Download App

Bigg Boss 16 : कैप्टन बनना चाहती हैं टीना दत्ता, शिव ठाकरे ने पलटा गेम

सलमान खान के धमाकेदार रियलिटी शो बिग बॉस 16 को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, बिग बॉस के घर में इन दिनों शिव ठाकरे का राज है, यानि शिव ठाकरे बिग बॉस के घर के राजा है. उनकी कप्तनी की घरवाले जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वहीं अर्चना गौतम को भी शिव की कप्तानी पसंद आई है, लेकिन जल्द ही इस घर का कोई दूसरा कैप्टन बनने वाला है. इस रेस में सबसे आगे टीना दत्ता और निमृत कौर है, इन दोनों में से एक कोई भी कैप्टन बन सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Celeb Mode (@celeb.mode)

लेकिन लोगों को लग रहा है कि इस बार टीना दत्ता घर की कैप्टन बनेंगी. वहीं टीना भी यही चाहती हैं कि वह एक दफा कैप्टन बनें. तो वहीं टीना ने भी बिग बॉस से कहा है कि बिग बॉस उन्हें एक बार मौका दें.

शुरुआती दिनों में शिव ठाकरे से लेकर एमसी स्टेन सब चाहते थें कि टीना दत्ता कैप्टन बनें, हाल ही के एक एपिसोड में टीना दत्ता को लेकर निमृत कौर ने बयान दिया था और कहा था कि टीना को तो सिर्फ कप्तानी चाहिए.

वहीं दूसरी तरफ टीना दत्ता को देखा जाए तो वह कैप्टन बनने के लिए काफी ज्यादा बेताब हैं. उन्होंने सभी घरवालों से कहा है कि उन्हें बर्थडे गिफ्ट कप्तानी दें. अब आने वाले एपिसोड में यह देखना होगा कि घर का नया कैप्टन कौन बनेगा.

jhalak dhikhla ja 10 : गुंजन -तेजस बने शो के विजेता, 20 लाख रुपय का मिला इनाम

टीवी का डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है, हाल ही में शो की जज नोरा फतेही को लेकर लगातार खबर आ रही है, बताया गया है कि एक्ट्रेस शो के दौरान खूब रोने लगीं.

अब इस शो से जुड़ा एक ऐसा अपडेट सामने आया है जिसे फैंस का काफी लंबे समय से इंतजार था, दरअसल , इस शो के विनर का नाम सामने आय़ा है, लेकिन जो नाम सामने आया है उसे जानने के बाद से फैंस एक बार फिर से हैरान हो गए हैं,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें कि इस शो का हिस्सा निया शर्मा केअलावा औऱभीकई सारे दिग्गज कलाकार रह चुके हैं, रुबीना दिलैक और फैजल शेख भी इस शो में नजर आ चुकें हैं, लेकिन सबसे खास बात यह हैकि जिन दो लोगोॆ ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है उन दोनों की उम्र सिर्फ 8 और 12 साल है. गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा ने शो जीत लिया है.

गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा ने शो को जीता है. गुंजन और तेजस शो को जीत लिया है, दोनों को 20 लाख रूपय की ट्रॉफी मिली है. गुंजन वर्मा और तेजस के परिवार वाले खूब खुश हैं इस जीत से,लगातार उन्हें बधाइयां मिल रही हैं.

11वीं क्लास के छात्र ने बनाया ‘मोटोराइज्ड सोलर ट्रैकर’, बिजली आपूर्ति में हो सकता है फायदा

भारत में हर साल 28 फरवरी को ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ मनाया जाता है, क्योंकि 1928 में इसी दिन महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन ने अपनी खोज ‘रमन इफैक्ट’ की घोषणा की थी. वे पहले भारतीय थे, जिन्हें विज्ञान के क्षेत्र में ‘नोबल पुरस्कार’ मिला था. उन्हें साल 1954 में ‘भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया गया था.

भले ही चंद्रशेखर रमन को 42 साल की उम्र में ‘नोबल पुरस्कार’ मिला था, पर विज्ञान के प्रति उन की दिलचस्पी स्कूली जीवन में ही पड़ गई थी. शायद इसलिए कि विज्ञान की नई तकनीकों को समझाने के लिए थ्योरी के साथसाथ प्रैक्टिकल तरीके से भी पढ़ाया जाता है और छात्रों से प्रोजैक्ट्स बनवाए जाते हैं, ताकि नएनए आविष्कार होने की उम्मीद बंधी रहे.

दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र अर्णव गुप्ता ने अपने एक ऐसे ही प्रोजैक्ट के तहत ऐसा ‘मोटोराइज्ड सोलर ट्रैकर’ बनाया है, जो बिजली पैदा करने के लिए सूर्य की ऊर्जा का इस्तेमाल कर के सौर पैनल की दक्षता को बढ़ाएगा.

दरअसल, ज्यादातर सोलर पैनल जब इंस्टौल किए जाते हैं तो उन्हें दक्षिण दिशा की ओर एक खास अवस्था में फिक्स कर दिया जाता है, लेकिन यह तरीका बहुत असरदार नहीं है, क्योंकि सूर्य की दिशा और दशा पूरे दिन बदलती रहती है, लेकिन इस ‘मोटराइज्ड सोलर ट्रैकर’ की खासीयत यह है कि यह पूरे दिन सौर पैनल को घुमाएगा और पूर्व से पश्चिम की ओर सूर्य की गति को ट्रैक करेगा, जिस से यह पहले से कहीं ज्यादा ऊर्जा का प्रोडक्शन करेगा.

आसान भाषा में समझें तो यह ‘मोटराइज्ड सोलर ट्रैकर’ एक जबरदस्त सन (सूर्य) लोकेशन सैंसर है जो डीसी मोटर को घुमाता है, जो बदले में सोलर पैनल को घुमाता है, ताकि पैनल का मुंह पूरे दिन सूर्य की ओर रहे और ज्यादा से ज्यादा बिजली का प्रोडक्शन हो.

इस तकनीकी से दूरदराज के गांवों और कसबों में बिजली की सप्लाई हो सकेगी. इतना ही नहीं, इस सौर ऊर्जा का इस्तेमाल हमारे घरों, दफ्तरों और स्कूलों में भी किया जा सकेगा.

भविष्य में नतीजा कुछ भी निकले, पर छात्रों को इस तरह के प्रोजैक्टों पर काम करते रहना चाहिए, क्योंकि ये उन का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं. छात्र जब अपने हाथों से मौडल बनाते हैं और प्रदर्शनियों में प्रस्तुतियां देते हैं, तो सार्वजनिक तौर पर बोलने से उन का मंच का डर भी दूर हो जाता है.

यही वजह है कि आजकल स्कूलों में इस तरह की गतिविधियों को बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार भी समयसमय पर छात्रों के लिए विज्ञान से जुड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित कराती रहती है. प्राइवेट स्कूलों के साथसाथ सरकारी स्कूल भी विज्ञान से जुड़े प्रोजैक्ट और सैमिनार कराने में पीछे नहीं हैं.

इसी का सुखद नतीजा है कि साल 2017 में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डांगीगुनाऊं के एक छात्र रोहित रौतेला ने विज्ञान प्रतियोगिता में ब्लौक और जिला लैवल पर पहला नंबर हासिल किया था. रोहित ने ‘अपशिष्ट प्रबंधन और जलाशयों का संरक्षण’ नामक सब्जैक्ट पर अपना प्रोजैक्ट तैयार किया था.

इस के अलावा अगर मांबाप खुद जागरूक हो कर अपने बच्चों को विज्ञान से जुड़ी ऐसी गतिविधियों के बारे में बताएंगे और उन्हें इन में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे तो यकीनन नएनए आविष्कारों की राह निकलेगी.

विंटर स्पेशल: सर्दियों के मौसम में ऐसे बनाएं अपना डायटचार्ट

सर्दियों के मौसम में आप खूब खाना खा कर सेहत बना सकते हैं. इस दौरान डाइजेशन सिस्टम भी अच्छी तरह काम करता है. इन दिनों सभी हैवी डाइट खाना पसंद करते हैं. ड्राइफ्रूट्स और नट्स अपने डाइट चार्ट में शामिल कर सकते हैं. हैवी डाइट लेने की वजह से इन दिनों खूब कसरत करें. मौसम बदलते ही शरीर को चुस्तदुरुस्त बनाए रखने के लिए अपने खानपान में कुछ फेरबदल करना चाहिए.

हम जैसा भोजन करते हैं, हमारे तनमन पर उस का असर होता है. हैल्थ कौंशियस युवाओं के लिए यह मौसम चुनौती भरा होता है. ठंडे मौसम में एक्सरसाइज कर शरीर को ऊर्जावान बनाए रखना जरूरी है साथ ही ऐसा आहार जिस की कम मात्रा लेने से शरीर को पूरी कैलोरी मिले. अधिकतर युवा सर्दियों में अपनी डाइट को ले कर कर कन्फ्यूज रहते हैं. इसलिए इस सर्दी में लो फैट विद हाई कैलोरी से भरपूर डाइटचार्ट पर आप ध्यान देंगे तो अपने शरीर के बढ़ते वजन को नियंत्रित रख पाएंगे और स्वस्थ रहेंगे.

सर्दियों की डाइट : इस मौसम में शरीर से थकान व आलस्य दूर भगाने के साथ ही दिन भर स्फूर्ति और ऊर्जा से भरपूर रहने के लिए युवाओं को डाइट चार्ट पर ध्यान देना चाहिए. अपने खानपान में उन सब चीजों को शामिल करें, जिस से शरीर को एनर्जी मिले और आप चुस्तदुरस्त बने रहें.

ब्रेकफास्ट : सुबह का नाश्ता ऊर्जावान होना चाहिए. नाश्ते में अंडे के साथ ब्रेड, उपमा सैंडविच, डोसा आदि का सेवन करें. रोजाना नाश्ते के बाद मलाई निकला एक गिलास गरम दूध पीना न भूलें. इस सब के साथ एक प्लेट फ्रूट या वेजीटेबल सलाद आप के नाश्ते को कंप्लीट करता है. नाश्ता हैवी होना चाहिए.

लंच स्पैशल :  दोपहर के भोजन में हरी सब्जी, चपाती, ताजा दही या छाछ, छिलके वाली दाल के साथ चावल, गरमगरम सूप लेना अच्छा रहता है. लंच में हरी चटनी भोजन में मल्टीविटामिन्स की कमी को पूरा करती है.

डिलीशियस डिनर : सर्दियों में रात को जल्दी भोजन करें. रात का भोजन दोपहर के भोजन की अपेक्षा हलका होना चाहिए. रात के भोजन में हमेशा हलका व साधारण खाना खिचड़ी या दलिया ले सकते हैं. सोने से कम से कम 4 घंटे पहले भोजन करने से शरीर में भोजन का पाचन ठीक तरह से होता है. सोने से पहले हलदी, खारेक या अदरक मिला एक गिलास गरम दूध जरूर पिएं.

स्वस्थ और निरोगी रहने के टिप्स :  कुछ आसान से घरेलू उपाय अपना कर हम इस मौसम में स्वस्थ व निरोगी रह सकते हैं. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सर्दी, खांसी और जुकाम का हमला तेज हो जाता है. अकसर लोग बीमार होने के बाद अपने खानपान में बदलाव के बारे में सोचते हैं जबकि बीमार होने से पहले ही यदि हम मौसम के अनुसार उचित आहार लेना शुरू कर दें तो शरीर को सर्दियों में स्वस्थ और निरोगी रखा जा सकता है.

शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के नुस्खे काफी आसान हैं. पर्याप्त नींद लें और अपना खानपान सही रखें. सर्दी के मौसम में विभिन्न प्रकार के पोषक पदार्थ और जड़ीबूटियों का सेवन कर आप खुद को स्वस्थ और कई तरह के वायरल संक्रमण से बचा सकते हैं. इस मौसम में स्वस्थ रहने के लिए ऐसे आहार की जरूरत होती है जो शरीर को गरम रखें. आप को अस्थमा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसा कोई रोग है तो सर्दी में अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें.

सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए अपने खानपान में खास फलों और सब्जियों का इस्तेमाल कर बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता.

आइए, जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें अपना कर हम सर्दियों में स्वस्थ रह सकते हैं :

सब्जियों का सेवन करें :  सर्दी में हरी सब्जियों को अपने भोजन में अवश्य शामिल करें, क्योंकि इन में प्रचुर मात्रा में विटामिन्स होते हैं, जो शरीर को गरम रखने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होते हैं. सर्दियों में पालक की सब्जी, बीटरूट, लहसुन, बथुआ, ब्रोकली, पत्तागोभी, गाजर का सेवन अवश्य करें.

मूंगफली का सेवन कर सर्दियों में रहें फिट :  सर्दी के दिनों में मूंगफली का सेवन अवश्य करें, क्योंकि मूंगफली में प्रोटीन, फाइबर, मिनरल, आयरन, विटामिन प्रचुर मात्रा में होते हैं. इसीलिए तो इसे गरीबों का बादाम कहा जाता है. सर्दी के मौसम में शरीर को गरम रखने और खून की मात्रा बढ़ाने के लिए मूंगफली और देशी गुड़ खाएं. इस का सेवन करने से आप स्वस्थ रहेंगे.

