Download App

बुनियादी उद्योगों ने लगाई ऊंची छलांग

देश के बुनियादी ढांचागत उद्योगों ने इस साल मार्च में उत्पादन के मामले में ऊंची छलांग लगाई है. इस महीने आठों प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर 16 महीने के उच्चतम स्तर (6.4 %) पर पहुंच गई.

बुनियादी उद्योगों के प्रदर्शन में यह सुधार रिफाइनरी उत्पादों, सीमेंट और खाद के उत्पादन में तेज वृद्धि के चलते आया. कोर सेक्टर की वृद्धि इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें कोयला, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, स्टील, सीमेंट, उर्वरक और बिजली क्षेत्र शामिल हैं. यह क्षेत्र औद्योगिक उत्पाद में 38 % योगदान करता है.

पिछले साल मार्च में बुनियादी क्षेत्र के उद्योगों के उत्पादन में 0.7 % की गिरावट आई थी. लेकिन इस साल मार्च में उत्पादन में दर्ज तेज वृद्धि दर नवंबर 2014 के बाद सबसे तेज उछाल है. वित्त वर्ष 2015-16 में आठों प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर 2.7 % रही. जबकि इसके पिछले वर्ष यानी 2014-15 में वृद्धि दर 4.5 % थी.

सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च, 2016 में रिफाइनरी उत्पादों के उत्पादन में 10.8 % की उछाल दर्ज की गई. मार्च, 2015 में इस क्षेत्र के उत्पादन में 1.5 फीसद की गिरावट आई थी. इसी तरह उर्वरकों के उत्पादन में 22.9 % की वृद्धि हुई है. पिछले साल यह आंकड़ा 5.2 % पर ही रुक गया था.

सीमेंट के उत्पादन में 11.9 % की वृद्धि हुई है. बिजली क्षेत्र का उत्पादन बीते साल के समान 11.3 % पर स्थिर रहा है. केवल कोयला क्षेत्र ही ऐसा रहा है, जिसके उत्पादन की रफ्तार धीमी रही है. इस साल मार्च में इसका उत्पादन मात्र 1.7 % ही बढ़ा है. जबकि मार्च, 2015 में इसकी वृद्धि दर 4.5 % रही थी. कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है.

मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ चार माह के निचले स्तर पर

मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियां अप्रैल में चार महीनों के न्यूनतम स्तर पर आ गईं. निक्केई इंडिया के मासिक सर्वे के मुताबिक नए ऑर्डर में ठहराव की वजह से ऐसा हुआ है. मार्च में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की स्थिति अच्छी रही थी.

निक्केई इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआइ) अप्रैल में घटकर 50.5 पर आ गया. यह इंडेक्स मार्च में 52.4 के स्तर पर था. यह पिछले चार महीने की सबसे कमजोर स्थिति है. पीएमआइ का 50 से ऊपर रहना विस्तार और इससे नीचे जाना गिरावट का संकेत है.

लगातार तीन महीने अच्छी ग्रोथ के बाद अप्रैल में घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में नए ऑर्डरों में लगभग ठहराव देखा गया. रोजगार के मामले में कहा गया है कि मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में नियुक्ति बीते दो साल से लगभग स्थिर बनी हुई है. इस सेक्टर के लिए कच्चे माल की लागत में पिछले 11 महीनों से लगातार तेज बढ़ोतरी हुई है.

 

 

मारुति, हुंडई और महिंद्रा की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

देश की दिग्गज ऑटो कंपनियों ने बेहतर बिक्री के आंकड़ों के साथ चालू वित्त वर्ष का आगाज किया है. मौजूदा वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर और महिंद्रा एंड महिंद्रा की कार बिक्री में इजाफा हुआ है.फोर्ड और रेनॉ की बिक्री के आंकड़े भी बेहतर रहे हैं. हीरो मोटोकॉर्प और हीरो होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स (एचएमसीआइएल) ने भी दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दिखाई है.

इस साल अप्रैल में मारुति की घरेलू बिक्री 16.2 % बढ़कर 1,17,045 कारों तक पहुंच गई. कंपनी ने बीते साल के समान महीने में एक लाख 709 कारें बेची थीं. मारुति सुजुकी के डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं सेल्स) एस कलसी ने कहा कि कंपनी की बिक्री बढ़ाने में सियाज, बलेनो, विटारा ब्रेजा और एस क्रॉस का खासा योगदान रहा. अलबत्ता अल्टो और वैगनआर की बिक्री में करीब 10 फीसद की गिरावट आई है.

दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई की समीक्षाधीन माह में घरेलू बिक्री 9.7 % बढ़ी है. बीते महीने कंपनी ने 42,351 कारें बेचीं. कंपनी की क्रेटा, एलीट आइ20, ग्रांड ने बिक्री बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाई. महिंद्रा की वाहन बिक्री में 14 % की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.इसकी वजह से अप्रैल में कंपनी की बिक्री का आंकड़ा 39,357 वाहनों का रहा. बीते साल के इसी महीने में कार बिक्री का आंकड़ा 34,467 का था.

रेनॉ की बिक्री बढ़कर तीन गुना हो गई. बीते माह कंपनी ने 12,426 कारें बेचीं. पिछले साल अप्रैल में कंपनी की सिर्फ 4,001 कारें ही बिकी थीं. फोर्ड इंडिया की बिक्री भी 32.44 फीसद बढ़कर 6,531 कारों तक पहुंच गई.

 

अब कार और घर खरीदना हुआ सस्ता

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एक साल के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) को 5 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 9.15% कर दिया है. अप्रैल में एसबीआई ने इसे 9.2 % तय किया था. एसबीआई ने अपना होम लोन रेट भी 5 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 9.40 % कर दिया है. यह बदलाव 1 मई से लागू होगा. महिलाओं के लिए यह रेट 9.35 % होगा.

आरबीआई के निर्देश के अनुसार, बैंकों ने 1 अप्रैल से एमसीएलआर लोन-प्राइसिंग सिस्टम अपनाया है. एमसीएलआर के तहत बैंकों को लोन प्राइस तय करने के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स पर ध्यान देना होता है यानी यह देखना होता है कि विभिन्न परिपक्वता अवधियों वाले इंक्रीमेंटल डिपॉजिट्स पर उनकी क्या लागत आ रही है. यह व्यवस्था मॉनेटरी पॉलिसी के तहत उठाए गए कदमों का असर तेजी से बैंकिंग सिस्टम में लाने के लिए की गई है.

एसबीआई ने अपना ऑटो लोन रेट 5 बेसिस प्वाइंट्स घटाया है. ऑटो लोन रेट विभिन्न स्कीम्स के तहत 9.7 % से 13.15 % तक हैं. बैंक ने एजुकेशन और पर्सनल लोन पर भी रेट कम किए. बैंकों को कम से कम पांच अवधियों के लोन के लिए एमसीएलआर की जानकारी देना अनिवार्य किया गया है. इनमें ओवरनाइट, तीन महीने, छह महीने और एक साल की अवधियां शामिल हैं.

 

स्मार्टफोन बन सकता है कंप्यूटर माउस और कीबोर्ड!

एंड्रॉयड फोन में कई तरह के फीचर्स होते हैं. जो कि इसे कॉल या मेसेज करने वाले एक डिवाइस से कहीं ज्यादा बेहतर बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन आपके कंप्यूटर का माउस भी बन सकता है और कीबोर्ड भी. हैरान हो गए न! लेकिन यह संभव है. अपने एंड्रॉयड फोन को आप एक कंट्रोलर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन में एक एप डाउनलोड करनी होगी. जिसके बाद आपका फोन माउस भी बन सकता है और कीबोर्ड भी. आइए जानते हैं यह कैसे होता है-

डाउनलोड करें ये एप

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर मोनेक्ट पीसी रिमोट नाम का एप डाउनलोड करें. साथ ही अपने पीसी में मोनेक्ट पीसी रिसीवर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें.

ब्लूटूथ या वाई-फाई ऑन

एप डाउनलोड करने के बाद वाई-फाई या ब्लूटूथ से फोन को पीसी से कनेक्ट करें. ध्यान रहे कि आपके फोन और पीसी दोनों का ही ब्लूटूथ या वाई-फाई ऑन हो.

माउस के रूप में प्रयोग

यह बेहद आसानी से कनेक्ट हो जाता है और आप अपने फोन का उपयोग माउस के रूप में कर सकते हैं.

खेल पाएंगे गेम

आप अपने फोन के जरिए पीसी में रेसिंग जैसे गेम खेल सकते हैं.

फोन बनेगा कीबोर्ड

फोन का कीबोर्ड यूज कर पीसी में काम कर सकते हैं.

भारत आ रही है तेज रफ्तार वाली यह लग्जरी कार

लग्जरी कारें बनाने वाली मशहूर कंपनी लेंबोर्गिनी भारतीय बाजार में 5 मई को खूबसूरत टॉपलेस कार उरैकन स्पाइडर लॉन्च करने वाली है। इस कूपे मॉडल की कीमत 3.5 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा होगी।

गौरतलब है कि लेंबोर्गिनी उरैकन भारतीय भाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सुपर कार है.

चूंकि भारतीय बाजार में उरैकन कूपे करीब 3.5 करोड़ रुपए की आती है, लिहाजा स्पाइडर इससे थोड़ी महंगी होगी। अनुमानित राशि 4 करोड़ है.

उरैकन स्पाइडर की लांचिंग के साथ ही मुंबई में लेंबोर्गिनी की नई डीलरशिप का उद्घाटन भी किया जाएगा।

इस लग्जरी  कार की खासियत :

उरैकन स्पाइडर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार पर भी महज 17 सेकंड में इसकी छत खुल जाती है। इसका उपरी हिस्सा काले, भूरे और लाल रंगों में उपलब्ध होगा।

इंजन :

-5.2 लीटर वी10

-618 पीएस पावर

-560 एनएम टॉर्क

रफ्तार :

-3.4 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

-324 किलोमीटर प्रति घंटा तक रफ्तार पकड़ने में सक्षम है ये लग्जरी कार.

फेसबुक मैसेंजर से करें बिना फीस डॉक्टर से कंसल्ट

कई ऐसे एप्स और फीचर्स आएं हैं जिससे आपको कई जानकारियां मिली होंगी, पर क्या आपने कभी ऐसे किसी फीचर के बारे में सुना है जो आपको सीधा डॉक्टर से मिलवाएगा. नहीं न, तो चलिए हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताते हैं जो आपकी बार-बार डॉक्टर से मिलने की परेशानी को दूर कर देगा.

आपको अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी लेने के लिए अब बार-बार डॉक्टर के पास जाने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि भारत का पहला फेसबुक मैसेंजर बॉट आ चुका है, जो आपको सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए डॉक्टर से कंसल्ट करने में मदद करेगा.

दरअसल, डॉक्टर से ऑनलाइन कंसल्ट करने वाले प्लेटफॉर्म लाइब्रेट ने एक अहम घोषणा की है. लाइब्रेट ने कहा है कि वो फेसबुक मैसेंजर में बॉट के जरिए लोगों को डॉक्टर से कंसल्ट कराने मदद करेगा.

प्राप्त खबरों की मानें तो इसके जरिए आपको कोई फीस भी नहीं देनी होगी. यही नहीं, इस फीचर में हेल्थ क्विज को भी इंस्टॉल किया गया है. आप सेहत संबंधी कोई भी सवाल डॉक्टर से कर सकते हैं. आपके सवाल का जवाब कितनी देर में मिलेगा ये पूरी तरह से आपके सवाल पर निर्भर करेगा.

आपको बता दें कि इसमें एक कॉन्टेक्ट लिस्ट दी गई है, जिसमें लोग डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं और अपनी परेशानियों से निजात पा सकते हैं.

इस फीचर को आप आसानी से अपने फोन में ला सकते हैं. आपको बस मैसेंजर अकाउंट में लॉग इन करना होगा और फिर http://m.me/lybrate. पर क्लिक करना होगा.

अब फेडरर ने भी वापस लिया मैड्रिड ओपन से अपना नाम

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने मैड्रिड ओपन से नाम वापस ले लिया. खबरों के मुताबिक, 2006, 2009 और 2012 में मेड्रिड ओपन का खिताब जीत चुके फेडरर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उनकी पीठ में समस्या है. वह किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहते. इसलिए अपना नाम वापस ले रहे हैं.

विश्व में नंबर तीन की वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार फेडरर ने कहा कि उनकी पीठ में दर्द है,  इसलिए उन्होंने अभ्यास भी नहीं किया.

वर्ल्ड नंबर 3 खिलाड़ी फेडरर ने उम्मीद जताई की वह 9 से 15 मई के बीच रोम में होने वाले मास्टर्स टूर्नामेंट में खेल सकते हैं. इसके बाद 16 मई से 5 जून के बीच फ्रेंच ओपन का टूर्नामेंट होना है.

घुटने के ऑपरेशन के बाद अप्रैल में फेडरर करीब एक महीने के ब्रेक के बाद टेनिस कोर्ट पर उतरे थे. उन्होंने मैड्रिड मास्टर्स से नाम वापस लेने पर कहा, 'जब मैं आया था तो ठीक था लेकिन अभ्यास के बाद तकलीफ महसूस हुई. मुझे दो घंटे अभ्यास करना था, लेकिन 1 घंटे 15 मिनट बाद ही मैंने कोर्ट से बाहर जाना उचित समझा. फिलहाल मैं कोई चांस लेना नहीं चाहता और रोम के लिए तैयारी करूंगा.

उन्होंने कहा कि वह किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहते. फेडरर ने कहा कि वह मैड्रिड ओपन में खेलने की जगह बाद में इटैलियन ओपन में खेलना पसंद करेंगे.

सलमान के साथ फिल्म को दीपिका की ‘ना’

सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे सुपर स्टार हैं जिनके साथ काम करने की ख्वाहिश हर अदाकारा की होती है. सलमान अब तक हर नई पुरानी अभि‍नेत्री के साथ जोड़ी बना चुके हैं लेकिन दीपिका पादुकोण के साथ वह अभी तक नहीं दिखे हैं.

बॉलीवुड गलियारों से खबरें आ रही थी कि जल्‍द ही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और सलमान पर्दे पर रोमांस करते नजर आयेंगे. लेकिन दीपिका ने कबीर खान निर्देशित इस फिल्‍म में काम करने से इनकार कर दिया है.

हाल ही में खबरें आई थी कि वह डायरेक्टर कबीर खान की अपकमिंग फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आ सकती हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि दीपिका को इस फिल्म में अपना रोल पसंद नहीं आया और उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है. इससे पहले भी ‘सुल्तान’ में सलमान के साथ दीपिका को कास्ट करने की बात हो रही थी लेकिन ऐसा हो न सका.

कबीर खान की यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगी और इसमें भारत-चीन के बॉर्डर की स्टोरी होगी जिसके लिए किसी चाइनीज अभि‍नेत्री को कास्ट करने की बात चल रही है. वहीं दूसरी तरफ सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं तो दीपिका भी अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द जेंडर ऑफ केज' की शूटिंग के लिए देश से बाहर हैं.

सलमान इससे पहले कबीर के साथ सलमान ने ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ कर चुके हैं. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया था. कबीर के साथ सलमान की यह तीसरी फिल्म होगी.

अब कबीर खान इस फिल्‍म के लिए किसी बॉलीवुड अभिनेत्री का चयन करेंगे या फिर नये चेहरे को लॉन्‍च करेंगे, यह तो आनेवाला समय ही बता पायेगा. 

लीसेस्टर ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में रचा इतिहास

लीसेस्टर ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए लंदन में पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. लीसेस्टर के करीबी प्रतिद्वंदी टोटेनहैम और पूर्व चैम्पियन चेल्सी के बीच मैच ड्रा होने के साथ ही टीम चैम्पियन बनी. मैच 2-2 से ड्रा हुआ था.

अब सिर्फ दो मैच बचे हैं और लीसेस्टर ने टोटेनहैम पर सात अंक की बढ़त बना रखी है जिससे टीम ने 132 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीत लिया है. खिताब तय होने के बाद लीसेस्टर के सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बाहों में भर लिया और खुशी में ‘‘चैम्पियन्स, चैम्पियन्स. ओले, ओले, ओले.’’ चिल्लाने लगे.

लीसेस्टर के कप्तान वेस मोर्गन ने कहा, ‘‘किसी ने विश्वास नहीं किया था कि हम ऐसा कर सकते हैं, लेकिन अब हम प्रीमियर लीग चैम्पियन हैं और इसके हकदार हैं.’’

सिर्फ दो साल पहले वार्डी और उनके कई साथी सेकेंड टीयर में खेलते थे और इसके बाद टीम प्रीमियर लीग से बाहर होने के करीब पहुंच गई थी. इस साल भी सत्र की शुरूआत में माना जा रहा था कि टीम पर रेलीगेशन का खतरा रहेगा. लीसेस्टर को शनिवार को घरेलू मैदान पर एवर्टन की मेजबानी के दौरान ट्राफी सौंपी जाएगी.

चेल्सी के ड्रा ने इसके साथ ही लीसेस्टर के मैनेजर क्लाडियो रानियेरी को उनके करियर में पहला लीग खिताब भी दिला दिया. क्लाडियो को 12 साल पहले चेल्सी ने बख्रास्त किया था.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी खिताबी जीत पर लीसेस्टर को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘लीसेस्टर को बहुत बहुत बधाई. एक असाधारण, पूरी तरह से हकदार, प्रीमियर लीग खिताब.’’

राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित हो सकते हैं कोहली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई है. ये देश में खेल जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार होता है. इसके साथ ही अजिंक्या रहाणे का नाम भी अर्जन पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.

विराट कोलही ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है.विराट कोहली को साल 2014-2015 के मध्य में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंख्ला के बीच में महेंद्र सिंह धोनी की जगह भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी.जिसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

विराट टेस्ट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं.वर्ष 2014-2016 में कोहली को टी20 विश्व कप में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर दो बार चुने जा चुके हैं.

खेल मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक बीसीसीआई द्वारा कोहली के नाम को पुरस्कार चयन समिति के पास भेजा जाएगा. अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली खेल रत्न प्राप्त करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे इससे पहले सचिन तेंदुलकर (1997-98)महेंद्र सिंह धौनी (2007-08) को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

खेल रत्न, के साथ एक प्रशस्ति पत्र और 7.5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाता है, जबकि अर्जुन पुरस्कार जीतने वाले को 5 लाख और एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है.फिलहाल विराट कोलही आइपीएल में बैंगलोर टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें