Download App

करीना कपूर और ऐश्वर्या राय: एक ही पथ के राही

इतिहास हमेशा अपने आपको दोहराता है. यह बात करीना कपूर खान के गर्भवती होने की खबर की सैफ अली खान द्वारा पुष्टि किए जाने के साथ ही फिर से साबित हो गयी. अप्रैल 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के संग विवाह रचाया था. इसके पूरे चार साल बाद वह गर्भवती हुई थी और आराध्या को जन्म देने के लिए ही उन्हे फिल्म ‘हीरोईन’ की शूटिंग बीच में ही छोड़नी पड़ी थी. जब ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म ‘हीरोईन’ मिली थी, उस वक्त वह गर्भवती थी, पर इस बात को छिपाकर रखा हुआ था. लेकिन अंततः सब कुछ सबके सामने आया था.

अब वही इतिहास करीना कपूर खान भी दोहरा रही है. पूरे पांच साल तक सैफ अली के साथ रिश्ता रखने के बाद करीना कपूर ने अक्टूबर 2012 में सैफ अली खान के साथ विवाह रचाया था. लगभग चार साल के अंतराल में वह भी मां बनने जा रही हैं. लगभग दो माह पहले जब करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान के साथ लंदन घूमने गयी थी, तभी से मीडिया में करीना कपूर के गर्भवती होने की खबरे गर्म हैं. पर खुद करीना कपूर ने इस बात का जून 2016 में जबरदस्त ढंग से खंडन किया था. इतना ही नहीं करीना कपूर खान ने जून माह में ही रिया कपूर की फिल्म ‘‘वीरे दी वेडिंग’’ और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘‘गोलमाल 4’’ अनुबंधित कर ली. जबकि दो जुलाई 2016 को खुद सैफ अली खान ने करीना कपूर खान के गर्भवती होने की खबर को जग जाहिर करते हुए मीडिया से कहा-‘‘मेरी पत्नी और मुझे यह घोषित करते हुए खुशी हो रही है कि हम दिसंबर माह में माता पिता बनने वाले हैं. हम अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद अदा करते हैं और खासकर प्रेस का, जिन्होने इस मामले में धैर्य बनाए रखा.’’

सूत्रों के अनुसार सैफ अली खान तीसरे बच्चे के पिता और करीना कपूर खान पहले बच्चे की मां बनेंगी. ज्ञातब्य है कि सैफ अली खान को पहली शादी से दो बच्चे हैं.

सैफ अली खान द्वारा करीना कपूर के गर्भवती होने की खबर की घोषणा किए जाने के बाद बौलीवुड में अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है कि अब करीना कपूर द्वारा साइन की गयी ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘गोलमाल 4’ फिल्मों का क्या भविष्य होगा? यूं तो रिया कपूर ने अपनी तरफ से इन अटकलों को विराम देने के लिए कहा है कि उन्हे चिंता नही है. क्योंकि गर्भवती होने के बावजूद अगस्त माह में करीना कपूर खान उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग पूरी कर देंगी. फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ सोनम कपूर की दूसरी होम प्रोडक्शन वाली फिल्म है, जिसमें करीना कपूर के साथ ही सोनम कपूर और स्वरा भास्कर अभिनय कर रही हैं.

रिया कपूर द्वारा आश्वस्त किए जाने के बावजूद बौलीवुड में अटकलों का बाजार गर्म है. बौलीवुड के जानकारों के अनुसार अभी तक रिया कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग की तैयारी ही नहीं हुई है. ऐसे में जल्दबाजी में फिल्म की शूटिंग शुरू करने पर कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. इतना ही नहीं कुछ सूत्र सवाल उठा रहे है कि  इस बात की क्या गारंटी है कि फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरू होने पर ‘हीरोइन’ वाली परिस्थित नहीं पैदा होगी?

