केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बीच सियासी अखाड़े में तो काफी पहले से ही जंग जारी थी और अब उनकी लड़ाई सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है. ट्विटर और फेसबुक पर दोनों एक दूसरे की बखिया उधेड़ने में लग गए हैं. यह जंग तब शुरू हुई, जब लालू ने अपने एक ट्वीट में बिहार को देश का सबसे अव्वल राज्य बताया था. पासवान के ट्विटर हैंडल से लालू के इस कमेंट को लाइक मिला. जबाब में लालू ने पासवान को ‘थैक्स’ लिखा. उसके बाद ही ट्वीट को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया.
पासवान ने कहा कि उन्होंने लालू जी के ट्वीट को लाइक नही किया है. उसके बाद उन्होंने एक ट्वीट करते हुए बिहार सरकार और लालू की जम कर खिंचाई कर डाली. उसी दिन लालू ने फेसबुक पर पासवान की क्लास लगा डाली और उसके साथ ही पासवान के ट्वीट की फोटो भी लगा दी.
पिछले 16 जुलाई को लालू ने ट्वीट किया था-‘तथाकथित विकसित राज्यों को बुरी तरह से पछाड़ते हुए बिहार 15.6 फीसदी विकास दर के साथ देश का अव्वल राज्य. कहां हैं मंगलराज वाले?’ जब लालू के इस ट्वीट को पासवान के ट्विटर हैंडल से लाइक मिला, तो लालू को बैठे-ठाले एक सियासी मसला हाथ लग गया.
17 जुलाई को लालू ने जबाब में लिखा-‘धन्यवाद पासवान जी. बिहार के अन्य विकसित राज्यों की तुलना में आगे बढ़ने के मेरे विचार से सहमत होने के लिए. उसके बाद 18 जुलाई को पासवान ने ट्वीट किया-‘बिहार में विकास की क्या बात की जाए? लालू, राबड़ी और नीतीश के राज में एक सूंई की पफैक्ट्री भी नहीं लगी. मैं लालू जी के ट्वीट को नहीं पढ़ता हूं, क्योंकि वे अपने बयानों को लेकर गंभीर नहीं रहते हैं. बिहार में कानून-व्यवस्था बेहद खराब है. लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.’
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन