Download App

क्रेडिट कार्ड पर बैंक नहीं बताते फायदे की ये 5 बातें

भारत में क्रेडिट कार्ड का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग हो या रिटेल स्‍टोर से खरीदारी, रेस्‍टोरेंट से लेकर मूवी के टिकट के लिए हम धड़ल्‍ले से क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं. यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो आपके पास कार्ड के लिए दिन भर में दो से तीन फोन आ जाते हैं. वहीं यदि आपके पास कार्ड है तो दूसरी कंपनी के कार्ड, अपनी ही कंपनी का एडिशनल कार्ड जैसे लुभावने ऑफर भी मिलते हैं. लेकिन बैंक कई बार क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्‍वपूर्ण शर्तें आपसे छिपा जाते हैं.

फ्री ईएमआई स्‍कीम लेने से पहले जान लें शर्तें

अक्‍सर बैंक अपने प्रिविलेज कस्‍टमर्स को फ्री ईएमआई या फिर क्रेडिट कार्ड पर जीरो परसेंट पर ईएमआई का वादा करते हैं. लेकिन बैंक शायद ही आपको जीरो ईएमआई से जुड़ी शर्तों को पढ़ने या समझने का समय देते हैं. आपको मालूम होना चाहिए कि जीरो प्रतिशत ब्याज पर ईएमआई पर नियम एवं शर्तें लागू होती हैं. अगर एक भी शर्त का उल्लंघन करते हैं तो 5 या 10 नहीं बल्कि 20 प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है.

समय पर करा लें अपने प्‍वाइंट रिडीम्‍ड

बैंक आपको कभी भी खुद से नहीं बताता है कि आप अपने प्वाइंट्स को कैसे रिडीम कर सकते हैं. ऐसे में जानकारी न होने से लाखों प्वाइंट्स पड़े रह जाते हैं और क्रेडिट कार्ड एक्सपायर हो जाता है. इसके अलावा जब आपके प्वाइंट्स 1000 से 10,000 जैसे लैंडमार्क को क्रॉस करते हैं तब बैंक आपको ये नहीं बताता कि आपके इतने प्वाइंट हो गए हैं और आप उन्हें रिडीम कर कैशबैक लाभ ले सकते हैं.

ड्यू डेट का रखें ध्‍यान

आपने अक्सर देखा होगा कि आपको मोबाइल बिल भरना हो तो टेलीकॉम कंपनियां लगातार एसएमएस भेजती हैं. वहीं बैंक भी आपको मिनिमम बैलेंस के लिए रिमाइंडर भेजती हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड के बिल को जमा करने के लिए आपके पास कोई मैसेज नहीं आता. वास्‍तव में देखा जाए तो बैंक खुद नहीं चाहते कि आप समय पर बिल जमा कर दें. ऐसे में आप खुद ही अपनी ड्यू डेट का ख्‍याल रखें. बैंक तो यही चाहते हैं कि आप लेट करें और बाद में लेट फीस भरें.

फ्री में कार्ड अपग्रेड का लगता है वार्षिक चार्ज

बैंक आपको अक्‍सर कार्ड अपग्रेड करने का ऑफर देते हैं. अक्‍सर बैं‍क की एक्‍जीक्‍यूटिव आपको फ्री ऑफ कॉस्ट अपने सिल्वर कार्ड को गोल्ड में और गोल्ड को प्लेटिनम में अपग्रेड करवाने का लालच देते हैं. लेकिन ये नहीं बताते कि नए क्रेडिट कार्ड के लिए आपको 500 रुपए से लेकर 700 रुपए तक का शुल्क भी देना पड़ेगा.

लिमिट बढ़ने से भी बढ़ता है एनुअल चार्ज

क्रेडिट कार्ड धारकों को अक्सर एक कॉल आती है कि आपके क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट मुफ्त में बढ़ाई जा रही है. बैंक आपको प्रिविलेज कस्‍टमर मानते हुए आपकी लिमिट को दो गुना या इससे अधिक कर देता है. यहां आपसे आपकी सहमति भी नहीं मांगी जाती. लेकिन बैंक आपको कभी ये नहीं बताता कि इसके बाद आपका वार्षिक शुल्‍क बढ़ जाएगा.     

ई-मेल, ब्लॉग और डाउनलोड पर देना होगा टैक्स…!

जल्‍द ही आपको ई-मेल करने, ब्‍लॉग लिखने या कोई भी सामग्री डाउनलोड करने पर टैक्‍स देना होगा. सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसके भविष्‍य में कई परिणाम हो सकते हैं. सरकार ने एक स्‍पेशल ई-कॉमर्स लेवी लगाने की तैयारी कर ली है, जिसमें सामान्‍य ऑनलाइन गतिविधियों जैसे ई-मेल भेजने और प्राप्‍त करने, कोई सामग्री डाउनलोड करने और ब्‍लॉग लिखने पर टैक्‍स देना होगा.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्‍ट टैक्‍सेस (सीबीडीटी) द्वारा गठित एक विशेष कमेटी ने ऐसी 13 ऑनलाइन गतिविधयों को ई-कॉमर्स इंडस्‍ट्री के साथ जोड़कर इन पर 6-8 फीसदी टैक्‍स लगाने की सिफारिश की है. यदि सरकार इन सिफारिशों को मान लेती है, तो डिजिटल इंडिया पहल को एक बड़ा झटका लग सकता है.

सालों से ये सारी गतिविधियां फ्री रही हैं और अब इन पर टैक्‍स लगने से ये सेवाएं महंगी हो सकती हैं. ऐसे समय में जब उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, असम और अन्‍य राज्‍यों ने ई-कॉमर्स ट्रांजैक्‍शन पर अतिरिक्‍त टैक्‍स लगाया है, यह नया टैक्‍स एक बुरी खबर है.

नए टैक्‍स लगाने का यह है तर्क 

सीबीडीटी द्वारा गठित कमेटी ने ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) की पारंपरिक गाइडलाइंस बेस इरोजन एंड प्रोफि‍ट शिफ्टिंग का इस्‍तेमाल करते हुए सरकार को डिजिटल गतिविधियों पर 6-8 फीसदी स्‍पेशल टैक्‍स लगाने की सिफारिश की है. इस टैक्‍स से डिजिटल विज्ञापनदाता और गूगल और फेसबुक जैसी डिजिटल विज्ञापन कंपनियों पर भारी बोझ पड़ेगा, सरकार इन पर 6 फीसदी इक्‍वालाइजेशन टैक्‍स लगाने जा रही है.

कौनसी डिजिटल गतिविधियां आएंगी टैक्‍स के दायरे में

स्‍पेशल कमेटी की सिफारिश के आधार पर निम्‍नलिखिल ऑनलाइन गतिविधियां टैक्‍स के दायरे में आएंगी:

– क्‍लाइंट्स के लिए वेबसाइट की डिजाइनिंग और डेवलपिंग (घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय)

– डिजिटल विज्ञापन

– टीवी/रेडिया विज्ञापन के लिए उपयोग होने वाले डिजिटल टूल्‍स/सॉफ्टवेयर

– विज्ञापन के लिए स्‍थान उपलबध कराने वाली वेबसाइट

– कमर्शियल गतिविधियों के लिए उपयोग होने वाले ई-मेल

– कमर्शियल उद्देश्‍य के लिए उपयोग होने वाला ऑनलाइन सामग्री

– ऑनलाइन कम्‍यूटिंग, ब्‍लॉगिंग, ऑनलाइन डाटा या डिजिटल माध्‍यम से जुड़ी अन्‍य गतिविधियां

– डिजिटल सामग्री के अपलोडिंग, शेयरिंग, स्‍टोरिंग या डिस्‍ट्रीब्‍यूशन से जुड़ी सर्विस

म्‍यूजिक/वीडियो डाउनलोडिंग

– इंटरनेट से गेम्‍स और सॉफ्टवेयर/टूल्‍स डाउनलोडिंग

– ऑनलाइन पेमेंट्स/वॉलेट्स सर्विस की सुविधा

अभी बना हुआ है संशय

हालांकि यहां अभी यह संशय बना हुआ है कि यह टैक्‍स बी2बी के लिए है या बी2सी के लिए. भारत में जिस लिहाज से बिजनेस करने का तरीका बदल रहा है, ऐसे में बी2बी और बी2सी के बीच की गतिविधियों में अंतर करना बड़ा मुश्किल है. इस संबंध में अभी और जानकारी आने का इंतजार है. सरकार अभी इन सिफारिशों पर विचार कर रही है और सरकार जल्‍द ही इसकी औपचारिक घोषणा करेगी.

जानिये कब-कब विराट कोहली ने की ऑस्ट्रेलिया की धुलाई

ऑस्ट्रेलिया खिलाफ विराट कोहली की पारी को कई दिनों तक याद किया जाएगा. उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की वह शानदार पारी याद आ रही है, जो सचिन 1998 में शारजाह के मैदान पर खेले थे.

कोहली की तरह सचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने दम पर मैच जितवाया था. उस वक्त शारजाह के मैदान पर धूल का नहीं, बल्कि सचिन के रनों का तूफान आया था. इस मैच में सचिन के शानदार 143 रनों की वजह से भारत फाइनल में पहुंचा था. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में भी सचिन तेंदुलकर शानदार खेलते हुए 134 रनों की पारी खेले थे और भारत को जीत मिली थी. उस वक्त सबकी जुबान पर सचिन का ही नाम था, जैसे आज विराट कोहली का है.

सचिन की सलाह से विराट को फायदा

2014 में जब विराट कोहली अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे तब सचिन तेंदुलकर ने ही उन्हें अपनी बैटिंग शैली में बदलाव की सलाह दी थी. विराट ने मुंबई में सचिन की देखरेख में ट्रेनिंग भी की थी. किस्मत देखिये सचिन की सलाह की वजह से आज विराट कोहली शानदार खेल रहे हैं. यह पहला मैच नहीं था जहां विराट ने ऑस्ट्रेलिया को धो डाला है. 2016 में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई शानदार पारियां खेली हैं. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भी विराट ने शानदार प्रदर्शन किया था. विराट की वजह से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच जीता था और ईडन गार्डन के मैदान पर सचिन ने खुद मौजूद रहकर विराट का मनोबल बढ़ाया था.

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. कोहली ने भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. कोहली-9 मैच खेलते हुए करीब 67 की औसत से 401 रन बना चुके हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली भारत की तरफ से इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार अर्धशतक मारे हैं और सबसे बड़ी बात यह है यह चारों अर्धशतक कोहली ने 2016 में मारे हैं.

2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में विराट ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने हर अंतरराष्ट्रीय टी20 के हर मैच मे अर्धशतक ठोका है. सबसे बड़ी बात यह है कि हर मैच में भारत को जीत मिली है. 26 जनवरी 2016  को कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड के मैदान पर शानदार 90 रन बनाए थे और यह कोहली का टी20 में सर्वाधिक स्कोर है और इस मैच को भारत ने 37 रन से जीता था. फिर 29 जनवरी को मेलबर्न के मैदान पर कोहली ने शानदार 59 की पारी खेली और भारत इस मैच को 27 रन से जीता. 31 जनवरी  2016 को दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मैच खेला गया था और इस मैच में भी कोहली ने 50 रन बनाए थे और भारत इस मैच को सात विकेट से जीता था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का शानदार औसत

शायद ही आपने ऐसा कोई खिलाड़ी देखा होगा, जिसने ऑस्ट्रेलिया जैसी शानदार टीम के खिलाफ ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन किया हो. 2016 में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलते हुए 281 रन बना चुके हैं, चारों में से तीन मैचों में कोहली नॉट आउट रहे हैं और कोहली का औसत 281 है. भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है. कोहली 42 मैच खेलते हुए करीब 57 की औसत से 1552 रन बना चुके हैं.

धोनी की रणनीति करा सकती है टी-20 विश्व कप से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली है, लेकिन इस जीत के बीच टीम की अहम कमजोर कड़ियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. जिस तरह से पूरे टी-20 विश्वकप में शीर्ष तीन बल्लेबाज लगातार विफल रहे हैं वह टीम के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है. शिखर धवन, रोहित शर्मा और सुरेश रैना जिस तरह से टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं उसपर धोनी को नये सिरे से सोचने की जरूरत है.

चारों मैचों में रोहित शर्मा पूरी तरह से विफल रहे हैं और शिखर धवन लगातार कोशिशों के बाद भी बल्ले से कुछ कर नहीं पा रहे हैं. वहीं सुरेश रैना हर बार की तरह इस बार भी गैरजिम्मेदाराना तरीके से आउट हो गये. लेकिन इन सब के बीच जिस तरह से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन खिलाड़ियों की जगह किसी को भी एकादश में मौका देने को तैयार नहीं है.

बेंच पर अजिंक्य रहाणे और पवन नेगी जैसे खिलाड़ी बैठे हैं लेकिन धोनी उन्हें मौका नहीं देना चाहते हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पहले के मैचों की कहानी अगर दोहरायी गयी और किसी भी वजह से कोहली का बल्ला नहीं चला तो टीम को निश्चित हार से कोई नहीं बचा सकता है.

हालांकि अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो धोनी बच जायेंगे लेकिन हार के बाद इन सवालों के जवाब देने धोनी के लिए काफी मुश्किल साबित होंगे. ऐसे में हम उम्मीद करेंगे कि धोनी सेमीफाइनल के मुकाबले में अपनी जिद को छोड़कर टीम में अहम बदलाव करेंगे.

पढ़िए जीत की कहानी, विराट कोहली की जुबानी

इस टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. लगातार हर मैच में शानदार बल्लेबाजी करके कोहली ने टीम की जीत की नींव रखी. चार मैच में दो में उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया जा चुका है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने जबरदस्त दबाव के बीच खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज साबित करके दिखाया. वहीं धोनी के चौके ने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

मैं शब्दों में नहीं कर सकता बयां

जीत के बाद कोहली ने मैच में अपनी रणनीति और अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा कि धोनी ने जब चौका मारा तो वह पल मेरे लिए काफी भावुक था, मैं बता नहीं सकता कि क्या कहूं.

मुझे लग गया था कि हम टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं

10 ओवर के बाद मुझे लगा कि हम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं, ऐसे में खेल में वापस आने के लिए धोनी के साथ पारी को बढ़ाया, मुझे नहीं पता ये कैसे हुआ. बल्लेबाजी करते वक्त भी मुझे नहीं समझ आया कि ये कैसे हुआ.

हर खिलाड़ी का सपना होता है टीम को जीतते देखना

कोहली ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि टीम के लिए मैं यह कर सका और यही वजह है कि आप इस खेल को खेलते हैं. आप बतौर खिलाड़ी हमेशा यही करना चाहते हैं. आपकी टीम के लिए यह जबरदस्त पल होता है. कोहली ने कहा कि अपने साथी खिलाड़ियों को जश्न मनाते देखना जबरदस्त अनुभव होता है.

मेरे दिमाग में हर वक्त बाउंड्री थी

मैच के दौरान बाउंड्री लगाने के लिए मेरे दिमाग में हमेशा खयाल आ रहा था. मुझे शत प्रतिशत इस बात का यकीन था कि मुझे जेम्स फॉकनर के 18वें ओवर में हमला बोलना था.

हमें बड़े ओवर की तलाश थी

तीन ओवर में 39 रन बनाने थे और उसमें से एक ओवर में बड़ा स्कोर करना बहुत जरूरी था, जिसमें कम से कम 15 रन आये. लेकिन हमें उससे बड़ा (19) ओवर मिला.

पिच उतनी फ्लैट नहीं थी

16वें ओवर से पहले मैंने सोचना शुरु कर दिया था कि अगर हमें बहुत बाउंड्री नहीं मिलती है तो हमें आखिरी में जूझना पड़ सकता है. पिच उतनी फ्लैट नहीं थी जितनी लग रही थी, धीमी गेंद रुक रही थी, ऐसे में गैप में शॉट्स खेलना काफी जरूरी था. आउटफील्ड काफी तेज था, ऐसे में अगर मैं गैप में खेल पाता तो बाउंड्री जरूर मिलेगी.

धोनी ने निभायी अहम जिम्मेदारी

जब युवराज सिंह पैरों में खिचाव के चलते जूझ रहे थे, उस वक्त कोहली के लिए मुश्किलें बढ़ गयी थी. कोहली कहते हैं कि मैंने इससे पहले कोई ऐसी पारी नहीं खेली जब तीन ओवर में 39 रन चाहिए, लेकिन धोनी के साथ यह करने में मैं सफल रहा.

दो-दो रन लेकर हमने बनाया ऑस्ट्रेलिया पर दबाव

धोनी ने जिस तरह से जबरदस्त रनिंग की उसने दो रन लेने में हमें काफी मदद दी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया काफी मुश्किल में आ गयी. उन्हें पता था कि हम बिना चौका मारे भी हर गेंद पर दो रन लेकर एक ओवर में 12 रन बना सकते थे, यही वजह थी कि गेंदबाज बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो गये.

धोनी ने मुझे हमेशा शांत रखा

धोनी ने मुझे शांत रहने में काफी मदद की, इसके लिए उनको पूरा श्रेय जाता है. धोनी मुझसे हमेशा कहते रहे कि अपने क्षेत्र को ढूंढो, इतनी गेंदो पर इतने ही रन चाहिए. वह कभी नहीं चाहते थे कि मैं अपना आपा या संतुलन गंवाउं.

जीत का श्रेय पूरी टीम को, मैंने सिर्फ 82 रन ही बनायें

हर तरफ लोग हाथ मिला रहे थे, गले लग रहे थे, भारतीय खेमा खुशी से झूम रहा था. जीत के बाद यह नजारा काफी भावुक था. कोहली कहते हैं कि मैं नहीं जानता कि इस पारी को मैं किस स्थान पर रखूंगा, यह लोगों पर निर्भर है कि वह इस पारी को कहां रखते हैं. यह एक टीम प्रयास था, मैंने 82 रन बनाये हैं जबकि बाकी के रन अन्य बल्लेबाजों ने बनाये हैं. इसका श्रेय उन्हें भी मिलना चाहिए.

 

 

 

VIDEO: सनी लियोनी की ‘वन नाइट स्टैंड’ का टीजर जारी

सनी लियोनी की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' का टीजर जारी हो गया है. सनी लियोनी की अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म के टीजर में भी गरमागर्म और बोल्ड दृश्यों की भरमार है. सनी ने अपने प्रशंसकों से वादा किया है कि इस फिल्म में वह अपने अभिनय से निराश नहीं करेंगी. सनी इस फिल्म में तनुज वीरवानी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन जैसमीन डिसूजा ने किया है.

शर्मनाक: 40,000 बार हुआ इस महिला के साथ रेप, पढ़िए पूरी कहानी

मेक्सिको में देह के धंधेबाजों के बीच फंसी एक महिला की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है. 29 साल की इस महिला के मुताबिक, दस साल में उसके साथ 40,000 बार रेप हुआ. महिला का नाम अलेजैन्ड्रा रॉडीग्यूएज है. और महिलाएं इस तरह के लोगों से बच सकें, इसलिए खुद इस महिला ने अपनी आपबीती सुनाई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अलेजैन्ड्रा जब 19 की थी, तब उसे फ्रांसिस्को नाम के एक शख्स से प्यार हुआ था. महज आठ दिन में ही उसने शादी का प्रपोजल भी रख दिया. फिर अलेजैन्ड्रा को मेक्सिको के तेनानसिन्गो शहर अपने पेरेन्ट्स के साथ रहने के लिए भी मना लिया. पर यहां पहुंचते ही फ्रांसिस्को एकदम से बदल गया. उसने अलेजैन्ड्रा को देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया.

अलेजैन्ड्रा के मुताबिक, फ्रांसिस्को ने दस साल तक उसके शरीर की दलाली की. वह कहती है, "मुझे लगा वह मुझसे बहुत प्यार करता है. पर मैं उसके झांसे में आ गई. कुछ दिन बाद ही मुझे उसके फरेब का पता चल गया था. वह हर नई लड़की को फांसने के लिए उसका दिल जीतने की कोशिश करता था. तेनानसिन्गो में अलेजैन्ड्रा को ऐसे घर में रखा गया था, जहां चौबीसों घंटे उसकी कड़ी निगरानी की जाती थी. यहां से उसे करीब 16 किमी दूर प्यूब्ला इलाका ले जाया गया. जहां पहली बार होटल में 20 लोगों ने उसका रेप किया.

अलेजैन्ड्रा ने बताया, "मैं घबरा गई थी. भागने की कोशिश की, तो फ्रांसिस्को ने बहुत मारा-पीटा. फिर जबरदस्ती दूसरे क्लाइंट के साथ कमरे में भेज दिया. प्यूब्ला में मैं दो महीने रही. इस दौरान 1,200 से ज्यादा बार मेरा रेप हुआ." प्यूब्ला में उसे ट्रेनिंग दी गई कि कैसे पुरुषों को जाल में फांसकर उससे ज्यादा पैसे ऐंठा जाए.

फ्रांसिस्को, अलेजैन्ड्रा से दिन के 14 घंटे बतौर सेक्स वर्कर काम कराता था. वह हर क्लाइंट से 30 डॉलर चार्ज करता था. प्यूब्ला के बाद फ्रांसिस्को उसे अवैध तरीके से एरिजोना बॉर्डर होते हुए अमेरिका के जॉर्जिया ले गया. यहां उसने अलेजैन्ड्रा को अटलांटा शहर में एक घर में बंधक बनाकर रखा था.

इस घर में डोमनिकन रिपब्लिक की एक लड़की थी, जो कई बार भागने की नाकाम कोशिश कर चुकी थी. अलेजैन्ड्रा के मुताबिक, एक बार इस लड़की ने किसी क्लाइंट की नाक काट ली. गुस्से में फ्रांसिस्को ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

तीन साल बाद अलेजैन्ड्रा फ्रांसिस्को के बच्चे की मां बनी. उसे बच्चे के साथ मेक्सिको लौटने का मौका मिल गया. हालांकि, तेनानसिन्गो लौटने के बाद भी फ्रांसिस्को ने उसकी दलाली जारी रखी. आखिरकार, 10 साल नरक की जिंदगी बिताने के बाद अलेजैन्ड्रा उसके चंगुल से भाग निकलने में कामयाब रही. लेकिन बच्चा अभी भी फ्रांसिस्को के कब्जे में है. उसने धमकी दे रखी है कि अगर अलेजैन्ड्रा कोई केस करती है, तो वह बच्चे को जान से मार देगा.

सिर्फ कोहली नहीं, इन 4 वजहों से हुई टीम इंडिया की जीत

मोहाली के मैदान में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो खेल दिखाया, उसने साबित कर दिया कि भारत की विजय टीम हर चुनौती के लिए तैयार है. टीम न केवल मुश्किल वक्त में बेहतरीन प्रदर्शन करने का दम रखती है, बल्कि विश्व विजेता बनने के लिए सबसे प्रबल दावेदार है. इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने जो खेल दिखाया उसने करोडो़ क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. लेकिन भारत के खेल में ऐसी कई बातें रही जिसकी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़े.

कोहली का कहर

सबसे अहम वजह की बात करें तो वो हैं मैच के हीरो विराट कोहली. कोहली ने मोहाली की पिच पर मुश्किल वक्त में बैटिंग की वो काबिलेतारिफ रही. कोहली ने पहले संयम बरता, लेकिन टीम पर रनों का दबाव बढ़ने लगा तो उन्होंने अपना बल्ला घुमाना शुरु कर दिया. मैदान के हर कोने में चौके-छक्के लगे. विराट ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचा दिया.

बेहतरीन रनिंग

इस मैच में जो खास बात टीम इंडिया की दिखी वो थी रनिंग बिटवीन द विकेट. खिलाड़ियों का तालमेल गजब का दिखा. युवराज सिंह ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन चोटिल होने के बाद जब वो नहीं दौड़ नहीं पा रहे थे तो उन्होंने अपना विकेट गंवाना ही बेहतर समझा. उनके आउट होते ही कप्तान धोनी क्रीज़ पर आए और उन्होंने ज़बरदस्त रनिंग बिटवीन द विकेट दिखाई. जहां एक रन मिलने वाले थे वहां भी उन्होंने दो-दोन रन हासिल किए.

बेहतरीन गेंदबाजी

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए बेहतरीन खेल दिखाया. गेंदबाजों ने बेहतरीन कमबैक करते हुए खेल में वापसी कर ली. नेहरा के अलावा पार्ट-टाइम बॉलर्स ने भी शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया 160 रनों पर ही रोक लिया.

कैप्टन कूल धोनी

सबसे अहम वजह जो सामने आई तो है कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह. जिन्होंने अपनी बेहतरीन कप्तानी के बल पर मैच को अपने कब्जे में कर लिया. धोनी ने जिस तरह गेंदबाज़ों का हौसला बढ़ाया और दबाव में शांत रहे उसने मैच में टीम इंडिया की वापसी कर दी. कोहली के साथ धोनी ने बहतरीन खेल दिखाया और फिल्डरों के आंखों के सामने रन चुरा लिए. जहां एक रन मिलते वहां धोनी ने अपनी समझ के बल पर दो रन लिए और प्रेशर को कम किया.

VIDEO: जीत के बाद विराट हुए इमोशनल, जानिए क्यों?

रविवार को टी20 मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को शानदार ढंग से हराया और सेमीफाइनल में जगह बना ली. इस जीत के हीरो रहे वन एंड ओनली..विराट कोहली, जिन्होंने नाबाद रहते हुए 82 रनों की पारी खेली और इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

अपनी इस पारी के बाद जब विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया तो विराट ने खुद कहा कि वो इस समय काफी इमोशनल हैं. कोहली ने कहा कि मैं युवी की दाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे साझेदारी निभाते वक्त काफी मदद की, जिसकी उस समय टीम को काफी जरूरत थी और उसके बाद आये कप्तान धोनी ने मुझे आक्रामक होने से पहले संभाला और मुझे शांत रखा जिसके बाद मैं अपनी करियर की बेस्ट पारी में से एक खेल सका, इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूं?

पूनम पांडे ने अब दिया विराट कोहली को खास तोहफा

मोहाली के मैदान में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को परास्त किया और 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. टीम की जीत पर देशभर में जश्न का मौहाल है, तो वहीं इंडरनेट पर सनसनी मचाने वाली भारतीय मॉडल पूनम पांडे ने भी टीम की जीत पर खुशी जताते हुए मैच के हीरो विराट कोहली को खास तोहफा दिया है.

पूनम ने विराट की बेहतरीन पारी के लिए गिफ्ट के तौर पर अपनी फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है. उन्‍होंने मैच में जीत के ठीक बाद अपनी एक बेहद हॉट तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा है कि टीम इंडिया तुम शानदार हो. मैं अपनी स्‍टाइल में एक तस्‍वीर गिफ्ट कर रही हूं.

पूनम पांडे ने कोहली के लिए विशेष तौर पर एक और तस्‍वीर शेयर की और तस्वीर के नीचे लिखा है विराट यह तुम्‍हारे लिए है. आपको बता दें कि पूनम पांडे ने बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत की जीत पर भी टीम इंडिया को खास तोहफा देते हुए इसी तरह से हॉट फोटो अपलोड की थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें