सलमान खान के धमाकेदार रियलिटी शो बिग बॉस 16 को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, बिग बॉस के घर में इन दिनों शिव ठाकरे का राज है, यानि शिव ठाकरे बिग बॉस के घर के राजा है. उनकी कप्तनी की घरवाले जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वहीं अर्चना गौतम को भी शिव की कप्तानी पसंद आई है, लेकिन जल्द ही इस घर का कोई दूसरा कैप्टन बनने वाला है. इस रेस में सबसे आगे टीना दत्ता और निमृत कौर है, इन दोनों में से एक कोई भी कैप्टन बन सकता है.
View this post on Instagram
लेकिन लोगों को लग रहा है कि इस बार टीना दत्ता घर की कैप्टन बनेंगी. वहीं टीना भी यही चाहती हैं कि वह एक दफा कैप्टन बनें. तो वहीं टीना ने भी बिग बॉस से कहा है कि बिग बॉस उन्हें एक बार मौका दें.
शुरुआती दिनों में शिव ठाकरे से लेकर एमसी स्टेन सब चाहते थें कि टीना दत्ता कैप्टन बनें, हाल ही के एक एपिसोड में टीना दत्ता को लेकर निमृत कौर ने बयान दिया था और कहा था कि टीना को तो सिर्फ कप्तानी चाहिए.
वहीं दूसरी तरफ टीना दत्ता को देखा जाए तो वह कैप्टन बनने के लिए काफी ज्यादा बेताब हैं. उन्होंने सभी घरवालों से कहा है कि उन्हें बर्थडे गिफ्ट कप्तानी दें. अब आने वाले एपिसोड में यह देखना होगा कि घर का नया कैप्टन कौन बनेगा.