Download App

आकाश में मचान- भाग 2: आखिर क्यों नहीं उसने दूसरी शादी की?

इन्हीं तनावों से घिरी होने के कारण आज मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था, क्योंकि कपड़े बदलते समय रुपयों का पुलिंदा वहीं कमरे में ही छूट गया था और जो छूट गया सो गया. बस, गलती यह  हुई कि चाय बनाने की जल्दी में वह रुपयों का पुलिंदा उठाना भूल गई. यद्यपि मुझे याद आया, मैं वह पुलिंदा लेने भागी, मेरे कपड़े तो वैसे ही पडे़ थे पर वह पुलिंदा नहीं था. मुझे काटो तो खून नहीं. मुझे ऐसा लगा जैसे मैं चक्कर खा कर गिर जाऊंगी. ये ड्राइंगरूम में बैठे टैलीविजन देख रहे थे, पर उस समय मैं ने इन से कुछ नहीं कहा.

टहलने के लिए जब बाहर निकले तो मुझे गुमसुम देख कर इन्होंने पूछा, ‘‘क्या बात है?’’ मैं चुप रही. कैसे कहूं. समझ में नहीं आ रहा था. मैं चक्कर खा कर गिरने ही वाली थी कि इन्होंने संभाल लिया और समझाने के लहजे से कहा, ‘‘देखो, तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है, घर में आराम करो, मैं घूमफिर कर आ जाऊंगा.’’

इस बात से इन्हें भी तो धक्का लगेगा, यह सोच कर मेरी आंखों में आंसू आ गए.

‘‘अरे, क्या हुआ, सचमुच तुम बहुत थक गई हो, मेरी देखभाल के साथ घर का सारा काम तुम्हें ही करना पड़

रहा है.’’

‘‘नहीं, यह बात नहीं है.’’

‘‘तो क्या बात है?’’

‘‘चलो, वहीं पार्क में बैठ कर बताती हूं.’’

फिर सारी बात मैं ने इन्हें बता दी. ये बोले, ‘‘चिंता मत करो, जो नहीं होना था वह हो गया. अब समस्या यह है कि आगे क्या करें और कैसे करें. भैया से उधार मांगने पर पूछेंगे कि तुम तैयारी से क्यों नहीं आए? यदि सही बात बताई तो बात का बतंगड़ बनेगा.’’

फिर ये चुप हो गए. गहरी चिंता की रेखाएं इन के चेहरे से साफ झलक रही थीं. मुझे धैर्य तो दिया पर स्वयं विचलित हो गए.

संतोषजी भी हर दिन की तरह चेहरे पर मुसकान लिए अपने समय पर आ गए. हम लोगों ने झिझकते हुए उन्हें अपनी समस्या बताई तथा मदद करने के लिए कहा.

वे कुछ देर खामोश सोचते रहे, फिर बोले, ‘‘मैं मदद करने को तैयार हूं, आप परदेसी हैं, इसलिए एकदम से भरोसा भी तो नहीं कर सकता. आप अपनी कोईर् चीज गिरवी रख दें. जब 3 माह बाद आप लोग यहां दोबारा दिखाने के लिए आएंगे, तब पैसे दे कर अपनी चीज ले जाना. हां, इन पैसों का मैं कोई ब्याज नहीं लूंगा.’’

मरता क्या न करता. हम लोग तैयार हो गए. मेरे गले में डेढ़ तोले की चेन थी, उसे दे कर रुपया उधार लेना तय हो गया.

संतोषजी अपने घर गए और 5 हजार रुपए ला कर इन की हथेली पर रख दिए. मैं ने उन का उपकार माना और सोने की चेन उन्हें दे दी.

इस घटना के बाद इन की आंखों में उदासीनता गहरा गई. मुझे भलाबुरा कहते, डांटते. मेरी इस लापरवाही के लिए आगबबूला होते तो शायद इन का मन हलका हो जाता, पर भाई के संरक्षण में यह धोखा इन्हें पच नहीं रहा था. संतोषजी दुनियादारी की बातें, रिश्तेनातों के खट्टेमीठे अनुभव सुनाते रहे, समझाते रहे पर इन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा.

घर जा कर मैं ने रात में इन को समझाया, ‘‘समझ लो चेन कहीं गिर गई या रुपयों का पुलिंदा ही कहीं बाहर गिर गया. इस तरह मन उदास करोगे तो इलाज ठीक से नहीं हो पाएगा. तनाव मत लो, बेकार अपनेआप को परेशान कर रहे हो. अब यह गलती मुझ से हुई है, मुझे ही भुगतना पड़ेगा.’’

कुछ दिन और बीत गए. संतोषजी उसी तरह मिलते, बातें करते, हंसतेहंसाते रहे. बातोंबातों में मैं ने उन्हें बताया कि कल डाक्टर ने एक्सरे लेने को कहा है. रिपोर्ट ठीक रही तो 5वें दिन छुट्टी कर देंगे. संतोषजी को अचानक जैसे कुछ याद आ गया, बोले, ‘‘आज से 5वें दिन तो मेरा जन्मदिन

है. जन्मदिन, भाभी, जन्मदिन.’’ उन

का इस तरह चहकना मुझे बहुत

अच्छा लगा.

‘‘उस दिन 16 तारीख है न, आप लोगों को मेरे घर भोजन करना पड़ेगा,’’ फिर गंभीरता से इन का हाथ अपने हाथ में ले कर बोले, ‘‘पत्नी की मृत्यु के बाद पहली बार मेरे मुंह से जन्मदिन की तारीख निकली है.’’

16 तारीख, यह जान कर मैं भी चौंक पड़ी, ‘‘अरे, उस दिन तो हमारी शादी की सालगिरह है.’’

‘‘अरे वाह, कितना अच्छा संयोग है. संतोषजी, उस दिन यदि रिपोर्ट अच्छी रही तो आप और आप की बेटी हमारे साथ बाहर किसी अच्छे रैस्टोरैंट में खाना खाएंगे,’’ हंसते हुए इन्होंने कहा.

‘‘मेरा मन कहता है कि आप की रिपोर्ट अच्छी ही आएगी, पर भोजन तो आप लोगों को मेरे घर पर ही करना पड़ेगा. इसी बहाने आप लोग हमारे घर तो आएंगे.’’

मैं ने इन की ओर देखा, तो ये बोले, ‘‘ठीक है’’, फिर बात तय हो गई. संतोषजी खिल उठे. अब तक की मुलाकातों से उन के प्रति एक अपनापन जाग उठा था. अच्छा संबंध बने तो मनुष्य अपने दुख भूलने लगता है. हम लोग भी खुश थे.

समय बीता. एक्सरे की रिपोर्ट के अनुसार हड्डी में पहले जितना झुकाव था, उस से अब कम था. डाक्टर का कहना था कि ऐसी ही प्रगति रही तो औपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. नियमित व्यायाम और संतुलित भोजन जरूरी है. इन्हीं 2 उपायों से अपनेआप को ठीक से दुरुस्त करना होगा. मुझे अंदर ही अंदर बड़ी खुशी हुई. औपरेशन का बड़ा संकट जो टला था. डाक्टर ने दवाइयां लिख दी थीं, 3 माह बाद एक्सरे द्वारा जांच करानी पड़ेगी. डाक्टर का कहना था, हड्डी को झुकने से बचाना है. मैं ने बिल चुकाया और डाक्टर को धन्यवाद दिया.

कुछ दवाइयां खरीदीं और फिर वहीं एक नजदीकी दुकान से संतोषजी को जन्मदिन का उपहार देने के लिए कुरतापाजामा और मिठाई का डब्बा खरीदा. फिर हमेशा की तरह सब्जी वगैरह ले कर हम घर आ गए.

मेरा होने वाला पति बेरोजगार है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 23 साल की कुंआरी लड़की हूं. मेरे परिवार में दूर के रिश्ते का एक लड़का मुझसे शादी करना चाहता है, पर वह अभी बेरोजगार है और मुझे नहीं लगता कि उस का काम करने का कोई इरादा है. हालांकि इस सब के बावजूद मैं उसे पसंद करती हूं, पर उसे नौकरी या कोई कामधंधा करने के लिए मना नहीं पा रही हूं. मैं बड़ी अजीब सी समस्या से जूझ रही हूं. क्या करूं?

जवाब

यह चूंकि जिंदगीभर का सवाल है, इसलिए अक्ल और सब्र से काम लें. अगर उस लड़के का कोई कामधंधा या नौकरी करने का इरादा नहीं है, तो शादी के बाद आप को काफी परेशानियां उठानी पड़ेंगी.
अगर आप उसे वाकई इतना चाहती हैं कि उस के बगैर रहना मुमकिन न लग रहा हो, तो खुद कोई नौकरी या कामधंधा शुरू करिए, जिस से अपने जानू और बाबू का पेट भर सकें.

दूर की रिश्तेदारी शादी में कोई अड़ंगा नहीं है, पर यह भी सोचें कि आशिक प्यार में क्याकुछ नहीं करगुजर जाते हैं और यह बंदा तो अपनी माशूका की जरा सी ख्वाहिश ही पूरी नहीं कर पा रहा है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

Monsoon Special: बारिश के मौसम में भी खूबसूरती बरकरार रखेंगे ये टिप्स

बरसात में त्वचा संबंधी कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं. आर्द्रता के चलते त्वचा पर कई तरह के बैक्टीरिया, फंगस तथा अन्य संक्रमण पनपते हैं. साथ ही बरसात की पहली फुहारों में अम्ल की भी बहुत ज्यादा मात्रा होती है, जिस से त्वचा और बालों को बहुत ज्यादा नुकसान होता है. ऐसे में इस मौसम में कुछ बातों का ध्यान रख कर त्वचा और बालों की समस्याओं से बचा जा सकता है.

मौनसून में त्वचा की देखभाल

सफाई या क्लिंजिंग: बरसात के पानी में ढेर सारे रसायन होते हैं, इसलिए मौनसून में त्वचा की सही तरीके से सफाई बहुत जरूरी है. मेकअप हटाने के लिए मिल्क क्लींजर या मेकअप रिमूवर का उपयोग किया जाना चाहिए. त्वचा से अशुद्धताओं को धो देने से त्वचा के रोम खुल जाते हैं. साबुन के प्रयोग के बजाय फेशियल, फेश वाश, फोम आदि ज्यादा कारगर माने जाते हैं.

टोनिंग: क्लिंजिंग के बाद इस का प्रयोग करना चाहिए. मौनसून के दौरान बहुत सारे वायुजनित तथा जलजनित माइक्रोब्स पैदा हो जाते हैं. इसलिए स्किन इन्फैक्शन होने तथा त्वचा फटने से बचाने के लिए ऐंटी बैक्टीरियल टोनर ज्यादा उपयोगी होता है. कौटन बड का प्रयोग कर त्वचा पर धीरे से टोनर लगा लें. यदि त्वचा ज्यादा शुष्क हो तो टोनर का प्रयोग नहीं करना चाहिए. हां, बहुत सौम्य टोनर का प्रयोग किया जा सकता है. यह तैलीय तथा मुंहांसों वाली त्वचा पर अच्छा काम करता है.

मौइश्चराइजर: गरमी की तरह बरसात में भी मौइश्चराइजिंग जरूरी है. मौनसून के कारण सूखी त्वचा पर डिमौइश्चराइजिंग प्रभाव पड़ सकता है तथा तैलीय त्वचा पर इस का ओवर हाइड्रेटिंग प्रभाव पड़ता है. बरसात में हवा में आर्द्रता के बावजूद त्वचा पूरी तरह से डिहाइड्रेटेड हो सकती है. परिणामस्वरूप त्वचा बेजान हो कर अपनी चमक खो देती है.

सभी तरह की त्वचा के लिए रोजाना रात को मौइश्चराइज करना बहुत जरूरी है. यदि ऐसा न किया जाए तो त्वचा में खुजली होने लगती है. यदि आप बारबार भीग जाती हैं तो नौनवाटर बेस्ड मौइश्चराइजर का प्रयोग करें. याद रखें यदि आप की त्वचा तैलीय हो तो भी आप को रात में त्वचा पर वाटर आधारित लोशन की पतली फिल्म का प्रयोग करना चाहिए.

सनस्क्रीन: सनस्क्रीन का प्रयोग किए बिना घर से न निकलें. जब तक धूप होगी आप की त्वचा को यूवीए तथा यूवीबी किरणों से बचाव की जरूरत होगी. घर से बाहर निकलने से 20 मिनट पहले त्वचा पर कम से कम 25 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगाएं. और हर 3-4 घंटों में इसे लगाती रहें. आमतौर पर यह गलत धारणा बन जाती है कि सनस्क्रीन का उपयोग केवल तब किया जाना चाहिए जब धूप निकली हो. बादलों/बरसात के दिनों में वातावरण में मौजूद अल्ट्रावायलेट किरणों को कम न आंकें.

सूखी रहें: बरसात में भीगने के बाद शरीर को सूखा रखने की कोशिश करें. शरीर पर नम तथा आर्द्रता वाले मौसम में कई तरह के कीटाणु पनपने लगते हैं. यदि आप बरसात के पानी में भीग गई हों तो साफ पानी से स्नान करें. जब बाहर जाएं तो बरसात के पानी को पोंछने के लिए अपने साथ कुछ टिशूज/छोटा टौवेल रखें. बौडी फोल्ड्स पर डस्टिंग पाउडर का प्रयोग भी एक अच्छा विकल्प है.

रखरखाव: चमकती तथा दागरहित त्वचा के लिए त्वचारोग विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार स्किन ट्रीटमैंट अपनाती रहें. पील्स तथा लेजर्स ट्रीटमैंट के लिए मौनसून का मौसम बहुत अच्छा होता है, क्योंकि अधिकांश समय सूर्य की किरणें न होने से उपचार के बाद की देखभाल करने की बहुत कम जरूरत पड़ती है.

मौनसून में बालों की देखभाल

– यदि बरसात में बाल भीग जाएं तो जितनी जल्दी हो सके उन्हें माइल्ड शैंपू से धो लें. बालों को ज्यादा देर बरसात के पानी से गीला न रखें, क्योंकि इस में रसायनों की मात्रा ज्यादा होती है, जो उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है.

– सिर की सूखी मालिश करें ताकि रक्तसंचालन ठीक हो जाए. कुनकुने तेल से सप्ताह में 1 बार सिर की मालिश करना अच्छा रहता है. लेकिन बालों में तेल ज्यादा देर तक न रहने दें यानी कुछ घंटों के बाद उन्हें धो लें.

– हर दूसरे दिन बालों को धोएं. यदि बाल छोटे हैं, तो रोजाना धो सकती हैं. उन्हें धोने के लिए अल्ट्राजैंटल/बेबी शैंपू का प्रयोग करना अच्छा रहता है. हेयर शौफ्ट्स पर कंडीशनर लगाने से बाल मजबूत होंगे.

– मौनसून में हेयर स्प्रे या जैल का प्रयोग न करें क्योंकि ये स्कैल्प पर चिपक जाएंगे जिस से रूसी हो सकती है. ब्लो ड्रायर के प्रयोग से भी बचें. यदि बाल रात में गीले हैं तो उन में कंडीशनर लगाएं और ब्लोअर की ठंडी हवा से सुखा लें.

– पतले, लहरदार तथा घुंघराले बालों में नमी ज्यादा अवशोषित होती है. इस का सब से अच्छा उपाय यह है कि स्टाइलिंग से पहले ह्यूमिडिटी प्रोटैक्टिव जैल का प्रयोग करें.

– अपने बालों की किस्म के आधार पर हेयर केयर उत्पादों का चयन करें. आमतौर पर उलझे, सूखे तथा रफ बालों के लिए हेयर क्रीम आदि का प्रयोग कर उन्हें सीधा किया जाता है.

– अधिक आर्द्रता तथा नम हवा के कारण मौनसून में रूसी एक आम समस्या है. इसलिए सप्ताह में 1 बार अच्छे ऐंटीडैंड्रफ शैंपू का प्रयोग करें.

– मौनसून के दौरान पानी में मौजूद क्लोरीन के अंश भी बहुत ज्यादा होते हैं, जो बालों को ब्लीच कर खराब कर सकते हैं. इसलिए यदि संभव हो तो बालों को बरसात के पानी के संपर्क में आने से बचाने के लिए कैप या कैप/हुड वाले रेनकोट का प्रयोग करें.

– बालों में जूंएं पनपने के लिए भी बरसात का मौसम अनुकूल समय है. यदि सिर में जूंएं हैं तो परमाइट लोशन का प्रयोग करें. 1 घंटे सिर में लगाए रखने के बाद धो लें. 3-4 सप्ताह तक दोहराएं.

मौनसून में अपने हैंडबैग में इन्हें जरूर रखें

– सब से पहले तो लैदर के बैग का प्रयोग करने से बचें. वाटर रिजिस्टैंट स्टफ का प्रयोग करें.

– वाटर रिजिस्टैंट मेकअप स्टफ खासकर लूज पाउडर, ट्रांसफर रिजिस्टैंट लिपस्टिक तथा आइलाइनर.

– 20 एसपीएफ वाली वाटर रिजिस्टैंट सनस्क्रीन.

– एक छोटा दर्पण तथा हेयरब्रश.

– पौकेट हेयर ड्रायर.

– त्वचा को साफ करने के लिए गीले वाइप्स.

– ऐंटीफंगल डस्टिंग पाउडर.

– एक फोल्डेड प्लास्टिक बैग.

– परफ्यूम/डियोड्रैंट.

– ऐंटी फ्रिंज हेयर स्प्रे.

– हैंड टौवेल.

Monsoon Special: बारिश के मौसम में बेसन से बनाएं ये 2 मजेदार डिश

बेसन लगभग हर किसी के किचन में मौजूद होता है, ऐसे में आप चाहे तो बेसन से कई तरह की डिश बना सकती हैं. तो आइए जानते हैं बेसन से बरसात में क्या स्पेशल बना सकते हैं.

  1. मसाला बेसनी रोटी

सामग्री :

1 कप फौर्च्यून बेसन, 1/4 कप आटा, 1 छोटा प्याज, 1/4 कप पुदीने के पत्ते, 1 छोटा चम्मच अदरक व हरीमिर्च का पेस्ट, 1/2 छोटा चम्मच नमक, चुटकीभर हींग पाउडर और रोटी पर लगाने के लिए थोड़ा सा देसी घी या मक्खन.

विधि :

फौर्च्यून बेसन और आटे को छान लें. प्याज व पुदीने के पत्तों को बारीक काट लें.

आटे में उपरोक्त लिखी सभी चीजें मिक्स करें और मुलायम आटा गूंध लें.

आधा घंटा ढक कर रखें और फिर छोटीछोटी रोटी बना लें.

यह रोटी सेहत के लिए बहुत अच्छी रहती है. आलू की सब्जी के साथ सर्व करें.

2. बेसन की सब्जी

सामग्री :

1 कप फौर्च्यून बेसन, 1/4 छोटा चम्मच हलदी पाउडर, 2 छोटा चम्मच अदरक व हरीमिर्च का पेस्ट, 1 छोटा चम्मच जीरा, चुटकीभर हींग पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच नमक और 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल.

मसाले के लिए :

1/4  कप प्याज का पेस्ट, 1 छोटा चम्मच अदरकलहसुन पेस्ट, 1 बड़ा चम्मच मोटा कुटा धनिया, जीरा, सौंफ पाउडर, 1/2 छोेटा चम्मच हलदी पाउडर, 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच पिसी लालमिर्च, 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला, स्वादानुसार नमक और 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल.

विधि :

फौर्च्यून बेसन में 3 कप पानी डाल कर मिक्स करें और 10 मिनट ढक कर रखें.

एक नौनस्टिक कड़ाही में तेल गरम कर के हींग व जीरे का तड़का लगाएं,

फिर हलदी पाउडर डाल कर बेसन का घोल डाल दें.

इस में अदरक व हरीमिर्च का पेस्ट और नमक भी डालें. मध्यम आंच पर बराबर चलाती रहें.

जब बेसन का मिश्रण एक गोले के आकार की तरह हो जाए तब कटोरी के पीछे वाली तली से एक थाली में डाल कर फैलाएं.

जब ठंडा हो जाए तब छोटे चौकोर टुकड़े काट लें. फिर कड़ाही में तेल गरम कर के टुकड़ों को डाल कर हलका सुनहरा तल लें.

बचे तेल में प्याज, अदरक, लहसुन का पेस्ट भूनें. सभी सूखे मसाले भी डाल दें.

जब मसाला भुन जाए तब बेसन के टुकड़े डालें और साथ ही, 1 बड़ा चम्मच पानी.

जब मसाले में बेसन के टुकड़े अच्छी तरह लिपट जाएं तब हरा धनिया बुरक कर रोटीपंराठे के साथ या स्टार्टर की तरह सर्व करें.

Deepika Padukone ने आलिया की प्रेग्नेंसी पर दिया ये रिएक्शन

आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छायी हुई है. फैंस से लेकर सेलिब्रिटी तक उन्हें बधाईयां एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं. कपूर फैमिली में जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं. आलिया ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया. एक्ट्रेस की की प्रेग्नेंसी न्यूज सुनते ही अनुष्का शर्मा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक बॉलीवुड सेलेब्स ने एक्ट्रेस को बधाई देने शुरू कर दी. बता दें कि रणबीर कपूर की एक्स-गर्लफ्रेंड ने भी कपल के जल्द पेरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है. आइए बताते हैं, क्या कहा है दीपिका पादुकोण ने…

दीपिका पादुकोण का आलिया भट्ट के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है. बल्कि रणबीर कपूर के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है. दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर कपल की तस्वीर शेयर कर बधाई दी है तो वहीं आलियी भट्ट के एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कपल को बधाई दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ?☀️ (@aliaabhatt)

 

शादी के लगभग 2 महीने बाद आलिया और रणबीर ने जल्द पेरेंट्स बनने की घोषणा की है. आलिया भट्ट ने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, ‘हमारा बच्चा जल्द आ रहा है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ?☀️ (@aliaabhatt)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही जल्द अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रहमास्त्र’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म में आलिया और रणबीर ऑनस्क्रीन रोमांस करते दिखाई देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ?☀️ (@aliaabhatt)

 

Anupamaa: बरखा से बदला लेगी बा, शाह हाउस में होगा खूब तमाशा

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में  लगातार हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि किंजल की गोदभराई की तैयारी धूमधाम से हो रही है. तो दूसरी तरफ वनराज और काव्या इस रस्म में नहीं शामिल होने वाले हैं. अनुपमा को ये डर सता रहा है कि कहीं किंजल की गोदभराई की रस्म बर्बाद ना हो जाए. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है शो के नए एपिसोड के बारे में…

शो में आप देखेंगे कि बा ने कसम खाई है कि वह अनुपमा के ससुराल वालों से अपने अपमान का बदला लेकर रहेगी. तो दूसरी तरफ बरखा अंकुश से बहस करेगी कि उन्हें शाह हाउस नहीं जाना चाहिए. तभी सारा उसे खूब सुनाएगी. इस दौरान सारा और बरखा में तीखी बहस होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riya Sen (@gaura_vkhanna1432)

 

लेकिन बाद में बरखा समझ जाएगी कि उन्हें शाह हाउस जाना चाहिए.  क्योंकि ऐसा करके वह अनुज की नजरों  में अच्छा बनेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA ? MAAN (@anupamaa_2.0)

 

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा बरखा को खूब सुनाएगी और जमकर बेइज्जत करेगी. शो में आप देखेंगे कि कपाड़िया परिवार शाह हाउस पहुंचेगा तो अनुपमा उन्हें लेने बाहर जाएगी तभी बा अनुपमा को रोकेगी और बोलेगी कि कपाड़िया परिवार का स्वागत वह खुद करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@starplus_lovers2)

 

बा घर के चौखट के बाहर बरखा को अपनी सैंडल उतारने के लिए कहेगी. बरखा को इस बात से गुस्सा आएगा लेकिन वह चुपचाप बा की बात मान लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RupRavxMaAn (@anu_anuj_aur_maan)

 

शह हाउस में बरखा की मुलाकात राखी दवे से होगी. किंजल के गौदभराई के दौरान शाह हाउस में खूब तमाशा देखने को मिलेगा.

“राष्ट्रपति” क्या किसी का “खिलौना” बनेगा?

राष्ट्रपति का चुनाव अब सन्निकट है एक तरफ भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी की मंशा अनुरूप कथित रूप से मास्टर स्ट्रोक चलते हुए द्रोपदी मुर्मू को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है तो दूसरी तरफ 15 विपक्षी पार्टियों ने देश के एक बड़े चेहरे यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

सबसे बड़ा सवाल देश की फिजाओं में यह गूंज रहा है कि उड़ीसा की पूर्व राज्यपाल एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बना करके क्या नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने मास्टर स्ट्रोक चला है या फिर देश को एक रबर स्टैंप राष्ट्रपति देने के लिए शतरंज पर बिसात बिछाई गई है .

दरअसल,हमारे देश का यह एक बड़ा दुर्भाग्य रहा है कि अनेकानेक संवैधानिक पद जिन पर निर्भीक निष्पक्ष और ईमानदार लोगों को बैठाना चाहिए वहां आमतौर पर ऐसे लोग पदासीन हैं जो पूरी तरीके से जी हुजूरी में लगे रहते हैं अर्थात रबर स्टांप होते हैं.

इससे पार्टी विशेष व्यक्ति विशेष को तो लाभ मिलता है मगर देश का कितना नुकसान हो जाता है इसका आज तक आकलन नहीं हुआ है. आज फिर एक ऐसा समय है जब राष्ट्रपति पद का चुनाव होने जा रहा है और जो द्रोपदी मुर्मू बनाम यशवंत सिन्हा  का सामना होने जा रहा है इस मुद्दे पर भी खुलकर चर्चा होनी चाहिए जोकि निश्चित रूप से देश हित में होगी .

वस्तुत:आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाना बड़ा आसान हो गया है ऐसे में यह कहना कि द्रोपदी मुर्मू एक आदिवासी महिला है और राष्ट्रपति बनना एक बड़ा महत्व का काम होगा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मास्टर स्ट्रोक है इससे आदिवासी सांसद प्रभावित होंगे यह सब थोथी बातें सिर्फ बातें ही हैं सबसे बड़ा सबूत यह है कि राष्ट्रपति पद के नामांकन के बाद द्रोपदी मुर्मू के गांव में बिजली आई यह समाचार सुर्खियां बटोरता  दिखाई दिया. क्या देश की जनता के लिए सोचने का विषय नहीं है क्या लोकतंत्र के लिए है शर्म की बात नहीं है कि द्रोपति मुर्मू जो पड़े पड़े पदों में रह चुकी हैं कि गांव में बिजली नहीं थी तो फिर देश का क्या हो रहा है? यह समझने वाली बात है.

सार तथ्य यह है कि ऐसा ना हो कि पूर्व के अनेक राष्ट्रपतियों की तरह द्रोपदी मुर्मू भी राष्ट्रपति बनने के बाद सिर्फ एक रबर स्टैंप बन कर रह जाएं. अगर ऐसा होता है तो यह देश के लोकतंत्र के साथ धोखा ही होगा.

यहां चिंतन करने की बात है कि क्या देश के हर गांव के व्यक्ति विशेष को देश का राष्ट्रपति बनना होगा, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनना होगा, तभी उनके गांव का विकास होगा. अन्यथा आने वाले समय में भी उनके गांव, मोहल्ले, बस्तियां पानी बिजली और सड़क से महरूम बने रहेंगे.

रबर स्टांप या फिर स्वविवेक

भाजपा आज देश में सत्ता संभाल रही है ऐसे में  निसंदेह द्रोपदी मुर्मू एक सशक्त प्रत्याशी उभर कर सामने आ चुकी है.

मगर लोकतंत्र का सौंदर्य इसी में है कि विपक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं ऐसे में एक बार फिर विपक्ष एकजुट होकर यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के साथ देश के सामने उपस्थित है और कुल मिलाकर के यह संदेश देना चाहता है कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जो कर रहे हैं वह लोकतंत्र को एक खिलौना बनाने वाला है.

विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति चुनाव को दो अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई बताया है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नफरत है और दूसरी तरफ सभी विपक्षी दलों की भाईचारा की विचारधारा है. राहुल गांधी संसद भवन में विपक्षी दलों के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन में शामिल हुए.

राहुल गांधी ने कहा – हम सभी मिलकर यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रहे हैं. निश्चित तौर पर हम एक व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन असल लड़ाई दो विचारधारा की है.एक ओर

गुस्सा, नफरत की विचारधारा है और दूसरी तरफ विपक्षी दलों की विचारधारा है जो भाईचारा वाली है। उनका यह भी कहना था कि समूचा विपक्ष सिन्हा के साथ खड़ा है.

तृणमूल कांग्रेस भी आखिरकार विपक्षी एकता में अपना वर्चस्व छोड़ कर के साथ दिखाई दी पार्टी के सौगत राय ने कहा कि यह दो व्यक्तियों के बीच का मुकाबला नहीं है, बल्कि यह विचारधारा की लड़ाई है. यह सांप्रदायिकता बनाम धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई है. मुझे लगता है कि यशवंत सिन्हा बेहतरीन उम्मीदवार हैं.

दरअसल,आज देश में यह चर्चा का विषय बन गया है कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपति मुर्मू बनाम यशवंत सिन्हा का यह सामना एक तरह से देश की संवैधानिक रक्षा, सुरक्षा और मर्यादा का प्रश्न  है.देश में कोई भी संवैधानिक पद किसी की बपौती नहीं होनी चाहिए खिलौना नहीं होना चाहिए.

भारत देश जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का राष्ट्रपति  किसी के हाथ का खिलौना होगा तो यह देश के साथ-साथ दुनिया के लिए भी अच्छा संकेत नहीं है.

एक हत्यारा 7 लाशें: अय्याशी के लिए जगरूप ने किए कत्ल

मार्च 2015 के अंतिम सप्ताह की 24 तारीख को पटियाला की विकास कालोनी में एक युवक की लाश मिली थी. लाश के टुकड़े कर के एक अटैची में बंद कर के अटैची को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था. मृतक के कई टुकड़े करने के बाद उस के चेहरे पर ईंटें मार कर कुचला गया था.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के लाश की शिनाख्त करवाई तो पता चला कि अटैची में मिली लाश अनिल कुमार नामक युवक की थी. इस हत्या ने पूरे शहर में दहशत पैदा कर दी थी.

दहशत का एक कारण यह भी था कि पुलिस को इस तरह लाश कोई पहली बार नहीं मिली थी. सन 1995 से ले कर अब तक इसी तरह पुलिस ने पंजाब के अलगअलग शहरों से करीब 8 लाशें बरामद की थीं और ये सभी अनसुलझे मामले फाइलों में बंद हो चुके थे. यह ताजा मामला भी पहले मिली लाशों की फेहरिस्त में शामिल कर लिया गया था, क्योंकि अब से पहले मिली लाशें और अब मिली लाश को देख कर ऐसा लगता था जैसे इन सब का कातिल एक ही रहा हो.

इन सभी हत्याओं की कार्यप्रणाली एक जैसी ही थी. अब तक मिली सभी लाशें टुकड़ों में मिली थीं और उन सब के चेहरे पर ईंटें मार कर चेहरा बिगाड़ा गया था. इस तरह की हत्याओं का पहला मामला सन 1995 में लुधियाना में सामने आया था. मृतक का नाम नंदलाल था और उस की लाश भी पुलिस को अटैची में बंद टुकड़ों के रूप में मिली थी.

अनिल की तरह नंदलाल के चेहरे को भी ईंटें मार कर बिगाड़ा गया था. बाद में पुलिस की काफी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान नंदलाल के रूप में हुई थी, पर पुलिस की दिनरात की मेहनत के बाद भी वह कातिल तक नहीं पहुंच पाई थी. अंतत: इस केस को अनसुलझा करार देने के बाद इस की फाइल बंद कर दी गई थी.

इस के बाद साल, 6 महीने में लुधियाना और पटियाला में इसी तरह लाशें मिलती रहीं और उन हत्याओं की जांच भी होती रही, पर कातिल को पकड़ना तो दूर की बात पुलिस उस का पता तक नहीं लगा पाई. समय के साथसाथ हत्याओं के ये सारे केस फाइलों में बंद हो कर रह गए थे.

लेकिन अनिल की इस ताजा हत्या ने एसपी (देहात) हरविंदर सिंह विर्क का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और उन्होंने इस तरह हुई हत्याओं की सभी फाइलें मंगवा कर उन का बारीकी से अध्ययन करने के बाद हत्यारे को पकड़ने का काम डीएसपी सौरभ जिंदल को सौंप दिया.

डीएसपी सौरभ जिंदल ने अपने विश्वसनीय पुलिसकर्मियों की टीम बना कर इस मामले की जांच शुरू कर दी. सब से पहले उन्होंने पटियाला के टैगोर सिनेमा के पीछे मिली राजिंदर कुमार नामक युवक की लाश से अपनी जांच शुरू की. राजिंदर की लाश भी 2015 में मिली थी और अब तक मिली अन्य लाशों की तरह उस की लाश के भी टुकड़े कर अटैची में बंद कर के टैगोर सिनेमा के पिछवाड़े फेंके गए थे. उस का चेहरा भी ईंट मार कर बिगाड़ा गया था.

डीएसपी सौरभ जिंदल ने जब राजिंदर की फाइल का बारीकी से निरीक्षण किया तो पता चला कि राजिंदर की लाश के टुकड़ों के साथ उस के कपड़े भी मिले थे और उन कपड़ों में एक विजिटिंग कार्ड भी था, जो किसी सुरजीत नामक कौंटैक्टर का था.

डीएसपी सौरभ जिंदल ने सुरजीत को बुलवाया और मृतक राजिंदर की फोटो दिखा कर उस के बारे में पूछा. फोटो देख कर उस ने झट से बता दिया कि राजिंदर उसी मकान मेंअपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था, जिस में वह खुद रह रहा था. आगे की पूछताछ में पता चल कि वह मकान किसी रीना नाम की औरत का था.

society

यह जानकारी भी मिली कि रीना का चालचलन ठीक नहीं था. रीना के अवैध संबंध एक आदमी से थे और वह अकसर रीना के घर आया करता था. पड़ोसियों के अनुसार, रीना उस आदमी की रखैल थी और वह उस के इशारों पर नाचती थी.

रीना के पास आने वाला आदमी कौन था, उस का नाम क्या था और वह कहां का रहने वाला था, रीना के अलावा यह बात और कोई नहीं जानता था. बहरहाल, डीएसपी सौरभ जिंदल ने सब से पहले राजिंदर के बारे में उस की पत्नी से पूछताछ की.

उस की पत्नी का कहना था कि उस का पति सिंचाई विभाग में कार्यरत था और कई दिनों से घर से लापता था. आश्चर्यजनक बात यह थी कि राजिंदर की पत्नी ने उस के गायब होने की कहीं रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करवाई थी. जांच में यह भी पता चला कि राजिंदर कुमार भी रीना पर गलत नजर रखता था.

डीएसपी सौरभ जिंदल ने मामले की गहनता से जांचपड़ताल की तो कई बातें बड़ी विचित्र और रहस्यमयी दिखाई दीं. इसलिए जिंदल ने रीना से ही पूछताछ करना उचित समझा. रीना को अपने औफिस बुला कर जब उस से उस के प्रेमी के बारे में पूछा गया तो रीना ने अपने प्रेमी के बारे में कई रहस्य उजागर किए.

उस ने बताया कि उस के प्रेमी का नाम जगरूप सिंह था और वह पिछले काफी समय से अपनी मजबूरी के कारण उस के साथ रह रही थी, क्योंकि जगरूप उसे ब्लैकमेल कर रहा था और वह उसे धमकी दे कर कई बार कह चुका था कि अगर उस ने उस की बात नहीं मानी या उस के बारे में किसी से कुछ कहा तो अन्य लोगों की तरह वह उस की भी हत्या कर देगा और उस की लाश के टुकड़ेटुकड़े कर चीलकौवों को खिला देगा.

इन सब बातों के अलावा रीना से यह भी पता चला कि 45 वर्षीय जगरूप सिंह बदोवाल, लुधियाना का रहने वाला है. बदोवाल में जगरूप कहां रहता था, इस बात का रीना को पता नहीं था. डीएसपी सौरभ जिंदल के आदेश पर उन की पुलिस टीम ने बड़ी मेहनत करने के बाद लुधियाना के बदोवाल में जगरूप का घर ढूंढ निकाला, पर इतनी मेहनत के बाद यहां भी पुलिस के हाथ निराशा ही लगी.

दरअसल, जगरूप को किसी तरह से यह सूचना मिल गई थी कि पुलिस ने अब तक हुए ब्लाइंड मर्डर्स की फाइलों को खोल कर नए सिरे से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही पुलिस उस तक पहुंचने वाली है. इसीलिए वह अपने घर बदोवाल से फरार हो गया था.

जगरूप की गिरफ्तारी को ले कर पुलिस ने रेड अलर्ट घोषित कर जगहजगह उस की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. इस बीच पुलिस को पता चला कि जगरूप लुधियाना के जालंधर बाईपास इलाके में कहीं रह रहा है. दिनरात मेहनत कर के पुलिस ने उस का ठिकाना ढूंढ तो लिया, लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही वह वहां से भी फरार हो गया. पुलिस खाली हाथ पटियाला लौट आई.

अगली बार पुलिस ने रीना से पुन: पूछताछ कर जगरूप के उन सभी ठिकानों को घेर लिया, जहां उस के छिपने की संभावना हो सकती थी. अंत में अपने आप को चारों ओर से घिरा देख कर 4 जनवरी, 2018 को जगरूप सिंह ने एक व्यक्ति के जरिए सिविललाइंस थाने में आ कर सरेंडर कर दिया. इसी के साथ पिछले कई महीनों से जगरूप और पुलिस के बीच चल रहे चूहेबिल्ली के खेल का अंत हो गया.

जगरूप सिंह के पिता की मृत्यु उस के बचपन में ही हो गई थी. जगरूप बचपन से ही अय्याश प्रवृत्ति का था और ऐशोआराम की जिंदगी जीना चाहता था. बचपन से ही वह स्कूल में हमउम्र और अपनी उम्र से बड़ी लड़कियों से छेड़छाड़ करता रहता था. इसी के चलते उसे स्कूल से निकाल दिया गया था. उम्र के साथसाथ उस का अय्याशी वाला शौक भी बढ़ता गया.

लेकिन अय्याशी के लिए ढेर सारे पैसों की जरूरत थी, जो उस के पास नहीं थे. अंतत: अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उस ने एक रास्ता खोज निकाला. अपने आप को शरीफ और पैसे वाला दिखा कर वह लड़कियों से पहले दोस्ती करता था और बाद में उन की अश्लील फोटो खींच कर उन्हें ब्लैकमेल करते हुए देहव्यापार के धंधे में धकेल देता था. उन की कमाई से वह खुद ऐश करने लगा. इस तरह जगरूप ने अनेकों लड़कियों की जिंदगी बरबाद की थी. उस के चंगुल में फंसने वाली लड़की का उस से बच निकलना असंभव था.

सन 1994 में जगरूप का बड़ा भाई आस्ट्रेलिया चला गया. वह वहां टैक्सी चलाने का काम करने लगा. इस काम में उसे अच्छी कमाई होने लगी. जब धंधा जम गया तो उस ने अपनी मां को भी हमेशा के लिए अपने पास आस्ट्रेलिया बुला लिया.

आस्ट्रेलिया जाने से पहले जगरूप की मां ने एक लड़की देख कर उस की शादी यह सोच कर करवा दी थी कि एक तो उन के आस्ट्रेलिया चले जाने के बाद जगरूप का खयाल कौन रखेगा और दूसरे उन का सोचना था कि शादी के बाद शायद जगरूप की जिंदगी में कोई ठहराव आ जाए, पर यह उन का मात्र भ्रम था.

जगरूप को न सुधरना था और न ही वह सुधरा. बल्कि दिनप्रतिदिन उस की अय्याशियां बढ़ती गईं. नईनवेली पत्नी के सामने जब जगरूप का घिनौना चेहरा आया तो समझदारी दिखाते हुए वह चुपचाप घर छोड़ कर अपने मायके चली गई और उस ने दोबारा मुड़ कर पति की तरफ नहीं देखा.

जगरूप के बताए अनुसार, उस ने अपनी जिंदगी का पहला कत्ल 22 साल की उम्र में मई 1995 में लुधियाना निवासी नंदलाल का किया था. नंदलाल की पत्नी जगरूप की प्रेमिका थी. नंदलाल को जब जगरूप के साथ अपनी पत्नी के संबंध होने का पता चला तो वह अपनी पत्नी को उस से संबंध तोड़ने के लिए कहने लगा. इसी बात को ले कर घर में क्लेश होने लगा था.

अपनी प्रेमिका के माध्यम से जगरूप को जब नंदलाल के क्लेश करने का पता चला तो उस ने बड़ी बेरहमी से उस की हत्या करने के बाद उस की लाश के कई टुकड़े कर दिए और चेहरे पर ईंटें मारमार कर उस का चेहरा बिगाड़ दिया. जगरूप के आत्मसमर्पण करने से पहले बीते 23 सालों में भी लुधियाना पुलिस नंदलाल की हत्या की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई थी.

इस बीच नंदलाल की हत्या के बाद पुलिस को या किसी अन्य व्यक्ति को उस के कार्यकलापों पर संदेह न हो, इस के लिए दिखावे के तौर पर जगरूप ने औटोरिक्शा चलाना शुरू कर दिया था. पर उस का असली धंधा वही रहा.

नाजायज संबंधों के चलते साल 1995 से अब तक 7 कत्ल करने वाला सीरियल किलर ऐश और आराम की जिंदगी जीने के लिए लड़कियों से गलत काम करवाता रहा. जगरूप के पकड़े जाने से कई ब्लाइंड मर्डर केस जो पुलिस की फाइलों में बंद हो चुके थे, खुल गए.

जगरूप ने अब तक लुधियाना और पटियाला में 7 हत्याएं करने का अपराध स्वीकार कर लिया. एसपी (डी) हरविंदर सिंह विर्क के सामने जगरूप ने यह भी स्वीकार किया कि वह 2 कत्ल के केसों में 4-5 साल तक जेल में भी रहा है. पुलिस जगरूप के इस बयान की जांच करेगी कि वह किनकिन केसों में जेल गया था, गया भी था या नहीं.

इस के अलावा पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि इन 7 हत्याओं के अतिरिक्त उस ने और कितनी हत्याएं की हैं. इन केसों के बारे में फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस के मुताबिक जगरूप सिंह महिलाओं के साथ संबंध बनाने के लिए उतावला रहता था.

उस का शिकार अधिकतर खूबसूरत विधवा या तलाकशुदा महिलाएं ही बनती थीं. अपने शिकार को जाल में फांसने के बाद वह धीरेधीरे उसे हलाल कर के अय्याशी के लिए रकम जुटाता था.

अब तक जगरूप ने कितनी महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना कर उन्हें देहव्यापार के धंधे में झोंका, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है. हालांकि जगरूप को अदालत में पेश कर के जेल भेज दिया गया है, फिर भी समयसमय पर पुलिस पूछताछ के लिए उस का रिमांड ले कर वास्तविकता तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

अब तक की गई पूछताछ से यह बात सामने आई कि आरोपी पहले महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाता था और फिर जबरदस्ती उन से धंधा करवा कर पैसे बनाता था. अगर कोई उस के बीच में आता था, तो वह उसे बड़ी बेरहमी के साथ मार देता था. अब तक उस ने जितने भी लोगों को मौत के घाट उतारा था, सभी हत्याएं उस ने बड़ी निर्ममता के साथ की थीं.

जनसंख्या पर झूठ

जनसंख्या नियंत्रण के मामले एक ?ाठ नरेंद्र मोदी से ले कर नुक्कड़ वाले मंदिर के पुजारी तक बहुत जोर से फैलाते हैं कि मुसलिमों की आबादी तेजी से बढ़ रही है और निकट भविष्य में वे बहुमत में आ जाएंगे. हकीकत यह है कि राष्ट्रीय प्रजनन दर यानी फर्टिलिटी दर, जो 2 है, के मुकाबले में मुसलिम फर्टिलिटी दर 2.36 अवश्य है और हिंदू फर्टिलिटी दर 1.94, लेकिन यह अंतर ऐसा नहीं है कि मुसलिम जनसंख्या जल्दी ही बहुमत में आ जाए. सालदरसाल हिंदू और मुसलिम प्रजनन दर दोनों तेजी से गिर रही हैं. वहीं, परिवार नियोजन धर्म से ज्यादा औरतों का निजी मुद्दा है.

चिंता की बात तो यह है कि अनुसूचित जातियों और अनूसूचित जनजातियों में यह बहुत ज्यादा है. 2015-16 के सर्वे में यह बात सामने आई है कि विवाहित औरतों, जो बच्चे पैदा करने की आयुवर्ग में हैं, में 3 बच्चे वाली 21 फीसदी अनुसूचित जातियों की हैं जबकि 4 से ज्यादा बच्चों वाली 22 फीसदी. जो लोग मुसलमानों के

5 के 25 की बात करते हैं उन्हें इन

22 फीसदी शैड्यूल्ड कास्ट युवतियों की चिंता करनी चाहिए जो 1 से 4-5 हो रही हैं.

उत्तर प्रदेश में जहां जनसंख्या नियंत्रण कानून की बहुत बात होती है,

2015-2020 के आंकड़े बताते हैं कि मुसलिम औरतों की प्रजनन दर 3.1 प्रति महिला है तो शैड्यूल्ड कास्ट हिंदू महिला की भी 3.1 है जबकि शैड्यूल्ड कास्ट की 3.6. पिछड़ी जातियों में यह दर 2.8 और केवल ऊंची जातियों में 2.3 है. यह दर सभी धर्मों व जातियों में तेजी से गिर रही है बिना किसी कानून के.

जैसेजैसे औरतों में शिक्षा का संचार हो रहा है और उन के कमाने के अवसर बढ़ रहे हैं, उन की प्रजनन दर यानी फर्टिलिटी रेट घट रहा है. 2022 के आकंड़े तो यह आश्वस्त करते दिखते हैं कि हम किसी जनसंख्या ज्वालामुखी पर नहीं बैठे हैं, असल में जल्द ही हमें चीन और जापान की तरह बच्चों की कमी दिखने लगेगी और सारी आबादी सफेद होने लगेगी यानी बूढ़े ज्यादा होने लगेंगे.

धार्मिक विवाद खड़ा कर के जो वैमनस्य का माहौल बनाए रखा जा रहा है, वह एक धंधे के लिए लाभदायक है- धर्म का धंधा. इसी के कारण देशभर में नए मंदिर तेजी से बन रहे हैं और पुरानों में पूजापाठ बढ़ रहा है, दानदक्षिणा बढ़ रही है,  जहां कम बच्चे व युवा मातापिता को और उत्पादक बना रहे हैं वहीं इस जनसंख्या के विषय को ले कर फैलाया जा रहा धार्मिक जहर उन्हें धर्म की भक्ति करने पर मजबूर कर रहा है.

मुद्दा: आर्यन खान बरी, चालू मीडिया पर आंच भी नहीं

ऐक्टिंग के क्षेत्र में देशविदेश में मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एसआईटी ने क्लीन चिट दे दी है, यानी वे ड्रग्स केस मामले में पूरी तरह बेकुसूर पाए गए हैं. एनसीबी को आर्यन खान के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला. ऐसे में उन सारे दावों की हवा निकल गई जो इस मामले के शुरू होने के बाद किए जा रहे थे. 22 दिन जेल और 238 दिनों तक लंबे चले ट्रायल के बाद आर्यन खान बेदाग निकले हैं. आर्यन के बेदाग निकलने के बाद एनसीबी और मीडिया की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं.

इस में कोई शक नहीं है कि आर्यन खान को जबरदस्ती बलि का बकरा बनाया गया था, ठीक वैसे ही जैसे कुछ समय पहले रिया चक्रवर्ती को बनाया गया. आर्यन खान मामले की जांच करने वाले एनसीबी के डीडीपी संजय सिंह ने जांच में यह पाया कि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं था. आर्यन द्वारा ड्रग्स के सेवन करने का प्रमाण भी उन्हें नहीं मिला. जो व्हाट्सऐप चैट्स निकाली गईं वे इस मामले से लिंक नहीं करतीं. वहीं, एनसीबी के डीजी एस एन प्रधान ने कहा कि जिस तरह के सुबूत सामने आए हैं उन से यह साफ है कि यह कोई अंतर्राष्ट्रीय साजिश का मामला नहीं था, पर सवाल यह कि जो दाग मीडिया और नारकोटिक्स ने इन दिनों आर्यन खान पर लगाए क्या वे आसानी से धुल पाएंगे? 24 वर्षीय एक युवा को जिस तरह के तनावों से गुजरना पड़ा क्या उस की भरपाई हो पाएगी?

आर्यन खान का मामला 2 अक्तूबर, 2021 को उछला था जब एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर रेड डाली थी. उस रेड में 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां मिलने की बात सामने आई थी. इस मामले ने सनसनी तब फैला दी थी जब फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को उन के दोस्तों के साथ क्रूज से एनसीबी ने हिरासत में ले लिया. उस के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया. आर्यन को हिरासत में

लेने के बाद से मानो मीडियारूपी गिद्धों को परोसा हुआ शिकार मिल गया. वे इस मामले पर टूट पड़े, क्योंकि इस मामले में उन्हें एकसाथ ग्लैमर, सिनेमा, स्कैंडल, ड्रग्स, क्राइम का ही नहीं बल्कि धर्म का भी छौंका मिल रहा था.

मसलन, कोर्ट कार्यवाही एक तरफ चल रही थी दूसरी तरफ मीडिया ट्रायल का खेल शुरू हो चुका था. जब आर्यन खान पर आरोप लगाए गए तब मीडिया ने उन्हें नशेड़ी, तस्कर, पैडलर और न जाने क्याक्या कहा. हर रोज सुबहशाम टीवी चैनलों पर आर्यन खान की लाइव लिंचिंग की गई. चैनलों द्वारा ऐसे सनसनीखेज दावे किए गए जो ‘गुप्त सूत्रों’ के हवाले से हुआ करते थे. ये कौन से गुप्त सूत्र थे और कहां से थे, ये तो वे ही जानें पर उन गुप्त सूत्रों की आड़ में हदों की सीमाएं लांघी गईं.

यह कैसा मीडिया ट्रायल

इस पूरे मसले में आर्यन खान की विच हंटिंग की गई. गिरफ्तारी के दिन उन्होंने कौन से रंग की टीशर्ट, जैकेट, मास्क, जींस पहनी थी, इसे बारीकी से बताया जाने लगा. जमानत के दिन वे किस कार में, कौन सी सीट पर, कैसे, कहां से जाएंगे, घर जाएंगे या होटल आदि फुजूल बातें रिपोर्टिंग का हिस्सा थीं. सिर्फ

हवाई बातों और ?ाठेबेबुनियाद या आधेअधूरे तथ्यों से ही चैनलों द्वारा कई प्रकार के दावे किए गए. इस ड्रग्स मामले में आर्यन खान के खिलाफ कोई सुबूत न मिलने पर एनसीबी और मीडिया ने इसे अंतर्राष्ट्रीय तारों से जुड़ा हुआ बताया. इस के लिए चैट्स का हवाला दिया, ताकि दर्शकों को लगे कि देश के खिलाफ यह बहुत बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है.

उन दिनों मीडिया की कवरेज एकतरफा, हवाहवाई और धूर्त किस्म की थी. बड़ी चालाकी से न्यूज चैनल शीर्षकों का चयन करते, उदाहरण के लिए, जी न्यूज ने अपने प्राइमटाइम शो ‘ताल ठोक’ कार्यक्रम में ‘बौलीवुड के नशेबाज बच्चे’ शीर्षक से शो चलाया, जिस पर आर्यन खान की बड़ी फोटो चस्पां की गई. अंत में दर्शकों के कन्फ्यूजन के लिए क्वेश्चन मार्क डाला. साथ में, हैशटैग दिया गया ‘बौलीवुड ड्रग्स पार्टी’. शीर्षक में शब्दों का चयन ही आरोपी को अपराधी घोषित कर देने वाला था. इस में तथ्य न के बराबर थे. चैनलों में, बस, एंकरएंकरनियों व बेतुके पेनलिस्टों की चीखमचिल्ली और तेज दनदनाते साउंड इफैक्ट्स थे.

ऐसे ही अपने एक और शो में ‘आर्यन ड्रग्स और डील’ नाम से शो चलाया. इस में भी अधिकतर जानकारियां सूत्रों के हवाले से थीं. व्हाट्सऐप चैट के सामने आने के बाद चरित्र हनन के लिए चैनलों ने ‘आर्यन खान के फोन में आपत्तिजनक तसवीरें’ वाले शीर्षक चलाए. रिपोर्टर खबरें देने की जगह सड़कों पर कारों का पीछा कर रहे थे. मीडिया ट्रायल के नाम पर बगैर तथ्यों या आधेअधूरे तथ्यों से वे वह सब कहने के लिए आजाद थे जो भड़ासी हो, सनसनीखेज हो और आर्यन खान को कैसे अपराधी साबित किया जा सके, इसी के इर्दगिर्द था.

जी हिंदुस्तान चैनल के एक शो में कहा गया, ‘आर्यन खान से एमडीएमए की 22 गोलियां बरामद हुईं.’ चैनल को यह खबर भी सूत्रों से मिली. चैनल के अनुसार, अगर 22 गोलियां मिलीं तो आर्यन बरी कैसे हो गया? सिर्फ आर्यन नहीं, आर्यन के जरिए बौलीवुड को बदनाम किया जाने लगा. ‘आज तक’ में ऐसे कई शो चलाए गए. ‘आज तक’ के प्राइम टाइम ‘दंगल’ शो में ‘उड़ता बौलीवुड’ शीर्षक दिया गया, जिस में फ्रंट पर शाहरुख खान की बड़ी तसवीर लगाई गई. शाहरुख खान की छवि को खराब करने वाले शो भी चलाए गए, जैसे, शो ‘राष्ट्रवाद’ में शीर्षक दिया ‘खुल गया मन्नत में जन्नत का गेम.’ यह शीर्षक सी ग्रेड भोजपुरी फिल्मों के टाइटल जैसा सुनाई पड़ता है.

इसी प्रकार रिपब्लिक चैनल ने अपने एक शो में शीर्षक दिया, ‘शिकंजे में बादशाह का बेटा’. हिरासत और शिकंजा क्या होता है, शायद चैनल वाले जानते नहीं थे, या आर्यन को अपराधी मान कर बैठे थे. ‘शिकंजे’ शब्द को बारीकी से पढ़ने की जरूरत है, गड़बड़ यहीं सम?ा आ जाएगी. ‘शिकंजा’ शब्द कब और किन परिस्थितियों में उपयोग होता है? क्या आर्यन खान को किसी बहुत बड़ी क्रिमिनल एक्टिविटी में पकड़ा गया? क्या वे पुलिस से बच कर भाग निकलना चाह रहे थे? क्या उन्होंने पुलिस या एनसीबी से बचने के लिए पलटवार किया? नहीं, यकीनन नहीं. तो फिर शिकंजा किस बात का? शिकंजा शब्द तो घोषित अपराधियों के लिए उपयोग किया जाता है जो भागने की कोशिश कर रहे हों, या हत्थे न चढ़े हों. आर्यन तो महज आरोपी थे, जिन्हें हिरासत में  लिया गया.

आर्यन खान पर शुरू हुए मीडिया ट्रायल में किसी न किसी तरह से हर रोज घंटों उन के ड्रग्स कनैक्शन को साबित करने की कोशिश की जा रही थी. बौलीवुड का ‘काला सच’, ‘ड्रग्स कनैक्शन’, ‘नशेबाज बेटा’, ‘बिगडै़ल बेटा’ जैसे शब्दों से न्यूज चलाई जा रही थीं. तथाकथित व्हाट्सऐप चैट्स का इस्तेमाल कर उन की इमेज को खराब किया गया. साथ ही, मीडिया उन्हें फंसाने में लगे लोगों को बचाने और उन्हें हीरो के रूप में पेश करने में लगा रहा.

एक तरफ जहां मीडिया आर्यन खान का गुनाह साबित होने से पहले उन्हें गुनाहगार मान कर बैठा था, वहीं उन की रिपोर्टिंग में खबरों के नाम पर चौबीसों घंटे लोगों को कूड़ा परोसा जा रहा था. जितने दिन आर्यन जेल में रहे, मीडिया गुप्त स्रोतों से भीतरखाने की खबरें लाता रहा. खबरें चलाई गईं कि ‘शाहरुख खान के बेटे आर्यन जेल में पारले जी बिस्कुट को पानी में डुबो कर खा रहे हैं और इस के बाद उन्हें कब्ज की शिकायत भी हो गई है.’ ‘आर्यन खान के चलते गौरी खान और शाहरुख खान के ?ागड़े चल रहे हैं.’ ‘आर्यन खान 4 साल से ड्रग्स लेते रहे हैं, जिस की खबर उन के पेरैंट्स को थी.’

इस तरह की खबरें जानबू?ा कर दर्शकों को परोसी गईं और दर्शक भी चटखारे ले कर इन खबरों का भोग करते रहे. मीडिया ट्रायल के नाम पर चलाई जा रही खबरों ने न सिर्फ एक युवा के जीवन और उस के कैरियर को तबाह करने की कोशिश की बल्कि आम लोगों को भी भ्रमित करने का काम किया. आर्यन खान के पक्ष में एनसीपी के नेता नवाब मलिक, जो पहले दिन से ही आवाज उठा रहे थे, के औफिस ने भी ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, ‘‘अब जबकि आर्यन खान और 5 अन्य लोगों को क्लीन चिट मिल गई है तो क्या एनसीबी समीर वानखेड़े की टीम और उन की निजी सेना के खिलाफ कार्रवाई करेगी या फिर अपराधियों को बचाने का काम होगा?’’

गलती होना और जानबू?ा कर गलती करना 2 अलगअलग चीजें हैं. सवाल यह है कि अब जब आर्यन खान निर्दोष साबित हुए हैं तो सिर्फ समीर वानखेड़े ही क्यों, मीडिया पर भी आपराधिक मुकदमा क्यों न चलाया जाए जो जानबू?ा कर केस को भ्रमित करता रहा? आखिर मीडिया ट्रायल के नाम पर कब तक अपनी बेशर्मी व अपराधों पर परदा डालता रहेगा?

एसएसआर और रिया चक्रवर्ती प्रकरण

यह सिर्फ आर्यन खान का मसला नहीं. पिछले कुछ समय से मीडिया का रवैया मीडिया ट्रायल के नाम पर एकतरफा और सांप्रदायिक हो चला है. इस में कोई संदेह नहीं कि शाहरुख खान के बेटे को भी इसी के चलते रडार पर लिया गया, क्योंकि शाहरुख खान उन अभिनेताओं में से रहे हैं जो भाजपा-आरएसएस की पसंद नहीं रहे हैं.

इस के साथ भाजपा के बड़े नेता पहले भी शाहरुख खान को ले कर आपत्ति जता चुके हैं. ऐसे में यह पूरा मामला बौलीवुड को डराने और ‘खानों’ के मान को हानि पहुंचाने का दिखाई देता है. इस के इतर, बौलीवुड में ‘खानों’ के दबदबे को खत्म करने और एंटरटेनमैंट को किसी खास सोच में तबदील किए जाने का मसला भी है, जिस के आगे बौलीवुड फिलहाल रोड़ा है.

यही कारण है कि मीडिया के साथ ही, एनसीबी को ले कर केंद्र सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठते हैं. इस से पहले सुशांत सिंह राजपूत केस में भी मीडिया ट्रायल और एनसीबी का एजेंडा विवादों में था. रिया चक्रवर्ती का मामला भी महाराष्ट्र का था, पर जानबू?ा कर एक केस बिहार में दर्ज करवा कर जांच अपने हाथों में ली गई. मनमाने ढंग से गिरफ्तारियां की गईं. फिर मीडिया ट्रायल के नाम पर वही खेल शुरू हुआ जो आर्यन खान के मामले में देखने को मिला.

गौर करने वाली बात यह है कि उस दौरान बिहार में चुनाव होने थे और भाजपा व उस का सहयोगी दल जेडीयू कठोर जांच और बिहार प्राइड के नाम पर इस मामले को भुनाने में लगे थे. एसएसआर और रिया चक्रवर्ती प्रकरण को तब तक भुनाया गया जब तक बिहार चुनाव नहीं हो गए. रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में उस दौरान इस बात का जिक्र भी किया कि उन्हें बिहार चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक एजेंडे के तौर पर बलि का बकरा बनाया जा रहा है. वे अपने पर हो रहे मीडिया ट्रायल को ले कर नाखुश थीं.

नाखुश हों भी क्यों न, उन दिनों चैनल हर रोज एक महिला का चीरहरण जो किया करता था. उस के कुछ उदाहरण आप भी देखिए, जैसे एबीपी न्यूज ने अपनी खबर में शीर्षक दिया, ‘रिया का अंडरवर्ल्ड कनैक्शन सामने आया’, ‘हत्या से पहले मिटाए सुबूत… रिपब्लिक भारत चैनल का शीर्षक- ‘‘सुपारी गैंग की साथी है रिया?’, ‘बेनकाब हो गए रिया के रक्षक.’ न्यूज 18 का शीर्षक- ‘रिया का तंत्रमंत्र और तिजोरी’, न्यूज 24 का शीर्षक- ‘इश्क का काला जादू.’

इस मीडिया ट्रायल के नाम पर टीवी चैनल रोज रात को यही सब चीखमचिल्ली करते रहे, फुजूल की गपबाजी में लोगों को मूर्ख बनाते रहे. बाबा, साधुओं और ज्योतिषियों को बैठा कर आरोपप्रत्यारोप करते रहे. रिया चक्रवर्ती की कार का पीछा करना, उन के ड्राइवर, नौकर, गार्ड को रोकरोक कर पूछापाछी करना आदि सामान्य होने लगा. रिया को काला जादू करने वाली कहा गया. रिया का दोष साबित होने से पहले उसे दोषी बना दिया गया. यह बात फैलाई गई कि उस ने पैसों के लालच में सुशांत की हत्या की या करवाई और उसे ड्रग्स दिए, अपने यौवन के जाल में फंसा कर सुशांत को फुसलाया, फिर ब्लैकमेल किया.

उस दौरान भी तमाम केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई, ईडी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ऐसे सक्रिय हो गई थीं मानो मामले के जर्रेजर्रे का सच सामने ला देंगी. महीनों यह सब चलता रहा लेकिन हाथ खाली रहे. सवाल यह कि इतने दिन यह सब चलता रहा, लोगों को इन खबरों में दिनरात जबरन बांधे रखा गया, आखिर इस से हुआ क्या? क्या सच सामने आया? एसएसआर का क्या हुआ?

किसान आंदोलन और तबलीगी जमात के समय

यह बात किसी से छिपी नहीं रह गई है कि मीडिया के एक बड़े धड़े की भूमिका खुल कर भाजपा समर्थक और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने की बन गई है. इस के लिए वह दिनरात गैरजरूरी मुद्दों को हवा देता है और जन मुद्दों को दबाता है. पिछले साल किसान आंदोलन के शुरू होने पर यह बात किसान सम?ा चुके थे, तभी उन्होंने मीडिया के कुछ खास समूहों, जिन्हें गोदी मीडिया कहा जाता है, को धरना स्थलों में घुसने पर पाबंदी लगा दी थी. वे जानते थे कि इन्हें घुसने भी दिया जाए तब भी ये उन का पक्ष दिखाएंगे नहीं, उलटा उन्हें ही बदनाम करेंगे, जैसा हुआ भी.

किसान आंदोलन के दौरान किसानों को क्याक्या नहीं कहा गया. सब से पहले उन्हें किसान मानने से ही इनकार किया गया. उन के आंदोलन को कुछ लोगों का ही आंदोलन कहा गया. जैसेजैसे किसानों की संख्या बढ़ती गई वैसेवैसे उन्हें देशद्रोही, खालिस्तानी और न जाने क्याक्या कहा गया. जब वे बड़ी संख्या में बौर्डरों पर जमा होने लगे तो उन्हें ‘भटके हुए किसान’ कहा गया. सरकार का अडि़यल और जिद्दी रवैया होने के उलट किसानों को जिद्दी और अडि़यल कहा गया. पूरे एक साल 6 दिन किसानों ने दिल्ली के बौर्डर पर सर्दीगरमीबरसात ?ोली, जिन के आगे आखिरकार सरकार को ?ाकना पड़ा, पर जैसे ही सरकार ने नए कृषि कानून वापस लिए वैसे ही किसानों की जीत न कह कर सरकार का उदार और ऐतिहासिक फैसला बताया गया. फिर कृषि कानूनों में वही मीडिया नुक्स निकालता दिखा जो कल तक उन के फायदे गिना रहा था.

मीडिया, खासकर टीवीचैनल, आज जन मुद्दों को सिर्फ दबा ही नहीं रहा, इस का हालिया अतीत दिखाता है कि यह खुल कर सांप्रदायिक भी हो चला है. बढ़चढ़ कर लोगों में उन्माद भरने का काम टीवी चैनलों का हो गया है. कोरोनाकाल में तबलीगी जमात प्रकरण कौन भूल सकता है. सरकारी लापरवाही और प्रवासी मजदूरों के प्रति सरकार की बदइंतजामी को ढकने के लिए तबलीगी जमात के मुद्दे को उठाया गया. मामले की गंभीरता को सम?ाने

की जगह चैनलों ने हिंदूमुसलमान की बहस चलाई. मुसलमानों को कोरोनावाहक कहा गया. हर किसी के मन में एकदूसरे के धर्म को ले कर शंका और डर का वातावरण फैलाया गया. ‘कोरोना जिहाद’ ‘थूक जिहाद’ जैसे कार्यक्रम परोसे गए. देश के माहौल को सांप्रदायिक बनाया गया. इस का असर यह हुआ कि गरीब, ठेलेपटरी वाले पीटे जाने लगे, सरकार की सारी जवाबदेहियां खत्म हो गईं, सारा दोष मुसलिमों पर मढ़ा गया.

भावुक दर्शकों को लपेटे में लेते चैनल

‘आर्यन खान ने ड्रग्स ली या नहीं?’ इस सवाल का जवाब आज 7 महीने बाद आ गया है. अब जाहिर है इस जवाब के बाद एनसीबी की साख पहले जैसी नहीं रही, लोगों का भरोसा इस संस्था से जरूर टूटा है. अब सवाल यह कि तकरीबन

7 महीने बाद मिले इस जवाब से आम आदमी को क्या सीखने को मिला? मीडिया ने जिस तरह दर्शकों को महीनों इसी गपबाजी में फंसाए रखा उस से उन्हें क्या हासिल हुआ? सवाल यह भी कि आर्यन खान, रिया चक्रवर्ती, एसएसआर के अनसुल?ो या सुल?ो जवाब से आम आदमी को क्या हासिल हुआ? कौन सा रोजगार बढ़ा? कितनी महंगाई कम हुई? कितने भूखों को खाना मिला?

हालिया प्रैस फ्रीडम रिपोर्ट बताती है कि भारत का रैंक पिछले साल के मुकाबले 8 अंक और नीचे गिर कर 150 पर पहुंच गया है. यह इसीलिए क्योंकि अधिकतर मीडिया प्लेटफौर्म सरकार की चाटुकारिता कर रहे हैं और जो सचाई बयान कर रहे हैं उन्हें तरहतरह से परेशान किया जा रहा है. क्या यह आंकड़ा नहीं बताता कि हमारा मीडिया किस हद तक कपटी बन चुका है.

आज अधिकतर टीवी चैनल पिछले कई वर्षों से शाम 5 बजे शाम से ले कर रात 10 बजे तक भूल कर भी ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं करते जिस में ‘ब्रैंड मोदी’ को जरा सा भी नुकसान पहुंचे. दिनभर का थका, नौकरीपेशा इंसान जब शाम को घर पहुंच कर टीवी खोलता है तो उसे ‘ब्रैंड मोदी’ के गुणगान से ओतप्रोत न्यूज ही देखने को मिलते हैं. उसे अपने काम की खबरें नहीं मिलतीं.

आज आम आदमी अपनी परेशानियों से थका और महंगाई से पिटा अपने काम की खबरों के बजाय लगातार एकजैसे कंटैंट को सुनता रहता है, जिस से उस में भक्ति जगे, फिर चाहे वह मोदी के प्रति हो या भगवानों के प्रति. उस के दुख और हताशों को ये चैनल सही मार्गदर्शन देने की जगह दूसरे धर्म के प्रति नफरत और हिंसा के उकसावे से भर रहे हैं. जो लोग गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई की मार ?ोल रहे हैं उन्हें बताया जा रहा है कि धर्म का पालन करो, सच्चे हिंदू यानी कट्टर हिंदू बनो. इस कारण, वह अपनी तकलीफों के कारणों को खुद में सरकारी नीतियों में न ढूंढ़ कर गैरधर्मियों के वजूद में खोज रहा है.

बीते सभी मामले बताते हैं कि टीवी चैनल बड़ी चालाकी से लोगों के दिमाग पर कब्जा कर लेते हैं या इसे ऐसा कहना ज्यादा उचित होगा कि सबकुछ जानते हुए हम खुद उन्हें हमारे दिमाग पर कब्जा करने का न्योता देते हैं. वे जनता की भावुकता का इस्तेमाल करते हैं. हर बार चैनल भ्रम फैलाने वाले मुद्दे उछालते हैं और जनता उसे लपक लेती है.

तथ्य यही है कि इतना सब घटित होने के बाद भी हम सोचनेसम?ाने को तैयार नहीं हैं. वरना आर्यन खान के बेबुनियाद मामले की जगह गौर तो इस पर भी किया जा सकता था कि जिस दौरान मीडिया पर आर्यन खान मामला तूल पकड़ रहा था, उसी दौरान भाजपा नेता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की कार से

4 किसानों को लखीमपुर में बेरहमी से कुचला गया, आरोप है कि जिसे उन का बेटा आशीष मिश्रा टेनी चला रहा था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें