पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है. ऐसे में सभी लोग अपने- अपने परिवार का साथ दे रहे है. एक-दूसरे का का खास ख्याल रख रहे हैं. इसका सबसे अच्छा उदाहरण है ऋतिक रौशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान उन्होंने इस मुसीबत के पल में अपने बच्चों और पूर्व पति के पास वापस लौट आई हैं. इस मुश्किल के समय में अपने बच्चों केयर कर रही हैं.
इस बात की जानकारी ऋतिक रौशन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दिए है. जिसमें उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी का धन्यवाद देते हुए कहा है सुजैन आपने जो कदम उठाएं है बेहद ही सराहनीय है. हम दोनों जो कहानी अपने बच्चों को बताएंगे वहीं उन्हें वही पता चलेगा. इस वक्त हमदोनों की उन्हें बहुत जरुरत है.
ये भी पढ़ें-#coronavirus: गरीबों में मास्क बांटती दिखीं सांसद नुसरत जहां, लोगों ने कहा
ऋतिक रौशन एक्स वाइफ के आने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं ऋतिक ने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- लॉकडाउन के समय में बच्चों को अपने माता- पिता के साथ न रहने के बारे में सोचना भी पाप है. ऐसे में हमें अपने बच्चों के साथ समय बीताना सबसे खूबसूरत होता है.
View this post on Instagram
. Couldn’t ask for a better view. . Or a more suited book . . #Coexist #doglovers
आगे उन्होंने ने कहा सुजैन ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि हमारे बच्चे हमसे डिस्कनेंट न रहें.
ये भी पढ़े-#coronavirus: कोरोना के डर से घर में कैद हुए TV स्टार, कोई लगा रहा है झाड़ू
यह समय देश के लिए बेहद ही संवेदनशील है. घर के अंदर बंद रहना ही सबसे अच्छा उपाय है. इसलिए आप अपने परिवार के साथ घर के अंदर ही लॉकडाउन रहे. उम्मीद है यह मुश्किल का समय जल्द ही खत्म हो जाएगा. फिर हम अपने पुराने दिनचर्या में वापस आ जाएंगे.