फेसबुक के जरीए केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने देश के किसानों से सीधे बात की. इस दौरान किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह पर सवालों की बौछार कर दी. कुछ सवाल सरकार के कामों की तारीफ वाले थे, तो कुछ सवाल योजनाओं के जमीन पर न उतरने से जुड़े थे. कुछ किसानों ने सरकार को योजना लागू करने के सुझाव भी दिए. 1 घंटे की फेसबुक चर्चा में राधामोहन सिंह से 417 सवाल पूछे गए, जिन में से 3 सौ से ज्यादा सवालों के जवाब उन्होंने तुरंत दिए.

राधामोहन सिंह का कहना है कि इस चर्चा से वे काफी खुश हैं. फेसबुक के जरीए किसानों से बातचीत का सिलसिला वे हर महीने जारी रखेंगे. इस के अलावा वे जल्दी ही ट्विटर के जरीए भी बातचीत का सिलसिला शुरू करने वाले हैं.

किसानों के मन में उठे भ्रम को दूर करने की कोशिश में राधामोहन सिंह ने हर सवाल का जवाब देने की कोशिश की, लेकिन योजनाओं के जमीन पर न उतर पाने वाले सवाल पर वे थोड़ा गंभीर जरूर हुए.

उत्तर प्रदेश  के कुशीनगर के वशिष्ठ सिंह ने राधामोहन सिंह से सीधे सवाल दागा कि क्या वजह है कि केंद्र की कृषि योजनाओं की जानकारी जिले में नहीं मिल पा रही है?

वहीं एक दूसरे प्रश्नकर्ता पुष्पेंद्र सिंह ने मंत्री महोदय से सवाल किया कि केंद्र की योजनाएं जमीन पर क्यों नहीं उतर पा रही हैं?

इस सवाल के बारे में राधामोहन सिंह ने कहा कि कृषि योजनाओं के लागू करने की जिम्मेदारी राज्यों पर है. आंध्र प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में कृषि योजनाओं की रफ्तार बेहद तेज है. वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार सरीखे राज्यों में योजनाओं की रफ्तार अच्छी नहीं है. उन्होंने कम रफ्तार वाले राज्यों से योजनाओं की गति बढ़ाने की बात कही. उन का कहना है कि कृषि योजनाओं को लागू करना राज्यों की रुचि पर निर्भर है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...