कहा, ‘‘एलएलएम करने तक तुम यहीं रहो. कुछ गलत नहीं होगा. मैं हूं न.’’

उस ने ‘हां’ में सिर हिलाया. रात होतेहोते अजय ने उसे उस के डेरे पर छोड़ दिया. विदा लेने से पहले वे दोनों गले मिले.

अजय दूसरे ही दिन गुपचुप तरीके से बीडीओ साहब से मिला. अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया और उस की ड्यूटी बदलवा दी.

इस बात को 10 साल गुजर गए. अजय अपने असिस्टैंट के साथ एक मशहूर मर्डर मिस्ट्री की सुनवाई कवर करने पटियाला हाउस कोर्ट गया था.  कोर्ट से बाहर निकल कर वह मुड़ा ही था कि कानों में आवाज सुनाई पड़ी, ‘‘मिस्टर मोदी, प्लीज रुकिए.’’

अजय ने देखा कि एक लड़की वकील की ड्रैस में हांफती हुई चली आ रही थी. पास आ कर उस ने पूछा, ‘‘ऐक्सक्यूज मी प्लीज, आर यू मिस्टर अजय मोदी?’’

अजय ने कहा, ‘‘यस. ऐंड यू?’’

उस ने कहा, ‘‘मैं रीना महिंद्रा. आप प्लीज मेरे साथ चलिए. मेरी सीनियर आप को बुला रही हैं.’’

अजय हैरान सा उस के साथ चल पड़ा. पार्किंग में एक लंबी नीली कार खड़ी थी. उस के अंदर एक औरत वकील की ड्रैस में बैठी थी.

अजय के वहां पहुंचते ही वह बाहर निकली और उस के गले लग गई.

अजय यह देख कर अचकचा गया. वह चहकते हुए बोली, ‘‘कहां खो गए मिस्टर मोदी? पहचाना नहीं क्या मुझे? मैं सुमनलता मुंजाल.’’

अजय बोला, ‘‘कैसी हैं आप?’’

वह बोली, ‘‘गाड़ी में बैठो. सब बताती हूं.’’

अजय ने अपने असिस्टैंट को जाने के लिए कहा और गाड़ी में बैठ गया. उस ने भी रीना को मैट्रो से जाने के लिए कहा और खुद ही गाड़ी ड्राइव करने लगी.

वह लक्ष्मी नगर के एक फ्लैट में ले आई. अजय को एक गिलास पानी ला कर दिया और खुद फ्रैश होने चली गई.

कुछ देर बाद टेबल पर नाश्ता था, जिसे उस ने खुद बनाया था. फिर वह अपनी जिंदगी की कहानी बताने लगी.

‘‘आप ने तो चुपचाप मेरी ड्यूटी बदलवा दी. कुछ दिन बाद ही मुझे पता चल गया. सभी ताने मारने लगे. मुझ से सभी आप का रिलेशन पूछने लगे, तो मैं ने ‘मंगेतर’ बता दिया.

‘‘काफी समय बीत जाने पर भी जब आप नहीं मिले और न ही फोन लगा, तो मैं परेशान हो गई. पता चला कि आप दिल्ली में हो और अखबार भी बंद हो गया है.

‘‘मैं समझ गई कि आप जद्दोजेहद कर रहे होंगे. इधर मेरी मां को लकवा मार गया. मेरी एलएलएम भी पूरी हो गई थी. उस नौकरी से मैं तंग आ ही चुकी थी.

‘‘मां के इलाज के बहाने मैं दिल्ली चली आई. एक महीने बाद मेरी मां चल बसीं. फिर मेरा संघर्ष भी शुरू हो गया. दिल्ली हाईकोर्ट जौइन कर लिया और धीरेधीरे मैं क्रिमिनल वकील के रूप में मशहूर हो गई.’’

अजय मुसकरा कर रह गया.

उस ने पूछा, ‘‘आप बताओ, कैसी कट रही है?’’

अजय ने बताया, ‘‘दिल्ली आने के कुछ महीनों बाद ही अखबार बंद हो गया. मैं ने हर छोटाबड़ा काम किया. ठेला तक चलाया. अखबार बेचा. फिर एक दिन एक रिपोर्टिंग कर एक अखबार को भेजी और उसी में मुझे काम मिल गया. आज तक उसी में हूं.’’

‘‘बीवीबच्चे कैसे हैं?’’

अजय ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘‘मैडम मुंजाल, जब अपना पेट ही नहीं भर रहा हो, तो फिर वह सब कैसे?’’

वह मुसकराते हुए बोली, ‘‘तब तो ठीक है.’’

अजय बोला, ‘‘सच कहूं, तो तुम्हारी जैसी कोई मिली ही नहीं और न ही मिलेगी. जहां इतनी कट गई है, तो आगे भी कट ही जाएगी.’’

वह बोली, ‘‘अच्छी बात है.’’

अजय ने पूछा, ‘‘तुम्हारे बालबच्चे कहां और कैसे हैं?’’

वह फीकी मुसकान के साथ बोली, ‘‘एक भिखारी दूसरे भिखारी से पूछ रहा है, तुम ने कितना पैसा जमा किया है.’’

फिर वह चेन दिखाते हुए बोली, ‘‘याद है न… ये चेन आप ने ही पहनाई थी. मैं ने तब से ही इसे अपना ‘मंगलसूत्र’ मान लिया है. समझे…’’

‘‘और फिर मैं हरियाणवी हूं. पति के शहीद होने पर भी दूसरी शादी नहीं करते, यहां तो मेरा ‘खसम’ मोरचे पर गया था, शहीद थोड़े ही हुआ था.’’

अजय उस की प्यार वाली बात सुन कर फफकफफक कर रोने लगा. वह उस के आंसू पोंछते हुए बोली, ‘‘कितना झंडू ‘खसम’ हो आप मेरे? मर्द हो कर रोते हो?’’

अजय ‘खसम’ शब्द पर मुसकराते हुए बोला, ‘‘आई एम सौरी माई लव. यू आर ग्रेट ऐंड आई लव यू वैरी मच.’’

वह भी मुसकराते हुए बोली, ‘‘अच्छा, इसलिए पलट कर मेरी खबर तक नहीं ली.’’

इस के बाद अजय को अपनी बांहों में कसते हुए वह बोली, ‘‘मैं इस ‘अनोखे मंगलसूत्र’ को दिखादिखा कर थक चुकी हूं, मोदी डियर. अब सब के सामने मुझे स्वीकार भी कर लो प्लीज.’’

वे दोनों अगले हफ्ते ही एक भव्य समारोह में एकदूसरे के हो गए. कहा भी गया है कि जिंदगी एक बांसुरी की तरह होती है. अंदर से खोखली, बाहर से छेदों से भरी और कड़ी भी, फिर भी बजाने वाले इसे बजा कर ‘मीठी धुन’ निकाल ही लेते हैं.

Emotional Story : एहसानमंद – सुधा ने विवेक से ऑफिस जाते समय क्या कहा?

Emotional Story : घड़ी के अलार्म की घंटी बजी और डाक्टर विवेक जागा. साथ में सोती हुई उस की पत्नी सुधा भी उठ रही थी.

‘‘शादी की सालगिरह बहुतबहुत मुबारक हो, डार्लिंग,’’ विवेक ने उस का आलिंगन किया.

‘‘आप को भी बहुतबहुत मुबारक हो,’’ सुधा ने उत्तर दिया.

नहाधो कर जब विवेक नाश्ता खाने बैठा तो सुधा ने उस के सामने उस के मनपंसद गरमागरम बेसन के चीले और पुदीने की चटनी रखी. विवेक बहुत खुश हुआ.

‘‘पत्नी हो तो तुम्हारे जैसी,’’ उस ने सुधा से कहा, ‘‘बोलो, आज तुम्हारे लिए क्या उपहार लाऊं? जो जी चाहे मांग लो.’’

‘‘मुझे कोई उपहार नहीं चाहिए, बस, एक अनुरोध है,’’ सुधा ने कहा.

‘‘अनुरोध क्यों, आदेश दीजिए, डार्लिंग,’’ विवेक ने उदारतापूर्ण स्वर में कहा.

‘‘मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि कम से कम आज जल्दी घर आने की कोशिश कीजिएगा. आज हमारी शादी की दूसरी सालगिरह है. मैं आप के साथ कहीं बाहर, किसी अच्छे से रैस्टोरैंट में खाना खाने जाना चाहती हूं.’’

‘‘मैं पूरी कोशिश करूंगा,’’ विवेक ने उसे आश्वासन दिया, पर वह जानता था कि घर लौटने का समय उस के हाथ में नहीं था. और वह यह भी जानता था कि सुधा को भी इस बात का पूरी तरह पता था. आखिरकार, वह भी एक डाक्टर की बेटी थी और, पिछले 2 सालों से एक डाक्टर की पत्नी भी.

अस्पताल जाते हुए ट्रैफिक जाम में फंसा विवेक सोचने लगा कि डाक्टरों का जीवन भी कितना विचित्र होता है. अगर उन की जिम्मेदारी का कोई रोगी ठीक हो जाए तो वह और उस के संबंधी आमतौर से डाक्टर के एहसानमंद नहीं होते हैं.

वे सोचते हैं कि मेहनताना दे कर उन्होंने सारा कर्ज चुका दिया है. आखिरकार डाक्टर अपना काम ही तो कर रहा था. पर अगर किसी कारण से रोगी की हालत न सुधरे, उस का देहांत हो जाए, तो गलती हमेशा डाक्टर की ही होती है, चाहे कितनी ही बुरी हालत में रोगी को चिकित्सा के लिए लाया गया हो.

ऐसी स्थिति में मृतक के घर वाले और अन्य रिश्तेदार कई बार डाक्टर को दोष देते हुए मारामारी और तोड़फोड़ करना आरंभ कर देते हैं. और ऐसे हालात में कुछ लोग तो डाक्टर और अस्पताल पर रोगी की अवहेलना का मुकदमा भी ठोक देते हैं.

विवेक को उसी के अस्पताल में डेढ़ साल पहले हुए एक हादसे का खयाल आया. वह उस हादसे को भला कैसे भूल सकता था, जिस का बेहद गंभीर परिणाम निकला था.

एक अमीर घराने का नाबालिग लड़का अपनी 2 करोड़ रुपए की गाड़ी अंधाधुंध रफ्तार से चला रहा था. गाड़ी बेकाबू हो कर सड़क के बीच के डिवाइडर से टकराई. फिर पलट कर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी.

उस तरफ एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए अपने स्कूटर पर आ रहा था. कलाबाजी मारती हुई कार, उस के ऊपर गिरी. कार चलाने वाले लड़के की वहीं मौत हो गई. स्कूटर चालक बुरी तरह घायल था. जिस से वह बात कर रहा था, वह शायद कोई उस के घर वाला था, क्योंकि पुलिस के आने से पहले लड़के के रिश्तेदार उसे उठा कर विवेक के अस्पताल ले आए. इमरजैंसी वार्ड में विवेक उस समय ड्यूटी कर रहा था.

6-7 लोग घायल लड़के को ले कर अंदर घुस गए. कुछ विवेक को जल्दी करने को कह रहे थे, कुछ आपस में हादसे की बात कर रहे थे. विवेक ने लड़के की जांच की. वह मर चुका था. जब उस ने यह सच उस के रिश्तेदारों को बताना चाहा तो उन्होंने मानने से इनकार किया.

‘पर वह अभी तक तो जीवित था,’ एक ने बहस की, ‘वह एकदम मर कैसे सकता है, तुम उसे बचाने की कोशिश नहीं करना चाहते हो.’

बीच में एक और रिश्तेदार बोलने लगा, ‘आजकल के डाक्टर सब एकजैसे निकम्मे हैं. ये लोग भारी पगार चाहते हैं, पर पूरे कामचोर हैं.’

विवेक ने मुश्किल से अपने गुस्से को संभाला, ‘देखिए मिस्टर…’ तब तक एक नर्स उस के पास आई और बोली, ‘डाक्टर साहब, एक मरीज आया है, लगता है उसे दिल का दौरा पड़ा है. जरा जल्दी चलिए.’

विवेक उस के साथ जाने के लिए घूमा पर तभी लड़के के चाचा ने उस का हाथ पकड़ लिया, ‘पहले मेरे भतीजे की अच्छी तरह जांच करो, फिर तुम यहां से जा सकोगे. मुझे तो लगता है कि मेरा भतीजा अभी जिंदा है.’

एक नर्सिंग अरदली ने विवेक का हाथ छुड़ाने की कोशिश की. एक और डाक्टर और कुछ रिश्तेदार बीच में घुसे. देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई. कई लोगों को चोट लगी. अस्पताल का सामान भी तोड़ा गया. सिक्योरिटी गार्ड बुलाए गए और उन्होंने सब को शांत किया. विवेक के माथे पर, जहां किसी की अंगूठी से चोट लगी थी, 5 टांके लगाए गए.

इस घटना के बाद विवेक के अस्पताल ने एक सख्त नियम बनाया. किसी भी मरीज के साथ 2 से अधिक साथवाले, अस्पताल के अंदर नहीं आ सकते, चाहे वे जो हों. इस नियम को कुछ लोगों ने कानूनी चुनौती दी थी और मामला अब भी अदालत में था.

गाडि़यों के जाम के खुलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी. विवेक की विचारधारा वर्तमान में लौट आई.

रहा डाक्टरों का निजी जीवन, वह भी काफी अनिश्चित होता है. कुछ पता नहीं कब किस रोगी की तबीयत अचानक बिगड़ जाए, या किसी हादसे में घायल हुए व्यक्ति को डाक्टर की जरूरत पड़े. ऐसी हालत में डाक्टर होने के नाते, उन्हें सबकुछ छोड़ कर, अपना कर्तव्य निभाने जाना पड़ता है, चाहे पत्नी के साथ सिनेमा देख रहे हों, या बच्चों के साथ उन का जन्मदिन मना रहे हों. डाक्टर बनने से पहले उन को ऐसा व्यवहार करने की प्रतिज्ञा लेनी पड़ती है.

जाम आखिर खुलने लगा और विवेक ने गाड़ी बढ़ाई. अस्पताल पहुंच कर विवेक ने डाक्टरों के लौकर में जा कर अपना सफेद कोट निकाल कर पहन लिया. फिर उस ने, हमेशा की तरह, उन 3 वार्डों के चक्कर लगाने लगा, जिन के मरीजों के रोगों के बारे में रिकौर्ड रखने के लिए वह जिम्मेदार था.

हर वार्ड में 10-12 मरीज थे. उन में हर एक की अपनी ही एक खास कहानी थी.

पहले वार्ड में उस की मरीज राधा नामक एक विधवा थी. वह पीलियाग्रस्त थी. तकरीबन 1 महीने से वह अस्पताल में पड़ी हुई थी. उस के साथ उस की 5 साल की बेटी भी भरती कराई गई थी क्योंकि घर पर उस की देखभाल करने वाला कोई नहीं था. लड़की का नाम मीनू था और वह डाक्टर विवेक की दोस्त बन गई थी.

मीनू रोज सुबह एक नर्स के साथ अस्पताल के बगीचे में घूमने जाती थी. और जब विवेक अपने राउंड पर आता, तो पहले मीनू उसे बताती थी कि उस ने बगीचे में क्या देखा, फिर उसे बाकी काम करने देती.

आज वह बहुत उत्तेजित लग रही थी, जैसे उस के पास कोई बड़ी खबर हो. विवेक को देखते ही वह बोलने लगी, ‘‘अंकल अंकल, आप कभी नहीं बता सकेंगे कि मैं ने आज क्या देखा. मैं ने तितली देखी. बड़ी सुंदर रंग वाली. वह इधरउधर उड़ रही थी जैसे कोई परी हो. मैं ने उस से बात करने की कोशिश की, पर वह चली गई. किसी दिन मैं एक तितली से दोस्ती करूंगी.’’

उस की मासूमियत देख कर विवेक ने सोचा, ‘काश, यह बच्ची जीवनभर ऐसी ही रह सकती. पर मतलबी दुनिया में यह संभव नहीं है.’

अगले वार्ड में, एक पलंग पर वृद्ध गेनू लेटा था. वह मौत के द्वार पर खड़ा था और वह यह जानता था कि वह अब केवल मशीनों के जरिए जी रहा है. उस के दोनों बेटे विदेश में बसे हुए थे. गेनू की पत्नी का देहांत कुछ साल पहले हो चुका था. 6 महीने पहले, गेनू को दिल का दौरा पड़ा.

उस का एक पड़ोसी उसे अस्पताल ले आया. जांच के बाद पता चला कि उस के दिल को भारी नुकसान पहुंचा है. उस की उम्र 70 वर्ष से ऊपर थी और वह बहुत कमजोर भी था. सो, डाक्टरों ने औपरेशन करना उचित नहीं समझा और उस के अधिक से अधिक एक साल और जीने की संभावना बताई.

उस के बेटों को जब उस की हालत का पता चला और उस के अस्पताल में भरती होने का समाचार मिला, तो वे विदेश से भागेभागे आए. उन्हें यहां आ कर यह मालूम हुआ कि पिताजी के बचने की कोई उम्मीद नहीं है और वे इस दुनिया में अब कुछ ही दिनों के मेहमान हैं.

दोनों ने आपस में बात की होगी कि पिताजी की मृत्यु तक वे रुकना नहीं चाहते. चूंकि अस्पताल का खर्चा बीमा कंपनी दे रही थी, उन्होंने साथ मिल कर सोचा कि पिताजी को अब पैसों की जरूरत नहीं होगी. सो, पिताजी को दोनों बेटों ने बताया कि उस के घर में काफी लंबीचौड़ी मरम्मत करवा कर उस को बिलकुल नया बनाना चाहते हैं.

काम के लिए काफी पैसे लगेंगे. इस बहाने उन्होंने कोरे कागज और कोरे चैक पर पिताजी के हस्ताक्षर ले लिए. फिर क्या कहना. चंद दिनों में उन्होंने घर भी बेच दिया और पिताजी का खाता भी खाली कर दिया. और तो और, उस के बाद पिताजी को बताए बिना वे विदेश लौट गए. उन की धांधली के बारे में पिताजी को तब पता चला, जब उस के पड़ोस में रहने वाला दोस्त उस से मिलने आया था.

अगले वार्ड में एक शराबी, मीनक पड़ा था. 2 हफ्ते पहले वह नशे की हालत में सीढि़यों से नीचे गिर कर बुरी तरह घायल हो गया था. अस्पताल में भरती होने के बाद वह रोज शाम को ऊंची आवाज में शराब मांगता था और शराब न मिलने पर काफी शोर मचाता था. पूरा स्टाफ उस से दुखी था. इसलिए सब बहुत खुश थे कि अब वह ठीक हो गया था और आज उसे अस्पताल से छुट्टी मिल रही थी.

पिछली शाम, जब यह खबर उस की पत्नी को दी गई, तो वह खुश होने के बजाय, घबरा गई. वह भागीभागी विवेक के पास गई. उस के सामने वह हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाने लगी, ‘‘डाक्टर साहब, मुझ पर दया कीजिए. मेरे पति कुछ काम नहीं करते हैं. घर को चलाने का और 2 बच्चों को पढ़ाने का पूरा खर्चा मैं संभालती हूं. मेरी अच्छी नौकरी है पर फिर भी हमें पैसों की कमी हमेशा महसूस होती है. अभी महीने की शुरुआत है. मुझे हाल में वेतन मिला है. अगर आप कल मेरे पति को डिस्चार्ज कर देंगे, तो वह घर आ कर मुझे पीटपाट कर, सारे पैसे बैंक से निकलवाएगा. फिर सब पैसा शराब में उड़ा देगा.

‘‘अभी मुझे पिछले महीने का कर्ज भी चुकाना है. इस महीने का खर्च चलाना है. बच्चों की स्कूल की फीस भी देनी है. मैं कैसे काम चलाऊंगी. मैं आप से हाथ जोड़ कर विनती करती हूं, मेरे पति को कम से कम 4-5 दिन और अस्पताल में रख लीजिए.’’

‘‘माफ करना बहनजी,’’ विवेक ने जवाब दिया, ‘‘पर आप के पति को अस्पताल में रखना या न रखना मेरे हाथ में नहीं. वैसे भी, हम किसी रोगी को ठीक होने के बाद यहां रखना नहीं चाहते हैं क्योंकि बहुत और बीमार लोग हैं जो यहां बैड के खाली होने का इंतजार कर रहे हैं.’’

रोगियों की और रिश्तेदारों की कोईर् कमी नहीं थी. कहीं बेटी मां के बारे में चिंतित थी, कहीं चाचा भतीजे के बारे में. हर रोगी की रिपोर्ट जांचना और उस की आगे की चिकित्सा का आदेश देना आवश्यक था और ऊपर से उस को आश्वासन भी देना होता था कि डाक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगा.

विवेक मैटरनिटी वार्ड के सामने से निकल रहा था कि वार्ड का दरवाजा अचानक खुला और वरिष्ठ डाक्टर प्रशांत बाहर आए. वे काफी चिंतित लग रहे थे पर विवेक को देख कर उन का चेहरा खिल उठा.

‘‘डाक्टर विवेक,’’ वे बोले, ‘‘अच्छा हुआ कि तुम मिल गए. हमारे वार्ड में इस समय कोईर् खाली नहीं है, और एक जरूरी संदेश वेटिंगरूम तक पहुंचाना था. कृपा कर के, क्या तुम यह काम कर दोगे?’’

‘‘कर दूंगा, सर’’ विवेक ने उत्तर दिया, ‘‘संदेश क्या है और किस को पहुंचाना है?’’

‘‘वेटिंगरूम में एक मिस्टर विनोद होंगे,’’ डाक्टर प्रशांत ने कहा, ‘‘उन को यह बताना है कि उन की पत्नी को एक प्रिमैच्योर यानी उचित समय से पहले बच्चा हुआ है और वह लड़का है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं पर उसे बचाना काफी कठिन लग रहा है. और उन को यह भी कहना कि इस समय वे अपनी पत्नी और बच्चे से नहीं मिल सकेंगे. पर शायद 3-4 घंटे के बाद यह संभव होगा.’’

वेटिंगरूम की ओर जाते हुए विवेक सोचने लगा कि यह क्यों होता है कि बुरा समाचार देने के लिए हमेशा जूनियर डाक्टर को ही जिम्मेदारी दी जाती है. डरतेडरते विवेक ने बच्चे के बाप को अपना परिचय दिया और फिर संदेश सुनाया. बाप कुछ देर चुप रहा, फिर बोला, ‘‘मैं जानता हूं कि आप लोग बच्चे को बचाने के लिए जीजान लगाएंगे.’’

विवेक ने वापस जा कर बच्चे की मां की फाइल निकाली और पढ़ कर उस को पता लगा कि उस औरत को इस से पहले 2 मिसकैरिज यानी गर्भपात हुए थे, और दोनों वक्त बच्चा मृतक पैदा हुआ था. यह उस औरत का तीसरा गर्भ था.

डाक्टरों ने बच्चे को बचाने की जितनी कोशिश कर सकते थे, उतनी की. बच्चा 5 दिन जीवित रहा. इस दौरान उस के बाप ने उस का नाम विजय रख दिया. चंद गिनेचुने रिश्तेदार भी उस से मिल सके. विवेक भी दिन में 2-3 बार जा कर बच्चे की हालत पता करता था.

पर 5वें दिन विजय का छोटा सा दिल हमेशाहमेशा के लिए शांत हो गया. विवेक भी उन डाक्टरों में था जिन्होंने अस्पताल के दरवाजे के पास खामोश खड़ेखड़े उस के पिता को विजय का नन्हा मृतक शरीर अपनी छाती से लगा कर बाहर जाते देखा.

कुछ दिनों बाद डाक्टर विवेक के नाम अस्पताल में एक पत्र आया. उस ने लिफाफा खोला और पढ़ा, ‘डाक्टर विवेक, मैं यह पत्र आप को भेज रहा हूं, क्योंकि मुझे सिर्फ आप का नाम याद था, पर यह उन सब डाक्टरों के लिए है जिन्होंने मेरे बेटे विजय की देखभाल की थी.

‘आप लोगों ने उस को इतनी देर जीवित रखा ताकि हम उस को नाम दे सकें, उस को हम अपना प्यार दे सकें, उस के दादादादी और नानानानी उस से मिल सकें. दवाइयों ने उसे जिंदा नहीं रखा, बल्कि आप लोगों के प्यार ने उसे चंद दिनों की सांसें दीं. धन्यवाद डाक्टर साहब. मैं आप सब का एहसानमंद हूं.’ नीचे हस्ताक्षर की जगह लिखा था, ‘विजय का पिता.’

विवेक की आंखें भर आईं और उस के गाल गीले हो गए. पर उस ने अपने आंसुओं को रोकने की कोई कोशिश नहीं की.

Best Short Story : कुंठा – महेश क्यों घबराया हुआ था?

Best Short Story : महेश की नौकरी भारतीय वायु सेना में बतौर मैडिकल अटैंडैंट लगी थी. वायु सेना सिलैक्शन सैंटर के कमांडर ने कहा, ‘‘बधाई हो महेश, तुम्हें एक नोबेल ट्रेड मिला है. तुम नौकरी के साथसाथ इनसानियत के लिए भी काम कर सकोगे. किसी लाचार के काम आ सकोगे.’’ जो भी हो, महेश की समझ में तो यही आया कि उसे एक अच्छी नौकरी मिल गई है बस. अस्पताल में तकरीबन 3 महीने की ट्रेनिंग चल रही थी. सबकुछ करना था. मरीजों का टैंपरेचर, ब्लडप्रैशर, नाड़ी वगैरह के रिकौर्ड रखने से ले कर उन्हें बिस्तर पर सुलाने तक की जिम्मेदारी थी. हर बिस्तर तक जा कर मरीजों को दवा खिलानी पड़ती थी. लाचार मरीजों को स्पंज बाथ देना पड़ता था.

महेश तो एक पिछड़े इलाके से था, जहां के अस्पताल के नर्स से ले कर कंपाउंडर, डाक्टर तक मरीजों को डांटते रहते थे. एकएक इंजैक्शन लगाने के लिए नर्स फीस लेती थी. डाक्टरों से बात करने में डर लगता था कि कहीं डांटने न लगें. स्पंज बाथ का तो नाम भी नहीं सुना था. कभी कोई सगा अस्पताल में भरती हुआ, तो उसे एकएक रिलीफ के लिए दाम देते देखा था. पर यहां तो नर्सों का ‘इंटरनैशनल एथिक्स’ हम पर लागू था. हमें पहले ही ताकीद कर दी गई थी कि किसी मरीज से कभी भी चाय मत पीना, वरना कोर्ट मार्शल हो सकता है. पलपल यही खयाल रहता था कि कैसे नौकरी महफूज रखी जाए. एक दिन जब महेश अपनी शिफ्ट ड्यूटी पर गया, तो उस से पहले काम कर रहे साथी ने बताया, ‘‘एक मरीज भरती हुआ है. उस का आपरेशन होना है और उसे तैयार करना है.’’ यह कह कर वह साथी चला गया. महेश ने देखा, तो वह बवासीर का मरीज था. महेश ने उसे नुसखे के मुताबिक समझा दिया और दवा दे दी. पर एक बात के लिए महेश दुविधा में पड़ गया कि उस मरीज के गुप्त भाग की शेविंग करनी थी. उस की शेविंग कैसे की जाए? अब महेश को अफसोस होने लगा कि यह कैसी नौकरी में वह फंस गया. ड्यूटी उस की थी. उस से पूछा जाएगा.

महेश ने एक उपाय निकाला. मरीज को बुलाया. रेजर में ब्लेड लगा कर उस से कहा, ‘‘अंदर से दरवाजा बंद कर लो और पूरा समय ले कर शेविंग कर डालो.’’ उस मरीज ने हामी में सिर हिलाया और रेजर ले कर चला गया. महेश ने संतोष की सांस ली. दूसरे दिन जब उस मरीज को औपरेशन के लिए जाना था, तब महेश ही ड्यूटी पर था. वह सोच रहा था कि सब ठीक हो. उस के सीनियर ने उस से पूछा, ‘‘क्या मरीज का ‘प्रीऔपरेटिव’ केयर फालो हुआ?’’ महेश ने ‘हां’ में सिर हिला दिया.

उस सीनियर ने स्क्रीन पर लगा कर मरीज की जांच की. महेश के पास आ कर वह चिल्लाया, ‘‘यह क्या है? तुम ने तो मरीज का कोई केयर ही नहीं किया है?’’

यह सुन कर महेश के पैरों तले जमीन खिसक गई. वह बोला, ‘‘सर, मैं ने उसे समझा दिया था.’’ वह सीनियर महेश पर बिगड़ा, ‘‘तुम्हारी समझाने की ड्यूटी नहीं है. तुम्हें खुद करना है और यह तय करना है कि मरीज को तुम्हारी लापरवाही के चलते कोई इंफैक्शन न हो.’’ महेश की बोलती बंद हो गई. अगले ही महीने उसे छुट्टी पर घर जाना था. उसे बड़ी कुंठा होने लगी कि यही सब जा कर घर पर बताऊंगा. अब वह अपनेआप को बड़ा बेबस महसूस कर रहा था. वह पूरी तरह हार मान कर सीनियर के पास चला गया, ‘‘सर, मुझे तो अपनेआप को नंगा देखने में शर्म आती है और आप मुझ से उस के गुप्त भाग की शेविंग करने को कह रहे हैं.’’

वह सीनियर तुरंत मुड़ा और मरीज को आवाज दी. उस ने शेविंग का सामान उठाया और कमरे में चला गया. थोड़ी देर बाद वे दोनों बाहर आए.

