Download App

मैं करीना को कभी फोन नहीं करता: अर्जुन कपूर

मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर की पहचान बौलीवुड में अभिनेता की बजाय एक फिल्मी संतान के ही रूप में ज्यादा होती है, जो अपने अभिनय को सुधारने की बजाय अन्य गतिविधियों से जुड़े ज्यादा नजर आते हैं. पिछले कुछ समय से बौलीवुड में चर्चाएं गर्म है कि अर्जुन कपूर ने रात बारह बजे करीना कपूर को फोन किया, जिसे करीना कपूर के पति और अभिनेता सैफ अली खान ने उठाया और अर्जुन कपूर को डांटते हुए समझाया कि भले घर के लोग व अच्छे कलाकार किसी महिला कलाकार को रात बारह बजे फोन नहीं करते हैं.

इस घटनाक्रम को लेकर कई तरह की बातें कही व अखबारों में छापी जा चुकी हैं. मगर इस घटनाक्रम को लेकर अब तक अर्जुन कपूर चुप्पी ही साधे हुए हैं. जब हमने इस बारे में उनसे सवाल किया, तो अर्जुन कपूर ने बौलीवुड की परंपरा के अनुरूप ही इस घटनाक्रम का सारा ढीकरा मीडिया पर मढ़ते हुए कहा-‘‘यह बहुत ही बचकानी खबर है. मेरी समझ में नहीं आता कि ऐसी बेहूदगी वाली बात किसने फैलायी. जिस सीन को लेकर खबर छपी है, वह सीन हमने अक्टूबर माह में फिल्माया था. जबकि खबर फिल्म का ट्रेलर आने के बाद छपी है. आप भी जानते हैं कि सैफ अली खान ने ट्रेलर की बड़ी तारीफ की है. ट्रेलर देखकर सैफ ने मुझे खुद मैसेज किया था. इसलिए मैं खबर को पढ़कर हंसकर टाल गया था. मैं कुछ कर नहीं सकता. मैं मानकर चलता हूं कि कुछ तो लोग कहेंगे. मीडिया के पास जब कुछ भी लिखने को नही होता है, तो वह ऐसी खबरे बनाता है.’’

अर्जुन कपूर पूरे दावे के साथ कहते हैं कि उन्होंने करीना कपूर को अब तक कभी भी फोन नहीं किया. वह कहते हैं-‘‘इस मामले में मैंने सफाई देना ही ठीक नहीं समझा. अब जब आपने पूछा है, तो बता दूं कि मैंने आज तक कभी भी करीना कपूर को फोन नहीं किया. मैं हमेशा उन्हें सिर्फ मैसेज भेजता हूं. मैं सैफ अली खान की इज्जत करता हूं. आप खुद सोचिये कि मैं खुद क्यों छपवाना चाहूंगा कि सैफ अली खान मुझसे नाराज हैं.’’

अब अर्जुन कपूर के दावों में कितनी सच्चाई है यह तो करीना कपूर या सैफ अली खान ही बेहतर बता सकते हैं…!!

ग्लोबल बाबाः धर्म गुरूओं पर व्यंग्य प्रधान फिल्म

भारत में धर्म गुरूओं का सदैव बोल बाला रहा है. तमाम राजनेता इन धर्म गुरूओं के आगे नतमस्तक होते रहे हैं. ऐसे ही धर्मगुरूओं यानी कि धार्मिक बाबाओं पर  फिल्म निर्देशक मनोज तिवारी एक व्यंग फिल्म ‘‘ग्लोबल बाबा’’ लेकर आए हैं. जिसमें एक अपराधी किस तरह धर्म गुरू बनकर देश के पूरे सिस्टम व हर राजनेता को अपने इशारे पर नचाता है, उसकी दास्तान है.

फिल्म ‘‘ग्लोबल बाबा’’ की कहानी शुरू होती है एक ढाबे पर ईमानदार पुलिस अफसर जैकब (रवि किशन) और अपराधी चिलम पहलवान (अभिमन्यू सिंह) के बीच आपसी बातचीत से. जैकब ने चिलम पहलवान को रस्सी के द्वारा बंदी सा बना रखा है. कुछ देर बाद पहलवान को अहसास हो जाता है कि उसके चारों तरफ बिना वर्दी के पुलिस वाले ही हैं. चिलम पहलवान, जैकब से कहता है कि, ‘सत्ता क्या बदली उनके तेवर बदल गए.’ पहलान धमकाता है कि जैसे ही दुबारा भानुमती सत्ता में आएगी, वैसे उसके उपर से सभी आरोप रफा दफा हो जाएंगे, मगर जैकब का अस्तित्व नहीं रह जाएगा. पहलवान की बातें सुनने के बाद जैकब उसका एनकाउंटर करने के लिए जंगल में ले जाता है. जहां जैकब, पहलवान को बता देता है कि भानुमती ही चाहती है कि चिलम पहलवान को खत्म कर दिया जाए. सच जानकर चिलम के चेहरे के भाव बदलते हैं.

फिर वह पुलिस को चकमा देकर भागता है,पर पुलिस उसे पीछे से गोली मारती है. वह भागकर नदी में गिर जाता है और नदी के एक किनारे पर जा पहुंचता है, जहां कुछ साधू चरस गांजा पीने में मशगूल हैं. उनमें से एक साधू बाबा उसे बचाकर उसकी पीठ में लगी गोलियां निकाल देता है. वहीं पर नदी किनारे उसकी मुलाकात मौनी बाबा उर्फ डमरू बाबा (पंकज त्रिपाठी) से होती है.

डमरू बाबा तुतलाते हैं, इसलिए मौनी बाबा बने रहते हैं. डमरू बाबा, चिलम पहलवान को सलाह देते हैं कि वह धार्मिक बाबा बनकर हर तरह का ऐशो आराम पा सकते हैं. फिर डमरू बाबा के साथ चिलम कबीर नगर पहुंचता है. इस बीच वह नदी पार कराने वाले नाविक को अपने शरीर की सभी वस्तुएं पहनाकर उसकी हत्या कर देता है. कुछ समय बाद इसी नाविक की लाश पाकर पुलिस उसे चिलम की लाश मानकर अंतिम संस्कार कर देती है. इधर चिलम ने रूप बदलकर खुद का नाम ग्लोबल बाबा कर लिया है.

वाराणसी के पास कबीर नगर में भोला पंडित ने अपना आश्रम बना रखा है, वह कभी विधायक भी थे. डमरू बाबा, भोला पंडित (संजय मिश्रा) के साधकों को ग्लोबल बाबा के पास ले आता है. देखते ही देखते ग्लोबल बाबा का बहुत बड़ी जगह पर आलीशान महलनुमा आश्रम खड़ा हो जाता है. राज्य के गृहमंत्री डल्लू यादव (अखिलेंद्र मिश्रा) भी ग्लोबल बाबा के चंगुल में फंस जाते हैं. देश के रक्षा मंत्री भी ग्लोबल बाबा के आश्रम में कुछ दिन रहकर सेवाएं लेते हैं. ग्लोबल बाबा के आश्रम में जिस्मफरोशी, औरतों की खरीद फरोख्त सहित हर तरह के गैर कानूनी काम होते रहते हैं. राज्य में चुनाव घोषित हो जाते हैं. फिर शुरू होता है ग्लोबल बाबा और राज नेताओं के बीच का शतरंजी खेल. उधर जैकब को शक हो जाता है कि ग्लोबल बाबा ही अपराधी चिलम पहलवान है. इस खेल में टीवी पत्रकार भावना शर्मा भी बुरी तरह से फंस जाती है. अंततः ग्लोबल बाबा ऐसी चालें चलते हैं, जिसमें भावना शर्मा  को अपनी जान गंवानी पड़ती है. पर यहीं पर ग्लोबल बाबा और डमरू के बीच अनबन हो जाती है. डमरू बाबा गुस्से में ग्लोबल बाबा के अपराधों का सबूत एक पेन ड्राइव में करके पुलिस अफसर जैकब को सौंप देते है.

फिल्म में इस बात को बेहतर ढंग से रेखांकित किया गया है कि किस तरह आम लोगों के अधविश्वास व धर्म के नाम पर डरने की प्रवृत्ति के चलते नित नए धर्म गुरू उभरते रहते हैं. यह धर्म गुरू राजनेताओं के साथ मिलकर बडे़ बड़े अपराधों में लिप्त रहते हैं. फिल्म में इस बात को भी बहुत सही अंदाज में चित्रित किया गया है कि यह धार्मिक बाबा अपने समर्थकों यानी कि भीड़तंत्र के बल पर किस तरह सामांनातर सरकार चलाने लगते हैं. निर्देशक ने नेताओं द्वारा इन धार्मिक बाबाओ का चुनाव के वक्त अपने पक्ष मे उपयोग को भी सही अंदाज में पेश किया है. निर्देशक मनोज तिवारी के अनुसार यह काल्पनिक कथा है. पर फिल्म देखते समय लोगों को आसाराम बापू से लेकर स्वामी नित्यानंद तक कई धर्म गुरूओं या उनके कारनामों की याद आ जाए, तो आश्चर्य नहीं होगा.

फिल्म की विषवस्तु में कोई नवीनता नहीं है. फिल्म में ग्लोबल बाबा के नाम पर जो कुछ दिखा गया है, वैसा टीवी चैनलो व अखबारों में अक्सर पढ़ा व देखा या सुना जा चुका है. मगर फिल्म के निर्देशक मनोज तिवारी ने इस विषय को जिस तरह से परदे पर उतारा है, उससे यह रोचक व मनोरंजक फिल्म बनकर उभरती है. फिल्म के एडीटर चंदन अरोड़ा की एडीटिंग ने फिल्म को चार चांद लगा दिए हैं. अपराधी से कुटिल, चालाक, तेज तर्रार ग्लोबल बाबा के किरदार में अभिमन्यू सिंह निराश करते हैं. संजय मिश्रा के हिस्से करने के लिए कुछ खास था ही नहीं. फिल्म की नायिका व टीवी रिपोर्टर भावना शर्मा का किरदार ठीक से नहीं उभरता. भावना शर्मा के किरदार में संदीपा धर से काफी उम्मीदें थी, मगर वह पत्रकार के किरदार के साथ न्याय नहीं कर पायी. निर्देशक ने बेवजह उनके पिता की बीमारी को ज्यादा फुटेज दे दी. राज्य के गृहमंत्री व एक मंजे हुए पोलीटीशियन के किरदार में अखिलेंद्र मिश्रा उम्मीदो पर खरे नहीं उतरते हैं. यदि सभी कलाकारों ने बेहतर अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया होता, तो शायद फिल्म बाक्स आफिस पर कुछ कमाल कर जाती. वैसे भी फिल्म में ऐसा एक भी कलाकार नहीं है, जो दर्शक को सिनेमाघर के अंदर ला सके. देखना है कि कहानी व उसकी प्रस्तुतिकरण फिल्म को कितना लाभ पहुंचाती है.

फिल्म के निर्माता विजय बंसल व प्रिया बंसल, कहानीकार सूर्य कुमार उपाध्याय, पटकथा लेखक विशाल विजय कुमार, कैमरामैन देवेंद्र तिवारी व डी कानन, संगीतकार रिपुल शर्मा, अग्नेल रोमान व फैजान हुसेन हैं.

जब अपनी मां का कहना नहीं टाल पाए आमिर खान

बॉलीवुड स्टार आमिर खान कहां हैं और क्या कर रहे हैं? हर कोई यह बात जानना चाहता है, क्योंकि 'मिस्टर परफेक्टनिस्ट' ने अपनी इमेज ही कुछ ऐसी बनाई है. उनके 51वें जन्मदिन पर उनकी मां अपने बेटे को पास देखना चाहती हैं, वह उनका कहना नहीं टाल सके. फिलहाल वह 'दंगल' की शूटिंग पंजाब के जालंधर में खत्म करके अपने बेटे से मिलने लॉस ऐंजेलिस निकल गए हैं. इससे पहले आमिर ने जालंधर में खूब पसीना बहाया. कुश्ती पहलवान वाले किरदार के लिए उन्होंने कुश्ती चैंम्पियन सुशील कुमार से ट्रेनिंग भी ली.

आमिर से जुड़े एक खास सूत्र ने बताया कि आमिर को अभी करीब 30 से 40 किलोग्राम वजन घटाना होगा, ताकि वह किरदार के जवानी वाले फ्रेम में फिट बैठ सकें. आने वाले 14 मार्च को उनका 51वां हैपी बर्थडे है यानी गोल्डन के बाद डायमंड इयर में आने का पहला साल. या फिर ये कहें कि गोल्डन जुबली मनाने का समय. सूत्रों ने पुष्टि की है वह इस समय यूएस में हैं. आमिर 21 साल के बेटे जुनैद से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते. जुनैद वहां फिल्म एंड एक्टिंग का कोर्स कर रहा है.

