आईफोन, आईपैड और मैक कंप्यूटरों की बिक्री में आई गिरावट को देखते हुए अमरीकी मूल की कंपनी एप्पल ने कई बदलावों की घोषणा की है.
एप्पल ने एलान किया है वर्चुअल असिस्टेंट सिरी को अगले मैक ऑपरेटिंग सिस्टम में शामिल किया जाएगा.
कंपनी ने ये ऐलान भी किया है कि सिरी को अब आईओएस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में डाला जाएगा.
इससे आईफोन और आई-पैड यूजर्स वॉइस कमांड के जरिए व्हॉट्स ऐप मैसेज भेज पाएंगे या फिर उबर टैक्सी बुक कर पाएंगे.
एप्पल कंपनी के सॉफ्टवेयर विभाग के मुखिया क्रेग फेडेरिगी ने ये जानकारी दी.
माइक्रोसॉफ्ट का मुकाबला करने के लिए उठाया कदम
सिरी को मैक से जोड़ने के फैसले को लेकर माना जा रहा है कि एप्पल ने माइक्रोसॉफ्ट का मुकाबला करने के लिए ये कदम उठाया है. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 में कॉर्टाना की सुविधा देता है.
टेक कंस्लटेंसी आईएचएस के इयन फॉग ने कहा, " सिरी को 2011 में खरीदकर एप्पल ने जबसे आईओएस में शामिल किया है, तबसे इसमें बहुत कम बदलाव किए गए हैं. जबकि इस बीच एमेजॉन और गूगल ने अपने वॉइस एजेंट में जबरदस्त बदलाव किए हैं. ऐसे में सिरी काफी पीछे रह गया था."
वहीं एप्पल के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के सेट टॉप बॉक्स संस्करण में भी बदलाव किए गए हैं.
यू-ट्यूब पर वीडियो क्लिप देखने के लिए इसके रिमोट को बोलकर कमांड दिया जा सकेगा.
एप्पल के इस सम्मेलन में ऑरलैंडो में हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई.
ये घोषणाएं अमरीका के सैन फ्रांसिस्को में हो रही एप्पल की वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कांफ्रेंस में की गई.
अन्य सुविधाएं
– एप्पल ने स्मार्ट वॉच के ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कुछ अपडेट किया है, जिससे ऐप को लॉन्च होने में कम वक्त लगेगा.
– एप्पल स्क्रिबल नाम की सुविधा भी देने जा रही है जिससे कैरेक्टर का चित्र बनाकर यूजर्स शब्द लिख पाएंगे.
गूगल ने भी ऐसा ही एक फीचर एंड्रॉयड वीयर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लॉन्च किया था.
एप्पल ने 2013 से बिक्री में साल-दर साल घाटा दर्ज किया है.
घट रहा मुनाफा
एप्पल ने 2013 से बिक्री में साल-दर साल घाटा दर्ज किया है.
आईफोन्स, आईपैड और मैक कंप्यूटरों की मांग में कमी आने से एप्पल का इस वर्ष दूसरे तिमाही का मुनाफा 22 फीसदी दर्ज किया गया, जो पिछले साल के मुकाबले कम था.
हालांकि ऐप स्टोर से होने वाली आमदनी में इजाफा हुआ है.
एप्पल म्यूजिक स्ट्रिमिंग सर्विस में भी बदलाव कर रही है. इसके इंटरफेस को लेकर यूजर्स को परेशानी थी. लेकिन अब इसके डिजाइन को बड़ी हेडिंग के साथ और आसान बनाया गया है.