सीनियर ने महेश से कहा, ‘‘मैं ने इस मरीज की शेविंग कर दी है. किसी लाचार की सेवा करना छोटा या घटिया काम नहीं होता. मैडिकल के प्रोफैशन में औरतमर्द या अंगगुप्तांग नहीं होता, बस एक मरीज होता है और उस का शरीर होता है. तो फिर इस शरीर की साफसफाई करने में किस बात की दिक्कत?’’ इतना कह कर सीनियर चला गया. कितनी आसानी से बिना किसी हीनभावना के उस ने सब कर दिया था. यह देख कर महेश को दुख होने लगा कि उस ने पहले ही ये सब क्यों नहीं किया? उस के अंदर कितनी कुंठा है. उस की नौकरी का असली माने तो यही था. यही तो उस का असली काम था, जिसे करने से वह चूक गया था.

Best Hindi Story : अपनी जमीं और अपना आसमां – खुली हवा में सांस लेती मांबेटी

Best Hindi Story : रश्मि आज फिर अपनी बेटी पाहुनी के साथ परेशान सी घर आई थी. रश्मि के विवाह को 12 वर्ष हो गए थे, मगर सत्यकांत के व्यवहार में जरा भी बदलाव नहीं आया था. वह पैसे को पानी की तरह बहाता था. आज फिर रश्मि को कहीं से पता चला कि उस ने अपना पैसा अपने दोस्त विराज की पत्नी, जिस का नाम पूजा है, के साथ औनलाइन बिजनैस में लगा रहा है.

रश्मि ने पूजा को पहले भी देख रखा था. गहरे मेकअप की परतें और भड़कीले कपड़ों में पूजा एक आइटम गर्ल अधिक, पढ़ीलिखी सभ्य महिला कम लगती थी.

रश्मि को अच्छे से पता था कि पूजा वो सारे हथकंडे अपनाती थी, जिस से वह सत्यकांत जैसे बेवकूफ पुरुष को काबू में रख सके. रातदिन ‘सत्यजी, सत्यजी’ कह कर वह सत्य की झूठी तारीफ करती थी. सत्य बेवकूफ की तरह पूजा की थीसिस भी लिख रहा था और अपने निजी फायदे के लिए पूजा का पति विराज मुंह में दही जमा कर बैठा हुआ था.

आज रश्मि के सिर के ऊपर से पानी गुजर गया था. इसलिए वह सलाह लेने अपने घर आ गई थी. छोटी बहन अंशु बोली, “आप पढ़ीलिखी हो, खुद कमाती हो, क्यों उस गलीच इनसान के साथ अपनी और पाहुनी की जिंदगी बरबाद कर रही हो?”

भैया बोले, “अरे, तेरा कमरा अभी भी खाली पड़ा है.”

वहीं भाभी बोलीं, “डाइवोर्स का केस फाइल करना बच्चू पर और जब एलमनी देनी पड़ेगी, दिन में तारे नजर आ जाएंगे.”

रश्मि ने पाहुनी के मुरझाए हुए चेहरे की तरफ देखा. पाहुनी सुबकते हुए कह रही थी, “पापा उतने भी बुरे नहीं हैं, जैसा आप सब बोल रहे हो.”

तभी रश्मि की मम्मी सुधा बोलीं, “बेटा, तेरे पापा ने तो हमारी बेटी की जिंदगी बरबाद कर दी है. 38 साल की उम्र में ही बूढ़ी लगने लगी है. मेरी बेटी महीने में लाख रुपए कमाती है. क्यों वह किसी आवारा के पीछे जिंदगी खराब करे?”

रश्मि ने घर आ कर बहुत देर तक घर छोड़ने के फैसले के बारे में सोचा. उसे लगा कि अगर आज वह पाहुनी के आंसू से पिघल जाएगी, तो कभी भी इस दलदल से बाहर नहीं निकल पाएगी. सत्यकांत रातदिन झूठ बोलता था. वह इतना झूठ बोलता था कि उसे खुद याद नहीं रहता था.

रात को सत्यकांत 11 बजे आया था. रश्मि ने सत्यकांत को अपने फैसले से अवगत करा दिया था. सत्यकांत ने बस इतना ही कहा, “सोचसमझ कर फैसला लेना. ऐसा ना हो कि कुएं से खाई में गिर जाओ. तुम्हारे घर वाले तुम्हारे पैसों के कारण रातदिन मेरे खिलाफ कान भरते हैं, मगर एक बात याद रखना कि ये केवल तुम्हारी गलतफहमी है कि मेरे और पूजा के बीच कुछ है.

रश्मि सत्यकांत के इन झूठे वादों से तंग आ चुकी थी. उस ने अपना और पाहुनी का सामान पैक कर लिया था. उसे लग रहा था कि कम से कम अपने घर वह तनावमुक्त तो रह पाएगी.

जब रश्मि पाहुनी के साथ अपने घर पहुंची, तो सब लोगों ने उस का खुले दिल से स्वागत किया. अपनी छोटी बहन अंशु और भाभी मंशा की मदद से वह अपने कपड़े और छोटेमोटे सामान कमरे में जमाने लगी.

रश्मि ने देखा कि उस के कमरे में एक अलमारी पुरानी चादरों से अटी पड़ी है. ठंडी सांस भरते हुए रश्मि ने सोचा कि अभी भी घर का वो ही हाल है. सब कुछ अस्तव्यस्त. मंशा भाभी भी घर के रंग में ही रंग गई थीं. मंशा भाभी बोलीं, “अरे दीदी, आप इस के ऊपर अपने महंगे कभीकभार पहनने वाले कपड़े रख दो. जल्द ही मैं ये सामान हटवा दूंगी.” तभी अंशु बोली, “अरे, मेरे कमरे में एक अलमारी पूरी खाली है. आप के कपड़े वहां रख देते हैं.”

रश्मि के सारे महंगे सूट और साड़ी अंशु अपने कमरे में ले गई थी. रश्मि पाहुनी के साथ उस कमरे को अपना घर बनाने की कोशिश कर रही थी कि तभी रश्मि को बाहर शोर सुनाई दिया. जब रश्मि बाहर निकली तो देखा कि अंशु उस की कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहन कर मौडलिंग कर रही है.

रश्मि को देख कर अंशु बोली, “दीदी, इस बार औफिस में ट्रेडिशनल डे पर ये ही पहनूंगी.” तभी भैया के छोटे बेटे भव्य से उस साड़ी के ऊपर पानी गिर गया. रश्मि को ऐसा लगा मानो साड़ी पर उकेरे हुए मोर को किसी ने जबरदस्ती नहला दिया हो.

अंशु बोली, “सौरी दीदी, मैं इसे ड्राईक्लीन करवा दूंगी.” तभी रश्मि की मम्मी बोलीं, “अरे, मैं घर पर ही धो दूंगी.”

रश्मि को अंदर ही अंदर झुंझलाहट तो हुई, मगर वह चुप लगा गई थी. रात में जब रश्मि और पाहुनी डिनर के लिए बाहर आए, तो डायनिंग टेबल पर सजी क्रौकरी देख कर रश्मि की भूख ही मर गई थी. क्रौकरी का रंग पीला पड़ गया था और खाना भी बेहद बदमाजा बना हुआ था.

रश्मि ने देखा कि पाहुनी बस खाने से खेल रही थी. रात में रश्मि पाहुनी से बहुत देर तक बात करती रही थी. फिर तकरीबन 10 बजे रश्मि उठ कर रसोई में गई. वह पाहुनी को दूध देना चाहती थी. फ्रिज खोल कर देखा, तो बस एक गिलास ही दूध था. मम्मी रश्मि से बोलीं, “अरे रश्मि, तेरा भाई तो अकेला कमाने वाला है. अब तू आ गई है, तो थोड़ा उसे भी चैन मिल जाएगा.”

रश्मि मम्मी की बात सुन कर थोड़ी अचकचा गई थी, ‘क्या सत्यवान वास्तव में उस के परिवार के बारे में सही बोल रहा था?”

अगले दिन रश्मि सवेरे 5 बजे उठ कर नहा ली थी और अपने कपड़े भी धो कर डाल दिए थे. अब समस्या थी पाहुनी की, वह बिना दूध के आंख नहीं खोलती है.

रश्मि ने फिर खुद अपने पैसों से 4 लिटर दूध खरीद लिया. पाहुनी को दूध देने के बाद जब वह तैयार होने लगी, तो मम्मी बोलीं, “रश्मि आज बहुत बरसों बाद गाढ़ी दूध की चाय नसीब होगी.”

रश्मि जब नाश्ता ले कर अंदर आई तो पाहुनी अभी भी रात के कपड़ों में ही बैठी थी. रश्मि ने गुस्से में कहा, “तुम अब तक नहाई क्यों नहीं हो?”

पाहुनी रोआंसी सी बोली, “कोई बाथरूम खाली नहीं है.”

रश्मि ने प्यार से पाहुनी के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा, “चलो, फिर छुट्टी कर लेते हैं.”

पाहुनी बिदकते हुए बोली, “नहीं, बिलकुल नहीं.” फिर पाहुनी बस मुंहहाथ धो कर ही स्कूल के लिए तैयार हो गई थी. टिफिन में भी रश्मि बस ब्रेडजेम ही रख पाई थी.

दफ्तर में रश्मि दिनभर सोचती रही थी कि वह क्या करे? पाहुनी को वह ऐसे नहीं देख सकती थी.

वापसी में रश्मि ने पाहुनी की पसंद के स्नैक्स, ड्राईफ्रूट्स और भी ना जाने कितना सामान ले लिया था. मगर जब रश्मि घर पहुंची, तो शर्म के कारण उस ने पूरा सामान मम्मी के हाथों में पकड़ा दिया था. मम्मी गर्व से बोलीं, “ऐसी बेटी क्या कभी मायके पर बोझ होती है?”

भैया और भाभी के लिए रश्मि अब एक कमाई का जरीया थी. मम्मी संकेत में बहुत बार रश्मि को ये समझा चुकी थी कि छोटी बहन अंशु की शादी उस की और भैया की संयुक्त जिम्मेदारी है.

आज जैसे ही रश्मि औफिस से आई, तो उस ने देखा कि अंशु उस का सिल्क का सूट लथेड़ते हुए आ रही है.

रश्मि एकाएक चिल्ला कर बोली, “अंशु किस से पूछ कर तुम ये सूट पहन कर गई थी?”

अंशु खिसियाते हुए बोली, “दीदी आज औफिस में पार्टी थी. मैं ड्राईक्लीन करवा दूंगी.” तभी मम्मी तपाक से बोलीं, “अरे, जब 38 साल की उम्र में तुम्हें ही इतना शौक है तो वह तो बस अभी 24 साल की है. इस घर में मेरा और तेरा नहीं होता. ये हमारा घर है रश्मि. अब इस घर की जिम्मेदारी भी तेरी है.”

इसी तरह मन को समझाते हुए, समझौते करते हुए और घर की जिम्मेदारी उठाते हुए एक माह बीत गया था.

रश्मि ने एकाध बार सत्यकांत से बात करने की कोशिश भी की, मगर सत्यकांत को शायद ये अरेंजमेंट पसंद आ गया था.

जब रश्मि अपने बड़े भाई सुशांत के साथ वकील के यहां गई, तो वकील ने कहा कि तुम्हारे पति के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का केस कर सकते हैं, क्योंकि पैसे न कमाना, बाहर गर्लफ्रेंड होना, ऐसी बातों से कुछ नहीं होगा.

रश्मि बोली, “वकील साहब, शादी को 12 साल हो गए हैं. अब भी डोमेस्टिक वायलेंस का केस बन सकता है.”

वकील बोला, “क्यों नहीं. एक ऐसा रामबाण है मेरे पास, जो कभी खाली नहीं जाता है. बस तुम्हें थोड़ी हिम्मत रखनी पड़ेगी.”

फिर वकील ने जो बताया, उसे सुन कर रश्मि की रूह सिहर गई. वकील के अनुसार, रश्मि, पाहुनी के साथ वापस अपने घर जाए और जब सत्यकांत घर आए, उस की उपस्थिति में ही खुद को नुकसान पहुंचाए. तभी डोमेस्टिक वायलेंस का पक्का केस बनेगा. पूरा एक हफ्ता एलिमोनी की रकम तय करने में निकल गया था. मम्मी को एक करोड़ की रकम भी कम लग रही थी, तो अंशु और मंशा भाभी 60 लाख रुपए में समझौता करना चाहते थे.

रश्मि थोड़ा झिझकते हुए बोली, “भैया, क्या सत्यकांत से ऐसे पैसे लेना ठीक रहेगा?”

मम्मी तपाक से बोलीं, “हमें उस बात से कोई मतलब नहीं है. तेरी जिंदगी बरबाद कर दी है उस ने. उन पैसों को तेरे भैया के बिजनैस में लगा देंगे, अंशु की शादी भी थोड़ी ठीक से हो जाएगी.

रश्मि रोज इसी उधेड़बुन में लगी रहती थी. क्या हिंदू शादी में सिंदूर की कीमत वाकई इतनी महंगी है? क्या अपने घर आ कर उसे कोई चैन मिला था? यहां पर भी सब को उस के बस पैसों से मतलब था. एक हफ्ता इसी कशमकश में बीत गया.

पाहुनी रोज अपने मामा, मामी और बाकी घर वालों के मुंह से सत्यकांत को फंसाने के नएनए आइडिया सुनती थी और अपने ही आप में सिमट जाती थी. रात में कभी भी उठ कर पाहुनी डर के कारण चिल्लाने लगी थी.

पाहुनी अब रश्मि से खिंचीखिंची सी रहती थी. एक रात जब रश्मि ने पूछा, तो पाहुनी गुस्से में बोली, “मम्मी, तुम गंदी हो.”

रश्मि फिर उस रात के बाद से पाहुनी से नजर नहीं मिला पाई. फिर 15 दिन बाद सुशांत ही बोला, “रश्मि, पाहुनी को ले कर कब अपने घर जा रही हो. वकील साहब कह रहे हैं, जितना देर करोगी उतनी ही दिक्कत होगी.”

रश्मि ने कहा, “भैया कोई और उपाय नहीं है. पाहुनी बहुत डरी हुई है.”

मंशा भाभी आंखें तरेरते हुए बोलीं, “और कोई उपाय होता तो आप के भैया थोड़े ही ना आप से कहते और फिर ये पैसे हम सब के, आप के और पाहुनी के ही काम आएंगे.”

रश्मि धीमे स्वर में बोली, “भाभी आप ठीक कह रही हैं, मगर फिर भी मेरा मन नहीं मान रहा है.”

मम्मी रुखाई से बोलीं, “तुम्हारे मन के कारण ही तुम आज यहां खड़ी हो.”

उस रात बहुत देर तक रश्मि अपने कमरे में बिना लाइट जलाए बैठी रही, तभी मम्मी के मोबाइल की घंटी से रश्मि की तंद्रा टूटी. मम्मी किसी को अपने घुटने के औपरेशन का खर्चा बता रही थीं, “अरे, पूरे 6 लाख का खर्च है. अगर सत्यकांत ने 15 लाख भी दिए तो भी मैं करा लूंगी.

“रश्मि को धीरेधीरे सुशांत लौटा देगा, फिर कौन अपनी शादीशुदा बेटी को ऐसे सपोर्ट करता है जैसे हम कर रहे हैं. अंशु के लिए रिश्ता भी देख रहे हैं. अब तो रश्मि और सुशांत मिल कर सब देख लेंगे.

“अब देखो, रश्मि के पास पाहुनी है. उस की दूसरी शादी तो कैसे हो सकती है, हम लोगों के साथ रहेगी तो उस की जिंदगी भी कट जाएगी.”

रश्मि को लगा जैसे पहले सत्यकांत उस के साथ छल कर रहा था और अब उस के खुद के घर वाले, उस के टूटे रिश्ते पर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं.

रात में जब रश्मि ने अपनी मम्मी को खिचड़ी दी तो संयत स्वर में कहा, “मम्मी, अगले हफ्ते तक मैं और पाहुनी अपने घर चले जाएंगे.”

मम्मी ने खिले स्वर में कहा, “ये हुई ना मेरी बेटी वाली बात.”

शनिवार की शाम को रश्मि ने अपना सामान फिर पैक कर लिया था. सुशांत बोला कि चल, मैं तुझे छोड़ आता हूं.”

रश्मि बोली, “भैया, ये सफर मेरा है. तो रास्ता भी मुझे तय करने दीजिए.”

रश्मि का आटो जब एक छोटे से मकान के आगे रुका, तो पाहुनी बोली, “मम्मी, ये किस का घर है?”

रश्मि बोली, “ये हमारा घर है. जहां की हर ईंट में बस प्यार और अपनापन होगा. घर क्या था एक छोटी सी बरसाती थी, साथ में अटैच्ड टायलेट और रसोई भी थी. नीचे रश्मि की दोस्त निधि भी रहती थी और उस की बेटी ऊर्जा, पाहुनी की हमउम्र थी.

निधि ने रश्मि की समस्या सुन कर उसे बहुत कम किराए पर ये बरसाती दिलवा दी थी. सुरक्षा की दृष्टि से, हवा धूप के हिसाब से ये काफी अच्छा औप्शन था.

रश्मि ने वकील को फोन लगाया और कहा, “वकील साहब, मुझे बिना किसी झूठ के अपना केस लड़ना है. क्या आप लड़ पाएंगे?”

वकील बोला, “क्यों नहीं, मगर समय लगेगा. और बस वाजिब रकम ही मिल पाएगी.”

रश्मि हंसते हुए बोली, “बस वाजिब ही चाहिए.”

नीचे से पाहुनी की खुल कर हंसने की आवाज आ रही थी. रश्मि को ऐसा लगा, जैसे बहुत दिन बाद उस ने खुल कर हवा में सांस लिया हो, जहां पर थोड़ी सी जमीं उस की है और थोड़ा सा आसमां भी उस का ही है. वह अपनी जमीं पर पांव रख कर अपने सपनों को अपने ही आसमां में बुनने के लिए तैयार है. नई जिंदगी के लिए अब शायद रश्मि तैयार थी.

Emotional Story : बचपना – पति की चिट्ठी पाकर भी क्यों खुश नहीं थी सुधा?

Emotional Story : आज फिर वही चिट्ठी मनीआर्डर के साथ देखी, तो सुधा मन ही मन कसमसा कर रह गई. अपने पिया की चिट्ठी देख उसे जरा भी खुशी नहीं हुई. सुधा ने दुखी मन से फार्म पर दस्तखत कर के डाकिए से रुपए ले लिए और अपनी सास के पास चली आई और बोली ‘‘यह लीजिए अम्मां पैसा.’’

‘‘मुझे क्या करना है. अंदर रख दे जा कर,’’ कहते हुए सासू मां दरवाजे की चौखट से टिक कर खड़ी हो गईं. देखते ही देखते उन के चेहरे की उदासी गहरी होती चली गई.

सुधा उन के दिल का हाल अच्छी तरह समझ रही थी. वह जानती थी कि उस से कहीं ज्यादा दुख अम्मां को है. उस का तो सिर्फ पति ही उस से दूर है, पर अम्मां का तो बेटा दूर होने के साथसाथ उन की प्यारी बहू का पति भी उस से दूर है. यह पहला मौका है, जब सुधा का पति सालभर से घर नहीं आया. इस से पहले 4 नहीं, तो 6 महीने में एक बार तो वह जरूर चला आता था. इस बार आखिर क्या बात हो गई, जो उस ने इतने दिनों तक खबर नहीं ली?

अम्मां के मन में तरहतरह के खयाल आ रहे थे. कभी वे सोचतीं कि किसी लड़की के चक्कर में तो नहीं फंस गया वह? पर उन्हें भरोसा नहीं होता था.

हो न हो, पिछली बार की बहू की हरकत पर वह नाराज हो गया होगा. है भी तो नासमझ. अपने सिवा किसी और का लाड़ उस से देखा ही नहीं जाता. नालायक यह नहीं समझता, बहू भी तो उस के ही सहारे इस घर में आई है. उस बेचारी का कौन है यहां? सोचतेसोचते उन्हें वह सीन याद आ गया, जब बहू उन के प्यार पर अपना हक जता कर सूरज को चिढ़ा रही थी और वह मुंह फुलाए बैठा था  अगली बार डाकिए की आवाज सुन कर सुधा कमरे में से ही कहने लगी, ‘‘अम्मां, डाकिया आया है. पैसे और फार्म ले कर अंदर आ जाइए, दस्तखत कर दूंगी.’’ सुधा की बात सुन कर अम्मां चौंक पड़ीं. पहली बार ऐसा हुआ था कि डाकिए की आवाज सुन कर सुधा दौड़ीदौड़ी दरवाजे तक नहीं गई… तो क्या इतनी दुखी हो गई उन की बहू?

अम्मां डाकिए के पास गईं. इस बार उस ने चिट्ठी भी नहीं लिखी थी. पैसा बहू की तरफ बढ़ा कर अम्मां रोंआसी आवाज में कहने लगीं, ‘‘ले बहू, पैसा अंदर रख दे जा कर.’’

अम्मां की आवाज कानों में पड़ते ही सुधा बेचैन निगाहों से उन के हाथों को देखने लगी. वह अम्मां से चिट्ठी मांगने को हुई कि अम्मां कहने लगीं, ‘‘क्या देख रही है? अब की बार चिट्ठी भी नहीं डाली है उस ने.’’ सुधा मन ही मन तिलमिला कर रह गई. अगले ही पल उस ने मर जाने के लिए हिम्मत जुटा ली, पर पिया से मिलने की एक ख्वाहिश ने आज फिर उस के अरमानों पर पानी फेर दिया. अगले महीने भी सिर्फ मनीआर्डर आया, तो सुधा की रहीसही उम्मीद भी टूट गई. उसे अब न तो चिट्ठी आने का भरोसा रहा और न ही इंतजार. एक दिन अचानक दरवाजे पर दस्तक हुई. पहली बार तो सुधा को लगा, जैसे वह सपना देख रही हो, पर जब दोबारा किसी ने दरवाजा खटखटाया, तो वह दरवाजा खोलने चल दी.

दरवाजा खुलते ही जो खुशी मिली, उस ने सुधा को दीवाना बना दिया. वह चुपचाप खड़ी हो कर अपने साजन को ऐसे ताकती रह गई, मानो सपना समझ कर हमेशा के लिए उसे अपनी निगाहों में कैद कर लेना चाहती हो. सूरज घर के अंदर चला आया और सुधा आने वाले दिनों के लिए ढेर सारी खुशियां सहेजने को संभल भी न पाई थी कि अम्मां की चीखों ने उस के दिलोदिमाग में हलचल मचा दी. अम्मां गुस्सा होते हुए अपने बेटे पर चिल्लाए जा रही थीं, ‘‘क्यों आया है? तेरे बिना हम मर नहीं जाते.’’ ‘‘क्या बात है अम्मां?’’ सुधा को अपने पिया की आवाज सुनाई दी.

‘‘पैसा भेज कर एहसान कर रहा था हम पर? क्या हम पैसों के भूखे हैं?’’ अम्मां की आवाज में गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा था.

‘‘क्या बात हो गई?’’ आखिर सूरज गंभीर हो कर पूछ ही बैठा.

‘‘बहू, तेरा पति पूछ रहा है कि बात क्या हो गई. 2 महीने से बराबर खाली पैसा भेजता रहता है, अपनी खैरखबर की छोटी सी एक चिट्ठी भी लिखना इस के लिए सिर का बोझ बन गया और पूछता है कि क्या बात हो गई?’’

सूरज बिगड़ कर कहने लगा, ‘‘नहीं भेजी चिट्ठी तो कौन सी आफत आ गई? तुम्हारी लाड़ली तो तुम्हारे पास है, फिर मेरी फिक्र करने की क्या जरूरत पड़ी?’’ सुधा अपने पति के ये शब्द सुन कर चौंक गई. शब्द नए नहीं थे, नई थी उन के सहारे उस पर बरस पड़ी नफरत. वह नफरत, जिस के बारे में उस ने सपने में भी नहीं सोचा था. सुधा अच्छी तरह समझ गई कि यह सब उन अठखेलियों का ही नतीजा है, जिन में वह इन्हें अम्मां के प्यार पर अपना ज्यादा हक जता कर चिढ़ाती रही है, अपने पिया को सताती रही है.

इस में कुसूर सिर्फ सुधा का ही नहीं है, अम्मां का भी तो है, जिन्होंने उसे इतना प्यार किया. जब वे जानती थीं अपने बेटे को, तो क्यों किया उस से इतना प्यार? क्यों उसे इस बात का एहसास नहीं होने दिया कि वह इस घर की बेटी नहीं बहू है? अम्मां सुधा का पक्ष ले रही हैं, यह भी गनीमत ही है, वरना वे भी उस का साथ न दें, तो वह क्या कर लेगी. इस समय तो अम्मां का साथ देना ही बहुत जरूरी है. अम्मां अभी भी अपने बेटे से लड़े जा रही थीं, ‘‘तेरा दिमाग बहुत ज्यादा खराब हो गया है.’’ अम्मां की बात का जवाब सूरज की जबान पर आया ही था कि सुधा बीच में ही बोल पड़ी, ‘‘यह सब अच्छा लगता है क्या आप को? अम्मां के मुंह लगे चले जा रहे हैं. बड़े अच्छे लग रहे हैं न?’’

‘‘चुप, यह सब तेरा ही कियाधरा है. तुझे तो चैन मिल गया होगा, यह सब देख कर. न जाने कितने कान भर दिए कि अम्मां आते ही मुझ पर बरस पड़ीं,’’ थोड़ी देर रुक कर सूरज ने खुद पर काबू करना चाहा, फिर कहने लगा, ‘‘यह किसी ने पूछा कि मैं ने चिट्ठी क्यों नहीं भेजी? इस की फिक्र किसे है? अम्मां पर तो बस तेरा ही जादू चढ़ा है.’’ ‘‘हां, मेरा जादू चढ़ा तो है, पर मैं क्या करूं? मुझे मार डालो, तब ठीक रहेगा. मुझ से तुम्हें छुटकारा मिल जाएगा और मुझे तुम्हारे बिना जीने से.’’

अब जा कर अम्मां का माथा ठनका. आज उन के बच्चों की लड़ाई बच्चों का खेल नहीं थी. आज तो उन के बच्चों के बीच नफरत की बुनियाद पड़ती नजर आ रही थी. बहू का इस तरह बीच में बोल पड़ना उन्हें अच्छा नहीं लगा. वे अपनी बहू की सोच पर चौंकी थीं. वे तो सोच रही थीं कि उन के बेटे की सूरत देख कर बहू सारे गिलेशिकवे भूल गई होगी.

अम्मां की आवाज से गुस्सा अचानक काफूर गया. वे सूरज को बच्चे की तरह समझाने लगीं, ‘‘इस को पागल कुत्ते ने काटा है, जो तेरी खुशियां छीनेगी? तेरी हर खुशी पर तो तुझ से पहले खुश होने का हक इस का है. फिर क्यों करेगी वह ऐसा, बता? रही बात मेरी, तो बता कौन सा ऐसा दिन गुजरा, जब मैं ने तुझे लाड़ नहीं किया?’’ ‘‘आज ही देखो न, यह तो किसी ने पूछा नहीं कि हालचाल कैसा है? इतना कमजोर कैसे हो गया तू? तुम को इस की फिक्र ही कहां है. फिक्र तो इस बात की है कि मैं ने चिट्ठी क्यों नहीं डाली?’’ सूरज बोला.

अम्मां पर मानो आसमान फट पड़ा. आज उन की सारी ममता अपराधी बन कर उन के सामने खड़ी हो गई. आज यह हुआ क्या? उन की समझ में कुछ न आया. अम्मां चुपचाप सूरज का चेहरा निहारने लगीं, कुछ कह ही न सकीं, पर सुधा चुप न रही. उस ने दौड़ कर अपने सूरज का हाथ पकड़ लिया और पूछने लगी, ‘‘बोलो न, क्या हुआ? तुम बताते क्यों नहीं हो?’’ ‘‘मैं 2 महीने से बीमार था. लोगों से कह कर जैसेतैसे मनीआर्डर तो करा दिया, पर चिट्ठी नहीं भेज सका. बस, यही एक गुनाह हो गया.’’ सुधा की आंखों से निकले आंसू होंठों तक आ गए और मन में पागलपन का फुतूर भर उठा, ‘‘देखो अम्मां, सुना कैसे रहे हैं? इन से तो अच्छा दुश्मन भी होगा, मैं बच्ची नहीं हूं, अच्छी तरह जानती हूं कि भेजना चाहते, तो एक नहीं 10 चिट्ठियां भेज सकते थे. ‘‘नहीं भेजते तो किसी से बीमारी की खबर ही करा देते, पर क्यों करते ऐसा? तुम कितना ही पीछा छुड़ाओ, मैं तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ने वाली.’’

अम्मां चौंक कर अपनी बहू की बौखलाहट देखती रह गईं, फिर बोलीं, ‘‘क्या पागल हो गई है बहू?’’ ‘‘पागल ही हो जाऊं अम्मां, तब भी तो ठीक है,’’ कहते हुए बिलख कर रो पड़ी सुधा और फिर कहने लगी, ‘‘पागल हो कर तो इन्हें अपने प्यार का एहसास कराना आसान होगा. किसी तरह से रो कर, गा कर और नाचनाच कर इन्हें अपने जाल में फंसा ही लूंगी. कम से कम मेरा समझदार होना तो आड़े नहीं आएगा,’’ कहतेकहते सुधा का गला भर आया. सूरज आज अपनी बीवी का नया रूप देख रहा था. अब गिलेशिकवे मिटाने की फुरसत किसे थी? सुधा पति के आने की खुशियां मनाने में जुट गई. अम्मां भी अपना सारा दर्द समेट कर फिर अपने बच्चों से प्यार करने के सपने संजोने लगी थीं.

Box Office : इतिहास का कारोबार – फिल्म ‘छावा’ का बज रहा डंका

Box Office : सिनेमा हौल में पीरियड फिल्म ‘छावा’ खूब चल रही है. फिल्म में दर्शाए दृश्य दर्शकों को उकसा और भ्रमित कर रहे हैं.

फरवरी माह का दूसरा सप्ताह बौलीवुड के लिए खुशियां ही खुशियां ले कर आया. फरवरी माह के दूसरे सप्ताह यानी 14 फरवरी को दिनेश विजन निर्मित और लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म ‘छावा’ रिलीज हुई. जिसे बौक्स औफिस पर ठीकठाक सफलता मिली. फिल्म ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की बायोपिक फिल्म है. जिन्हें मराठा साम्राज्य का दूसरा छत्रपति माना जाता है.

पूरे महाराष्ट्र और मराठा समुदाय में तो संभाजी की भगवान की तरह पूजा की जाती है. अब तक छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज पर मराठी भाषा में कुछ फिल्में व कुछ टीवी सीरियल प्रसारित हो चुके हैं. लेकिन मराठी भाषियों के लिए यह गर्व की बात रही कि उन के भगवान की कहानी को बौलीवुड ने हिंदी में फिल्म बना कर पूरे देश तक पहुंचा दिया. इस फिल्म को प्रचारित करने में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, एम पी अमाले कोल्हे, मनसे नेता राज ठाकरे सहित कई नेताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. जो इतिहास के पुनर्लेखन के सिलसिले का हिस्सा है.

लक्ष्मण उतेकर ने ‘छावा’ में कई गलतियां की, आधाअधूरा इतिहास परोसा, मगर मुगल शासक औरंगजेब ने छल से संभाजी को गिरफ्तार कर 40 दिन तक जिस तरह से दुखदाई यातनाएं दी थीं, फिल्म के निर्देशक ने सिर्फ इसी हिस्से को बहुत विभत्स तरीके से 40 मिनट तक फिल्माकर लोगों के अंदर इस भावना को जगाने में कामयाब रहे कि मुगलों ने किस तरह उन के राजा, उन के भगवान को यातना दी थी लेकिन कोई आठ सौ सालों बाद सच और झूठ को भी पूरे दावे से प्रदर्शित नहीं किया जा सकता.

इसी वजह से इस फिल्म ने निर्माताओं के अनुसार 7 दिन में 242 करोड़ रूपए बौक्स आफिस पर एकत्र कर लिए हैं. 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के निमित्त पूरे महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी के साथ ही शिवाजी जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिस के चलते केवल 19 फरवरी को ‘छावा’ ने बौक्स औफिस पर 36 करोड़ रूपए एकत्र किए, ऐसा दावा निर्माता की तरफ से किया गया.

उधर देवेंद्र फड़नवीस ने विक्कीपीडिया को नोटिस भेज कर संभाजी पर दी गई गलत जानकारी को हटाने के लिए कहा है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने ‘छावा ’को टैक्स फ्री कर दिया है.

जिन फिल्म आलोचकों ने ‘छावा’ की समीक्षा करते हुए सही तथ्य देते हुए फिल्म को घटिया बताया था, उन्हें ट्रोल आर्मी ने कई तरह की धमकियां दी. उन्हें औरंगजेब की छठी या सातवीं औलाद की भी संज्ञा दी. संभाजी पर किताबें व उपन्यास लिख चुके इतिहासकार इस फिल्म को ले कर प्रतिक्रिया देने की बजाय मौन साधे हुए हैं. उन की खामोशी एक तरह से सामने आक्रामक तेवर लिए खड़ी भगवा गैंग के सामने एक मजबूरी सी लगती है.

संभाजी वीर थे. इस में कोई शक नहीं. उन्हें मुगल शासक औरंगजेब ने कठिन यातना दी और उन पर धर्म बदलने का भी दबाव बनाया, मुमकन है ऐसा न भी हो क्योंकि इस के कोई उपलब्ध एतिहासिक प्रमाण नहीं लेकिन कल्पनाओं को प्रमाणों की तरह परोसना भी एक फिल्मकार की खूबी होती है जिस से वे सच लगने लगती हैं. ठीक वैसे ही जैसे इन दिनों हर पौराणिक किस्सा पूरे अधिकार और आत्मविश्वास से सच और वास्तविक कहकर प्रकाशित प्रसारित किया जा रहा है.

फिल्मकार लक्ष्मण उतेकर ने जिस तरह से ‘छावा’ में कथा बयां की है, उस पर यदि हर दर्शक बिना इमोशनल हुए सोचेगा तो शायद उसे एहसास हो कि लक्ष्मण उतेकर ने संभाजी महाराज का कितना सम्मान या कितना अपमान किया है. हम उम्मीद करते हैं कि संभाजी की वीरता के कथित इतिहास को सामने लाने का प्रयास दूसरे फिल्मकार भी करेंगे. लेकिन उपलब्ध सभी एतिहासिक तथ्यों और प्रमाणों का उपयोग करेंगे.

Women Safety : घर में ही सब से ज्यादा असुरक्षित हैं औरतें

Women Safety : संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट यह स्पष्ट रूप से बताती है कि महिलाओं के लिए घर ही सब से असुरक्षित स्थान बन चुका है. इस असुरक्षा का समाधान समाज और सरकार की ओर से समग्र दृष्टिकोण अपनाने से ही संभव हो सकता है.

6 अगस्त, 2024 को नोएडा के सैक्टर 39 की पुलिस ने 16 वर्ष की एक किशोरी से बलात्कार कर उसे गर्भवती बनाने वाले उस के मामा को गिरफ्तार कर जेल भेजा. मामा ने अपनी ही भांजी का अपहरण कर उस के साथ बलात्कार किया था. पुलिस ने लड़की को बरामद कर जब उस का मैडिकल कराया तो पता चला कि वह गर्भवती है. लड़की 30 जून से लापता थी जिस की गुमशुदगी की एफआईआर उस के मातापिता ने थाने में दर्ज करवाई थी.

28 अगस्त, 2024 की खबर है कि सहारनपुर में मामा अपनी भांजी को नौकरी दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया. इस के बाद युवती से दुष्कर्म करता रहा. इस बात का पता युवती के गर्भवती होने पर चला. अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया. एफटीसी कोर्ट ने कसबा नानौता क्षेत्र के गांव छछरौली निवासी इंतजार उर्फ बाबू को 10 साल की सजा सुनाई है. सजा सुनाते हुए अदालत ने 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है.

11 नवंबर, 2024 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक नाबालिग भाई ने अपनी छोटी बहन की इसलिए हत्या कर डाली क्योंकि उस ने बहन को पड़ोसी लड़के के साथ बात करते हुए देख लिया था. आरोपी अपनी 14 वर्षीया बहन से इस कदर नाराज हुआ कि उस ने पास में ही पड़े त्रिशूल से अपनी बहन पर कई बार हमला कर डाला. उसे बुरी तरह से घायल कर खून से लथपथ हालत में छोड़ कर वह जंगल की ओर फरार हो गया. पड़ोस में रहने वाले लोग लड़की को ठेले में लिटा कर अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे मैडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही लड़की ने दम तोड़ दिया.

18 नवंबर, 2022 को दिल्ली से आगरा जाने वाले यमुना एक्सप्रैस वे पर सड़क के किनारे एक लाल रंग का ट्रौली बैग पड़ा था. पुलिस ने आ कर जब बैग खोला तो अंदर एक युवती की लाश थी. युवती की उम्र 21 साल थी. बाद में पता चला कि उस का नाम आयुषी था. छानबीन में केस औनर किलिंग का निकला. आयुषी की हत्या उस के ही पिता ने की थी क्योंकि आयुषी ने अपनी मरजी से शादी कर ली थी, जो घर वालों को मंजूर न थी.

ये महज कुछ बानगियां हैं. इस तरह की खबरों से अखबारों के पन्ने हर दिन रंगे रहते हैं. घर की चारदीवारी में अपने ही लोगों के हाथों मौत, बलात्कार, हिंसा, प्रताड़ना का दंश औरत को सदियों से दिया जा रहा है. औरत को अपने घर में अपने करीबी लोगों से जान और इज्जत का जितना खतरा है, उतना घर से बाहर नहीं है. देवियों का देश कहलाने वाले भारत में देवियां सदियों से मां, बाप और करीबी रिश्तेदारों के हाथों कहीं मौत के मुंह में धकेली जा रही हैं तो कहीं उन की इज्जत लूटी जा रही है.

सदियों से होता आया है अत्याचार

औरत के साथ जानवरों जैसा व्यवहार कोई आज का नहीं है, यह अत्याचार सदियों पुराना है. पहले 7-8 साल की अल्पायु में उस का जबरन विवाह कर उसे बलात्कार की आग में झोंक दिया जाता था. किशोरावस्था तक आतेआते वह एकदो बच्चों की मां बन जाती थी. फिर लगातार बच्चे पैदा होते थे और उस की सेहत तेजी से गिरती जाती थी. वह अपनी पूरी जवानी भी नहीं देख पाती थी और अनेक रोगों से ग्रस्त हो प्राण त्याग देती थी.

सतीप्रथा के जरिए औरत को जबरन मौत के घाट उतार दिया जाता था. पति की मौत के बाद उस के ससुराल वाले जबरन उस का शृंगार कर के, भांग या मदिरा के नशे में मदहोश कर के और हाथपैर बांध कर उस को पति की जलती चिता में झोंक देते थे और उस के बाद सती के नाम से उस हृदयविदारक अपराध का महिमामंडन किया जाता था.

आज हर रोज भारत में 17 से 20 औरतें दहेज के कारण मौत के घाट उतार दी जाती हैं. कितने ही मामले रजिस्टर्ड भी नहीं होते, औरतें घर के भीतर ही दफना दी जाती हैं.

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल दुनिया में 5 हजार लड़कियां औनर किलिंग का शिकार होती हैं और इन 5 हजार में से एक हजार लड़कियां भारतीय होती हैं. यानी औनर किलिंग का शिकार होने वाली हर 5 में से 1 लड़की भारत की होती है.

आंकड़े कभी झूठ नहीं कहते. वे तो हमें आईना दिखाते हैं. देशदुनिया में जो घट रहा है उस की वे बानगी बयां करते हैं. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की 2 एजेंसियों यूएन वूमन और यूएन औफिस औफ ड्रग्स एंड क्राइम द्वारा जारी रिपोर्ट कहती है कि महिलाओं के लिए उन का घर सब से घातक स्थान है, वह चाहे उन का मायका हो या ससुराल. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष प्रतिदिन औसतन 140 महिलाओं एवं लड़कियों की हत्या उन के घरों में ही उन के पति, अंतरंग साथी या परिवार के सदस्यों द्वारा की गई.

यह रिपोर्ट कहती है कि वैश्विक स्तर पर वर्ष 2023 के दौरान लगभग 51,100 महिलाओं और लड़कियों की मौत के लिए उन के अंतरंग साथी या परिवार के सदस्य जिम्मेदार रहे.

2022 में यह आंकड़ा अनुमानित तौर पर 48,800 था. महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वृद्धि हत्याओं में बढ़ोतरी के कारण नहीं बल्कि मुख्य रूप से विभिन्न देशों से अधिक आंकड़े उपलब्ध होने के कारण है. दोनों एजेंसियों ने इस बात पर जोर दिया कि हर जगह महिलाएं और लड़कियां लिंग आधारित हिंसा के इस चरम रूप से प्रभावित हो रही हैं और कोई भी क्षेत्र इस से अछूता नहीं है. घर महिलाओं और लड़कियों के लिए सब से खतरनाक जगह है.

बढ़ता आंकड़ा

रिपोर्ट के अनुसार अंतरंग साथी और परिवार के सदस्यों द्वारा की गई हत्याओं के सब से अधिक मामले अफ्रीका में थे, जहां 2023 में लगभग 21,700 महिलाएं मारी गईं. अपनी आबादी के लिहाज से भी पीडि़तों की संख्या में अफ्रीका सब से आगे रहा. यहां प्रति एक लाख लोगों पर 2.9 पीडि़त थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वर्ष अमेरिका में यह दर काफी अधिक थी, जहां प्रति एक लाख में 1.6 महिलाएं पीडि़त थीं जबकि ओशिनिया में यह दर प्रति एक लाख पर 1.5 थी. एशिया में यह दर काफी कम थी. यहां प्रति एक लाख पर 0.8 पीडि़त थीं जबकि यूरोप में यह दर प्रति एक लाख में 0.6 रही.

रिपोर्ट के अनुसार यूरोप और अमेरिका में महिलाओं की हत्या मुख्यतया उन के अंतरंग साथियों (पति, बौयफ्रैंड या लिवइन पार्टनर) द्वारा की जाती है. इस के विपरीत पुरुषों की हत्या की अधिकांश घटनाएं घरपरिवार से बाहर होती हैं.

भारत में महिलाओं को हिंसा और मौत से बचाने के लिए कई बार कानूनों में फेरबदल हुए मगर हालात आज भी जस के तस हैं. आज भी हर दिन करीब 86 रेप की घटनाएं रिपोर्ट होती हैं. इस से दोगुनी घटनाएं रिपोर्ट तक नहीं होतीं. भारत में हर घंटे 3 महिलाएं रेप का शिकार होती हैं, यानी हर 20 मिनट में एक.

रेप के मामलों में 96 फीसदी से ज्यादा आरोपी महिला को जानने वाले होते हैं. रेप के मामलों में 100 में से 27 आरोपियों को ही सजा मिल पाती है, बाकी बरी हो जाते हैं.

केंद्र सरकार की एजेंसी नैशनल क्राइम रिकौर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि भारत में सालभर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4 लाख से ज्यादा अपराध दर्ज किए जाते हैं. इन अपराधों में सिर्फ रेप ही नहीं, बल्कि छेड़छाड़, दहेज हत्या, किडनैपिंग, ट्रैफिकिंग, एसिड अटैक जैसे अपराध भी शामिल हैं.

एनसीआरबी की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर रोज 345 लड़कियां गायब हो जाती हैं. इन में 170 लड़कियां किडनैप की जाती हैं, 172 लड़कियां लापता होती हैं और लगभग 3 लड़कियों की तस्करी कर दी जाती है. इन में से कुछ लड़कियां तो मिल जाती हैं लेकिन बड़ी संख्या में लापता, किडनैप और तस्करी की गई लड़कियों का पता नहीं चलता.

जुलाई 2023 में भारतीय गृह मंत्रालय की ओर से संसद में पेश की गई रिपोर्ट में लापता लड़कियों और महिलाओं का जो आंकड़ा दिया गया उस ने पूरे देश को चौंका दिया. रिपोर्ट में कहा गया कि देश में 2019 से 2021 के बीच 13.13 लाख से ज्यादा लड़कियां और महिलाएं लापता हो गईं. सरकार ने ये आंकड़े राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो द्वारा प्राप्त किए. इस रिपोर्ट के अनुसार, गायब हुई महिलाओं और लड़कियों में 18 साल से अधिक उम्र की 10,61,648 महिलाएं और 18 साल से कम उम्र की 2,51,430 लड़कियां शामिल हैं.

राज्यों के अनुसार बात करें तो गायब होने वाली सब से ज्यादा महिलाएं और लड़कियां मध्य प्रदेश की हैं. यहां 2019 से 2021 के बीच 1,60,180 महिलाएं और 38,234 लड़कियां लापता हो गईं. वहीं दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल है. वहां 1,56,905 महिलाएं और 36,606 लड़कियां गायब हो गईं. जबकि, तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. वहां 2019 से 2021 के बीच 1,78,400 महिलाएं और 13,033 लड़कियां लापता हो गईं. इन तमाम लड़कियों को देह के धंधे में बेच दिया जाता है.

इस साल 62,946 लड़कियों के लापता होने के मामले दर्ज किए गए हैं. इन लड़कियों में से कई को बचा लिया गया. हालांकि बड़ी संख्या ऐसी लड़कियों की है जिन के बारे में आज तक पता नहीं चला.

भारत सहित दुनियाभर में औरतें जुल्म का शिकार इसलिए होती हैं क्योंकि धर्म की आड़ ले कर पुरुष ने उन्हें सदियों से घर की चारदीवारी में कैद रखा हुआ है.

शारीरिक रूप से मजबूत बनाएं

जन्म लेने के बाद से ही लड़कियों को उन के कोमल होने का एहसास घुट्टी की तरह पिलाया जाता है. वह नाजुक है, कोमल है, सुंदर है, खुद को दुनिया की नजरों से छिपा कर रखना चाहिए, धीमेधीमे बात करनी चाहिए, तेज आवाज में हंसना नहीं चाहिए, धीमेधीमे सधे हुए कदमों से चलना चाहिए, मृदु स्वभाव रखना चाहिए, ऊंची आवाज में बात नहीं करनी चाहिए, हमेशा दूसरों की सेवा करनी चाहिए आदिआदि बातें बचपन से ही इस तरह बताईसिखाई जाती हैं कि वे मानसिक रूप से खुद को बहुत कमजोर और बेबस मानने लगती हैं.

अपने घर में वे पुरुष यानी बाप, भाई, दादा और अन्य पुरुष सदस्यों के ऊपर हर प्रकार से निर्भर हो जाती हैं और यही लोग उन के दिमाग को अपने काबू में कर के उन का शोषण करते हैं, अपने इशारे पर चलाते हैं, उन के साथ हिंसा और बलात्कार करते हैं और उन की मरजी को जाने बिना उन्हें किसी अन्य मर्द की चाकरी करने के लिए ब्याह देते हैं.

यदि जन्म लेने के बाद लड़कियों को उसी तरह मजबूत बनाने का प्रयास होता जैसे कि लड़कों के लिए होता है तो आज वे पुरुष के हाथों हिंसा और मौत का शिकार न होतीं. अगर लड़की बचपन से तेज आवाज में बात करती, अपनी इच्छा जाहिर करती, तेज कदमों से चलती, घर से बाहर निकल कर उसी तरह सारे काम करती जैसे कोई लड़का करता है, अपने शरीर को बलिष्ठ बनाने के लिए अच्छा भोजन और व्यायाम करती तो उस की तरफ आंख उठा कर देखने की हिम्मत किसी की न होती.

मगर एक साजिश के जरिए धर्म को हथियार बना कर पुरुष ने औरत को अपना गुलाम बनाए रखने के लिए औरत के जरिए औरत का विनाश किया है. आज भी यदि मांएं चेत जाएं और बेटों से ज्यादा बेटियों के शारीरिक, मानसिक व आर्थिक सुदृढ़ता की ओर ध्यान देने लगें, उन में बचपन से ही गलत के खिलाफ विद्रोह करने की ताकत भरें, उन्हें आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित करें तो कोई लड़की हिंसा, बलात्कार या मौत का शिकार न होगी.

मजबूत बनने की जरूरत

लड़कियों को सिखाना होगा कि उन्हें सुंदर नहीं, शक्तिशाली होना है. उन्हें पैसे के लिए बाप, भाई या पति के आगे हाथ नहीं फैलाना बल्कि खुद कमाना है, अपनी पसंद की वस्तुओं को पाने के लिए खुद प्रयास करने हैं, अपनी इच्छा से विवाह का फैसला लेना है और अपनी इच्छा से बच्चे पैदा करने हैं.

जिस प्रकार से दुनियाभर में औरतों के प्रति अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, लड़कियों का घर से बाहर निकलना अब अतिआवश्यक है. वे घर से बाहर निकल कर ही सुरक्षित होंगी, आर्थिक रूप से मजबूत होंगी, मुखर होंगी, साहसी व दबंग बनेंगी. दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं है जो औरत न कर सके. औरत मानसिक रूप से पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मजबूत होती है. उस की सहनशक्ति भी पुरुषों के मुकाबले दोगुनी होती है. यदि वह शारीरिक रूप से भी मजबूत हो जाए तो उस के खिलाफ अपराध के ग्राफ में कमी आएगी.

यदि हम भारतीय समाज पर नजर डालें तो यहां निम्नवर्ग की महिलाएं, जो पुरुषों के कंधे से कंधा मिला कर खेतखलिहानों में हाड़तोड़ मेहनत करती है, हिंसा, बलात्कार या हत्या का शिकार बहुत कम होती हैं. इस की वजह यही है कि वे घर से बाहर निकल कर मर्द के समान मेहनत करती हैं, मर्द के समान पैसा कमाती हैं, शारीरिक रूप से मजबूत होती हैं, मर्द अगर लड़ पड़े तो बराबर की टक्कर देती हैं.

मर्दों से मुकाबले के मामले में निम्नवर्ग में औरतों की हालत मध्य या उच्च वर्ग की औरतों से कहीं ज्यादा बेहतर है. मध्य या उच्च वर्ग की औरतें जो आर्थिक रूप से पुरुषों पर निर्भर हैं, जेवरों, कपड़ों में ढकी घर की चारदीवारी में कैद रहती हैं और वे ही हिंसा, बलात्कार, दहेज हत्या, औनर किलिंग या हत्या की शिकार ज्यादा होती हैं.

वजह यह कि उन्हें कोमलांगी कह कर मानसिक रूप से ऐसा दिव्यांग बना दिया जाता है कि अपने खिलाफ होने वाली हिंसक गतिविधियों को वे औरत का धर्म सम झ कर सहती रहती हैं. वे उस का विरोध नहीं कर पातीं. किसी से अपनी व्यथा भी वे शेयर नहीं कर पातीं और एक दिन मौत की नींद सुला दी जाती हैं.

Surrogacy : औरत और कोख के बीच क्यों आए सरकार

Surrogacy : संतानहीन दंपतियों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरोगेसी प्रक्रिया बेहतर विकल्प है. लेकिन देश का सरोगेसी कानून कोख पर पहरा जैसा है. इस के कई बिंदुओं में सुधार किए जाने की बात देश का सर्वोत्तम न्यायालय भी कह रहा है.

समाज में अपनी कोख की संतान का बहुत महत्त्व होता है. जिन औरतों की कोख से संतान नहीं होती उन को समाज ‘बांझ’ कहता है. कुरीतियां तो यहां तक हैं कि सुबहसुबह बांझ औरत का मुंह देखना भी अशुभ माना जाता है. पितृसत्तात्मक समाज में ‘बांझ’ औरत को केवल ‘अधूरी औरत’ ही नहीं कहा जाता बल्कि तमाम शुभ और सामाजिक माने जाने वाले कामों से उस को दूर भी रखा जाता है.

ऊपरी तौर पर आज इस में सुधार दिखता है. जैसे ‘बांझ’ की जगह पर अब ‘नि:संतान’ शब्द का प्रयोग किया जाने लगा है. इस के बाद भी बांझ औरत के प्रति सामाजिक भेदभाव बना हुआ है. समाज ही नहीं, पति की नजरों में भी बांझ पत्नी के प्रति बदलाव आ जाता है. कई बार पति और उस का परिवार संतान न होने पर डाक्टर से इलाज कराने की जगह पर दूसरी शादी करना सही समझते हैं. असल में पौराणिक कहानियों में कई ऐसे उदाहरण मिल जाते हैं जहां एक राजा की संतान न होने पर वह दूसरीतीसरी शादियां कर लेता था.

महाभारत और रामायण में इस तरह की कथाएं भरी पड़ी हैं. रामायण और महाभारत के दौर में सरोगेसी जैसे उपाय नहीं थे. अपनी संतान के लिए दूसरे तमाम उपाय किए जाते थे. अपनी संतान के प्रति मातापिता का अलग ही मोह होता है. कानून की बात करें तो वही संतान असल माने में उत्तराधिकारी होती है जो अपनी हो. किसी दूसरे की संतान या गोद लिए बच्चे को तभी उत्तराधिकारी माना जा सकता है जब उसे कानूनी रूप से उत्तराधिकारी घोषित किया जाए.

रामायण में राम का जन्म इसी तरह हुआ था. राजा दशरथ को पुत्र प्राप्त नहीं हो रहे थे. पुत्र के लिए उन्होंने 3 शादियां की थीं. इस के बाद भी तीनों रानियों में से किसी से संतान नहीं हुई. इस से दशरथ परेशान थे. उन्होंने अपनी परेशानी महर्षि वशिष्ठ को बताई. वशिष्ठ ने उन्हें श्रृंगी ऋषि के पास जाने को कहा. श्रृंगी ऋषि अपने यज्ञ और तपोबल के जरिए संतान भी दिला सकते थे. दशरथ उन से मिलने सिंहावा के महेंद्रगिरि पर्वत गए. वहां पहुंच कर उन्होंने उन्हें अपने आने के बारे में बताया. तब श्रृंगी ऋषि ने उन से पुत्रकामेष्टि यज्ञ कराने को कहा.

दशरथ ने श्रृंगी ऋषि की बात मान कर उन से पुत्रकामेष्टि यज्ञ करने की प्रार्थना की. दशरथ के साथ श्रृंगी ऋषि अयोध्या आए जहां उन्होंने पुत्रकामेष्टि यज्ञ संपन्न किया. श्रृंगी ऋषि ने यज्ञ के बाद प्रसाद के रूप में खीर देते दशरथ से कहा, ‘यह खीर अपनी तीनों रानियों को खिला दीजिए.’ दशरथ ने वैसा ही किया. इस के बाद उन की तीनों रानियों ने राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न को जन्म दिया.

मनुस्मृति में है नियोग विधि का जिक्र

महाभारत में संतान प्राप्त करने के लिए नियोग विधि बताई गई है. उस समय नियोग विधि संतानप्राप्ति का एक तरीका था. हस्तिनापुर के राजा विचित्रवीर्य की पत्नियां अंबिका और अंबालिका थीं. उन से संतान नहीं हो रही थी. ऐसे में विचित्रवीर्य को पता चला कि नियोग विधि से उन की पत्नियों से संतान हो सकती है. विचित्रवीर्य के भाई वेदव्यास थे. वे नियोग विधि जानते थे. उन्होंने विचित्रवीर्य की दोनों पत्नियों अंबिका, अंबालिका और उन की दासी के साथ नियोग क्रिया की. अंबिका ने नियोग के समय अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली थी और अंबालिका ने अपने पेट पर पीली मिट्टी का लेप लगा लिया था. उन की दासी ने कुछ नहीं किया था. आंखों पर पट्टी बांधने के कारण अंबिका से पैदा पुत्र धृतराष्ट्र जन्म से अंधे रहे. पेट पर पीली मिट्टी का लेप लगाने के कारण अंबालिका के पेट से पैदा पाण्डु जन्म से बीमार रहे. दासी से पैदा हुए विदुर हर तरह से सेहतमंद थे. ऋषि वेद व्यास इन के नियोग पिता थे.

मनुस्मृति में नियोग विधि से संतान प्राप्त करने का जिक्र है. इस के अनुसार, पति अगर संतान पैदा करने में असमर्थ होता था तो उस की पत्नी पति की इच्छा से किसी दूसरे योग्य पुरुष से नियोग द्वारा संतान पैदा कर सकती थी. अगर पति की असमय मृत्यु हो गई है तब भी उस की पत्नी संतान पैदा करने के लिए नियोग का सहारा ले सकती थी.

नियोग का पहला नियम यह था कि कोई भी महिला इस का पालन केवल संतान पैदा करने के लिए करेगी. इस का प्रयोग आनंद के लिए मना था. नियोग विधि में शरीर पर घी का लेप लगाया जाता था. जिस से पत्नी और नियोग करने वाले पुरुष के मन में सैक्स की इच्छा जाग्रत न हो. पुरुष अपने जीवनकाल में केवल 3 बार नियोग कर सकता था. पुरुष का उददेश्य केवल उस महिला को संतानप्राप्ति में सहयोग करने का होता था.

नियोगप्रथा से पैदा हुई संतान वैध मानी जाती थी. वह संतान कानूनी रूप से पतिपत्नी की मानी जाती थी, न कि नियोग करने वाले पुरुष की. नियोग करने वाला पुरुष उस संतान के पिता होने का अधिकार नहीं मांग सकता था. उस को आगे भविष्य में भी बच्चे से कोई रिश्ता रखने का अधिकार नहीं होता था. पौराणिक दौर में सरोगेसी प्रक्रिया नहीं थी. नियोग हो या यज्ञ, इन से मिली संतानें किस तरह से पैदा होती थीं, इस का कोई प्रामाणिक तथ्य नहीं है. लेकिन आज सरोगेसी में प्रामाणिक तथ्य है.

इस कानून को सरकार ने जिस तरह से बनाया है उस में खामियों को ले कर मसला सुप्रीम कोर्ट तक गया है. चेन्नई के डाक्टर अरुण मुथवेल और 14 दूसरे याचिकाकर्ताओं द्वारा दाखिल की गईं सरोगेसी विनियमन अधिनियम और सहायक प्रजनन तकनीक (विनियमन) अधिनियम 2021 की कुछ धाराओं को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने केंद्र सरकार से लिखित जवाब दाखिल करने को कहा है.

सरोगेसी कानून पर सरकार का पहरा

भारत का सरोगेसी कानून नरेंद्र मोदी की सरकार के दौर में बना. यह सरकार पुराणों और पौराणिक कथाओं के बताए रास्ते पर चलती है. यह सरोगेसी कानून परोपकार की भावना पर आधारित है. इस में फल की इच्छा करने की मनाही है. गीता में यही कहा गया है.

पौराणिक कथाओं पर चलने वाली सरकार ने सरोगेसी कानून को परोपकार की भावना पर बना दिया है. परोपकार की यह भावना ही इस कानून को सीमित कर देती है. सरोगेसी का संबंध गर्भधारण करने वाली औरत, बच्चा चाहने वाली औरत या दंपती की कोख और डाक्टर के बीच का होता है. इस में सरकार को घुसने की जरूरत नहीं है.

सरकार यह क्यों बताए कि किस उम्र की महिलाएं सरोगेट मां बन सकती हैं. वह यह भी क्यों बता रही है कि सरोगेट मां करीबी जानपहचान की हो. वह यह भी क्यों बताए कि सरोगेट मां सिंगल या विधवा नहीं हो सकती? सरकार को यह तय करने का अधिकार क्यों है कि सरोगेट मां पैसे ले या नहीं? सरोगेसी में एक महिला कितनी बार मां बने, यह तय करने का अधिकार भी सरकार को क्यों होना चाहिए?

बच्चे को पैदा करने वाली कोख महिला की है. उसे ही यह अधिकार होना चाहिए कि वह कितने बच्चों की सरोगेट मां बनेगी. अगर कोई गरीब महिला इस काम के बदले पैसे लेती है तो सरकार बीच में क्यों आ रही है? इस के बारे में फैसला डाक्टर की सलाह पर मां को लेने का अधिकार होना चाहिए. यह औरत का निजी मामला और हक है कि वह क्या फैसला ले. इस कानून के जरिए सरकार ने औरतों की कोख पर पहरा बैठा दिया है. कोख को सरकार अपनी जागीर क्यों समझ रही है?

कोख पर नियंत्रण केवल महिला का होना चाहिए, चाहे बात बच्चे पैदा करने की हो या सरोगेट मां बनने की या फिर गर्भपात कराने की. इस में कानून का ही नहीं, घरपरिवार के किसी सदस्य का भी कोई दखल नहीं होना चाहिए. अगर कोई महिला सरोगेट मां बनने का फैसला लेती है तो उसे अपने पति, मातापिता या ससुराल वालों से पूछने की जरूरत नहीं होनी चाहिए. वहीं, उसे बच्चा नहीं चाहिए और वह गर्भपात कराना चाहती है तो किसी दूसरे की सहमति की जरूरत नहीं होनी चाहिए.

सरकार को ऐसे घरेलू मामलों में नहीं पड़ना चाहिए. असल में मौजूदा सरकार को निजी जीवन में घुसने की आदत है. वह यह तय करती है कि आप का मकान किस तरह का होगा. उस में कितने कमरे होंगे, वह कितना ऊंचा होगा. इस के बाद उस ने तमाम ऐसे कानून बना दिए जो घर के अंदर तो छोडि़ए, बैडरूम के अंदर भी पहुंच गए हैं. वे यह तय करने लगे हैं कि बच्चे 3 अच्छे होते हैं या हम दो हमारे दो होने चाहिए या बच्चा एक ही अच्छा होना चाहिए. इस तरह के कानून बनाने वाले कई देशों में जनसंख्या कम होने लगी है. ऐेसे में वहां की सरकारें अपने देशवासियों से अब ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील कर रही हैं. सरकार की मांग पर औरत कम या ज्यादा बच्चे क्यों पैदा करे?

सरोगेसी कानून में हो बदलाव

सरोगेसी कानून संतान प्राप्त करने के वैज्ञानिक रास्ते को आसान करने के बजाय कठिन करने वाला है. यह कानून औरत की कोख पर पहरा बैठाने वाला है. इस कानून में बदलाव होना चाहिए. सरोगेसी में सभी फैसले लेने का हक केवल महिला को होना चाहिए. उस में सरकारी दखल बंद होना चाहिए, जिस से समाज में पितृसत्तात्मक को खत्म किया जा सके. इस के लिए सरोगेसी को समझना होगा तब पता चलेगा कि सरकार ने कानून बना कर अपनी किस तरह की सोच को आगे बढ़ाने का कदम उठाया है.

आज के समय में 20 से 25 प्रतिशत दंपतियों को नि:संतानता की परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. सरोगेसी कराने वाले बहुत सारे दंपती उलझन से दूर ही रहना चाहते हैं. यही नहीं, वे गोपनीयता भी चाहते हैं. इस वजह से वे अपने नजदीकी संबंधों वाली महिला को सरोगेट मां नहीं बनाना चाहते.

यहां कानून दंपतियों को मजबूर कर रहा है कि वे सरोगेट मां उसी को बनाएं जो नजदीकी रिश्तों वाली हो. ऐसे में सरोगेट विधि से संतान प्राप्त करना कठिन हो जाता है. कानून कहता है कि सरोगेट मां परोपकार करे. उसे कोई दूसरी आर्थिक मदद न दी जाए. सरोगेसी कानून का यह बिंदु गोपनीयता की चाहत के खिलाफ है.

बात केवल सरोगेसी कानून की ही नहीं है. गर्भधारण और गर्भपात जैसे मसलों में भी औरत की जगह उस के परिवार की सलाह ली जाती है. अगर कोई बालिग लड़की गर्भपात कराने के लिए किसी अस्पताल में जाती है तो उस के मातापिता, बहनभाई या परिवार के सदस्य की सहमति के बिना गर्भपात नहीं किया जाता. शादी के बाद महिला नसबंदी कराना चाहे तो पति की सहमति ली जाती है. इस में भी सरकार की साजिश है.

गर्भपात और सरोगेसी करने वाले के लिए अस्पताल का नियम है कि वे अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. अगर बिना किसी रजिस्ट्रेशन कोई अस्पताल ऐसा करता है तो जिले के सीएमओ यानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह अधिकार है कि वे अस्पताल को सील कर दें.

कोख पर पहरा है कानून

सरोगेसी बिल 2019 में तैयार किया गया. इस को 2021 में लागू किया गया. इस कानून को सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम 2021 के नाम से जाना जाता है. इस कानून में नैशनल सरोगेसी बोर्ड, स्टेट सरोगेसी बोर्ड का गठन भी किया गया. सरोगेसी की निगरानी करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई. सरोगेसी कराने के लिए संतान चाहने वाले को इस बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ती है.

यह कानून सिर्फ संतानहीन विवाहित दंपतियों को ही सरोगसी कराने का अधिकार देता है. जब कोई औरत किसी गंभीर बीमारी से गुजर रही हो, जिस की वजह से गर्भधारण करना मुश्किल हो रहा हो तो उस को ही सरोगेसी की इजाजत मिलती है. इस के लिए सरकारी बाबुओं के चक्कर लगाने पड़ेंगे. स्वास्थ्य विभाग का बाबू यह जांच करेगा कि सरोगेसी कराने में कपल्स का इस से कोई स्वार्थ न जुड़ा हो, बच्चों को बेचने, देह व्यापार या अन्य प्रकार के शोषण के लिए सरोगेसी न की जा रही हो.

जो महिला सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार होगी उस की सेहत और सुरक्षा का ध्यान सरोगेसी की सुविधा लेने वाले को रखना होगा. इस में सरोगेसी में गर्भावस्था के दौरान चिकित्सा में खर्चे और बीमा कवरेज के अलावा सरोगेट मां को किसी तरह का पैसा या मुआवजा नहीं दिया जाता. सरोगेट बनने वाली महिला के लिए भी कानून है जो यह तय करता है कि किस तरह की महिला सरोगेट मां बन सकती है.

सरोगेट बनने वाली मां की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वह शादीशुदा होनी चाहिए और उस के पास अपने खुद के बच्चे भी होने चाहिए. इन सब के साथ उस महिला को एक मनोचिकित्सक से सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा, जिस में उसे मानसिक रूप से फिट होने के लिए प्रमाणित किया गया हो. कानून यह भी कहता है कि सरोगेट माता और दंपती को अपने आधार कार्ड को लिंक करना होगा. यह व्यवस्था में शामिल व्यक्तियों के बायोमैट्रिक्स का पता लगाने में मदद करेगा, जिस से धोखाधड़ी की गुंजाइश कम हो जाएगी.

सरोगेसी कानून गे कपल्स, सिंगल और समलैंगिक जोड़ों को बच्चे पैदा करने के लिए सरोगेसी का अधिकार नहीं देता. सरोगेट मां एक बार कौन्ट्रैक्ट करने के बाद गर्भावस्था से प्रसव तक की अवधि तक इस से इनकार नहीं कर सकती. उसे अपनी मरजी से गर्भ को खत्म करने का भी कानूनी अधिकार नहीं है. सरोगेट बच्चे का जन्म होने के बाद मातापिता बच्चे को लेने से मना नहीं कर सकते.

कानून कहता है कि सरोगेसी प्रोसैस में भ्रूण से मांबाप का रिश्ता होना जरूरी है. या तो पिता से हो, मां से या फिर दोनों से. इस का मतलब यह हुआ कि भ्रूण किसी और के होने की अनुमति नहीं है. अगर भारतीय जोड़ा देश के बाहर सरोगेट की सेवाओं का उपयोग करता है तो इस से पैदा होने वाले बच्चे को भारतीय नागरिक के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी. सरोगेसी से जन्मे बच्चे 18 वर्ष के होने पर यह जानने के अधिकार का दावा कर सकते हैं कि वे सरोगेसी से पैदा हुए हैं. वे सरोगेट मां की पहचान का पता लगाने का भी अधिकार रखते हैं.

बौंबे हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा कि सरोगेसी से होने वाले बच्चे पर फर्टिलाइज्ड एग डोनर का कानूनी अधिकार नहीं होता है. सरोगेसी या आईवीएफ ट्रीटमैंट से पैदा हुए बच्चे के पेरैंटल अधिकारों का दावा एग डोनर नहीं कर सकता. पहले यह मसला ठाणे की ट्रायल कोर्ट में गया था. वहां यह आदेश हो गया था कि डोनर बच्चे पर कानूनी अधिकार रखता है. बौंबे हाईकोर्ट ने ठाणे की अदालत के उस आदेश को रद्द कर दिया. उस में याचिकाकर्ता महिला को उस के जुड़वां बच्चों से मिलने से मना कर दिया गया था, क्योंकि वह उन की बायोलौजिकल मदर नहीं थी.

हाईकोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा एग या स्पर्म डोनेट करने से उसे सरोगेसी या इनविट्रो फर्टिलाइजेशन ट्रीटमैंट से पैदा हुए बच्चों पर मातापिता का अधिकार नहीं मिल सकता. हाईकोर्ट ने कहा कि सरोगेसी एक्ट के तहत जन्मे बच्चे के कानूनी मातापिता की पहचान पहले से निर्धारित होती है और डोनर का अधिकार केवल बायोलौजिकल आधार पर सीमित होता है.

अदालत ने फैसले में यह भी कहा कि सरोगेसी के मामले में कानूनी अधिकारों की रक्षा और स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए कानूनों का पालन करना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है. यह फैसला सरोगेसी के कानूनी पहलुओं को समझने में एक अहम कदम है और इसे ले कर आने वाली कानूनी प्रक्रियाओं पर भी इस का प्रभाव पड़ेगा.

कानून में है खामियां

सरोगेसी अधिनियम की धारा 2 (1) कहती है कि सरोगेट मां बनने वाली महिला की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कानून के मुताबिक मां बनने की चाहत रखने वाली महिला की उम्र 23 से 50 वर्ष और पिता बनने की चाहत रखने वाले पुरुष की आयु 26 से 55 वर्ष की होनी चाहिए. चेन्नई के डाक्टर अरुण मुथवेल ने यह बात सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी, तब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा. इस की वजह यह है कि आयुसीमा के बाहर की महिलाओं को उन के अधिकार से रोका जा रहा है. जब शादी करने की उम्र लड़की के लिए 18 और लड़के के लिए 21 साल है तो सरोगेट मां और संतान चाहने वाली मां की उम्र बढ़ा कर क्यों रखी गई है. यह अधिकार स्वास्थ्य विभाग के बाबू को क्यों दिया गया है?

कोई भी बालिग, मां बनने योग्य महिला सरोगेट मां बन सकती है. कानून इस अधिकार को छीन नहीं सकता. मां बनने का फैसला महिला और डाक्टर का होना चाहिए. इसी तरह से सरोगेट मां बनने के लिए विवाह की शर्त भी ठीक नहीं है.

44 साल एक विदेशी कंपनी में काम करने वाली महिला ने याचिका में कहा कि सरोगेसी कानून सही नहीं है,. इस कानून के मुताबिक, सिर्फ 35 से 45 साल की विधवा या तलाकशुदा महिला ही सरोगेसी से मां बन सकती है. अविवाहित महिलाओं को यह अधिकार नहीं दिया गया है.

उक्त महिला ने कानून को गलत बताते हुए कहा कि यह भेदभावपूर्ण है. इस का कोई तर्कसंगत आधार नहीं है. ये पाबंदियां न केवल याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती हैं बल्कि व्यक्ति के परिवार बनाने के मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन करती हैं. यह जीने के अधिकार के खिलाफ भी है.

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस ए जौर्ज मसीह की बैंच ने कहा कि भारत में अकेली महिला का शादी के बाहर बच्चा पैदा करना आम नहीं है. इसलिए सरोगेसी कानून के तहत यह इजाजत नहीं दी जा सकती. देश में शादी की संस्था को बचाना जरूरी है. हम पश्चिमी देशों की तरह नहीं हैं जहां शादी के बाहर बच्चे पैदा होना आम है. आप हमें पुराने खयालों वाले कह सकते हैं, लेकिन देश में शादी की संस्था को बचाना जरूरी है. बच्चे की भलाई को देखते हुए हम इस बारे में सोच रहे हैं. यानी, सुप्रीम कोर्ट को भी संस्कृति की फिक्र है, औरतों के मौलिक अधिकारों की नहीं.

कोर्ट ने यह भी कहा कि शादी को नकारा नहीं जा सकता. 44 साल की उम्र में सरोगेट बच्चा पालना मुश्किल है. आप जिंदगी में सबकुछ नहीं पा सकते. हमें समाज और शादी की संस्था की भी चिंता है. हम पश्चिमी देशों की तरह नहीं हैं जहां कई बच्चे अपने मातापिता को नहीं जानते. हम नहीं चाहते कि हमारे देश में बच्चे बिना मातापिता के भटकें. विज्ञान भले ही बहुत तरक्की कर गया है लेकिन समाज के नियम नहीं बदले हैं. कुछ खास कारणों से ऐसा होना भी जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट की यह राय न तो नैतिक है न व्यावहारिक. जब विज्ञान एक सुविधा दे रहा है तो उसे अपनाया जाना चाहिए, जैसे एरोप्लेन को अपनाया जा रहा है.

विधवाओं या तलाकशुदा महिलाओं को भी सरोगेट मां बनने का अधिकार होना चाहिए. इस कानून में इन को मां बनने का अधिकार नहीं दिया गया है. सरोगेसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अविवाहित महिलाओं, एकल पुरुषों, लिवइन पार्टनर्स और समान लिंग वाले युग्मों को बाहर रखा गया है. यह सही नहीं है. यह वैवाहिक स्थिति, लिंग एवं यौन रुझान के आधार पर भेदभाव है और उन्हें अपनी इच्छा का परिवार बनाने के अधिकार से वंचित करता है.

सरोगेसी कानून अकेली महिला (विधवा या तलाकशुदा) को सरोगेसी के लिए खुद के डिंब अंडाणु का उपयोग करने के लिए मजबूर करता है. कई मामलों में महिला की उम्र अधिक होती है. इस स्थिति में उस के खुद के युग्मों का उपयोग चिकित्सकीय रूप से अनुचित है. ऐसे में उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह दूसरी फीमेल युग्मों के लिए किसी डोनर की सहायता ले सके.

सरोगेसी कानून में गर्भावस्था के दौरान चिकित्सा व्यय और बीमा कवरेज के अतिरिक्त सरोगेट मां के लिए किसी आर्थिक मुआवजे को शामिल नहीं किया गया है. यह सही नहीं है. सरोगेट मां को लाभ मिलना ही चाहिए. वह अपनी कोख में 9 माह बच्चे को पालती है, तमाम तरह के कष्ट सहती है, बच्चे से दूर होने का मानसिक कष्ट भी होता है. ऐसे में किसी तरह का लाभ न मिलना उचित नहीं है.

इस मसले में सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने तर्क रखे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरोगेट बनने वाली मां के हितों की रक्षा भी जरूरी है. कोर्ट ने कहा कि भारत में वाणिज्यिक सरोगेसी पर पाबंदी होने के बावजूद सरोगेट मां का शोषण न हो, इस के लिए मजबूत सिस्टम बनाने की जरूरत है. इस के लिए एक डाटाबेस होना चाहिए जिस से सरोगेट मां के बारे में जानकारी रहे. इस का गलत इस्तेमाल न हो. कोर्ट ने कहा कि सरोगेट मां को मुआवजा देने के लिए वैकल्पिक तरीके भी हो सकते हैं. एक विशेष जिम्मेदार अधिकारी द्वारा भुगतान के सिस्टम को कंट्रोल किया जाए.

जब कानून देह के धंधे को मना नहीं करता तो सरोगेट मां पर यह प्रतिबंध ठीक नहीं कि वह सरोगेट बनने के एवज में लाभ न ले. औरत का शरीर उस का अपना है. इस पर उस को अधिकार होना चाहिए. पितृसत्तात्मकता के चलते महिलाओं को उन के कार्य का कोई आर्थिक मूल्य नहीं मिलता. यह संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रजनन के लिए महिलाओं के मौलिक अधिकारों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है. एक व्यक्ति बुद्धि और तार्किक शक्ति को अपने क्लाइंट को ‘बेचता’ है और सुप्रीम कोर्ट में बहस के पैसे लेता है. उसी तरह एक औरत अपनी कोख को दूसरे के बच्चों के लिए इस्तेमाल करे और पैसे ले तो क्या आफत आ जाएगी?

भारत का सरोगेसी कानून कहता है कि मां का आनुवंशिक रूप से बच्चे की तलाश करने वाले पतिपत्नी के साथ कोई संबंध या जानपहचान होनी चाहिए. यह भी ठीक नहीं है. जानपहचान के अलावा भी सरोगेट मां बनने का अधिकार औरत को होना चाहिए. परोपकारी सरोगेसी इच्छुक दंपती के लिए सरोगेट मां चुनने के विकल्प को भी सीमित कर देती है क्योंकि बहुत ही सीमित रिश्तेदार इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तैयार होंगे.

परोपकारी सरोगेसी में सरोगेट मां के रूप में कोई दोस्त अथवा रिश्तेदार न केवल भावी मातापिता के लिए बल्कि सरोगेट बच्चे के लिए भी भावनात्मक परेशानियां खड़ी कर सकता है क्योंकि सरोगेसी की अवधि और जन्म के बाद बच्चे से उन के रिश्ते को ले कर समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में इस को शुद्ध रूप से व्यावसायिक रखना चाहिए, परोपकारी कानून उचित नहीं है.

परोपकारी सरोगेसी कानून में किसी तीसरे पक्ष की भागीदारी नहीं होती. जबकि तीसरे पक्ष की भागीदारी यह सुनिश्चित करती है कि इच्छित युगल सरोगेसी प्रक्रिया के दौरान चिकित्सा और अन्य विविध खर्चों को वहन करेगा तथा उस का समर्थन करेगा. तीसरा पक्ष इच्छित युगल और सरोगेट मां दोनों को जटिल प्रक्रिया से गुजरने में मदद करता है, जो परोपकारी सरोगेसी के मामले में संभव नहीं. सरोगेसी में आईवीएफ का अपना योगदान होता है. इस के जरिए ही सरोगेसी को किया जाता है.

आगे का अंश बौक्‍स के बाद 

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

सरोगेसी कानून में खामियां

1. सिंगल पेरैंट्स, लिवइन में रहने वाले जोड़ों या समलैंगिक लोगों को सरोगेसी कराने की अनुमति नहीं है.

2. तलाकशुदा या विधवा महिलाओं को अपने अंडाणु के इस्तेमाल का अधिकार नहीं है.

3.सरोगेट मां को आर्थिक लाभ देने या किराए पर गर्भधारण करने की अनुमति नहीं है.

4. सरोगेट मां को कम से कम एक बार गर्भधारण और प्रसव होना चाहिए, कानून की यह शर्त गलत है.

5. सरोगेट मां को मनोचिकित्सक से सर्टिफिकेट लेना होता है, जो निरर्थक है.

6. सरोगेट मां को केवल मैडिकल खर्च और बीमा की रकम ही दी जाए. यह काफी कम है.

7. सरोगेट मां को एकतरफा गर्भावस्था को समाप्त करने का अधिकार है. यह अनुबंध के खिलाफ है और दंपती के लिए भी भावनात्मक भय पैदा करता है.

8. सरोगेसी करने वाले अस्पताल को भी अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इस रजिस्ट्रेशन के नाम पर सरकार अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों पर बाबूशाही की नजर बना लेती है.
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

अब आगे पढ़ें… 

क्या है आईवीएफ

आईवीएफ को बांझपन दूर करने का सब से कारगर इलाज माना जाता है. 1978 में आईवीएफ तकनीक का आविष्कार ब्लौक ट्यूब में गर्भधारण करवाने के लिए किया गया था. समय के साथ इस में नएनए आविष्कार होते गए. अब यह तकनीक नि:संतानता संबंधी समस्याओं को दूर करने का सब से कारगर उपाय है. आईवीएफ को ‘इनविट्रो फर्टिलाइजेशन’ कहते हैं. आम बोलचाल में टैस्ट ट्यूब बेबी भी कहते हैं. यह प्राकृतिक रूप से गर्भधारण में विफल दंपतियों के लिए गर्भधारण का सफल माध्यम बन गया है.

आईवीएफ में महिला के शरीर में होने वाली निषेचन की प्रक्रिया यानी महिला के अंडे व पुरुष के शुक्राणु का मिलन औरत के शरीर के बाहर लैब में किया जाता है. लैब में बने भ्रूण को महिला के गर्भाशय में ट्रांसफर किया जाता है. इस में टैस्ट ट्यूब का प्रयोग होता है. इस कारण ही यह टैस्ट ट्यूब बेबी कहलाता है. प्राकृतिक रूप से महिला की ओवरी में हर महीने अंडे तो ज्यादा बनते हैं लेकिन हर महीने एक ही अंडा बड़ा होता है जबकि आईवीएफ प्रोसीजर में सभी अंडे बड़े करने के लिए महिला को दवाइयां और इंजैक्शन दिए जाते हैं. इस प्रक्रिया के दौरान अंडों के विकास को देखने के लिए अल्ट्रासाउंड के माध्यम से महिला की जांच की जाती है. आईवीएफ प्रक्रिया में सामान्य से ज्यादा अंडे इसलिए बनाए जाते हैं ताकि उन से ज्यादा भ्रूण बनाए जा सकें.

अंडे बनने और परिपक्व होने के बाद अल्ट्रासाउंड इमेजिंग की निगरानी में एक पतली सूई की मदद से अंडे टैस्ट ट्यूब में एकत्रित किए जाते हैं जिन्हें लैब में रख दिया जाता है. अंडे निकालने के कुछ घंटों बाद महिला अपने घर जा सकती है. महिला के अंडे निषेचित करवाने के लिए मेल पार्टनर के सीमन का सैंपल ले कर अच्छे शुक्राणु अलग किए जाते हैं. लैब में महिला के अंडों के सामने पुरुष के शुक्राणुओं को छोड़ा जाता है. शुक्राणु अंडे में प्रवेश कर जाता है और फर्टिलाइजेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

आईवीएफ में महिला की ट्यूब में होने वाले काम को लैब में किया जाता है. आईवीएफ महिला निसंतानता की समस्याओं में लाभदायक होने के साथसाथ पुरुष, जिन के शुक्राणुओं की मात्रा 5 से 10 मिलियन प्रति एमएल है, के लिए भी फायदेमंद है. डाक्टर एम्ब्रियोलौजिस्ट इन्क्यूबेटर में विभाजित हो रहे भ्रूण को अपनी निगरानी में रखते हैं. 2-3 दिनों बाद यह अंडा 6 से 8 सेल के भ्रूण में बदल जाता है. एम्ब्रियोलौजिस्ट इन भ्रूणों में से अच्छे 1-2 भ्रूणों को महिला की ओवरी में डालने के लिए रख लेते हैं. कई मरीजों में भ्रूणों को 5-6 दिन लैब में विकसित कर के ब्लास्टोसिस्ट बना लिया जाता है, उस के बाद उस को ओवरी में डाला जाता है. इस में सफलता की संभावना ज्यादा होती है.

आईवीएफ प्रक्रिया के माध्यम से बने भ्रूण या ब्लास्टोसिस्ट में से 1-2 अच्छे भ्रूण का एम्ब्रियोलौजिस्ट चयन करते हैं और उन्हें भ्रूण ट्रांसफर कैथेटर में लेते हैं. डाक्टर एक पतली नली के जरिए भ्रूण को बड़ी सावधानी से अल्ट्रासाउंड इमेजिंग की निगरानी में औरत के गर्भाशय में डालते हैं. भ्रूण स्थानांतरण की प्रक्रिया में दर्द नहीं होता. महिला को बैडरैस्ट की जरूरत नहीं होती. भ्रूण ट्रांसफर के बाद सारी प्रक्रिया प्राकृतिक गर्भधारण के समान ही होती है. भ्रूण जन्म तक मां के गर्भ में ही बड़ा होता है.

सरोगेसी में पतिपत्नी के भ्रूण को एक दूसरी महिला की कोख में डाल देते हैं. कई बार पत्नी की कोख इस तरह की होती है जिस से वह 9 माह तक पेट में बच्चे को पालने में सक्षम नहीं होती. ऐसे में वह दूसरी कोख में पलता है. यह जिस महिला की कोख में पलता है उसे ही सरोगेट मदर कहते हैं. इस को ले कर ही सरकार ने जो सरोगेट कानून बनाया उस में तमाम खामियां हैं. यह कानून कोख पर पहरा बैठाने वाला है.

क्या होती है आईयूआई

संतानहीनता को दूर करने में आईयूआई प्रक्रिया से भी उपचार किया जाता है. आईयूआई का मतलब इंट्रायूटेराइन इनसेमिनेशन है. यह एक ऐसी टैकनीक है जिस से निसंतान दंपती को संतानप्राप्ति कराई जाती है. इस में एक पतली नली की सहायता से धुले हुए शुक्राणुओं को बच्चेदानी के मुंह द्वारा बच्चेदानी के अंदर डाला जाता है. इलाज के पहले कुछ जांचें की जाती हैं. पहली जांच टीवीसी या ट्रांस वैजाइनल सोनोग्राफी की होती है. इस में अंडेदानी के अंदर अंडों की संख्या, क्वालिटी और ग्रोथ देखते हैं.

इस में एंडोमेट्रियम मतलब बच्चेदानी की परत को देखते हैं. इस से पता चलता है कि उस में ग्रोथ पैटर्न या रक्त का बहाव कैसा है. बच्चेदानी की नली, जिसे फैलोपियन ट्यूब कहते हैं, को देखा जाता है. हर महिला में 2 फैलोपियन ट्यूबें होती हैं. अगर एक फैलोपियन भी काम कर रही है तो इलाज हो जाता है. दूसरा टैस्ट ह्यस्टेरो सालपिंगोग्राम नामक होता है. इस में बच्चेदानी में देखा जाता है कि ट्यूबें खुली हैं या नहीं. इस को सामान्यतया माहवारी के 8-10 दिन के दौरान किया जाता है. तीसरा, शुक्राणु की जांच का होता है. इस में शुक्राणु की संख्या और गतिशीलता देखी जाती है.

आईयूआई में इलाज के लिए जब महिला को बुलाया जाता है तो पुरुषों से 3 से 7 दिन का परहेज होना चाहिए. इस का मतलब यह होता है कि महिला को सैक्स संबंध नहीं बनाने हैं. क्लीनिक में यह सैंपल एक स्टेरायल बोतल में लिया जाता है. सैंपल को तैयार होने में करीब 1 घंटे 30 मिनट लगते हैं. वाश किए हुए शुक्राणु 24-82 घंटे तक जीवित रहते हैं. लेकिन उन की निषेचन की क्षमता 12-24 घंटे बाद खत्म हो जाती है. अंडा औव्युलेशन के बाद करीब 24 घंटे तक जीवित रहता है.

आईयूआई के कारण सामान्यतया ब्लीडिंग नहीं होती लेकिन औव्युलेशन की वजह से थोड़ी ब्लीडिंग हो सकती है. यह एक दर्दरहित प्रक्रिया है लेकिन औव्युलेशन के कारण थोड़ा पेट में मरोड़ हो सकता है. औव्युलेशन के 6-12 दिन बाद भ्रूण आ कर बच्चेदानी में चिपकता है. अगर दवा खा कर आईयूआई करा रहे हैं तो 1-2 बार इस को कर सकते हैं. उस के बाद 3-4 बार इंजैक्शन ले कर आईयूआई करा सकते हैं. जिन दंपतियों में शुक्राणुओं की संख्या बिलकुल नहीं होती उन में यह नहीं हो सकता है. उन में डोनर के सहारे बच्चा मिल सकता है. जिन महिलाओं की दोनों फैलोपियन ट्यूबें खराब होती हैं और जिन में एकदम अंडे नहीं बनते हैं वे भी इस विधि से बच्चे हासिल नहीं कर पाते हैं. तब उन को सरोगेसी की तरफ जाना होता है. सरोगेसी संतानप्राप्ति का सब से अच्छा विकल्प है.

संतान प्राप्त करने में बच्चा गोद लेने की भी अपनी एक प्रक्रिया है. इस में दूसरे का बच्चा गोद लेना होता है. ऐसे में इस के साथ भावनात्मक लगाव अपनी कोख से पैदा हुई संतान जैसा नहीं होता. इस के अलावा अपनी पसंद का और देख कर बच्चा नहीं मिलता. बच्चा गोद लेने की लंबी प्रक्रिया होती है. इस में बहुत अड़ंगे होते हैं. इस को संतानहीनता के विकल्प के रूप में नहीं देखा जाता है. बच्चा गोद लेते समय उस की एक तय उम्र होती है, जिस से कई बार उस के स्वभाव में बदलाव नहीं होता है.

सरोगेसी संतान प्राप्त करने का सब से आसान जरिया है. इस में कानून के पेंच कम से कम होने चाहिए जिस से 20 से 25 प्रतिशत की जनता जो संतानहीनता के दौर से गुजर रही है उसे लाभ मिल सके. वह अपना बच्चा, अपनी कोख से पैदा हुए बच्चे का सुख हासिल कर सके.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें