एक तरफ पूरा देश ऊपर वाले से प्रार्थना कर रहा है कि 14 अगस्त को भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल हासिल हो, वहीं दूसरी ओर भारतीय ओलंपिक संघ के गुडविल एम्बैसडर सलमान खान को देश की इस रीयल स्टार का सही नाम ही नहीं पता.
दीपा करमाकर जिम्नास्टिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं हैं. अपने छोटे भाई सोहेल खान की फिल्म ‘फ्रीकी अली’ के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान सलमान खान भारतीय जिमनास्ट को पहले दीपा की जगह 'दीपिका' बोल गये लेकिन जब मीडिया वालों ने उन्हें टोका तब वो दीपा को 'दीप्ति' करमाकर कह उठे.
सलमान को क्यों बनाया गया गुडविल एम्बैसडर
सलमान खान की ये गलती उन लोगों के लिए अब शोर मचाने के लिए काफी है जिन्हें सलमान खान के भारतीय ओलंपिक संघ का गुडविल एम्बैसडर बनाये जाने पर खासा एतराज था. जिनका कहना था कि जिस व्यक्ति को खेल की एबीसीडी नहीं पता वो भला गुडविल एम्बैसडर कैसे बन सकता है.
दीपा करमाकर ने रचा इतिहास
गौरतलब है कि 52 वर्षो के बाद ओलंपिक खेलों की जिम्नास्टिक स्पर्धा में पहली भारतीय महिला एथलीट के तौर पर प्रवेश करने वाली दीपा अब 14 अगस्त को इंडिया के लिए मेडल जीतने वाली पहली इंडियन भी बन सकती हैं.
पांच क्वालिफिकेशन सबडिवीजन स्पर्धा में 8वें स्थान पर दीपा
जिम्नास्टिक की सभी पांच क्वालिफिकेशन सबडिवीजन स्पर्धा के समापन के बाद वॉल्ट में आठवें स्थान पर रहीं. दीपा ने क्वालिफाइंग स्पर्धा के वॉल्ट में 14.850 अंक हासिल किया.