जैसे ही लॉक-डाउन की खबर सुनी, सभी महिलाओं के मन में एक ही ख़याल आया उफ़ ! अब घर का काम कैसे होगा .काम वाली भी तो नहीं आ सकती अब .
घर का बर्तन, कपड़ा, झाड़ू, पौंछा आदि सब तो वही करती है .
अक्सर सभी वाटसैप समूहों से ऐसे ही सन्देश फॉरवर्ड होने लगे .
जैसे पति घर पर बैठे हुकुम चला रहे हैं .
एक वीडिओ आया जिसमें पत्नी रसोई में जल्दी-जल्दी काम कर रही है और पति टी.वी. के सामने बैठ कर हुकुम चला रहे हैं . ऐसे में पत्नी परेशान हो कर आयी और तौलिये से अपने पति का चेहरा सर समेत ढक देती है और नाराज़गी भी दिखाती है .
वहीं सोशल मीडिया पर कुछ पुरुष चाहे वे रोज काम करें न करें रसोई में काम करते दिखाई दिए .अच्छी डिशेज़ बना कर सर्व करते हुए वे गर्व का अनुभव कर रहे थे .
ये भी पढ़े-30 टिप्स: कोरोना के कहर में लॉक डाउन के दौरान सामान की किल्लत का कैसे
एक महाशय ने तो सोशल मीडिया पर चौक में पड़े झूंठे बर्तनों के साथ फोटो खिंचवा कर चंद पंक्तियाँ भी लिखीं जिसमें पत्नी के सहयोग की बात थी .
इससे साफ़ समझ आता है कि लॉक डाउन के समय घर की महिलाओं पर काम का अतिरिक्त बोझ पड़ गया है
. बच्चे, पति और कहीं-कहीं तो संयुक्त परिवार जिसमें सास-ससुर, देवर-नन्द सभी हैं .घर काम में मुख्य भूमिका निभाने वाली महिलाओं का तो कचूमर ही निकल जाएगा .
जो पुरुष एवं बच्चे सुबह एक बार दफ्तर और स्कूल चले जाते हैं और महिलायें उनके जाने के बाद घर का सारा काम निबटाती हैं अब वे सब घर पर हैं .