ज्ञात है कि फिल्म ‘हीरोइन’ की आधे से ज्यादा शूटिंग पूरी होने के बाद इस फिल्म से जिन वजहों से ऐश्वर्या राय बच्चन को हटाकर फिल्म को करीना कपूर खान के साथ फिर से फिल्माया गया था. वह वजहें ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग के बीच नहीं आएंगी? हमें यह नहीं भूलन चाहिए कि इंसान की आंखे धोखा सकती हैं, मगर कैमरे की नजर हर बारीक से बारीक चीजों को पकड़कर सेल्यूलाइड के परदे पर ला देती है.

बहरहाल,रिया कपूर के बयान के बावजूद बौलीवुड में अटकलों का बाजार ठंडा नहीं हो रहा है. सभी मान रहे हैं कि अब ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘गोलमाल 4’ में करीना कपूर खान का अभिनय करना संशय वाली स्थिति ही है.

Ghost Phone जो सिर्फ आपको दिखेगा

जब आप मैसेज पढ़ रहे हों और आपका फोन पब्लिक में सबके सामने हो तो थोड़ा सा झिझकना लाजमी है. तुर्की के इन्वेन्टर सेलल गोगर (Celal Goger) ने एक खास फोन बनाया है जिसे घोस्ट फोन यानी भूतिया फोन नाम दिया है.

क्या खास है इस फोन में

इस फोन में स्क्रीन को एक खास ग्लास से कवर किया जाएगा जिसे सिर्फ एक खास चश्मे से ही देखा जा सकेगा. अगर किसी ने आम स्क्रीन देखने की कोशिश की तो उसे कुछ नहीं दिखेगा.

कैसे आया आइडिया

इस फोन को बनाने वाले सेलल तुर्की के एक ऐसे गांव से हैं जहां बिजली भी नहीं थी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बैठे हुए उन्हें ये आइडिया आया. उन्हें काफी दिक्कत होती थी जब लोग उनके फोन स्क्रीन पर देखते थे. सेलल के पास एक टेक्नोलॉजी स्टूडियो है जहां उन्होंने चार महीने की महनत से ये तरीका इजाद किया.

क्या है तकनीक

दरअसल ये कोई अलग फोन नहीं बल्कि एक खास तकनीक है जिसमें आईफोन में ही एक चिप की मदद से ये इफेक्ट लाया गया है. इसे देखने के लिए स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल करना होगा.

फंडिंग के लिए चाहिए मदद

सलल का कहना है कि अगर कोई इस प्रोजेक्ट की फंडिंग में और मदद करता है तो वो इस प्रोजेक्ट को आगे लेकर जा सकता है. सलल इसमें ऑन ऑफ बटन भी लगाना चाहते हैं जिससे यूजर्स को ये सुविधा मिले की वो ये फीचर ऑन ऑफ कर सकें.

क्या किया गया है

सेलल के अनुसार इस फोन के लिए एक खास चिप का इस्तेमाल किया गया है. इस चिप की मदद से फोन की स्क्रीन व्हाइट हो जाती है और एक और चिप चश्मे में लगाई जाती है जिससे ये स्क्रीन विजिबल होती है.

‘एतराज’ मे प्रिंयका वाला किरदार निभाना चाहती हैं दिव्या

सिनेमा में आ रहे बदलाव के चलते अब बौलीवुड में कई प्रतिभाएं बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रही हैं. मगर अब हालात यह हैं कि यह प्रतिभाएं एक साथ कई विधाओं में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं. ऐसे ही एक अदाकारा हैं दिव्या चोकसे. ‘गर्ल नेक्स्ट डोर’से विपरीत अति हॉट व सेक्सी लुक वाली अदाकारा दिव्या चोकसे पत्रकार बनते बनने मुंबई पहुंच गयी. मुबई में पहले उन्होने ‘‘मिस यूनिवर्स’’ बनना चाहा. सुष्मिता सेन उनकी मेंटर रहीं. मगर वह अंतिम बीस प्रतियोगी ही बन पायी.

अब जबकि वह अपने समय के मशहूर फिल्मकार रहे ज्वाय मुखर्जी के बेटे मोंज्वाय मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘है अपना दिल तो आवारा’’ में अभिनय कर चर्चा में हैं, तो दूसरी तरफ वह बतौर गीतकार, गायक अपना एक म्यूजिक वीडियो लेकर आने जा रही हैं. इतना ही नहीं वह बतौर लेखक व हीरोईन एक वेब सीरीज भी कर रही हैं. वह सितार वादन के साथ ही गायन व नृत्य में भी माहिर हैं.

मोंज्वाय मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘है अपना दिल तो आवारा’’ में एक सिंधी बिजनेस ओमन का किरदार निभाने वाली दिव्या चोकसे ने खुद अपनी आगामी फिल्मों व योजनाओं की चर्चा करते हुए ‘‘सरिता’’ पत्रिका को बताया- ‘‘सबसे पहले ‘है अपना दिल तो आवारा’ रिलीज हेागी. इसके अलावा एक फिल्म के लिए कुछ दिन की शूटिंग की है. दूसरी फिल्म नवंबर या दिसंबर में शुरू होगी. पर अभी इन फिल्मों के बारे में कुछ कह नहीं सकती. इसके अलावा मैं एक वेब सीरीज भी करने वाली हूं, जिसे मैं खुद ही लिख रही हूं. इसमें मैं खुद ही अभिनय करूंगी. मैंने एक गाना लिखा है, जिसे खुद गाने वाली भी हूं. इसका म्यूजिक वीडियो भी बनाने वाली हूं. ’’

जब हमने दिव्या चोकसे से पूछा कि उन्हे लिखने का शौक कहां से आया? तो दिव्या चोकसे ने कहा-‘‘यह शौक काफी पुराना है. स्कूल के दिनों में मैं स्कूल की पत्रिका के लेख लिखती थी. जब मैं दसवीं में पढ़ रही थी, तो जेब खर्च के लिए मैंने भोपाल के अखबार ‘दैनिक भास्कर’ में बच्चों का कोना में कुछ न कुछ लिखा करती थी. कालेज में पहुंचने के बाद मैंने युवा पीढ़ी से संबंधित और फैशन पर कुछ लेख लिखे. पहले सोचा था कि दिल्ली जाकर पत्रकार बन जाउंगी. पर बाद में मुझे महसूस हुआ कि पत्रकार बनना भी आसान नहीं है. तब मैंने सोचा कि यदि संघर्ष करना है, तो क्यों ना अभिनय के क्षेत्र में किया जाए.’’

जब हमने उनका ध्यान इस तरफ दिलाया कि उनका जो ‘लुक’ है, उस हिसाब से उनके पास कई फिल्में हेानी चाहिए थी? तब दिव्या ने कहा-‘‘आपने एकदम सही कहा. मेरा लुक ‘गर्ल नेक्स्ट डोर’ वाला नहीं है. मेरा लुक बहुत ही हाट है. इसी वजह से मैं सीधी साधी घरेलू लड़की या बहू के किरदार सीरियलों में नहीं निभा सकती थी. पर मुझे मेरे लुक को देखते हुए जिस तरह की फिल्में मिल रही थी, उस तरह की फिल्में मैं करना नहीं चाहती थी. मैं यहां सिर्फ सेक्स हाट गर्ल बनने नहीं आयी हूं. मैं फिल्मों में चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती हूं.

मसलन, फिल्म ‘एतराज’ में जिस तरह का किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया है. मैं तो थोडा़ सा खलनायिका के टच वाला किरदार निभाना चाहती हूं. ऐसा किरदार जिसके अंदर कुछ क्रेज हो. कुछ करने की चुनौती हो. मैं ऐसा किरदार निभाना चाहती हूं कि फिल्म के अंदर दस मिनट का ही किरदार क्यों ना हो, पर वह ऐसा हो कि दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा जाए. जब मुझे इसी तरह का किरदार निभाने का मौका मोंज्वाय मुखर्जी ने अपनी ‘‘है अपना दिल तो आवारा’’ में दिया,तो मैने तुरंत स्वीकार कर लिया.’’

उसैन बोल्ट का ओलंपिक का सपना टूटा

वर्ल्ड के फास्टेस्ट मैन यूसैन बोल्ट ने जमैकन ट्रैक एंड फील्ड ट्रायल के फर्राटा के फाइनल में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. वजह है उनका चोटिल होना. उन्हें हैमिस्ट्रिंग है. ये जानकारी उन्होंने सोशल साइट पर दी. शुक्रवार को फर्राटा के पहले राउंड में बोल्ट ने 10.15 सेकंड का समय लिया. 2016 की पिछली 4 रेस में ये बोल्ट की सबसे खराब परफॉर्मेंस थी. बोल्ट के नाम 9.58 सेकंड में 100 मीटर रेस पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

 

अब सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा रेलवे टिकट

रेल मंत्रालय रेलवे स्टेशनों पर आधारभूत संरचना सुधारने और सेवाओं में बढ़ोतरी करने पर जोर दे रहा है, ताकि किसी यात्री को काउंटर से टिकट खरीदने में ज्यादा से ज्यादा पांच मिनट का वक्त लगे.

15 अगस्त तक सिटिजन चार्टर बनाने का निर्देश

अधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्रालय का मकसद सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करना है. सभी जोनों के लिए एक सिटिजन चार्टर जरूरी बनाया गया है. उन्हें सिटिजन चार्टर अपनी वेबसाइट और सभी स्टेशनों पर 15 अगस्त तक डालने को कहा गया है.

टिकट खरीदने में 5 मिनट से ज्यादा वक्त नहीं

एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय की कोशिश यह है कि किसी यात्री को काउंटर से टिकट खरीदने में पांच मिनट से ज्यादा वक्त ना लगे. उन्होंने बताया, ‘इसी तरह आरक्षण के लिए हम एक समय सीमा तय कर रहे हैं. इसके लिए हमें ऐसी जगहों पर आधारभूत संरचना में सुधार करना होगा और सेवाओं में बढ़ोतरी करनी होगी, जहां कतारें लंबी होती हैं.'

जल्द से जल्द हो शिकायतों का निपटारा

मंत्रालय की ओर से जारी एक ‘सुझावात्मक’ चार्टर के मुताबिक, ए-1 और ए श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर अधिकारियों से कहा गया है कि वे यात्रियों की शिकायतों के निपटारे में 15 मिनट से ज्यादा वक्त ना लगाएं.

विभिन्न सेवाओं के लिए समयसीमा तय

इसी तरह, ‘ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस’ (ओबीएचएस) को 20 मिनट के अंदर शिकायतों का निपटारा करना चाहिए. इसके अलावा, विभिन्न सेवाओं के लिए भी समयसीमा तय की गई है.

निर्भया फंड से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

अधिकारी ने बताया कि महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे 1 हजार स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने की योजना बना रही है, जिसके लिए ‘निर्भया कोष’ से 500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

क्लीन माय कोचएप होगा सक्रिय

उन्होंने कहा कि और ज्यादा ट्रेनों पर ओबीएचएस सुविधा देने का फैसला किया गया है. हाल ही में शुरू किए गए ‘क्लीन माय कोच’ एप को सक्रिय करने की प्रक्रिया जारी है.

आया मौसम ‘सेल’ का

'सस्ते सेल का मौसम आ गया है. ग्राहकों को लुभाने के लिए इस साल रिटेल स्टोर्स, मॉल और ब्रांड्स ने अपना सेल सीजन जल्दी शुरु कर दिया है. सेल में 50 से लेकर 80 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन रिटेलर भी सेल के लिए मैदान में उतर गए हैं जिसमें फायदा हो रहा है ग्राहकों का.

मॉनसून आते ही सेल का सिलसिला शुरू गया है. देश के सभी बड़े शहरों में सेल की शुरुआत हो चुकी है. इन सेल में वैसे तो आपको कई चीजों पर डिस्काउंट मिल जाएगा लेकिन सबसे ज्यादा क्रेज है कपड़े और एक्सेसरीज के लिए. इसीलिए कपड़े और एक्सेसरीज अलग-अलग ब्रांड्स और स्टोर्स पर 50 फीसदी से 80 फीसदी तक डिस्काउंट दे रहे हैं.

जारा, वेरा मोडा, यूसीबी, ली, बीबा जैसे बड़े ब्रांड्स अपनी प्रोडक्ट पर बड़े डिस्काउंट दे रहे हैं तो पैंटालून्स, लाइफस्टाइल, शॉपर्स स्टॉप, ब्रैंड फैक्ट्री, रिलायंस ट्रेंड्स जैसे मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर्स अंब्रेला डिस्काउंट का फायदा दे रहे हैं. वहीं मॉल्स भी अपने यहां सैकड़ों ब्रांड्स पर विकेंड फ्लैट डिस्काउंट दे रहे हैं. मजे की बात ये है कि सेल के इन मौसम में ऑनलाइन और ऑफलाइन कंपनियां एक दूसरे से होड़ कर रही है और इसका फायदा मिल रहा है ग्राहकों को.

हमेशा की तरह ऑनलाइन सेल में डिस्काउंट का फीगर इस बार भी बड़ा है. अपनी एंड ऑफ सीजन सेल में मिंत्रा 80 फीसदी तक की छूट दे रहा है. वहीं जबॉन्ग अपनी बिग ब्रैंड सेल में 70 फीसदी तक छूट दे रहा है.

अगर घूमने फिरने का प्लान है तो हवाई सफर भी इन दिनों डिस्काउंट पर मिल रहा है. देश की लगभग सभी बड़ी एयरलाइंस ने मॉनसूनल सेल लगा रखी है. इंडिगो 800 से 1000 रुपये में हवाई टिकट दे रही है. वहीं गोएयर भी 849 में टिकट ऑफर कर रही है तो एयर एशिया 786 रुपये में हवाई यात्रा का ऑफर दे रही है. यानि इस सेल सीजन में आपके पास शॉपिंग करने के ढेर सारे मौके हैं और वो भी भारी डिस्काउंट पर.

जब शोएब अख्तर ने भज्जी और युवी को कमरे में घुसकर मारा…!

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान हुए कई घटनाओं को सार्वजनिक किया है. इसी दौरान उन्होंने एक ऐसा राज खोला जो शायद ही किसी क्रिकेट फैंन को पता हो. हरभजन ने कहा कि एक बार उन्हें और युवराज सिंह को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कमरे में घुसकर मारा था.

क्या हुआ था भज्जी और युवी के साथ

हरभजन सिंह के मुताबिक उन्हें शोएब अख्तर ने कहा कि वह मेरे कमरे में आकर मुझे पीटेंगा. मैंने भी उससे कह दिया कि आ जा और देखते हैं कौन किसे पीटता है. शोएब की बात से मैं काफी डर गया था. वह काफी लंबा चौड़ा था. उसने एक बार मुझे और युवराज को कमरे के अंदर मारा था. वह काफी भारी था इसलिए उसे काबू करना जरा मुश्किल था.

शोएब से मैदान के बाहर अच्छी दोस्ती

हालांकि हरभजन ने ये भी कहा कि शोएब और उनकी मैदान पर बहस होती रहती थी मगर मैदान के बाहर वो मेरे अच्छे दोस्त हैं. भज्जी के मुताबिक शोएब मुझे काफी परेशान करते था. वह हमारे साथ बैठते थे, हमारे साथ खाते थे. वह हमारे काफी करीब थे इसलिए वह हमें तवज्जो नहीं देते थे. उसने एक बार मुझे अपनी गेंद पर छक्का लगाने को कहा और मैंने छक्का लगा दिया इसके बाद तो वो स्तब्ध रह गए. फिर उसने मुझे दो बाउंसर फेंके जिससे मैं बच गए. उसने इसके बाद मुझे अपशब्द कहे और इसका मैंने जवाब दिया. लेकिन मैच के बाद हम साथ बैठे जैसे कुछ हुआ ही नहीं.

 

ये क्या ! कोच कुंबले के टेस्ट में रहाणे छोड़ सब हुए फेल

टीम इंडिया के नए कोच अनिल कुंबले टीम के साथ नया नया प्रयोग कर रहे हैं. प्रयोग प्रैक्टिस मैच में भी किया जा रहा है. आज जो तस्वीरें सामने आई उससे टीम इंडिया की परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है.

कोच कुंबले ने टीम के लिए एक नया प्रयोग करते हुए 1 घंटे का 'टेस्ट' किया. टीम बैंगलोर के करीब 40 किलोमीटर दूर टीम आलोर पहुंची.

कुंबले ने यहां सभी बल्लेबाजों को 1 घंटे तक बल्लेबाजी करने की चुनौती दी. इस दौरान बल्लेबाजों को अपना विकेट बचाना था.

माहौल बिलकुल टेस्ट मैच का रखा गया. सभी खिलाड़ी सफेद जर्सी में नजर थे, स्कोरबोर्ड लगा, फील्डिंग सजाई गई और बल्लेबाज मैदान पर उतरे.

एक के बाद एक सभी बल्लेबाज 1 घंटे के इस टेस्ट में फेल हो गए. इस दौरान विराट कोहली दो बार अपना विकेट गंवा बैठे. दोनों ही बार जडेजा ने उन्हें चलता किया.

शिखर धवन भी 2 बार आउट हुए. दोनों बार वो विकेट के पीछे लपके गए. शिखर के सलामी जोड़ीदार मुरली विजय भी दो बार पवेलियन की राह पकड़ी.

वहीं केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा दोनों ही एक -एक बार रन आउट हुए.

सिर्फ अजिंक्य रहाणे ही ऐसे इकलौते बल्लेबाज थे जो पूरे 1 घंटे तक बिना विकेट गंवाए विकेट पर टिके रहे. ये वाकई हैरान करने वाली बात है क्योंकि इन खिलाड़ियों को टेस्ट मैच खेलना है. जिसमें एक घंटे नहीं बल्कि कई बार तो पूरे दिन बल्लेबाजी करनी पड़ेगी.

हम आपको बता दें कि इस साल टीम इंडिया ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और ये खिलाड़ी पिछले 6 महीने से लगातार वनडे और टी20 खेल कर आए हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये खिलाड़ी वेस्टइडीज में टेस्ट क्रिकेट के टेस्ट को पास कर पाएंगे.

इसी बीच टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की जारी नवीनतम वनडे टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार है, जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह दूसरे स्थान पर हैं.

टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ और वो छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि श्रीलंका पांचवें से छठे स्थान पर चला गया है.

ऑस्ट्रेलिया के 123 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड से 10 अंक आगे है.

बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स टॉप पर चल रहे हैं.

कोच कुंबले ने हर फॉर्मेट में टीम इंडिया को शीर्ष स्थान पर पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है.

‘ब्रा’ और ‘ब्रेस्ट’ को छुपाना नहीं, दिखाना चाहिए: सलोनी

‘एमटीवी गर्ल्स ऑन टॉप’ फेम सलोनी चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ महिलाओं के अंडरगारमेंट्स और शरीर को लेकर कुछ ऐसी बातें लिखी, जिसके बाद वो चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने महिलाओं की ब्रेस्ट और ब्रा को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है.

सलोनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस फोटो में अपने हाथ में ब्रा लेकर खड़ी दिख रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा, 'जिंदगी एक ब्रा की तरह है और महिलाओं को अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में और खुले दिमाग का बनना पड़ेगा. हमारे ब्रेस्ट सिर्फ हमारे शरीर का एक हिस्सा हैं, हमारा सम्मान और गरिमा नहीं. समाज में ऐसे बीमार लोग भी हैं जिन्हें ब्रा का स्ट्रैप दिखने से भी दिक्कत है. ब्रा शरीर के एक अंग को ढंकने का एक कपड़ा भर है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'हमारे समाज की यह कैसी दौहरी मानसिकता है, जो पुरुषों को तो आजादी देता है, लेकिन महिलाओं को नहीं. अगर पुरुष बिना शर्ट अैर पेंट के अपने घर में घूम सकते हैं, तो एक महिला अपनी ब्रा स्ट्रैप क्यों नहीं दिखा सकती है? अगर ऐसा होता है, तो लोगों को दिक्कत होने लगती है.

अपनी पोस्ट में सलोनी ने कहा कि ब्रेस्ट ऐसी चीज नहीं है जिसे छुपाया जाना चाहिए, ये बहुत सुंदर होती है. इसमें इतनी बड़ी बात क्या है? क्यों लोग लड़की के ब्रेस्ट देखकर असहज हो जाते हैं? क्या पुरुष इतने कमज़ोर होते हैं? ऐसे नहीं है कि हमारे ब्रेस्ट पवित्र होते हैं, वो सिर्फ़ हमारे शरीर का एक हिस्सा ही हैं.

सलोनी ने बताया, 'मुझे कुछ ऐसे पुरुष मिलते हैं, जो आपको नॉमर्ल लेगेंगे. लेकिन उनकी मानसिकता बहुत छोटी होती है. हालांकि शुरुआत में वो अपनी बातों से आपको बहुत अच्छा महसूस कराएंगे. लेकिन असल में ये ऐसे लोग होते हैं जो इंस्टाग्राम पर मॉडल्स को फॉलो करते हैं और पॉर्न फिल्में अपने मोबाइल फोन में रखते हैं.'

शाहरुख खान के योद्धा बनने की खबर महज पब्लिसिटी स्टंट?

पिछले दो माह से बॉलीवुड के साथ साथ मीडिया में चर्चाएं गर्म हैं कि आदित्य चोपड़ा की नई फिल्म में शाहरुख खान योद्धा के किरदार में नजर आएंगे. खबरें गर्म हैं कि वह एक अन्य फिल्म में गाइड के किरदार में नजर आएंगे. पिछले दो माह से इन खबरों को लेकर शाहरुख खान चुप थे. आदित्य चोपड़ा और यशराज फिल्म्स ने भी चुप्पी साध रखी थी. जबकि यह खबरें हर पत्र पत्रिका में छप रही थी. मगर अब जबकि यह खबरे छपना बंद हो गयी हैं, तो शाहरुख खान ने अपने ट्वीटर हैंडल का सहारा लेते हुए कहा है कि वह किसी भी फिल्म में योद्धा या गाइड नहीं बन रहे हैं.

अब सवाल उठना लाजमी है कि पिछले दो माह से वह चुप क्यों थे? उसी वक्त इस खबर का खंडन क्यों नहीं किया था? क्या इसी बहाने वह खुद को खबरों में रखे हुए थे और अब जबकि शाहरुख खान के योद्धा बनने की खबरें छपना बंद हो गयी है, तो शाहरुख खान ने ट्वीटर का सहारा लेकर खबरों का खंडन करके  फिर से खुद को खबरों में रखने का रास्ता निकाला है. तो क्या शाहरुख खान अपने प्रचार व अपने आपको सूर्खियों में रखने के लिए खुद ही गलत खबरे फैलाते रहे हैं?

बॉलीवुड से जुड़े सूत्रों की माने तो शाहरुख खान बेरोजगार हैं.मउनके पास एक भी फिल्म नहीं है. बेचारे घर पर खाली बैठकर कुछ तो करेंगे और यदि खबरों में नहीं रहेंगे, तो वह लोगों की नजरों से ही नहीं दिलो दिमाग से भी ओझल हो जाएंगे. इसी कारण वह कुछ दिन पहले फिल्मकार आनंद एल राय को जन्मदिन की बधाई देने पहुंच गए और उसकी तस्वीरें वायरल करवायी.

दो दिन पहले सलमान खान के साथ मुंबई की सड़कों पर सायकल चलाकर तस्वीरें वायरल करवायी. शाहरुख खान के एक अति नजदीकी सूत्र का दावा है कि सुर्खियों में रहने के लिए कुछ तो करते रहना चाहिए. यह तो मीडिया को सोचना चाहिए कि क्या छापें क्या नहीं?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें