भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई है. ये देश में खेल जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार होता है. इसके साथ ही अजिंक्या रहाणे का नाम भी अर्जन पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.

विराट कोलही ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है.विराट कोहली को साल 2014-2015 के मध्य में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंख्ला के बीच में महेंद्र सिंह धोनी की जगह भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी.जिसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

विराट टेस्ट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं.वर्ष 2014-2016 में कोहली को टी20 विश्व कप में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर दो बार चुने जा चुके हैं.

खेल मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक बीसीसीआई द्वारा कोहली के नाम को पुरस्कार चयन समिति के पास भेजा जाएगा. अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली खेल रत्न प्राप्त करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे इससे पहले सचिन तेंदुलकर (1997-98)महेंद्र सिंह धौनी (2007-08) को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

खेल रत्न, के साथ एक प्रशस्ति पत्र और 7.5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाता है, जबकि अर्जुन पुरस्कार जीतने वाले को 5 लाख और एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है.फिलहाल विराट कोलही आइपीएल में बैंगलोर टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...