लहसुन का सेवन बचाएगा जुकाम से :  सर्दियों में लहसुन का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि और किचन में किया जाता है. आज विज्ञान भी इस के औषधीय गुणों को मान रहा है. सर्दी के मौसम में लहसुन का नियमित सेवन सर्दी, जुकाम और खांसी से छुटकारा दिला सकता है.

स्वस्थ रहने के लिए करें तिल का सेवन :  सर्दियों में तिल खाने से ऊर्जा मिलती है. तिल के तेल से मालिश करने से त्वचा मुलायम रहती है और ठंड से भी बचाव होता है. तिल और गुड़ का एकसाथ खाने से शरीर को जरूरी पोषक तत्त्व मिलते हैं. इम्युनिटी बढ़ती है और खांसीकफ से राहत मिलती है.

गाजर का सेवन फायदेमंद : गाजर में विटामिन प्रचुर मात्रा में होने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और आंखें भी स्वस्थ रहती हैं. सर्दी के मौसम में गाजर खाने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है.

स्वस्थ रहने के लिए बाजरा का सेवन करें :  देश के कई हिस्सों में सर्दियों में बाजरा अधिक खाया जाता है. बाजरे में मैग्नीशियम, कैल्शियम, फाइबर, विटामिन और एंटी औक्सीडैंट प्रचुर मात्रा में होते हैं. खास कर छोटे बच्चों को बाजरा अवश्य खिलाना चाहिए.

सर्दियों में हलदी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है :  सर्दियों में हलदी मिला गरम दूध रोजाना रात को पीने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है. इस में एंटीबायोटिक गुणों के साथ एंटीएलर्जिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी हैं. रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ने के लिए यह श्रेष्ठ आयुर्वेदिक औषधि है.

स्वस्थ रहने के लिए मेथी का करें सेवन :  मेथी में विटामिन के, आयरन और फोलिक एसिड होता है. शरीर को गरम रखने के साथ ही यह खून की मात्रा बढ़ाने में भी मददगार है.

बादाम का सेवन लाभदायक :  बादाम में प्रोटीन, फाइबर मिनरल होते हैं, जो सर्दी में मौसमी बीमारियों से बचाव करते हैं. सर्दी के मौसम में बादाम रोजाना खाने से दिमाग तो तेज होता ही है साथ ही कब्ज की समस्या से भी नजात मिलती है और डायबिटीज को नियंत्रित करने में भी यह मदद करता है.

स्वस्थ रहने के लिए सर्दियों में फल देंगे पोषण और ऊर्जा :  सर्दियों में मौसमी फल जैसे संतरा, सेब, अनार, आंवला आदि खाना चाहिए, शरीर को पोषण, और ऊर्जा और गर्माहट देते हैं. फलों का जूस बना कर पीने से अच्छा है, आप सीधे स्वच्छ फल खाएं. इस से पाचन भी ठीक रहता है और पर्याप्त मात्रा में शरीर को फाइबर भी मिलता है.

च्यवनप्राश का सेवन है स्वास्थ्यवर्द्धक :  सर्दियों में च्यवनप्राश का सेवन जरूर करें सुबहशाम एक चम्मच च्यवनप्राश के साथ एक ग्लास गरम दूध पीने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ मिलता है. यह बुढ़ापे दूर करने के लिए सब से अच्छा तरीका है.

आलू पनीर कुल्चा ऐसे बनाएं घर पर

छोला कुल्चा का नाम लेते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है. ऐसे में आज हम आपको छोला कुल्चा बनाना बताएंगे कम समय में घर पर छोला कुल्चा कैसेे बनाएं. आइए जानते हैं छोला कुल्ता बनाने के लिए क्या लें.

समाग्री

मैदा

दही

दूध

नमक

शक्कर

तेल

बेकिंग सोड़ा

पानी

कलौजी

मैदा

आलू पनीर

हरी मिर्च

धनिया पत्ता

नमक

चाट मसाला

विधि

सबसे पहले एक बड़़े बर्तन में मैदा नमक बेकिंग सोड़ा को अच्छे से छान लीजिए, अब इसमें बड़ा चम्मच तेल और दही डालिए, आपस में अच्छे से मिलाएं, अब इसमें दूध डालिए और अच्छे से मिलाएं, अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मुलायम आटा गुंथ लें.

अब आटा को मुलायम होने के लिए एक चम्मच तेल डालिए, अब गिले कपड़े से ढ़कर आटे को कुछ देर के लिए गर्म स्थान पर ऱख दें. उसके बाद आटा जम मुलायम हो जाए तो उसके लोई बनाकर कुल्चा बना दें.

अगर आप कुल्चा भरकर बनाना चाहती है तो आलू को उबाल लें फिर उसे छिलकर सभी मसाले को डाल लें., साथ में नमक और धनिया पत्ता भी डाले अब कुल्चा वाले लोइ के अंदर डालकर इसे गोल आकार में बेलकर धी लगाकर पकाएं.

मैं प्रेग्नेंट हूं लगातार मेरे स्तनों का आकार बढ़ रहा है , ऐसे में क्या करूं?

सवाल 

मैं प्रैग्नैंट हूं, स्तनों का आकार बढ़ने लगा है. ब्रा पहनने में मुझे दिक्कत महसूस होने लगी है, इसलिए ब्रा पहननी छोड़ दी है. लेकिन इस से मेरी ब्रैस्ट ढीली तो नहीं हो जाएगी. क्या डिलीवरी के बाद ब्रैस्ट पहले वाला आकार ले लेंगे?

 जवाब
स्वाभाविक है कि गर्भावस्था में ब्रैस्ट का आकार भी बढ़ता है. ऐसे में ब्रा का न पहनना उन्हें ढीला बना देगा. ऐसे समय में आप को परफैक्ट ब्रा का चुनाव करना पड़ेगा.

 

आप चाहें तो एडजस्टेबल स्ट्रैप वाली ब्रा खरीद सकती हैं क्योंकि गर्भावस्था की हर तिमाही में ब्रैस्ट के साइज में बढ़ोतरी होती है. इसलिए, एडजस्टेबल स्ट्रैप में आप को आराम रहेगा.

 

गर्भावस्था के दौरान मैटरनिटी ब्रा अच्छा औप्शन है. मैटरनिटी ब्रा विशेषकर गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को ही ध्यान में रख कर तैयार की गई है. इस में उन के लिए अलग डिजाइन और सौफ्ट कौटन कपड़े का चुनाव किया जाता है. इन्हें इस तरह से तैयार किया जाता है कि प्रैग्नैंसी के दौरान स्तनों की सूजन, दर्द से आप को आराम मिल सके और आप दिनभर इसे पहन सकें. हां, रात को सोते समय ब्रालैस सोना ही आप के लिए ज्यादा सुविधाजनक रहेगा.       ?-कंचन

बंटी-भाग 3: क्या अंगरेजी मीडियम स्कूल दे पाया अच्छे संस्कार?

यह देख सुधा फूली नहीं समाती. उस के दिमाग में न जाने कैसे यह बात बैठ गई कि अंगरेजी में बात करने वाले बच्चों के कारण ही सोसाइटी में मांबाप की शान बनती है.

बदलाव तो बंटी में आ रहा था मगर यह केवल अंगरेजी के चंद शब्द बोलने तक ही सीमित नहीं था. बंटी के व्यवहार में आक्रामकता और उद्दंडता भी आ रही थी. किसी बात के लिए टोके जाना बंटी को अच्छा नहीं लगता था.

सुधा उस की हर चीज केवल इसलिए बरदाश्त कर रही थी क्योंकि वह अंगरेजी स्कूल के रंग में रंग रहा था. उस की जबान से अब कोई हलके किस्म की पंजाबी गाली नहीं निकलती थी. लेकिन इस का मतलब यह नहीं था कि बंटी गाली देना ही भूल गया था. यह बात अलग थी कि अब उस की दी हुई गाली सुधा की समझ में नहीं आती थी, क्योंकि अब वह अंगरेजी में ऐसी गालियां निकालना सीख गया जिस का मतलब समझना उस के लिए मुश्किल था.

गालियों का मतलब बंटी भी शायद नहीं समझता था, लेकिन उस को इतना जरूर मालूम होता था कि जो उस के मुख से निकल रहा है वह गाली है.

एक दिन जब रिमोट हाथ में ले कर बंटी टैलीविजन के चैनल से छेड़छाड़ कर रहा था तो सुधा ने उसे टोका और कहा, ‘‘बहुत हो गया बंटी, अब टैलीविजन बंद करो और अपना होमवर्क करो,’’ लेकिन बंटी ने उस की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया और कार्टून चैनल देखता रहा.

सुधा ने अपनी बात दोहराई, लेकिन बंटी पर कोई असर नहीं हुआ.

दूसरी बार भी जब बंटी ने बात को अनसुना किया तो सुधा को गुस्सा आ गया. उस ने बंटी के हाथ से रिमोट छीना और चिल्ला कर बोली, ‘‘मैं क्या कह रही हूं, सुनाई नहीं दे रहा क्या?’’

सुधा का रिमोट छीनना और चिल्लाना बंटी को रास नहीं आया. उस के नथुने फूलने लगे और वह गुस्से से सुधा को घूरते हुए जोर से चीखा, ‘‘शटअप, यू ब्लडी बास्टर्ड.’’

 

अंगरेजी में दी गई बंटी की गाली के मतलब सुधा नहीं समझी थी इसलिए उस का तमाचा बंटी के गाल पर नहीं पड़ा. वह असहाय और बेबस नजरों से सुधीर को देखने लगी.

पत्नी की हालत पर गुस्से की बजाय सुधीर को तरस आता. वह पत्नी को यह नहीं बताना चाहता था कि बंटी की अंगरेजी में दी गई गाली पंजाबी में दी गई उस गाली से बेहतर नहीं थी जिस की वजह से उस ने एक दिन बंटी के गाल पर तमाचा मारा था.

कसक: क्यों अकेले ही खुश थी इंदु

GHKKPM: विराट की सच्चाई आएगी सामने , पाखी खोलेगी तीसरी औरत का राज

स्टार प्लस का पसंदीदा सीरियल गुम है किसी के प्यार में लोगों का खूब दिल पर राज कर रहा है, लगातार इस सीरियल में इतने ट्विस्ट आ रहे हैं कि लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, ऐसे में लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाकर रख दिया है.

बीते दिनों विराट और सवि विनायक को स्कूल लेकर जा रहे हैं, इतना ही नहीं वह सई को लेकर नराजगी जता रहे हैं, विराट  उनकी एक सुनने को तैयार नहीं है. आगे दिखाया जाएगा कि विराट पाखी से कहेगा कि स्कूल अच्छा है और इसलिए वह चाहता है कि सवि इसी स्कूल में पढ़ें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai (@saixlovee)

तभी पत्रलेखा उसे ताना मारती है कि उसे पहले क्यों नहीं समझ आई ये बात, पाखी उसपर विनायक की जिंदगी बर्बाद होने का आरोप लगाती है. वहीं विनायक जब सवि से बात करने आता है तो उसपर भी आरोप लगाती है, और खूब जोर से चिल्लाती है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी सई को एक कैफे में मिलने के लिए बुलाएगी, जहां दोनों की मुलाकात होगी. वहीं वह सई से कहेगी कि वह सवि का सारा खर्चा उठाने के लिए तैयार है. लेकिन वह यहां से दूर लेकर जाए. जहां वह आराम से रहेगी, लेकिन आगे सई का क्या फैसला होगा वह तो अगले एपिसोड में पता चलेगा.

राखी सावंत ने यूलिया को कहा भाभी तो यूजर ने किया ये कमेंट

एक्टर राखी सावंत अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं, इस खास दिन पर लाखों लोग राखी सावंत को बधाई दे रहे हैं, वह अक्सर अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.

वहीं राखी सावंत का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूलिया के साथ डांस करती नजर आ रही हैं, राखी के वायरल हो रहे वीडियो में लोगों ने सलमान खान के साथ राखी सावंत का कनेक्शन जोड़ा है.

राखी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा है स्वीटहार्ट भाभी जिसे देखकर लोगों ने लगातार कमेंट करने शुरू कर दिए हैं, कुछ लोगों ने इस वीडियो के साथ में सलमान खान के साथ कनेक्शन जोड़ा है औऱ लिखा है कि सलमान खान भाई तो यूलिया भाभी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

सलमान खान और यूलिया की खबरे अक्सर आती रहती है, वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि आपने तो सारी पोल खोल दी, एक यूजर ने लिखा है कि आपने तो एकदम क्लियर कर दिया है. इससे साफ हो रहा है कि सलमान खान बैचलर नहीं हैं.

वहीं कुछ लोगों ने सलमान खान को भी टैग कर दिया है, एक यूजर ने लिखा कि अब सब क्लियर हो गया है कि सलमान खान चोरी-चोरी चुपके -चुपके शादी रचा चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें