लग्जरी कारें बनाने वाली मशहूर कंपनी लेंबोर्गिनी भारतीय बाजार में 5 मई को खूबसूरत टॉपलेस कार उरैकन स्पाइडर लॉन्च करने वाली है। इस कूपे मॉडल की कीमत 3.5 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा होगी।
गौरतलब है कि लेंबोर्गिनी उरैकन भारतीय भाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सुपर कार है.
चूंकि भारतीय बाजार में उरैकन कूपे करीब 3.5 करोड़ रुपए की आती है, लिहाजा स्पाइडर इससे थोड़ी महंगी होगी। अनुमानित राशि 4 करोड़ है.
उरैकन स्पाइडर की लांचिंग के साथ ही मुंबई में लेंबोर्गिनी की नई डीलरशिप का उद्घाटन भी किया जाएगा।
इस लग्जरी कार की खासियत :
उरैकन स्पाइडर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार पर भी महज 17 सेकंड में इसकी छत खुल जाती है। इसका उपरी हिस्सा काले, भूरे और लाल रंगों में उपलब्ध होगा।
इंजन :
-5.2 लीटर वी10
-618 पीएस पावर
-560 एनएम टॉर्क
रफ्तार :
-3.4 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
-324 किलोमीटर प्रति घंटा तक रफ्तार पकड़ने में सक्षम है ये लग्जरी कार.