रविवार को टी20 मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को शानदार ढंग से हराया और सेमीफाइनल में जगह बना ली. इस जीत के हीरो रहे वन एंड ओनली..विराट कोहली, जिन्होंने नाबाद रहते हुए 82 रनों की पारी खेली और इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
अपनी इस पारी के बाद जब विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया तो विराट ने खुद कहा कि वो इस समय काफी इमोशनल हैं. कोहली ने कहा कि मैं युवी की दाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे साझेदारी निभाते वक्त काफी मदद की, जिसकी उस समय टीम को काफी जरूरत थी और उसके बाद आये कप्तान धोनी ने मुझे आक्रामक होने से पहले संभाला और मुझे शांत रखा जिसके बाद मैं अपनी करियर की बेस्ट पारी में से एक खेल सका, इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूं?
Want to know what it's like to walk-off the pitch in front of 40,000 #IND fans?
Get closer to @imVkohli here #WT20https://t.co/hKSCF642Q9— ICC (@ICC) March 28, 2016