पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी उत्तराखंड का बहुत ही खूबसूरत शहर है. यह राज्य की राजधानी देहरादून के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है. गढ़वाल पर्वत श्रृंखला पर समुद्रतल से 2,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मसूरी में एक ओर विशाल हिमालय की चमचमाती बर्फीली शृंखलाओं का सुंदर नजारा दिखता है, वहीं दूसरी ओर इस घाटी में बिखरी प्रकृति की अद्भुत सुंदरता के दीदार होते हैं. मसूरी में देवदार के वृक्षों के घने जंगलों से घिरे जलप्रपात हैं जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं.

आप ने तपती गरमी से बचने के लिए मसूरी की हसीन वादियों में जाने का प्लान बनाया हुआ है तो पहले वहां अपने ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें. मसूरी जाने पर अनेक होटल व रिजौर्ट्स मिलेंगे लेकिन यहां के मसूरी गेटवे रिजौर्ट की बात ही कुछ अलग है. उक्त रिजौर्ट में ठहर कर प्रकृति के भरपूर दर्शन किए जा सकते हैं. मसूरी की हसीन वादियों को देखते हुए आप मसूरी गेटवे को अनदेखा न करें क्योंकि इस रिजौर्ट में आप को वे सारी सुविधाएं मिल जाएंगी जिन की आप को जरूरत है. मसूरी गेटवे माल रोड से 400 मीटर की दूरी पर लाइबे्ररी बस स्टैंड के पास स्थित है. यहां पर पर्यटकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है. रिजौर्ट से आप प्राकृतिक घाटियों का नजारा देख सकते हैं. अन्य दर्शनीय स्थलों को देखना है तो इस रिजौर्ट से टैक्सी बुक कर लें और घूमने का आनंद उठाएं.

धनोल्टी

मसूरी से लगभग 25 किलोमीटर दूर मसूरी-- टिहरी रोड पर स्थित शांत सी जगह है धनोल्टी. इस के मार्ग में चीड़ और देवदार के जंगलों के बीच बुरानखांडा से हिमालय का शानदार दृश्य देखा जा सकता है. यहां पर पर्यटकों के रहने के लिए बंगलों की भी व्यवस्था है. शहर की भीड़ से दूर यहां के पर्यटक बंगले में समय बिताना अपनेआप में एक अलग तरह का अनुभव होगा. आप चाहें तो मसूरी के फौरेस्ट हाउस में समय बिता सकते हैं. यमुना ब्रिज, चंबा व लखामंडल यहां के कुछ दर्शनीय स्थल हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...