खबर है कि आमिर पेरेंट्स मीटिंग में अपने बेटे से मिलने गए हैं. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि वह अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाएंगे. लेकिन उनकी 80 साल की मां जीनत हुसैन का क्या! वह अपने आमिर को 14 मार्च को अपने पास देखना चाहती हैं. आमिर खान फिर पड़े ना पशोपेश में! लेकिन वह अपने जीवन में भी परफेक्शनिस्ट हैं, ये बात शायद ही कम लोगों को पता है. सूत्रों की मानें तो आमिर अपनी मां के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे. लेकिन कब, कैसे और किस तरह.. इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.

राम भरोसे

आरएसएस से घोषित और अधिकृत तौर पर भाजपा में आए राम माधव की स्थिति 12वें खिलाड़ी जैसी है जो मैदान पर पानी की बोतल ले जाते वक्त ही नजर आता है लेकिन अब जरूरत पड़ी तो भाजपा ने उन्हें एक अहम काम सौंप दिया है. यह काम बड़ा ही चुनौतीपूर्ण और शायद ही हो सकने वाला है कि जम्मूकश्मीर में महबूबा मुफ्ती भाजपा के साथ गठबंधन धर्म निभाने को न्यूनतम शर्तों पर तैयार हो जाएं. पीडीपी की इस नई मुखिया को समझ आ रहा है कि अब भाजपा की उंगली थामे रखने का सीधा मतलब है बनाबनाया वोटबैंक हाथ से जाने देना. लिहाजा, वे यहांवहां की शर्तें थोप कर गठबंधन से किनारा करने की कोशिश कर रही हैं. भाजपा के लिए भागीदारी वाली इस सत्ता को छोड़ना जमीन को बंजर करने जैसी बात होगी. मुफ्ती मोहम्मद सईद की मौत के बाद घाटी की सियासत अब तक अधर में लटकी है तो उस की एक बड़ी वजह महबूबा की समझदारी भी है जो जल्दबाजी न दिखाते सोनिया गांधी और उमर अब्दुल्ला को भी घाटी में भाजपा के होने के खतरे का एहसास करा रही हैं वरना सारे पत्ते तो उन के हाथ में हैं ही. 

इसलिए बढ़ता है मोटापा

उन दिनों मैं 2 सप्ताह से डाइटिंग कर रही थी और इतना समय किसी को भी तुनकमिजाज बनाने के लिए काफी होता है. मुझे लगता है कि चाहे मैं कितना भी कम क्यों न खाऊं, फैट कम नहीं होगा. सप्ताहांत में मैं पका खाना नहीं खाती. लेकिन फैट है कि बिलकुल कम नहीं होता. यह 3 साल पहले की बात है, मंत्री बनने से पहले की. यह कितने खेद की बात है कि इनसानी पेट या आंतें जो खाना अपने अंदर रखती हैं, उस पर इनसान का कोई बस नहीं चलता. बैरिएट्रिक सर्जरी कराना तो आजकल फैशन हो गया है. इस सर्जरी में पेट से जुड़े कुछ हिस्सों और छोटी आंतों को काट कर संकुचित कर दिया जाता है. इस के पीछे सिद्धांत यह है कि आंतों में जितनी कम जगह होगी वे उतनी ही कम कैलोरी पचा सकेंगी.

जानवरों में अलग ही बात

इस मामले में जानवर इनसानों से कहीं ज्यादा विकसित हैं. जानवरों में बैरिएट्रिक सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि उन की मांसपेशियां उन की आंतों पर नियंत्रण रखने के लिए काफी हैं. इन को संकेत मिलता है बदलते मौसम से, आंतों में होने वाली क्रियाप्रतिक्रिया से और कभीकभी कुछ खाने की चीजों से भी. इस का मतलब यह है कि जानवरों की आंतें इनसानी आंतों की तरह आलसी नहीं, बल्कि सचेत व सक्रिय होती हैं. कुछ जानवरों की आंतों में तो आश्चर्यचकित करने वाली क्रियाएं होती हैं. उन की आंतें उन की इच्छा के अनुसार फैलतीसिकुड़ती हैं. इस का मतलब यह है कि जानवरों की इच्छानुसार उन की आंतें एक ही प्रकार के खाने से अलगअलग मात्रा में कैलोरी ले सकती हैं. जब इन की आंतें फैली हुई स्थिति में होती हैं तो अपने भीतर से गुजरने वाले खाने से ज्यादा पोषण सोख लेती हैं और जब संकुचित रहती हैं तो खाने का कोई भी तत्त्व नहीं सोखतीं.

उदाहरण के लिए, माइग्रेट बर्ड्स को जब एक से दूसरे देश जाना होता है तो उन की आंतें अपने आकार से 25 गुना ज्यादा फैल जाती हैं ताकि लंबा सफर आसानी से तय करने में मदद मिल सके. जब शरीर को जरूरत के अनुसार भार मिल जाता है तो आंतें खुद ही संकुचित हो जाती हैं. ऐसी प्रक्रिया मछली, मेढक, गिलहरी और चुहिया में भी होती है. अजगर कभीकभी अपनी आंतों को इतना ज्यादा संकुचित कर लेता है कि बिना कुछ खाए कई महीनों तक जिंदा रह सकता है. जैसे ही उसे शिकार मिल जाता है वह अपनी आंतों को इतना ज्यादा फैला लेता है जैसेकि खाने की उसे तुरंत जरूरत है.

मौत के बाद इनसानी शरीर में मांसपेशियां शिथिल पड़ जाती हैं और आंतें अपने आकार से 50 गुना ज्यादा बढ़ जाती हैं. शायद जब हम निष्क्रिय जीवनशैली अपना लेते हैं तो हमारी आंतों की मांसपेशियां अपने भीतर से गुजरने वाले खाने को अधिक मात्रा में सोखती हैं और आकार में बड़ी हो जाती हैं. कुछ चीजें निश्चित रूप से मोटापा बढ़ने का कारण बनती हैं जैसे नशा करना, हारमोन असंतुलन, तनाव और जरूरत से ज्यादा खाना. इन कारणों से भी आंतों के आकार में बदलाव संभव है. मुझे लगता है कि मेरी आंतें 100 फुट तक लंबी हो चुकी होंगी, क्योंकि जब मैं कुछ भी नहीं खाती और व्यायाम भी करती हूं, तब भी मेरा वजन कम नहीं होता.

शरीर के अंदर भी एक दुनिया

हमारे शरीर के अंदर भी एक दुनिया है, अजनबी और आश्चर्यजनक जीवों की, जिन के बारे में वैज्ञानिकों ने पता लगाना शुरू कर दिया है. हर इनसानी शरीर में ऐसे जीवों के प्लानेट होते हैं. 3 पैरों वाले वायरस और रंगीन फंगी, वर्म और बैक्टीरिया जैसे लाखों जीव हमारी आंतों में समूह बना कर रहते हैं. यहीं खाते हैं और वंश भी बढ़ाते हैं. वैज्ञानिकों का तो यह भी कहना है कि हमारी त्वचा, मुंह, दांत और अन्य अंग छोटेछोटे जीवों से इस कदर भरे हुए हैं कि हमारी 10 कोशिकाओं में से सिर्फ 1 कोशिका ही इनसानी शरीर का हिस्सा है. हम सिर्फ एक सामान्य इनसान नहीं, बल्कि कई तरह की प्रजातियों से बनी संघटित संरचना हैं. माइक्रोबायोलौजिस्ट शरीर में रहने वाले इन जीवों पर शोध कर रहे हैं कि आखिर ये हमारे शरीर में काम क्या करते हैं  इन में से कई खाने को पचाने में सहायक हैं ताकि खाने से मिलने वाला पोषण शरीर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंच सके.

मोटापे के जिम्मेदार बैक्टीरिया

यह भी सामने आया है कि बैक्टीरिया के 2 समूह शरीर में प्रभावशाली होते हैं- फर्मीक्यूट्स और बैक्टीरौइडट्स. वैज्ञानिकों ने यह भी पता लगाया है कि मोटापे के शिकार लोगों की आंतों में फर्मीक्यूट्स की संख्या ज्यादा होती है. इस के उलट पलते लोगों की आंतों में बैक्टीरौइडट्स ज्यादा होते हैं. वजन कम करने के तौरतरीकों को अपनाने वाले लोगों में फर्मीक्यूट्स की संख्या बढ़ती है और बैक्टीरौइडट्स की संख्या घटती है. चुहिया पर किए गए शोध में भी वैज्ञानिकों को यही जानकारी मिली. वैज्ञानिकों ने पाया कि मोटी चुहिया के मल में ज्यादा कैलोरीज थीं जबकि पतली चुहिया के मल में कम. शोधकर्ता इस नतीजे पर पहुंचे कि फर्मीक्यूट्स बैक्टीरौइडट्स की तुलना में खाने से कैलोरी ज्यादा मात्रा में निकालते हैं. इस का मतलब यह हुआ कि यदि

मैं 1 सेब खाती हूं तो फर्मीक्यूट्स इस की 100% कैलोरी निकाल लेंगे. लेकिन यदि मेरी बहन जोकि थोड़ी पतली है, सेब खाती है तो उस के शरीर में मौजूद बैक्टीरौइडट्स केवल 50% कैलोरी ही निकाल पाएंगे. ऐसे में ज्यादा खाना और कम व्यायाम करना ही मोटापे का कारण नहीं, बल्कि हमारे शरीर में मौजूद ये बैक्टीरिया मोटापे को घटानेबढ़ाने के असली कारण हैं. इस लेख को पढ़ने के बाद कोई पाठक यदि पैसा कमाना चाहता है तो उसे फर्मीक्यूट्स या बैक्टीरौइडट्स में से किसी एक बैक्टीरिया का व्यवसायीकरण करना सीखना होगा ताकि लोग इन्हें खरीद कर खा सकें और अपनी आंतों में इन का संतुलन बना सकें. यदि ऐसा संभव हुआ तो मोटा या पतला होना बहुत आसान हो जाएगा.

सीख लेनी होगी

अब हम ने जानवरों के बारे में जानना शुरू किया है. उन के बारे में नहीं तो कम से कम उन के शरीर के बारे में जानना तो शुरू किया ही है, जोकि हम से कहीं ज्यादा विकसित हैं. घोड़ों, कछुओं और वानरों में पोषण या पाचनक्रिया तब तक शुरू नहीं होती, जब तक कि उन की आंतों में पाए जाने वाले बैक्टीरिया का संतुलन नियंत्रित नहीं हो जाता. इस के लिए वे हरी घास व कुछ मात्रा में फर्मैंटेड फूड भी खाते हैं ताकि अपनी आंतों में मौजूद बैक्टीरिया को आहार पहुंचा सकें. अपनी शारीरिक संरचना के अनुसार इनसान चूंकि शाकाहारी प्रवृत्ति के होते हैं, इसलिए जो सब्जियां वे खाते हैं, वे संभवतया इनसानी शरीर में मौजूद बैक्टीरिया के संतुलन को बनाए रखने में सहायता करती हैं. इस के अलावा किसी भी तरह का खाना शरीर में फर्मीक्यूट्स और बैक्टीरौइडट्स के संतुलन को बिगाड़ने का काम करता है.

मोटा बनातीं ऐंटीबायोटिक्स

ये दवाएं सिर्फ बीमारी फैलाने वाले कीटाणुओं का ही सफाया नहीं करतीं, बल्कि ये शरीर के लिए जरूरी बैक्टीरिया को भी नुकसान पहुंचाती हैं. सभी ऐनिमल फैक्टरीज, पोल्ट्री फार्म, सूअर पालन केंद्र या खरगोश पालने वाले फार्महाउसेज में जानवरों को खाने के साथ ऐंटीबायोटिक्स दिए जाते हैं ताकि कम खा कर भी वे मोटे दिख सकें. इस से आप समझ सकते हैं कि ऐंटीबायोटिक्स जानवरों के शरीर में बैक्टीरिया संतुलन को बिगाड़ देते हैं, जिस की वजह से वे तेजी से मोटे होने लगते हैं. जब हम इन के मांस को खाते हैं तो ऐंटीबायोटिक्स की वजह से असंतुलित हुए बैक्टीरिया हमारे शरीर में पहुंच जाते हैं.

मोटापा संक्रामक है

क्या मोटापा संक्रामक भी है  पोषण का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि मोटापा संक्रामक है. कुछ जंतु जैसे घोड़े, शेर, चूहे, मुरगे यदि 7 में से 1 से भी संक्रमित हो जाएं तो इन का मोटापा बढ़ने लगता है. इस का मतलब यह हुआ कि शरीर के सूक्ष्म जीव मोटापा फैला सकते हैं. हम इन में से किसी एक जंतु का मांस खाते हैं और संक्रमित हो जाते हैं, क्योंकि उस जंतु के अंदर के अच्छे बैक्टीरिया को तो उसे बेचने वाला पहले ही ऐंटीबायोटिक्स के जरीए मार चुका होता है.

अपनी डाइट पर वापस आने के साथसाथ मैं सपना देख रही हूं कि बैक्टीरौइडट्स की सेना योद्धाओं के साथ सशस्त्र हो कर खलनायक फर्मीक्यूट्स को समाप्त कर रही है. मैं ‘जूबीक्विटी’ किताब को धन्यवाद देती हूं, इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए. 

इस बार वर्ल्ड कप में बनेंगे 7 अनोखे रिकॉर्ड, आप भी जानिए

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली, क्रिस गेल, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, शाहिद अफरीदी जैसे क्रिकेटरों की बल्लेबाजी देखने के लिए प्रशंसक आतुर हैं. इस साल वर्ल्ड कप के 6ठें संस्करण में हर बार की तरह कई कारनामें होंगे. इस बार वर्ल्ड कप में 7 अनोखे रिकॉर्ड बन सकते हैं, कुछ हालांकि अभी क्वालीफाइंग मैचों में बन भी चुके हैं.

आप भी जानिए क्या हैं ये रिकॉर्ड…

1. पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी एशिया कप में बल्ले और गेंद से ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर सके, लेकिन वह इस वर्ल्ड कप में एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अफरीदी के नाम टी-20 में 93 विकेट हैं. अगर वह 7 और विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो टी-20 फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन जाएंगे.

2. वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल छक्कों का शतक लगाने वाले इकलौते टी-20 बल्लेबाज बन सकते हैं. उनके नाम इस समय टी-20 में 87 छक्के हैं. उनसे ज्यादा छक्के इस फॉर्मेट में इस समय न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के नाम हैं. वह हालांकि रिटायर हो चुके हैं. इसलिए गेल के पास यह अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

3. इस समय टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया टूर्नामेंट जीतने की सबसे प्रबल दावेदार है. अगर फटाफट क्रिकेट का वर्ल्ड कप भारत जीतने में सफल हो जाता है तो अपने घर में दो वर्ल्ड कप जीतने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा. इससे पहले भारत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही 2011 वनडे वर्ल्ड कप भी जीत चुका है.

4. दक्षिण अफ्रीका टीम से खेल चुके टेस्ट क्रिकेटर रिओल्फ वान डर मर्व अब 31 साल से ज्यादा के हो चुके हैं. लेकिन इस बार भी उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं. वह इस बार वर्ल्ड कप की एसोसिएटेड टीम नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में उतरे हैं. अफ्रीका टीम के खिलाफ उन्होंने 2009 में डेब्यू किया था.

5. अगला रिकॉर्ड हांगकांग टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान कैंपबेल ने बनाया है. मंगलवार को उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर की शुरुआत की. उनकी उम्र 44 साल है. इस मैच के साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में वह सबसे उम्रदराज क्रिकेटर भी बन गए. इससे पहले यूएई के तौकीर 43 साल 179 दिन के साथ सबसे उम्र वाले टी-20 क्रिकेटर थे.

6. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच में मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बने हुए हैं. धोनी इस फॉर्मेट में लगातार 6वें संस्करण में भी भारतीय टीम की कप्तानी करने उतरेंगे. धोनी कुल 63 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुके हैं.

7. टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले आउट होने का रिकॉर्ड पाक कप्तान शाहिद अफरीदी और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम संयुक्त रुप से हैं. दोनों 5-5 बार शून्य पर आउट हुए हैं. इस रिकॉर्ड में आगे निकलने के लिए दोनों में कड़ी टक्कर है, देखते हैं कौन बाजी मारेगा?

एसिड अटैक पीड़िताओं को मिलेगी राहत

तेजाब से जले चेहरे के साथ जिंदगी जी रही पीड़िताओं को अब बहुत जल्दी ही राहत मिलेगी. अब महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सम्मान कोष से एसिड अटैक सरवाइवर्स की प्लास्टिक सर्जरी करवाई जाएगी. उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव रेणुका कुमार ने बताया कि प्रदेश से अब तक 200 एसिड अटैक सरवाइवर्स की लिस्ट बन चुकी है. अब इन की सर्जरी का प्रोसेस शुरू किया जा रहा है.

एसजीपीआई को इस का नोडल सैंटर बनाया गया है. सैंटर की जिम्मेदारी पीजीआई की पीआर ओ मोनालिसा चौधरी की होगी. कम पढ़ीलिखी या निरक्षर एसिड अटैक पीडि़ताओं के लिए एक वालेंटियर की व्यवस्था की गई है जो पीडि़ताओं की मदद के लिए 24 घंटे मौजूद रहेगा. एसिड अटैक सरवाइवर्स की सर्जरी इसी महीने के अंत तक शुरू कर दी जाएगी. सर्जरी के लिए सरवाइवर्स को अलगअलग कैटिगरी में बांटा गया है. जिन का चेहरा सब से ज्यादा जला है, विकृत है और एक बार भी सर्जरी नहीं हुई है, उन की सर्जरी पहले होगी. प्रदेश के किसी भी कोने से सर्जरी के लिए यहां आने वाली विक्टिम्स को घर से लाने और सर्जरी के बाद घर तक छोड़ने की जिम्मेदारी भी विभाग की होगी.

परवरिश का असर दांपत्य पर

आप जब विवाह के बंधन में बंधते हैं, तो जीवन में ढेर सारे बदलाव आते हैं. जिंदगी में प्यार के साथसाथ जिम्मेदारियों का भी समावेश होता है. जब आप अपने जीवनसाथी के साथसाथ उस के परिवार के सदस्यों को भी दिल से स्वीकारते हैं, तो आप के जीवन से कभी न जाने वाली खुशियों का आगमन होता है पतिपत्नी का संबंध बेहद संवेदनशील होता है, जिस में प्यारदुलार के साथसाथ एकदूसरे की अच्छीबुरी बातों को स्वीकार करने की भावना भी होती है. आप चाहे इस बात को मानें या न मानें कि आप के संबंधों पर आप के मातापिता का संबंध एकदूसरे के साथ कैसा था, इस का प्रभाव पड़ता है. सच तो यह है कि आप के व्यक्तित्व पर कहीं न कहीं आप के पेरैंट्स की छाप होती है. जीवन के प्रति आप के नजरिए में काफी हद तक आप के पेरैंट्स का असर दिखता है.कई बार न चाहते हुए भी आप अपने पेरैंट्स की गलत आदतों को सीख लेते हैं, जो जानेअनजाने आप के संबंधों को प्रभावित करती हैं.

अगर आप में अपने पेरैंट्स की कोई ऐसी आदत है, जिस की वजह से जीवनसाथी के साथ आप के संबंधों में टकराहट आ रही है, तो उसे छोड़ने का प्रयास करें.

कभी प्यार कभी तकरार

रिलेशनशिप काउंसलर डा. निशा खन्ना के अनुसार, पतिपत्नी का रिश्ता बेहद संवेदनशील होता है, जिस में प्यारदुलार के साथसाथ तकरार भी होती है. लेकिन जब यह तकरार जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है, तो दोनों के संबंधों में दरार आते देर नहीं लगती. सच तो यह है कि पतिपत्नी अपने संबंध को बिलकुल ही वैसा बना देना चाहते हैं, जैसा संबंध उन के पेरैंट्स का एकदूसरे से था. इस की वजह से दोनों के संबंधों में दूरी आने लगती है. जब पतिपत्नी एकदूसरे पर अपनी बातें थोपना शुरू करते हैं, तो उन के संबंधों से प्रेम समाप्त होने लगता है और वे एकदूसरे से छोटीछोटी बातों पर भी लड़ना शुरू कर देते हैं. आमतौर पर पत्नी को शिकायत होती है कि पति उसे समय नहीं देता है और पति को यह शिकायत रहती है कि पत्नी औफिस से आते ही उस के सामने शिकायतों की पिटारा खोल कर बैठ जाती है.

आमतौर पर पतिपत्नी में यह आदत उन के पेरैंट्स से आती है. अगर आप के पेरैंट्स की आदत अपनी गलतियों को एकदूसरे के ऊपर थोपने की रही है, तो न चाहते हुए भी आप उस आदत का शिकार हो जाते हैं. सुखमय दांपत्य जीवन के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने साथी को उस की हर अच्छाईबुराई के साथ स्वीकार करें. कोशिश करें कि आप के जीवन में वैसी नकारात्मक बातें न हों जैसी आप के पेरैंट्स के जीवन में थीं.

जिन दंपतियों के पेरैंट्स की आदत संबंधों को फौर ग्रांटेड लेने की रही है, उन के बच्चे भी अपने जीवनसाथी के साथ उसी तरह का संबंध स्थापित करते हैं. इस तरह की सोच दोनों के संबंधों को पनपने नहीं देती है.

सच तो यह है कि पतिपत्नी एकदूसरे के पूरक हैं. जब दोनों एकसाथ मिल कर चलते हैं, तो जीवन की गाड़ी सहजता से आगे बढ़ती है, लेकिन जब दोनों में टकराव होता है, तो संबंधों की डोर को टूटते देर नहीं लगती. अपने रिश्ते को सहजता से चलाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने साथी को टेकन फौर ग्रांटेड लेने की भूल न करें. उसे अपना दोस्त, अपना हमसफर समझ कर उस के साथ अपने सुखदुख को साझा करें.

जरूरी नहीं आप ही सही हों

अगर आप के पेरैंट्स की आदत यह रही है कि मैं ही सही हूं, तो यकीनन कहीं न कहीं आप के अंदर भी वही बात होगी. अपनी इस तरह की सोच को बदलें. आजकल पतिपत्नी एकदूसरे के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. घरपरिवार की जिम्मेदारियों को साथ मिल कर निभा रहे हैं. ऐसे में दोनों की बात माने रखती है. अगर आप के अंदर अपनी बात को ही ऊपर रखने की आदत है, तो इस आदत को छोड़ कर अपने साथी की बात को भी मानें. जरूरी नहीं कि हर बार आप ही सही हों. आप का साथी जो सोच रहा है, कर रहा है. वह भी सही हो सकता है.

साझी जिम्मेदारी साझा पैसा

आमतौर पर हम में से बहुत सारे लोगों की परवरिश ऐसे माहौल में होती है, जहां पति का काम पैसा कमाना और पत्नी का घर की जिम्मेदारियों को निभाना था. आप के पिता मां को पैसा दे कर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाते थे और मां जरूरत पड़ने पर भी अपने संचित पैसे पिता को देने से गुरेज करती थीं.

अगर आप की सोच इस तरह की है, तो इस में बदलाव लाने की जरूरत है, क्योंकि बदलते परिवेश में जब पतिपत्नी दोनों वर्किंग हैं, तो ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि संबंधों में मजबूती के लिए पतिपत्नी दोनों ही एकदूसरे की जिम्मेदारियों में सहयोग दें. पति यह न सोचे कि घर का काम करना पत्नी की जिम्मेदारी है. इसी तरह पत्नी को भी इस सोच से बाहर निकलने की जरूरत है कि घर के खर्चे चलाना तो पति का काम है.

जमाना बदल गया है

जीवनसाथी के साथ संबंधों में प्रगाढ़ता के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप पुरानी चीजों से बाहर निकलें. यह जरूरी नहीं है कि जिस तरह से आप की मां साड़ी पहनती थीं या फिर घूंघट निकालती थीं ठीक उसी तरह आप की पत्नी भी करेगी. आप की मां मंदिर जाती थीं पूजा करती थीं, तो इस का यह अर्थ नहीं है कि आप की पत्नी भी वैसा ही करेगी. उसे अपनी तरह से जीने की आजादी दें. पत्नी के लिए भी यह समझना जरूरी है कि घर से संबंधित बाहर के कामों की जिम्मेदारी पति की ही नहीं है. यह जरूरी नहीं है कि आप के पिता घर से बाहर के सारे काम करते थे, तो आप के पति को भी वैसा ही करना चाहिए. बदलते परिवेश में अपनी सोच को बदल कर ही आप अपने संबंधों में प्यार और दुलार का समावेश कर सकते हैं.

लड़ाईझगड़ा न बाबा न

आप के पेरैंट्स आपस में छोटीछोटी बातों पर उलझ जाते थे, तो इस का अर्थ यह नहीं है कि यह बहुत अच्छी बात है और आप भी बातबात पर अपने जीवनसाथी से उलझने लगें.

सच तो यह है कि आप दोनों एकदूसरे की भावनाओं की कद्र कर के और एकदूसरे का सम्मान कर के अपने संबंधों को ज्यादा बेहतर तरीके से जी सकते हैं.

क्वालिटी लव है जरूरी

अगर आप के मन में अपने पेरैंट्स को देख कर यह सोच घर कर गई है कि पेरैंट्स बनने के बाद एकदूसरे के साथ रोमांस करना एकदूसरे से प्यार जताना गलत है, तो अपनी इस सोच को अपने मन से बाहर निकालें.

आमतौर पर मां बनने के बाद पत्नी का पूरा ध्यान अपने बच्चे पर रहता है, जिस की वजह से पति फ्रस्टे्रट होता है. पेरैंट्स बनने के बाद भी एकदूसरे के साथ समय बिताएं. कभीकभार एकदूसरे के साथ घूमने जाना और एकदूसरे से अपना प्यार जताना आप के संबंधों की मजबूती देगा. बच्चे की जिम्मेदारी मिलजुल कर उठाएं. इस सोच को परे करें कि बच्चे की जिम्मेदारी सिर्फ मां की है.

इन बातों का भी रखें ध्यान

– अगर आप के पिता आप के ननिहाल के लोगों की कद्र नहीं करते थे, तो इस का यह अर्थ बिलकुल भी नहीं है कि आप भी अपनी पत्नी के मायके वालों से वैसा ही व्यवहार करें. अपनी ससुराल के लोगों की कद्र करें, उन को पूरा सम्मान देंगे तो आप की पत्नी के मन में आप के प्रति प्यार का भाव और बढ़ेगा फिर वह भी आप के परिवार के सदस्यों को पूरा मानसम्मान देगी.

– अगर आप की आदत बातबात पर चिल्लाने की है, तो उसे भूल जाएं. घर में प्रेमपूर्ण माहौल बनाए रखें.

– घरपरिवार की जिम्मेदारियों को मिलजुल कर निभाएं.

– अपने जीवनसाथी को पूरा स्पेस दें.

– अगर किसी बात पर मनमुटाव हो गया है, तो तेज आवाज में एकदूसरे से लड़ने के बजाय चुप बैठ जाएं.

– सुखमय दांपत्य के लिए एकदूसरे पर गलतियां थोपने के बजाय एकदूसरे की गलतियों को स्वीकार करना सीखें.

बदल गया ब्राइडल मेकअप ट्रैंड

आधुनिक तकनीकों वाले बदलते समय में विवाह की रस्मों व रिवाजों ने हाईटैक मोड़ लिया है. जहां विवाह में होने वाले खर्चों ने हजारों की तो बात ही छोडि़ए लाखों से भी आगे की दूरी नाप ली है, वहीं जहां पहले विवाह के काम सगेसंबंधियों में बांट कर भी आखिरी समय तक आपाधापी मची रहती थी, वही काम अब सफल व्यवसाय की तरह इवेंट मैनेजर, डैकोरेटर, फैशन डिजाइनर, टैक्नीक ऐक्सपर्ट, ब्यूटी ऐक्सपर्ट व मैरिज और्गनाइजर के सिद्धहस्त हाथों में चला गया है. वे सारी जिम्मेदारियों से आप को मुक्त व निश्चिंत कर के खुशियों को पूर्णरूप से मनाने का मौका देते हैं.

पिक्चर परफैक्शन

मौजूदा समय में शादी की यादगार तसवीरों को कैद करने के लिए डिजिटलाइज टैक्नीक है हाई डैफिनेशन कैमरा. इस कैमरे की पिक्चर क्वालिटी इतनी शार्प व क्लीयर होती है कि आप बारीक से बारीक चीज को भी साफसाफ देख सकती हैं. जाहिर है, जब विवाह से जुड़ी पुरानी सोच को दरकिनार कर के हम आगे बढ़ रहे हैं, तो वधू शृंगार से जुड़ी सोच को क्यों नहीं सुखद सोच का आईना दिखाएंगे.

नवीनतम सोच

हैवी थिक मेकअप बेस, ग्लिटरी आईज, डार्क मैरून लिपस्टिक, आउटडेटेड ब्राइडल बिंदी व हैवी ब्राइडल लहंगा (लाल व मैरून) यह सब आउट औफ फैशन हो चुका है, इसलिए इस सोच से बाहर निकल कर कुछ नया व ट्रैंडी ट्राई करें.

न्यूट्रल ट्रांसबेस मेकअप

अगर आप चाहती हैं कि शादी के दिन आप फ्रैश, गौर्जियस और हौट नजर आएं वह भी बिना किसी ओवर मेकअप के, तो ट्राई करें न्यूट्रल ट्रांसबेस. यह इतना सौम्य व लाइट होता है कि आसानी से आप की स्किन के साथ मिक्स हो कर उसे फ्रैश, नैचुरल और प्रौब्लम कवर लुक प्रदान करता है. न्यूट्रल ट्रांसबेस मेकअप आर्टिस्टों की खास पसंद बना है, क्योंकि यह दुलहन के रूप को सौम्यता के साथ कंप्लीट लुक प्रदान करता है.

निओन कलर आईज

ब्राइडल ड्रैसेज कलर में जिस तरह रैड व मैरून की जगह निओन कलर शेड का आगमन हुआ है, उसी तरह आईज मेकअप में भी निओन आई कलर्स चलन में आए हैं. निओन का मतलब है ब्राइट नैचुरल कलर, जिस में ब्राइट यलो, औरेंज ग्रीन, फ्लूरोसैंट, रूबी रैड, ब्लू, पर्पल, ऐक्वा ब्लू, लैमन ग्रीन, पिंक, पीच आदि वाइब्रैंट कलर शामिल होते हैं.

निओन आईशेड के साथ आईज को डिफाइन करने के लिए आईलाइनर व वौल्यूमाइजिंग मसकारा के साथसाथ फेदरटच आर्टिफिशियल आईलैशेज का जरूर इस्तेमाल करें, क्योंकि झुकीझुकी पलकों की अदा का क्या कहना.

ग्लैम ज्यूसी लिप्स

शादी के खास मौके पर ट्रैडिशनल मैरून व ब्लडरैड लिपस्टिक की जगह फ्यूशिया पिंक, प्लम, स्पैनिश पिंक, पीच, रूबी रैड व बरगंडी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, इस से आप के मेकअप को सौफ्ट व ग्लैमरस लुक मिलेगा.

हाईलाइट चीक बोंस

ध्यान रखें कि हैवली ब्लश्ड चीक बोंस आप के मेकअप को हैवी व ड्रामैटिक लुक देते हैं. इसी के साथ हैवी ब्रोंजर दुलहन के मेकअप को ग्रे दिखाने लगता है. इसीलिए चीक बोंस को पिंक, औरेंज, फोरल सौफ्ट शेड्स से ही हाईलाइट करें.

डिजाइनर नेल आर्ट

शादी के खास मौके पर नेल आर्ट के रूप में 3डी नेल आर्ट व ज्वैल नेल आर्ट काफी सुंदर दिखाई देते हैं. वे आप के ब्राइडल लुक को बैस्ट कौंप्लीमैंट देते हैं.

हाफ टकिंग पल्लू लहंगा

घूंघट की जगह मौजूदा समय में हाफ टकिंग पल्लू ने ले ली है, जिस में चुन्नी से आधे सिर को कवर कर के टकिंग की जाती है, क्योंकि अब भारीभरकम दुपट्टे की जगह लाइट वेट नैट वर्क के दुपट्टे ने ले ली है. ब्राइडल ड्रैस की खरीदारी के समय अपनी पसंद के अनुरूप निओन शेड व लाइट वेट ड्रैस का ही चुनाव करें ताकि बाद में भी आप उस ड्रैस का इस्तेमाल कर सकें. ऐसा न हो कि ट्रैडिशनल लहंगे की तरह वह डब्बे में बंद हो कर रह जाए.

ब्राइडल पैकेज

हर छोटेबड़े पार्लर व सैलून में विभिन्न्न प्रकार के पैकेज उपलब्ध होते हैं, उन में से कोई आप अपने बजट व सुविधा के हिसाब से ले सकती हैं.

नौर्मल ब्राइडल पैकेज

इस के नाम से ही पता चलता है कि यह पैकेज पौकेट फ्रैंडली पैकेज है. इस में सामान्यतया 2 तरह के फेशियल तो कहींकहीं 2 की जगह 1 फेशियल, फेस व नैक ब्लीच, मैनिक्योर, पैडिक्योर, फुल बौडी टौक्सिंग, हेयर स्पा, रूटीन वर्क (आईब्रो, अपरलिप्स, फोरहैड) और वाटरपू्रफ मेकअप शामिल होता है. साथ में 1 मेकअप फ्री होता है. इसलिए अगर आप की त्वचा को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं है और बजट भी कम है, तो नौर्मल ब्राइडल पैकेज हजार से 10 हजार की कीमत में उपयुक्त है.

स्पैशल ब्राइडल पैकेज

इस पैकेज में त्वचा के अनुरूप स्पा व और्गेनिक फेशियल, हेयर ट्रीटमैंट, फ्रैंच मैनिक्योर व पैडिक्योर, बौडी मसाज, फुल बौडी ब्लीच व वैक्स, स्ट्रैस रिमूवर थेरैपी, रूटीन वर्क, स्पैशल हेयरडू एवं स्पैशल वाटरप्रूफ मेकअप, ब्यूटी केयर ऐडवाइस व स्पैशल होम केयर प्रोडक्ट भी दिए जाते हैं. इस पैकेज की कीमत सामान्यतया 10 हजार से 15 हजार तक होती है.

ऐक्सक्लूसिव पैकेज

इस पैकेज में स्किन, बौडी व हेयर ट्रीटमैंट जरूरत के आधार पर दिया जाता है, जिस में त्वचा के दागधब्बों, पिंपल्स, ऐक्ने व पैचेज आदि समस्याओं का इलाज किया जाता है. इस में फेस टोनिंग ट्रीटमैंट, स्पा, फेशियल, हेयर व बौडी स्पा, कंप्लीट प्री ब्राइडल व ब्यूटी पैक शामिल होता है. इस में वाटरप्रूफ, लौंग लास्टिंग मेकअप व हेयर स्टाइल भी शामिल होता है. इस पैकेज की कीमत 20 हजार से 25 हजार के आसपास होती है. मेकअप में हाई डैफिनेशन या एअरब्रश मेकअप शामिल होता है.इस के अलावा ब्राइडल पैकेज में आप अपनी पसंद के अनुरूप कंप्लीट मेकओवर भी करा सकती हैं, जिस में अपनी जरूरत के हिसाब से कीमत कम व ज्यादा, सर्विस के हिसाब से तय करा सकती हैं. 

खतरे में खैरात

हर कोई जानता है कि आनंदी बेन को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की कुरसी दिल्ली जाते पीएम नरेंद्र मोदी खैरात में सौंप गए थे. चरणपादुका वाली शैली का यह शासन सालभर तो ठीकठाक चला लेकिन फिर जो गड़बड़झाले शुरू हुए तो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहे. निकाय चुनावों में करारी हार और पटेल आंदोलन के बाद ताजा विवाद आनंदी की बेटी अनार को विवादित जमीन आवंटन का है जिसे ले कर भाजपा की खासी किरकिरी हो रही है. सुगबुगाहट यह शुरू हो गई है कि आनंदी बेन को और क्यों झेला जाए. उधर, सार्वजनिक और पार्टीगत विरोध की परवा न करते आनंदी बेन पूरे मन से पादुका पूजन में लगी हैं. उन्हें एहसास है कि अभी मोदी का विरोध करने की स्थिति में कोई नहीं है, लिहाजा बात ज्यादा चिंता की नहीं. अब उन के विरोधी भी कहने लगे हैं कि आनंदी की अपमानजनक विदाई से अच्छा संदेश नहीं जाएगा, इसलिए उन्हें केंद्र बुला लिया जाए या फिर किसी सूबे का राज्यपाल बना दिया जाए. लेकिन गुजरात अगर हाथ से नहीं जाने देना है तो उन्हें रुखसत जरूर कर दिया जाए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें