सवाल
मैं प्रैग्नैंट हूं, स्तनों का आकार बढ़ने लगा है. ब्रा पहनने में मुझे दिक्कत महसूस होने लगी है, इसलिए ब्रा पहननी छोड़ दी है. लेकिन इस से मेरी ब्रैस्ट ढीली तो नहीं हो जाएगी. क्या डिलीवरी के बाद ब्रैस्ट पहले वाला आकार ले लेंगे?
जवाब
स्वाभाविक है कि गर्भावस्था में ब्रैस्ट का आकार भी बढ़ता है. ऐसे में ब्रा का न पहनना उन्हें ढीला बना देगा. ऐसे समय में आप को परफैक्ट ब्रा का चुनाव करना पड़ेगा.
आप चाहें तो एडजस्टेबल स्ट्रैप वाली ब्रा खरीद सकती हैं क्योंकि गर्भावस्था की हर तिमाही में ब्रैस्ट के साइज में बढ़ोतरी होती है. इसलिए, एडजस्टेबल स्ट्रैप में आप को आराम रहेगा.
गर्भावस्था के दौरान मैटरनिटी ब्रा अच्छा औप्शन है. मैटरनिटी ब्रा विशेषकर गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को ही ध्यान में रख कर तैयार की गई है. इस में उन के लिए अलग डिजाइन और सौफ्ट कौटन कपड़े का चुनाव किया जाता है. इन्हें इस तरह से तैयार किया जाता है कि प्रैग्नैंसी के दौरान स्तनों की सूजन, दर्द से आप को आराम मिल सके और आप दिनभर इसे पहन सकें. हां, रात को सोते समय ब्रालैस सोना ही आप के लिए ज्यादा सुविधाजनक रहेगा. ?-कंचन