आयशा ने मौत को गले लगाने से पहले बनाए गए अपने वीडियो से यह जताना चाहा कि उन्होंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की पर वे नाकाम रहीं, और अब यही आखिरी रास्ता बचा है सब को खुश करने का. पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक नया ट्रैंड छोड़ गया. यह भविष्य में बड़ा खतरनाक हो सकता है. कहते हैं कि जब कोई टूटा हुआ इंसान मुसकराता है तो और ज्यादा दर्द दे जाता है. 26 फरवरी, 2021 को एक ऐसी ही मुसकराहट किसी ने वीडियो में कैद की और उसे जिसजिस ने भी देखा उस का कलेजा मुंह को आ गया. काले लिबास में सिमटी आयशा नाम की उस महिला ने न चाहते हुए या कहिए अपने पति को अपनी मौत का कंफर्मेशन वीडियो इसलिए भेजा ताकि उसे तसल्ली हो जाए कि पत्नी की खुदकुशी ने उसे इस रिश्ते से आजाद कर दिया है.

आयशा ने वीडियो में कहा, ‘‘अगर वह मुझ से आजादी चाहता है तो उसे आजादी मिलनी चाहिए. मेरी जिंदगी यहीं तक है. मैं खुश हूं कि मैं अल्लाह से मिलूंगी. मैं उन से पूछूंगी कि मैं कहां गलत थी? मुझे अच्छे मांबाप मिले. अच्छे दोस्त मिले. हो सकता है कि मेरे साथ या मेरी नियति में कुछ गलत रहा हो. मैं खुश हूं. मैं संतुष्टि के साथ गुडबौय कह रही हूं. मैं अल्लाह से दुआ करूंगी कि मुझे फिर कभी इंसानों की शक्ल नहीं देखनी पड़े.’’ मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली आयशा गुजरात के अहमदाबाद शहर के वातवा इलाके में रह रही थी. साबरमती रिवरफ्रंट (वैस्ट) के पुलिस इंस्पैक्टर वी एम देसाई ने कहा, ‘‘हमें आयशा का फोन मिला है. फोन पर पति के साथ 25 फरवरी को हुई 70 मिनट की बातचीत रिकौर्डेड थी. इस बातचीत के दौरान उस के पति ने कहा था, ‘‘मैं तुम्हें लेने नहीं आऊंगा. तुम्हें अवश्य मर जाना चाहिए. उस समय का वीडियो बना कर मुझे भेजना. उस वीडियो को देखने के बाद ही मुझे तुम्हारे मरने का यकीन होगा.’’ ‘‘इस लड़की ने लंबे समय से पति के साथ चल रहे झगड़े के चलते खुदकुशी की है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...