Download App

VIDEO: संसद में फिर सो गए राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक बार फिर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गुजरात के भीतर दलितों की पिटाई के मामले में जिस वक्‍त संसद के भीतर हंगामा हो रहा था, उस वक्‍त कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी कैमरे में सोते हुए नजर आए. इसे लेकर सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. राहुल गांधी को इससे पहले भी कई बार संसद की कार्यवाही के दौरान सोते हुए देखा जा चुका है.

दरअसल मसला लोकसभा में उस वक्‍त का है जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुजरात में दलितों की पिटाई के मामले पर जवाब दे रहे थे. जिस वक्‍त राजनाथ सिंह दलितों के इस मसले पर सरकार का पक्ष रख रहे थे, ठीक उसी वक्‍त राहुल गांधी कैमरे पर सोते हुए दिखाई दिए. जबकि लोकसभा के भीतर की इन तस्‍वीरों में साफ दिख रहा है कि राजनाथ सिंह के जवाब के दौरान भी कांग्रेस पार्टी के सांसद वहां हंगामा कर रहे थे. शोर मचा रहे थे. लेकिन, टीवी पर दिखाया गया कि इन सब का राहुल गांधी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. वो आंख बंद कर बैठे हुए हैं.

राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इससे पहले भी कई बार दलितों के मसले को जोरशोर से उठा चुके हैं. लेकिन, राहुल गांधी की इस नींद ने उन पर ये सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं कि क्‍या दलितों के नाम सिर्फ वो राजनीति करते हैं. मसला उठाकर उसे भूल जाते हैं. या फिर इन मसलों को लेकर वो बहुत ज्‍यादा गंभीर नहीं है. फिलहाल इस मामले पर पार्टी की सफाई अभी आनी बाकी है. हालांकि सफाई भी हर बार की तरह ये ही होगी कि राहुल गांधी संसद के भीतर सो नहीं रहे थे बल्कि राजनाथ सिंह के बयान को ध्‍यान से सुन रहे थे. लेकिन, तस्‍वीरें झूठ नहीं बोलती हैं.

जहां एक ओर गुजरात में दलितों की पिटाई के मामले पर कांग्रेस ने जांच के लिए एक ज्‍वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बनाने की मांग की है. वहीं राजनाथ सिंह ने इस घटना को दुखद बताया था और कहा था कि प्रधानमंत्री भी इस घटना से दुखी हैं. हालांकि राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा था कि उनके शासनकाल में दलितों पर सबसे ज्‍यादा अत्‍याचार हुए हैं. इन सब के बीच राहुल गांधी के सोते हुए की तस्‍वीरें वायरल होने के बाद हंगामा और बढ़ गया है. बीजेपी को कठघरे में खड़ा करने वाली कांग्रेस पार्टी खुद कठघरे में नजर आ रही है. इससे पहले राहुल गांधी को पिछले सत्र के दौरान भी महंगाई जैसे अहम मसले पर चर्चा के दौरा सोते हुए देखा गया था.

लिंक पर क्लिक कर आप भी देखिए राहुल गांधी को सोते हुए… 

http://www.sarita.in/web-exclusive/rahul-gandhi-sleeps-in-lok-sabha-during-debate-on-gujarat-dalit-assault

क्या किडनी प्राप्त करने वाले व्यक्ति का ब्लड ग्रुप दाता के ब्लड ग्रुप के समान होना चाहिए.

सवाल

क्या किडनी प्राप्त करने वाले व्यक्ति का ब्लड ग्रुप दाता के ब्लड ग्रुप के समान होना चाहिए?

जवाब

हां, आदर्श स्थिति यही है. लेकिन अगर ब्लड ग्रुप मैच नहीं होता तो किसी अन्य दाता से ऐक्सचेंज कर सकते हैं, जिस का रक्त समूह उस के प्राप्तकर्ता से मैच नहीं होता है. लेकिन इनकंपैटिबल किडनी ट्रांसप्लांट के कारण दानकर्ता और प्राप्तकर्ता का रक्त समूह अलगअलग होने पर किडनी प्रत्यारोपण संभव है.

पहले यह समस्या थी कि असमान ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति की किडनी प्राप्तकर्ता की सामान्य प्रतिरोधी क्षमता पर हमला कर उस की जान को खतरे में डाल देती है. लेकिन अब एबीओ इनकंपैटिबल ट्रांसप्लांट नामक इम्यून कंडीशनिंग प्रक्रिया के जरीए प्राप्तकर्ता दूसरे ब्लड ग्रुप वाले दानकर्ता की किडनी को ग्रहण करने में सक्षम हो पाता है.

 

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

क्यों जरूरी हो जाता है किडनी ट्रांसप्लांट.

सवाल

क्यों जरूरी हो जाता है किडनी ट्रांसप्लांट?

जवाब

किडनी का मुख्य कार्य व्यर्थ पदार्थों को यूरीन में बदल कर उन्हें शरीर के बाहर निकालना है. अगर किडनी अपनी क्षमता खो देती है, तो बेकार पदार्थ शरीर में एकत्र होने लगेंगे, जो जीवन के लिए खतरा हो सकते हैं.

संक्रमण के कारण किडनी खराब हो गई हो या किडनी फेल हो गई हो तो किसी स्वस्थ व्यक्ति से बीमार व्यक्ति में किडनी का प्रत्यारोपण करना आवश्यक हो जाता है. जिन लोगों की किडनी बिलकुल काम नहीं कर रही हो या बहुत कम काम कर रही हो उन्हें भी किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी जाती है.

 

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

मेरे पति की किडनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. मैं जानना चाहती हूं कि किडनी फेल्यर क्या होता है.

सवाल

डायग्नोसिस में पता चला है कि मेरे पति की किडनी काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. मैं जानना चाहती हूं कि किडनी फेल्यर क्या होता है?

जवाब

किडनी फेल्यर तब होता है जब आप की किडनी आप के रक्त से अचानक बेकार पदार्थों को फिल्टर करना बंद कर देती है.

जब आप की किडनी फिल्टर करने की क्षमता खो देती है, शरीर में बेकार पदार्थ खतरनाक स्तर तक इकट्ठा हो जाते हैं और आप के रक्त में रसायनों का संतुलन गड़बड़ा जाता है.

ऐक्यूट किडनी फेल्यर को ऐक्यूट रीनल फेल्यर भी कहते हैं. यह स्थिति कुछ घंटों या कुछ महीनों में विकसित हो सकती है. अत्यधिक बीमार लोगों में किडनी फेल्यर कुछ ही घंटों में हो जाता है.

किडनी फेल्यर उसे कहते हैं, जब किडनी अपनी सामान्य गतिविधियों का 5% से भी कम कर पाती है. इसे ऐंड स्टेज रीनल डिजीज कहते हैं. इस समस्या से डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट के द्वारा निबटा जा सकता है.

 

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

‘xXx’ का टीजर रिलीज, देखें दीपिका का एक्शन अवतार

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आगामी हॉलीवुड फिल्‍म 'xXx: द रिटर्न ऑफ जेंडर कैज' का पहला ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में दीपिका एक्‍शन अवतार में दिख रही हैं. फिल्‍म 20 जनवरी 2017 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.

इससे पहले भी दीपिका ने विन डीजल के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे बोल्‍ड अवतार में नजर आ रही थीं. उन्‍होंने लिखा था,' 'xXx: द रिटर्न ऑफ जेंडर कैज' के लिए तैयार हैं ? टीजर अगले दो दिनों में.'

टीजर में विन डीजल खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. डीजे कारुसो के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में रुबी रोज भी स्‍टंट अवतार में दिखाई दे रही हैं. यह फिल्‍म 2002 में आई फिल्म 'xXx' और 2005 में आई फिल्म 'xXx: स्टेट ऑफ द यूनियन' का सीक्वल है.

अक्षय-इलियाना के रोमांस का सुपरहिट होना…‘तय है’

अक्षय कुमार, इलियाना डीक्रूज़ स्टारर रूस्तम का नया गाना ‘तय है’ रिलीज़ किया गया है और अंकित तिवारी की आवाज़ में ये धीमा रोमांटिक नंबर, लोगों की ज़ुबान पर जल्द ही चढ़ेगा और उनकी प्लेलिस्ट में टॉप पर रहेगा. गाने के बोल लिखे हैं मनोज मुंतशिर ने. अक्षय कुमार और इलियाना डीक्रूज़ गाने में सुपर रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. फिल्म 12 अगस्त को रिलीज़ हो रही है और धीरे धीरे फिल्म के प्रमोशन और वीडियो आने शुरू हो चुके हैं.

फिल्म ऋतिक रोशन की मोहनजोदड़ो से क्लैश भी करेगी, हालांकि ट्रेलर के मामले में अक्षय कुमार का रूस्तम ट्रेलर, लोगों को मोहनजोदड़ो से कहीं ज़्यादा पसंद आया है.  फिल्म में अक्षय कुमार एक नेवी ऑफिसर की भूमिका में है और फिल्म 1959 के मशहूर नानावटी केस पर बनी है.

देखिए रूस्तम का नया गाना…

 

 

‘रूस्तम’ में दिखेगा अक्षय-इलियाना का रियल रोमांटिक सीन

यूं तो अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूजा के अभिनय से सजी फिल्म ‘‘रूस्तम’’ 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है, मगर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा होते होते रह गया. वास्तव में  फिल्म ‘‘रूस्तम’’ के लिए अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूजा को घोड़े दौड़ाने थे. शूटिंग के दौरान ईलियाना डिक्रूजा ने डुप्लीकेट का उपयोग करने की बनिस्बत खुद ही घुडसवारी करने का निर्णय लिया. शूटिंग शुरू हुई, कैमरा आन हो गया. कुछ देर में इलियाना डिक्रूजा का घोड़ा बिदक गया.

तमाम प्रयासों के बावजूद इलियाना घोड़े पर काबू नहीं कर पा रही थी. दूर बैठे यह सब देख रहे अक्षय कुमार ने भांप लिया कि गंभीर हादसा होने वाला है. वह तुरंत उठे और दौड़कर इलियाना की मदद के  लिए पहुंच गए. फिर बडे़ प्यार से घोड़े पर काबू पाया. यह सब करते समय अनजाने में ही एक अच्छा रोमांटिक सीन बन गया. जिसे देखकर निर्देशक ने सोचा कि इसे फिल्म में रखा जाए. तो अब घोड़े के बिदकने के बाद इलियाना की मदद के लिए पहुंचे अक्षय कुमार के बीच जो रोमांटिक सीन बन गया था, वह फिल्म ‘‘रूस्तम’’ में नजर आएगा.

ट्विटर-फेसबुक पर लालू और पासवान की जंग

केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बीच सियासी अखाड़े में तो काफी पहले से ही जंग जारी थी और अब उनकी लड़ाई सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है. ट्विटर और फेसबुक पर दोनों एक दूसरे की बखिया उधेड़ने में लग गए हैं. यह जंग तब शुरू हुई, जब लालू ने अपने एक ट्वीट में बिहार को देश का सबसे अव्वल राज्य बताया था. पासवान के ट्विटर हैंडल से लालू के इस कमेंट को लाइक मिला. जबाब में लालू ने पासवान को ‘थैक्स’ लिखा. उसके बाद ही ट्वीट को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया.

पासवान ने कहा कि उन्होंने लालू जी के ट्वीट को लाइक नही किया है. उसके बाद उन्होंने एक ट्वीट करते हुए बिहार सरकार और लालू की जम कर खिंचाई कर डाली. उसी दिन लालू ने फेसबुक पर पासवान की क्लास लगा डाली और उसके साथ ही पासवान के ट्वीट की फोटो भी लगा दी.

पिछले 16 जुलाई को लालू ने ट्वीट किया था-‘तथाकथित विकसित राज्यों को बुरी तरह से पछाड़ते हुए बिहार 15.6 फीसदी विकास दर के साथ देश का अव्वल राज्य. कहां हैं मंगलराज वाले?’ जब लालू के इस ट्वीट को पासवान के ट्विटर हैंडल से लाइक मिला, तो लालू को बैठे-ठाले एक सियासी मसला हाथ लग गया.

17 जुलाई को लालू ने जबाब में लिखा-‘धन्यवाद पासवान जी. बिहार के अन्य विकसित राज्यों की तुलना में आगे बढ़ने के मेरे विचार से सहमत होने के लिए. उसके बाद 18 जुलाई को पासवान ने ट्वीट किया-‘बिहार में विकास की क्या बात की जाए? लालू, राबड़ी और नीतीश के राज में एक सूंई की पफैक्ट्री भी नहीं लगी. मैं लालू जी के ट्वीट को नहीं पढ़ता हूं, क्योंकि वे अपने बयानों को लेकर गंभीर नहीं रहते हैं. बिहार में कानून-व्यवस्था बेहद खराब है. लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.’

पासवान सफाई देते हुए कहते हैं कि अखबारों के जरिए पता चला कि मेरे ट्विटर अकाउंट से लालूजी के ट्वीट को लाइक किया गया है. यह बिल्कुल झूठ है या किसी की बदमाशी है. उनके जबाब में लालू कहते हैं कि पासवान के ट्विटर हैंडल ने उनके ट्वीट को लाइक किया है. इसे सबने देखा है. लालू कहते हैं कि जब पासवान का ‘लाइक’ नेशनल खबर बन गई, तो पासवान ने मेरे ट्वीट को अनलाइक किया और उसके बाद मेरे  एकाउंट को अनफौलो तक कर डाला. लालू हंसते हुए कहते हैं कि हम लोग पुराने जमाने के नेता हैं. हम तकनीक की चिड़ियां को अपने दिमाग के पिंजड़े में चाहे जितना भी बंद करना चाहें, वह काबू से बाहर हो ही जाती है.

उसके बाद लालू ने फेसबुक पर रामविलास पासवान के नाम एक चिट्ठी लिख कर दावा किया कि पासवान ने अपने ट्विटर एकाउंट से ही उनके ट्वीट को लाइक किया है. इसमें कौन सी बड़ी बात हो गई? बिहार आपका गृह राज्य है. आपने में मेरे कमेंट को लाइक कर यह जताया कि आपका दिल बिहारी है. इसलिए मैंने सार्वजनिक तौर पर शुक्रिया अदा कर दिया. अब आप भाजपा के दबाब में आकर इस बात से मुकर रहे हैं कि आपने मेरा ट्वीट लाइक नहीं किया. इससे यही साबित होता है कि एक बिहारी दिल पर राजनेता हावी हो गया है. याद कीजिए कि आपने इसी ट्विटर एकाउंट से 11 जून को मुझे जन्मदिन की बधाई दी थी. लालू ने पासवान को यह नसीहत भी दी है कि कभी-कभार राजनेता की मजबूरी से उपर उठकर अपनी जिम्मेवारी को निभाना बुरा नहीं होता है.

लालू के ट्वीट के लाइक करने को लेकर पासवान जहां सफाई-दर-सफाई दे रहे हैं वहीं लोजपा के कई नेता इस मामले को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. लोजपा प्रवक्ता कहते हैं कि  उनके नेता ने लालू जी के किसी एकाउंट को लाइक ही नहीं किया है. लालू फिजूल में इसे सियासी स्टंट बना रहे हैं. बिहार में जमीन पर रत्ती भर भी विकास नहीं दिख रहा है और महागठबंधन के नेता हवा में उड़ रहे हैं और जनता को भी उड़ा रहे हैं.

RIO OLYMPICS: फिलहाल रूस पर बैन नहीं

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की आपात बैठक में रियो ओलंपिक में रूस पर प्रतिबंध के बारे में फैसला टाल दिया गया है. आईओसी ने रूस के खेलमंत्री विताली मुटको को रियो ओलंपिक से प्रतिबंधित किया, लेकिन पूरी रूसी टीम पर प्रतिबंध के बारे में फैसला गुरुवार को होने वाले खेलों की मध्यस्थता अदालत (सीएएस) का फैसला आने तक टाल दिया.

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की स्विट्जरलैंड में आपात बैठक हुई कि रूस को रियो ओलंपिक में भाग लेने से प्रतिबंधित किया जाना है कि नहीं. रूस में प्रतिबंधित दवाओं के व्यापक इस्तेमाल की रिपोर्ट्स के बाद रूस को ओलंपिक से बैन किए जाने की मांग उठ रही है.

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने ओलंपिक में रूस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है. लेकिन आईओसी ने कहा कि वह ऐसा कदम उठाने से पहले कानूनी विकल्पों पर विचार करेगा. आईएएएफ द्वारा रियो ओलंपिक में हिस्सेदारी पर प्रतिबंध के खिलाफ 68 रूसी एथलीट्स की अपील पर सीएएस में गुरुवार को फैसला होना है.

आईओसी ने एक बयान में कहा कि रूसी एथलीटों की ओलंपिक भागीदारी के संबंध में आईओसी सरकार द्वारा प्रायोजित डोपिंग प्रोग्राम पर स्वतंत्र रिपोर्ट का ध्यान से आकलन करेगी. साथ ही वह सभी रूसी एथलीटों पर सामूहिक बैन लगाए जाने के संबंध में कानूनी विकल्प भी तलाशेगी.

आईओसी ने साथ ही कहा कि उसे इस मामले में खेल पंचाट का आने वाले फैसले को भी ध्यान में रखना होगा. गौरतलब है कि इंटरनेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) ने रूसी एथलीटों को ओलंपिक एथलेटिक्स मुकाबलों में हिस्सा लेने से बैन कर दिया है.

रूस के कई एथलीटों ने इस प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की है. इस बीच रूस के खेल मंत्री विताली मुत्को ने कहा कि उनके देश में सरकार द्वारा प्रायोजित कोई भी डोपिंग प्रोग्राम या प्लान नहीं है.

अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा रूसी सरकार द्वारा खेलों की अखंडता पर हमला करना धक्कादायक कदम है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें