यूं तो अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूजा के अभिनय से सजी फिल्म ‘‘रूस्तम’’ 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है, मगर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा होते होते रह गया. वास्तव में  फिल्म ‘‘रूस्तम’’ के लिए अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूजा को घोड़े दौड़ाने थे. शूटिंग के दौरान ईलियाना डिक्रूजा ने डुप्लीकेट का उपयोग करने की बनिस्बत खुद ही घुडसवारी करने का निर्णय लिया. शूटिंग शुरू हुई, कैमरा आन हो गया. कुछ देर में इलियाना डिक्रूजा का घोड़ा बिदक गया.

तमाम प्रयासों के बावजूद इलियाना घोड़े पर काबू नहीं कर पा रही थी. दूर बैठे यह सब देख रहे अक्षय कुमार ने भांप लिया कि गंभीर हादसा होने वाला है. वह तुरंत उठे और दौड़कर इलियाना की मदद के  लिए पहुंच गए. फिर बडे़ प्यार से घोड़े पर काबू पाया. यह सब करते समय अनजाने में ही एक अच्छा रोमांटिक सीन बन गया. जिसे देखकर निर्देशक ने सोचा कि इसे फिल्म में रखा जाए. तो अब घोड़े के बिदकने के बाद इलियाना की मदद के लिए पहुंचे अक्षय कुमार के बीच जो रोमांटिक सीन बन गया था, वह फिल्म ‘‘रूस्तम’’ में नजर आएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...