आईफोन, आईपैड और मैक कंप्यूटरों की बिक्री में आई गिरावट को देखते हुए अमरीकी मूल की कंपनी एप्पल ने कई बदलावों की घोषणा की है.
एप्पल ने एलान किया है वर्चुअल असिस्टेंट सिरी को अगले मैक ऑपरेटिंग सिस्टम में शामिल किया जाएगा.
कंपनी ने ये ऐलान भी किया है कि सिरी को अब आईओएस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में डाला जाएगा.
इससे आईफोन और आई-पैड यूजर्स वॉइस कमांड के जरिए व्हॉट्स ऐप मैसेज भेज पाएंगे या फिर उबर टैक्सी बुक कर पाएंगे.
एप्पल कंपनी के सॉफ्टवेयर विभाग के मुखिया क्रेग फेडेरिगी ने ये जानकारी दी.
माइक्रोसॉफ्ट का मुकाबला करने के लिए उठाया कदम
सिरी को मैक से जोड़ने के फैसले को लेकर माना जा रहा है कि एप्पल ने माइक्रोसॉफ्ट का मुकाबला करने के लिए ये कदम उठाया है. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 में कॉर्टाना की सुविधा देता है.
टेक कंस्लटेंसी आईएचएस के इयन फॉग ने कहा, " सिरी को 2011 में खरीदकर एप्पल ने जबसे आईओएस में शामिल किया है, तबसे इसमें बहुत कम बदलाव किए गए हैं. जबकि इस बीच एमेजॉन और गूगल ने अपने वॉइस एजेंट में जबरदस्त बदलाव किए हैं. ऐसे में सिरी काफी पीछे रह गया था."
वहीं एप्पल के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के सेट टॉप बॉक्स संस्करण में भी बदलाव किए गए हैं.
यू-ट्यूब पर वीडियो क्लिप देखने के लिए इसके रिमोट को बोलकर कमांड दिया जा सकेगा.
एप्पल के इस सम्मेलन में ऑरलैंडो में हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई.
ये घोषणाएं अमरीका के सैन फ्रांसिस्को में हो रही एप्पल की वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कांफ्रेंस में की गई.
अन्य सुविधाएं
- एप्पल ने स्मार्ट वॉच के ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कुछ अपडेट किया है, जिससे ऐप को लॉन्च होने में कम वक्त लगेगा.