रेटिंगः दो स्टार

निर्माता: प्रकाश झा प्रोडक्शन

निर्देशकः प्रकाश झा

कलाकार: बौबी देओल,चंदन रॉय

सान्याल, दर्शन कुमार, अदिति पोंनकर, त्रिधा चौधरी, अनुप्रिया गोयंका, तुशार पांडेय, ईशा गुप्ता, कनुप्रिया गुप्ता, जहांगीर खान, अध्ययन सुमन, विक्रम कोचर,सचिन श्राफ,परिणीता सेठ, तनमय रंजन व अन्य.

अवधिः लगभग सात घंटे 40 मिनट, दस एपीसोड

37 से 50 मिनट के मिनट के ओटीटी प्लेटफार्म:एम एक्स प्लेअर

हमारे देश में सजयोंगी बाबाओं की कोई कमी नही है, जो कि खुद को जनता के सामने भगवान के रूप में पेशकर उन्हे मूर्ख बनाते रहते हैं. ऐसे ही कई बाबाओं की कहानियों को मिलाकर एक काल्पनिक कथा पर वेब सीरीज ‘‘आश्रम’’ की शुरूआत हुई थी, जिसका पहला और दूसरा सीजन काफी लोकप्रिय हुआ था.उसी वेब सीरीज का अब तीसरा सीजन तीन जून से ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘एम एक्स प्लेअर’’ स्ट्ीम हो रहा है.इस बार इसे ‘‘एक बदनाम आश्रम 3’ नाम दे दिया गया है.

इसे ‘एमएक्स प्लेअर पर मुफ्त में देखा जा सकता है. सीजन दो जहां खत्म हुआ था, वही से सीजन 3 की षुरूआत हुई है.मगर इस बार कहानी में कुछ नए ट्रैक जोड़ने के साथ ही टीवी समाचार चैनलों की भी पोल खोली गयी है.

कहानी:

पहले दो सीजन की संक्षिप्त कहानीः

आश्रम वेब सीरीज की -रु39याुरुआत दलित परिवार की लड़की पम्मी से हुई थी, जो समाज की कुंठा और कुरीतियों के चलते बाबा निराला के दर पर पहुंची थी. शुरूआत में पम्मी को लगा था कि बाबा निराला का धाम दुनिया में इकलौती ऐसी जगह है जहां पिछड़ा, ऊंचा और नीचा कुछ नहीं है. यहां सब कुछ एक समान है. तथा पम्मी को यकीन था कि निराला बाबा की वजह से वह पहलवान के रूप में कई पुरस्कार अर्जित कर लेगी. लेकिन धीरे धीरे पम्मी को पता चलता है कि निराला बाबा भ्रष्ट  ही नहीं बल्कि आश्रम की साधवियों का यौन शोषण भी करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...