मोहाली के मैदान में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो खेल दिखाया, उसने साबित कर दिया कि भारत की विजय टीम हर चुनौती के लिए तैयार है. टीम न केवल मुश्किल वक्त में बेहतरीन प्रदर्शन करने का दम रखती है, बल्कि विश्व विजेता बनने के लिए सबसे प्रबल दावेदार है. इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने जो खेल दिखाया उसने करोडो़ क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. लेकिन भारत के खेल में ऐसी कई बातें रही जिसकी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़े.

कोहली का कहर

सबसे अहम वजह की बात करें तो वो हैं मैच के हीरो विराट कोहली. कोहली ने मोहाली की पिच पर मुश्किल वक्त में बैटिंग की वो काबिलेतारिफ रही. कोहली ने पहले संयम बरता, लेकिन टीम पर रनों का दबाव बढ़ने लगा तो उन्होंने अपना बल्ला घुमाना शुरु कर दिया. मैदान के हर कोने में चौके-छक्के लगे. विराट ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचा दिया.

बेहतरीन रनिंग

इस मैच में जो खास बात टीम इंडिया की दिखी वो थी रनिंग बिटवीन द विकेट. खिलाड़ियों का तालमेल गजब का दिखा. युवराज सिंह ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन चोटिल होने के बाद जब वो नहीं दौड़ नहीं पा रहे थे तो उन्होंने अपना विकेट गंवाना ही बेहतर समझा. उनके आउट होते ही कप्तान धोनी क्रीज़ पर आए और उन्होंने ज़बरदस्त रनिंग बिटवीन द विकेट दिखाई. जहां एक रन मिलने वाले थे वहां भी उन्होंने दो-दोन रन हासिल किए.

बेहतरीन गेंदबाजी

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए बेहतरीन खेल दिखाया. गेंदबाजों ने बेहतरीन कमबैक करते हुए खेल में वापसी कर ली. नेहरा के अलावा पार्ट-टाइम बॉलर्स ने भी शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया 160 रनों पर ही रोक लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...