पश्चिमी जरमनी का राज्य बावेरिया विश्व में समृद्ध कलासंस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. संगीतप्रेमियों के लिए यह स्वर्ग है तो नन्हेमुन्नों के लिए ग्रीम ब्रदर्स की परिकथाओं का देश. यहां बड़ेबड़े देहात हैं, खेत हैं और चारागाह हैं. बावेरियावासी अत्यधिक स्वाभिमानी हैं. दुनिया की सब से महंगी और शानदार कार बीएमडब्ल्यू अर्थात बावेरियन मोटर वर्क्स, यहीं पर बनती है. बड़ी मोटरकारों से ले कर कंप्यूटर और मशीनें सब यहीं बनती हैं. बावेरिया राज्य का अत्याधुनिक महानगर है म्यूनिख. यह बावेरिया की राजधानी भी है. यहां की प्राचीन बावेरियन परंपराएं, विश्वप्रसिद्ध ओपेरा, बीयर गार्डन और आर्ट गैलेरियों में संगृहीत अमूल्य कलाकृतियों का भंडार इस को बावेरिया के अन्य महानगरों की तुलना में विशिष्टता प्रदान करता है. प्रख्यात शास्त्रीय संगीतज्ञों बाथ, बीठवन, ब्रेहमस, हैंडल, स्ट्रास की कर्मस्थली है यह. यहां पत्थरों से निर्मित दीवारों में भी संगीत की मधुर स्वरलहरियों की अनुगूंज सुनाई देती है.

म्यूनिख रैजीडैंस

पुराने म्यूनिख शहर की सैर पैदल ही की जा सकती है. वसंतऋतु के आगमन के साथसाथ अखरोट के पेड़ों पर खिले गुलाबी फूल, पगडंडियों, चौराहों पर ट्यूलिप के रंगबिरंगे फूलों की अनुपम छटा देख कर मन खुश हो जाता है. बावेरिया के विटेलवैंस वंश के सम्राटों का भव्य राजप्रासाद ‘म्यूनिख रैजीडैंस’ यहीं पर है. इस का निर्माण 1385 में हुआ था तथा यह यूरोप के भव्य राजप्रासादों में से एक है. अब यह म्यूजियम के रूप में सार्वजनिक स्थल बना दिया गया है. इस म्यूजियम में अमूल्य कलाकृतियों का असीम भंडार दर्शनीय है.

ये भी पढ़ें- मनाली: पहाड़ों की तराई में बिखरा सौंदर्य

मेरियन प्लाजा

म्यूजियम के समीप ही हैं अनेक पुरातन अलंकृत भवन व चर्च. मेरियन प्लाजा में स्थित है वर्जिन मेरी की सुंदर प्रतिमा. यहां पर हर समय खूब चहलपहल रहती है. किंगप्लेस चर्च में है एक अनूठी घड़ी. ठीक 11 बजे घड़ी में भाले चलने लगते हैं. घोड़े दौड़ने लगते हैं. ये 11 बार आवाज करते हैं. इस विचित्र दृश्य को देखने के लिए यहां पर 11 बजे दर्शकों की भीड़ जमा हो जाती है. इसी स्क्वायर में है नूतन गोथिक शैली में निर्मित टाउनहौल.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...