पश्चिमी जरमनी का राज्य बावेरिया विश्व में समृद्ध कलासंस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. संगीतप्रेमियों के लिए यह स्वर्ग है तो नन्हेमुन्नों के लिए ग्रीम ब्रदर्स की परिकथाओं का देश. यहां बड़ेबड़े देहात हैं, खेत हैं और चारागाह हैं. बावेरियावासी अत्यधिक स्वाभिमानी हैं. दुनिया की सब से महंगी और शानदार कार बीएमडब्ल्यू अर्थात बावेरियन मोटर वर्क्स, यहीं पर बनती है. बड़ी मोटरकारों से ले कर कंप्यूटर और मशीनें सब यहीं बनती हैं. बावेरिया राज्य का अत्याधुनिक महानगर है म्यूनिख. यह बावेरिया की राजधानी भी है. यहां की प्राचीन बावेरियन परंपराएं, विश्वप्रसिद्ध ओपेरा, बीयर गार्डन और आर्ट गैलेरियों में संगृहीत अमूल्य कलाकृतियों का भंडार इस को बावेरिया के अन्य महानगरों की तुलना में विशिष्टता प्रदान करता है. प्रख्यात शास्त्रीय संगीतज्ञों बाथ, बीठवन, ब्रेहमस, हैंडल, स्ट्रास की कर्मस्थली है यह. यहां पत्थरों से निर्मित दीवारों में भी संगीत की मधुर स्वरलहरियों की अनुगूंज सुनाई देती है.

म्यूनिख रैजीडैंस

पुराने म्यूनिख शहर की सैर पैदल ही की जा सकती है. वसंतऋतु के आगमन के साथसाथ अखरोट के पेड़ों पर खिले गुलाबी फूल, पगडंडियों, चौराहों पर ट्यूलिप के रंगबिरंगे फूलों की अनुपम छटा देख कर मन खुश हो जाता है. बावेरिया के विटेलवैंस वंश के सम्राटों का भव्य राजप्रासाद ‘म्यूनिख रैजीडैंस’ यहीं पर है. इस का निर्माण 1385 में हुआ था तथा यह यूरोप के भव्य राजप्रासादों में से एक है. अब यह म्यूजियम के रूप में सार्वजनिक स्थल बना दिया गया है. इस म्यूजियम में अमूल्य कलाकृतियों का असीम भंडार दर्शनीय है.

ये भी पढ़ें- मनाली: पहाड़ों की तराई में बिखरा सौंदर्य

मेरियन प्लाजा

म्यूजियम के समीप ही हैं अनेक पुरातन अलंकृत भवन व चर्च. मेरियन प्लाजा में स्थित है वर्जिन मेरी की सुंदर प्रतिमा. यहां पर हर समय खूब चहलपहल रहती है. किंगप्लेस चर्च में है एक अनूठी घड़ी. ठीक 11 बजे घड़ी में भाले चलने लगते हैं. घोड़े दौड़ने लगते हैं. ये 11 बार आवाज करते हैं. इस विचित्र दृश्य को देखने के लिए यहां पर 11 बजे दर्शकों की भीड़ जमा हो जाती है. इसी स्क्वायर में है नूतन गोथिक शैली में निर्मित टाउनहौल.

वार पिलर

म्यूनिख में दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र ‘वार पिलर’ अर्थात युद्ध स्मारक है. कहते हैं कि 33 हजार सैनिक युद्ध में गए थे. केवल 3 हजार वापस लौटे, बाकी युद्ध में मारे गए. यह स्मारक युद्ध के प्रति घृणा का प्रतीक है.

डच म्यूजियम

म्यूनिख में सब से अद्भुत दर्शनीय स्थल है ‘डच म्यूजियम’. दुनिया में यह अपने ढंग का अद्वितीय म्यूजियम है. इस में रखी हुई हैं विश्व की सब से पहली मोटरगाड़ी से ले कर 20वीं सदी तक की कारें. इसी तरह सब से पहले रेलवे इंजन और विमान से ले कर आधुनिकतम इंजन और विमान सुरक्षित हैं. जहाज भी हैं और भारत की पहली बैलगाड़ी भी. इस संग्रहालय में कोयला, लोहा, नमक और पोटैशियम की विशाल खदानें बनाई गई हैं. पांचमंजिला यह संग्रहालय इतना विशिष्ट है कि दुनिया की हर वस्तु को यहां देखा जा सकता है. केवल इस को देखने के लिए 10 दिन चाहिए.

1468-1488 में निर्मित ‘चर्च औफ अवर लेडी’ एक सुंदर अलंकृत गुंबद वाला चर्च है. द्वितीय विश्व युद्ध में संघीय शक्तियों के हवाई हमले में इस को काफी क्षति पहुंची थी. बाद में पुनर्निर्माण कर दिया गया. बावेरिया के सम्राट लुडविग की कब्र यहीं है. उसी के आसपास हैं शाही परिवार के अन्य सदस्यों व सामंतों की कब्रें. चर्च के बाहरभीतर का शांत, सौम्य वातावरण सुखद अनुभूति प्रदान करता है. टावर पर से शहर का तथा सामने ईसार नदी का मनोरम दृश्य दिखाई देता है. ईसार नदी पर बने लकड़ी के पुल के साथसाथ मैपल, साइप्रस, अखरोट के पेड़ अतीव सुंदर व चित्ताकर्षक हैं. इस अलौकिक सौंदर्य का आनंद पैदल अथवा साइकिल पर भी लिया जा सकता है.

एलाएंज एरीना

खेलकूद की दुनिया में भी म्यूनिख का विशिष्ट स्थान है. इस का साक्षी है यहां का विशाल स्टेडियम एलाएंज एरीना. पहली नजर में यह आकाश में झूलते हुए एक बड़े रैडियल टायर की तरह दिखाई देता है. इस का डिजाइन स्विस वास्तुकारों हर्जो तथा द मयूरोन ने किया था. भीतर 66 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. इस का निर्माण करते समय छोटीछोटी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है. बसों, कारों को पार्क करने की समुचित व्यवस्था, विशाल एलसीडी स्क्रीन यहां की विशिष्टता है.

ये भी पढ़ें- हनीमून ट्रिप के लिए अपनाएं ये 9 टिप्स

आर्ट गैलरी

आल्टर पीनकोटेक अर्थात प्राचीन आर्ट गैलरी में यूरोपीय चित्रकारों, कलाकारों की 800 से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं. न्यूपींकोथेक-नूतन आर्ट गैलरी में रखी हैं 18वीं तथा 19वीं शताब्दी की पेंटिंग्स व मूर्तियां. विश्वविख्यात शास्त्रीय संगीतकारों की जन्मस्थली, कर्मस्थली बावेरिया का प्रमुख नगर म्यूनिख नृत्य, संगीत के इस जनून से भला कैसे वंचित रह पाता. यह नगर 3 पुरातन समृद्ध ओपेराओं, और्केस्ट्राओं के प्रख्यात संगीत निर्देशकों : मोजार्ट, बीथोवन, स्ट्रास, हैंडल के साथसाथ जेम्स लेविन, मेरिस जौनसन व जुबिन मेहता की जन्मस्थली व कर्मस्थली है.

ये सभी अपनेअपने क्षेत्र में विश्वविख्यात हैं. म्यूनिख फिल्हार्मोनिक, बावेरियन रेडियो, सिंफनी और्केस्ट्रा तथा बावेरियन स्टेट और्केस्ट्रा की गणना विश्व के सर्वोत्कृष्ट और्केस्ट्राओं में होती है. ये सब हर महीने अलगअलग संगीत कार्यक्रम आयोजित करते हैं.

फ्यूजन

एल्पस पर्वत शृंखला के दक्षिणी छोर पर टायरोल की सीमा पर बसा है बावेरिया का सब से ऊंचा शहर ‘फ्यूजन’. म्यूनिख से यहां पर 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है. यहां मध्यकालीन पुरातन कलाकृतियों, भावी स्मारकों का भंडार है. ग्रीम बंधुओं की परीकथाओं का देश है यह. सम्राट लुडविग द्वितीय का न्यूवैंस्टाइन किला देख कर दर्शक चित्रलिखित रह जाते हैं. इस की चित्ताकर्षक पेंटिंग्स तथा भव्य मीनाकारी देखते ही बनती है. यहां के प्रसिद्ध थिएटर में ओपेरा, नृत्यसंगीत कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है. ‘गर्मिश पार्टंकिर्शन’ का प्राकृतिक सौंदर्य, मनोरम दृश्यावली मंत्रमुग्ध कर देते हैं. समीप के शहर रोथेनबर्ग में ‘डौल्स ऐंड टौयज’ म्यूजियम को देख कर बच्चे खुशी से उछल पड़ते हैं. क्रिसमस विलेज में बच्चों का स्वागत करने, तोहफे देने के लिए सांता क्लौस हमेशा मौजूद रहते हैं.

जगस्पिट्ज

जरमनी के सर्वोच्च हिमाच्छादित पर्वत शिखर ‘जगस्प्ट्जि’ पर गए बिना म्यूनिख की यात्रा अधूरी ही रहेगी. इस का अद्वितीय सौंदर्य देख कर मनप्राण कल्पनालोक में विचरण करने लगते हैं. 2,962 मीटर ऊंचाई पर स्थित यह पर्वत एल्पस की वेटरसटीन पर्वत शृंखला में है. इस के मध्य से गुजरती है आस्ट्रिया तथा जरमनी की सीमारेखा. सूर्य के प्रकाश में जगमगाते हिमाच्छादित पर्वत शिखर पर्यटकों को आमंत्रित करते हैं. यहां पर म्यूनिख से केवल 1 घंटे में पहुंचा जा सकता है. पर्वत शिखर से 4 देशों – जरमनी, आस्ट्रिया, इटली, स्विट्जरलैंड का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है. आसमान साफ होने पर काग व्हीलट्रेन अथवा केबल कार से यहां पर सुविधापूर्वक पहुंचा जा सकता है. यहां की सम्मोहक दृश्यावली का आनंद लेने के बाद ग्लेशियर ट्रेन से नीचे उतर कर ग्लेश गार्टन रैस्टोरैंट में बैठ कर स्वादिष्ठ भोजन से अपनी क्षुधा शांत करें. इस रैस्टोरैंट में एशिया के अनेक स्वादिष्ठ व्यंजन उपलब्ध हैं. बहुत सी दुकानें हैं जहां से स्मृतिचिह्न व अन्य मनपसंद सामान खरीदा जा सकता है. अक्तूबर से मई के बीचयहां स्कीइंग व सनोबोर्ड की सुविधा रहती है. पैराग्लाइडिंग की भी समुचित व्यवस्था है.

भ्रमण खरीदारी

भाषा अथवा किसी अन्य कारण से अकेले जाने में असुविधा हो तो गाइडयुक्त टूर पैकेज का प्रबंध है. म्यूनिख शहर में घूमनेफिरने के लिए सड़कों के किनारे पैदल चलने तथा साइकिल के लिए रास्ते बने हुए हैं. सार्वजनिक परिवहन प्रणाली बस, ट्राम एवं भूतल परिवहन के साथ आरामदेह व सुव्यवस्थित है. 2 व्यक्तियों के लिए पूरे दिन का पास खरीदने पर आप शहर में ट्रेन, बस, ट्राम से कहीं भी कितनी ही बार बिना रोकटोक जा सकते हैं. म्यूनिख शहर खरीदारों की पसंदीदा जगह मानी जाती है. ‘मेरियान प्लाज स्क्वायर’ से शुरू करें खरीदारी. मैक्समिलन स्ट्रास में महंगा, डिजाइनर सामान मिलता है. म्यूनिख के स्वाबिन उपनगर में अनगिनत छोटेबड़े स्टोर, बुटीक, एंटिक शौप्स के साथसाथ बार व रैस्टोरैंट भी हैं. बजट के अनुरूप म्यूनिख में आवास स्थान के अनेक विकल्प हैं. ट्रैवल एजेंट से विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. यह विश्व के सभी देशों के साथ हवाईमार्ग से जुड़ा है. यहां की भाषा जरमन है.जब म्यूनिख जाना हो तो स्वेटर, जैकेट इत्यादि गरम कपड़े ले जाने जरूरी हैं. कैप, सनग्लास, छतरी तथा आरामदेह मजबूत जूते भी साथ रखें. वहां का मौसम ठंडा व सुहावना रहता है.

ये भी पढ़ें- नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर ‘नैनीताल’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...