सवाल
क्या किडनी प्राप्त करने वाले व्यक्ति का ब्लड ग्रुप दाता के ब्लड ग्रुप के समान होना चाहिए?
जवाब
हां, आदर्श स्थिति यही है. लेकिन अगर ब्लड ग्रुप मैच नहीं होता तो किसी अन्य दाता से ऐक्सचेंज कर सकते हैं, जिस का रक्त समूह उस के प्राप्तकर्ता से मैच नहीं होता है. लेकिन इनकंपैटिबल किडनी ट्रांसप्लांट के कारण दानकर्ता और प्राप्तकर्ता का रक्त समूह अलगअलग होने पर किडनी प्रत्यारोपण संभव है.
पहले यह समस्या थी कि असमान ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति की किडनी प्राप्तकर्ता की सामान्य प्रतिरोधी क्षमता पर हमला कर उस की जान को खतरे में डाल देती है. लेकिन अब एबीओ इनकंपैटिबल ट्रांसप्लांट नामक इम्यून कंडीशनिंग प्रक्रिया के जरीए प्राप्तकर्ता दूसरे ब्लड ग्रुप वाले दानकर्ता की किडनी को ग्रहण करने में सक्षम हो पाता है.
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.