Download App

नेत्री बनने की राह पर डिंपल कपाड़िया

कोई सेवानिवृत अभिनेत्री अगर सपा सांसद अमर सिंह के साथ दिखे, तो इसका सीधा सा मतलब यही होता है कि वह जल्द ही राजनीति मे दिखेगी और हाल फिलहाल प्रवेश परीक्षा दे रही है. बॉबी गर्ल डिंपल कपाड़िया इन दिनो अमर सिंह के साथ नजर आ रहीं हैं तो लगाने वाले अंदाजा यही लगा रहे हैं कि वे कौन सी विधान सभा सीट से लड़ सकती हैं. फ़िल्मकारों से अमर सिंह के मधुर और अनौपचारिक  संबंध किसी सबूत के मोहताज नहीं हैं. इन दिनों पूरी तरह सपा प्रमुख मुलायम सिंह की तीमारदारी में जुटे अमर सिंह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सपा फिर से सत्ता मे आए और इस बाबत यथासंभव जो बन सकता है वे कर रहे हैं, डिंपल को वाराणसी घुमाना इसका उदाहरण है.

हालांकि राजनीति में फिल्म कलाकारों का आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उन्हें लेकर अनुभव अच्छे नहीं रहे हैं, लगता ऐसा है कि वे महज वक्त काटने और अपनी शोहरत भुनाने सियासत में चले आते हैं. राजनीतिक दलों को इनसे इकलौता फायदा यह होता है कि मुफ्त में भीड़ जुटाने वाला स्टार प्रचारक मिल जाता है. उत्तर प्रदेश विधानसभा  चुनाव के दंगल में इस दफा भी थोक में फिल्मी सितारे ताल ठोकते नजर आएंगे, तो मजा आम जनता को आएगा.

बूढ़ी हो चली हेमा मालिनी से जनता आज भी शोले फिल्म का संवाद चल धन्नो तेरी इज्जत का सवाल है सुनने की फरमाइश करती है तो शाटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा से खामोश और कह देना छेनु आया था सुनती है. बात जहां तक डिंपल के आने की सुगबुगाहट की है तो वे भी जनता का मनोरंजन करने कुछ न कुछ सुनाएंगी, क्योकि पब्लिक अब मुफ्त में वोट नहीं देती. हालाकि उनकी एंट्री उनकी कद काठी के हिसाब से नहीं हो रही है. उनके पति राजेश खन्ना कांग्रेस से दो दफा सांसद रहे हैं और भाजपाई दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी को हराकर भी सनसनी मचा चुके हैं.

बहरहाल अमर सिंह अपनी उपयोगिता तो सिद्ध कर ही रहे हैं जिसके लिए वे जाने जाते हैं राजनीति में वे जयाप्रदा और राज बब्बर के भी गाड़ फादर हैं. यह जुदा बात है कि राज बब्बर अब प्रदेश  कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.

अमेरिकन टीवी की ओर चली नीतू चंद्रा

टीवी से हमेशा दूरी बनाए रखने वाली बौलीवुड अदाकारा नीतू चंद्रा अब टीवी पर काम कर रही हैं, मगर भारतीय टीवी नहीं, बल्कि अमेरिकन टीवी सीरीज में. नीतू चंद्रा के इस कदम से लोग काफी सकते में हैं. हमेशा बिहार की बात करने वाली और बिहार के मुद्दे पर लेखक चेतन भगत के अलावा अभिनेत्री आलिया भट्ट के नाम खुला पत्र लिख चुकी तथा बिहार को बेहतर ढंग से पेश करने के लिए हिंदी व भोजपुरी फिल्म का निर्माण कर चुकी नीतू चंद्रा को भी अंततः अहसास हो गया है कि अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए अब उन्हें भी दूसरी बौलीवुड अभिनेत्रियों की तरह अमेरिकन टीवी सीरीज व हौलीवुड की ही शरण लेनी पड़ेगी.

एक अंग्रेजी दैनिक के अनुसार नीतू चंद्रा इन दिनों एक अमेरिकन टीवी सीरीज की शूटिंग के लिए अमेरिका के लॉस एंजेल्स शहर पहुंच गयी हैं. मगर नीतू चंद्रा अपने इस नए कदम को लेकर ज्यादा कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. वह तो अमेरिकन टीवी सीरीज का नाम तक नहीं बताना चाहती. अब इसके पीछे उनकी क्या सोच है, यह वही जाने.

अब संदीप भी डोप टेस्ट में फेल

रियो ओलंपिक में भारत को एक और बड़ा झटका लगा है. पहलवान नर सिंह यादव के बाद अब पहलवान संदीप तुलसी यादव भी डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं.

डोपिंग के चक्रव्यूह में फंसे पहलवान संदीप तुलसी यादव का अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक में जाने का सपना तो टूट ही गया है.

इसे दोनों पहलवानों ने साजिश करार दिया है. डब्ल्यूएफआइ के एक अधिकारी ने कहा है कि संदीप ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी नहीं किया था तो वह डोपिंग क्यों करेगा. वह भी नरसिंह के साथ रहते और खाना खाते थे, इसलिए वह भी डोप में फंस गए. अधिकारी के मुताबिक जो साजिश नरसिंह के खिलाफ रची जा रही थी उसका शिकार संदीप भी हो गए है .

दोनों के डोप टेस्ट में फेल होने की पुष्टि खेल मंत्रालय और भारतीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने कर दी है.

पहलवान संदीप तुलसी यादव ने सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन वर्ग में भारत की तरफ से पहला पदक जीतकर नया इतिहास रचा था.

ढिशूम का लाइव स्टंट….

जी हां आपने सही सुना. एक इवेंट के दौरान ढिशूम फिल्म के कलाकार जॉन अब्राहम और वरुण धवन फिल्म में किये गये एक हेलीकाप्टर चेसिंग सीन को असल में दर्शकों के सामने कर के दिखाएंगे..!

साजिद नाडियाडवाल की फिल्म ढिशूम एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर देख दर्शक काफी रोमांचित हैं और साथ ही साथ जॉन और वरुण भी. तभी तो राजधानी दिल्ली में एक इवेंट के दौरान दर्शकों की मांग पर दोनों ने ढिशूम के डेयरडेविल वाला सीन उनके सामने कर के दिखाएंगे. इस सीन के बारे में यह माना जा रहा है कि यह बॉलीवुड का अभी तक सबसे कठिन चेस सीक्वेंस है, जिसमें दो पुलिस कार्प्स हेलीकॉप्टर से स्टंट करते नजर आएंगे.

वरुण और जॉन दोनों ने ढिशूम के हैलीकॉप्टर वाले सीन को बियांड द कैमरा फिर से दर्शकों के लिए करेंगे! यह अपने आप में पहला मौका है जब फिल्म के इतने बड़े सीन को दर्शकों के सामने लाइव किया जायेगा. वरुण धवन और जॉन अब्राहम के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी इस इवेंट में शामिल होंगी!

डेयरडेविल वाले सीन के लिए वरुण और जॉन दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा क्रिकेट स्टेडियम हैलीकाप्टर से जायेंगे. जहां दर्शकों की भीड़ उनका इंतजार कर रही होगी. उन्हीं के बीच में दोनों स्टंट कर दिखाएंगे. क्यूंकि यह स्टंट काफी खतरनाक था इसलिए प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाल निजी तौर पर सुरक्षा के सारे इंतजामों को खुद ही देख रहे हैं. साजिद की इस फिल्म में जॉन और वरुण पुलिस कार्प्स कबीर और जुनैद का किरदार निभा रहे हैं जिन्हें अपहरण की गुत्थी सुलझानी है. दोनों के साथ जैकलीन फर्नांडिस हैं, जो फिल्म में सैक्सी अवतार में दिखेंगी. ढिशूम से अक्षय खन्ना काफी समय बाद वापसी करेंगे. अक्षय फिल्म में विलेन का रोल कर रहे हैं.

साजिद की ढिशूम के ट्रेलर ने यह साबित किया है कि फिल्म एक्शन और कॉमेडी का कॉकटेल है, जिसमें ग्लैमर का तड़का लगा है. तभी तो फिल्म के ट्रेलर को लोगों का शानदार रिस्पांस मिला है और इसके गाने टॉप टेन चार्टबस्टर में शुमार हो गए हैं. ये सारी सामग्रियां नाडियाडवाला ग्रैंडसन बैनर तले बने फिल्म ढिशूम को एक इंटरटेनर मूवी बनाती हैं. 29 जुलाई को रिलीज हो रही ढिशूम को साजिद नाडियाडवाला ने बनाया है, इरोज इंटरटेंमेंट फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं और रोहित धवन ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.

जीएसटी विधेयक से तय होगी बाजार की दिशा

भारतीय शेयर बाजारों में बीते सप्ताह तेजी रही है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि घरेलू बाजार की चाल तीन मुख्य कारकों पर निर्भर करती है, जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक, कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे और भारतीय रिजर्व बैंक सहित केंद्रीय बैंक के संकेत शामिल हैं.

भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध खरीदारी से बाजार के दो संवेदी सूचकांक बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सप्ताह में आगे चल कर सुधार तो हुआ, लेकिन सप्ताह के अंत में बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 33.26 अंकों यानी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,803.24 पर, जबकि निफ्टी 0.20 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 8,541.20 पर सपाट बंद हुआ.

नैशनल सिक्यॉरिटीज डिपॉजिटरी (एनएसडीएल) के आंकड़ों के मुताबिक, 18 से 22 जुलाई के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 5,235.42 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की. इसके साथ ही सभी की नजरें दो अगस्त को होने जा रही भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की आखिरी मौद्रिक नीतिगत समीक्षा बैठक पर होगी. ठीक इसी तरह, वस्तु एवं सेवा कर विधेयक पर भी बाजार की नजरें बनी रहेंगी. इक्विरस सिक्यॉरिटीज के हेड ऑफ इक्विटीज पंकज शर्मा के मुताबिक, 'हालांकि, इससे बाजार पर कोई तत्काल प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस बात पर विवाद नहीं किया जा सकता कि जीएसटी एक बड़ा और अत्यावश्यक संरचनात्मक ढांचा है. यदि यह पारित हो गया तो यह सही दिशा में उठाया गया कदम होगा.'

कितनी बेशर्मी से घूरते हैं लड़कियों को आप, एहसास दिलाएगा ये VIDEO

सड़क पर जा रहे हो और अचानक सामने से कोई लड़की आती दिख जाए टाइट कपड़ों में, तो उसके पूरे बदन का एक्स-रे करने में हमें देर नहीं लगती. स्कूल कॉलेज में सीढ़ियों के नीचे खड़े होकर उतरती हुई लड़कियों के स्कर्ट के भीतर ताकना, बस ट्रेन में किसी लड़की का अगर कोई अंग दिख जाए तो बगल वाले को कोहनी मार कर दिखाना.

डिस्को, पब में छोटे कपडे पहनी हुयी लड़की के वक्ष स्थल को घूरना और ऐसा दिखाना की कहीं और ध्यान है. कहीं कुछ उठाते हुए किसी लड़की की कमर या पैंटी लाइन दिख जाने पर आहे भरना.

क्लीवेज से लेकर कमर, चेहरा, पीठ या पेट और गर्दन कुछ भी नज़र आ जाये या अगर नज़र ना भी आ रहा हो तो भी चीर देने वाली नज़रों से देखने की कोशिश करना.

ये सब तरीके है बिना कुछ बोले, बिना कुछ किये किसी भी लड़की को परेशान करने के और इन सब में सबसे बड़ी बात की आसानी से जवाब देकर निकल जाओ कि मेरा ध्यान कहीं और था या फिर दिख रहा था तो देख लिया, कौनसा रेप कर दिया.

ये सब कारनामे सिर्फ सड़कछाप मजनुओं के नहीं, बल्कि हर एक मर्द के हैं. चाहे वो कितने भी प्रतिष्ठित घर का हो या कितने बड़े स्कूल कॉलेज का विद्यार्थी या फिर किसी बड़ी कंपनी में काम करने वाला या रास्ते पर सब्जी बेचने वाला. सब माहिर होते है आंखे  सेकने की विद्या में.

कभी सोचा है की कितनी बेशर्मी से घूरते है आप लोग लड़कियों को? कभी सोचा है कि कितना घटिया होता है ये सब ? क्या कभी सोचा है कि ये भी एक तरह की कुंठा है? कभी सोचा है कि इस तरह की हरकतें बताती है कि अंदर से आप भी एक बलात्कारी है.

ज़रा खुद को रखकर देखिये उस लड़की की जगह जिसे आप घूरते हैं, जिसके बदन की एक झलक पाने को आप बेशर्मी की हदें पार करते है.

शायद ऐसी कल्पना करना मुश्किल है, तो इस लिंक पर क्लिक कर देखिये ये वीडियो, जो शायद आपको  अहसास दिलाये आपकी घटिया हरकतों का…

http://www.sarita.in/web-exclusive/this-video-will-surely-make-you-realise-of-your-own-behaviour

अश्विन का धमाल, टीम इंडिया की बल्ले बल्ले

भारत और वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने एक और पारी को 92 रन से जीत लिया है. यह मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर चल रहा था. मैच के दौरान टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए. मैदान पर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज ने घुटने टेक दिए.

बता दें कि पहली पारी में 323 रन से पीछे चल रही वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 231 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई और एक पारी और 92 रन से मैच हार गई.

गौरतलब है कि इससे पहले कप्तान कोहली ने जहां 200 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली तो वहीं अश्विन ने दूसरी पारी में अपना शानदार प्रदर्शन किया.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन विदेशी जमीन पर अश्विन के कॅरियर की बेस्ट गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने जीत हासिल की.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मिली शानदार जीत में आर. अश्विन ने गजब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. इस मैच में पहले उन्होंने बल्ले का कमाल दिखाया और फिर गेंद से ऐसा धमाल मचाया कि इंडीज टीम धराशाई हो गई. अपने प्रदर्शन से उन्होंने दिखा दिया कि आखिर क्यों वो दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर हैं.

पहले टेस्ट में इंडीज के खिलाफ अश्विन का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में 113 रन की शतकीय पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में पहली पारी में वो कोई विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए मगर दूसरी पारी में उन्होंने कमाल की वापसी की और इंडीज के 7 बल्लेबाजों को आउट किया. दूसरी पारी में उन्होंने 25 ओवर में 83 रन देकर 7 विकेट लिए. उन्होंने 8 मेडन ओवर भी फेंके.

टेस्ट में एशिया के बाहर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन

गेंदबाजी के मामले में आर. अश्विन का एशिया के बाहर ये सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले वर्ष 2015 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में सिडनी में 105 रन देकर चार विकेट लिए थे. अपने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने इंडीज के खिलाफ 83 रन देकर 7 विकेट लिए.

दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट की दूसरी पारी में 83 रन देकर 7 विकेट लिए. यह उनका टेस्ट करियर में दूसरा बेहतर प्रदर्शन है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नवंबर 2015 में नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहा था, जब उन्होंने 66 रन देकर 7 विकेट लिए थे.

शाहरूख और रोहित का मनमुटाव क्या क्या कराएगा

बौलीवुड में दो बातें कटु सत्य है. पहली बात यह है कि बौलीवुड में कोई किसी का स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता. दूसरी बात यह कि जब दो लोगों के बीच दुश्मनी हो जाती है, तो दोनों एक दूसरे को नेस्तानाबूत करने के लिए सारे हथकंडे अपानते हैं. यह दोनों बातें इन दिनों रोहित शेट्टी और शाहरूख  खान के रिश्तों पर भी एकदम सटीक बैठती है. नौ दिसंबर 2015 को रिलीज हुई असफल फिल्म ‘‘दिलवाले’’ के बाद दोनों के रिश्ते न सिर्फ गड़बड़ हुए, बल्कि दोनों का करियर वहीं का वहीं ठहरा हुआ है.

एक वक्त वह था जब रोहित शेट्टी  व अजय देवगन की दोस्ती की चर्चा थी. रोहित शेट्टी, अजय देवगन के साथ फिल्में बनाते हुए सफलता की उंचाइयां चढ़ रहे थे. यह देखकर शाहरूख  खान ने रोहित शेट्टी  को अपने पाले में खींचा. रोहित शेट्टी  ने भी एक स्टार कलाकार के साथ जुड़ने के मोह में अजय देवगन को नजरंदाज करते हुए शाहरूख  खान के साथ फिल्म ‘‘चेन्नई एक्सप्रेस’’ बनायी. इस फिल्म के हिट होते ही रोहित शेट्टी  ने अजय देवगन के साथ ‘गोलमाल’ शुरू करने की बजाय शाहरूख  खान के साथ भागीदारी कर ‘दिलवाले’ बना डाली.

रोहित शेट्टी के अति नजदीकी सूत्रों पर यकीन किया जाए, तो ‘‘चेन्नई एक्सप्रेस’’ को मिली सफलता के बाद रोहित ने मन बना लिया था कि वह अब सिर्फ शाहरूख  खान के ही साथ फिल्में बनाएंगे. मगर ‘‘दिलवाले’’ ने बाक्स आफिस पर पानी नहीं मांगा. फिर क्या था, शाहरूख  खान और रोहित शेट्टी  के दरमियान तलवारें खिंच गयी. ‘‘दिलवाले’’की असफलता के लिए दोनों ने एक दूसरे को दोषी ठहराना शुरू कर दिया. उसके बाद शाहरूख  खान ने रोहित शेट्टी  के साथ बनने वाली तीसरी फिल्म को ठंडे बस्ते में हमेशा के लिए डाल दिया.

बौलीवुड के अति विश्वसनीय सूत्रों की माने तो ‘दिलवाले’ के बाद रोहित व शाहरूख  दोनों ने न सिर्फ एक दूसरे के साथ भविष्य में काम न करने की कसमें खायी हैं, बल्कि एक दूसरे के करियर में कील गाड़ते रहने का भी निर्णय किया है. कुछ सूत्रों का दावा है कि यह दोनों अब अलग अलग माहौल में एक दूसरे के खिलाफ आग उगलते रहते हैं.इसके परिणाम स्वरूप ही दोनों का करियर ठहर गया है. दोनों अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए छटपटा रहे हैं. बहुत हाथ पांव मार रहे हैं. पर सब बेकार जा रहा है. शाहरूख  खान किसी अन्य निर्देशक के साथ नई फिल्म शुरू नहीं कर पा रहे हैं, जबकि शाहरूख  खान कैंप आए दिन खबरें उड़ाता रहता है कि शाहरूख  खान अब फलां फलां निर्देशक की फिल्म करने जा रहे हैं.

मजेदार बात यह है कि ‘दिलवाले’ के रिलीज से पहले ही आनंद एल राय व इम्तियाज अली ने शाहरूख  खान के साथ फिल्म शुरू करने की बात की थी, पर यह फिल्में कब शुरू होंगी, किसी को नहीं पता. इतना ही नही ‘दिलवाले’ के रिलीज से पहले ही शाहरूख  खान ने ‘रईस’ और ‘डिअर जिंदगी’ फिल्मों की शूटिंग पूरी कर दी थी. पर इन फिल्मों के रिलीज का मसला लटका हुआ है. शाहरूख  खान अपनी फिल्म ‘रईस’ को अच्छे ढंग से रिलीज करवाने के लिए सारे जोड़तोड़ कर रहे हैं, पर मामला बनता नजर नही आ रहा है. किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि कौन शाहरूख खान का मामला बिगाड़ रहा है.

उधर कमोबेश यही हालत रोहित शेट्टी  की भी है. शाहरूख  खान के लिए अजय देवगन से दूरी बनाने वाले रोहित शेट्टी  ने एक बार फिर अजय देवगन की शरणागति स्वीकार कर ली है. रोहित शेट्टी  ने अपनी फीस कम करने का भी ऐलान किया है. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ भी संबंध जोड़ने के लिए प्रयास किया, दोनों के बीच कुछ सहमति बनी थी, पर फिर अक्षय कुमार ने भी रोहित शेट्टी  से दूरी बना ली.

करण जोहर ने रोहित शेट्टी  के साथ फिल्म करने की घोषणा की थी, पर अब वह हमेशा के लिए इसे बंद कर चुके हैं. करण जोहर के इस तरह पैर पीछे खींचने को बौलीवुड में शाहरूख  खान के साथ करण जोहर के रिश्तों को माना जा रहा है. अब रोहित शेट्टी  का दावा है कि वह अजय देवगन के साथ ‘गोलमाल 4’ शुरू करेंगे, पर इस फिल्म के लिए हीरोईन का मसला ही हल होता नजर नहीं आ रहा है.

तो दूसरी तरफ अजय देवगन अपनी फिल्म ‘‘शिवाय’’ में व्यस्त हैं. कुछ सूत्र दावा कर रहे हैं कि ‘शिवाय’ के बाद अजय देवगन मिलन लूथरिया के साथ फिल्म ‘‘बादशाहो’’ कर सकते हैं, जो कि पिछले तीन साल से शुरू नहीं हो पा रही है. यदि ऐसा हुआ तो कम से कम अगले एक वर्ष तक ‘गोलमाल 4’ के शुरू होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आती.

बहरहाल, हमारी नजर इस बात पर बनी हुई है कि शाहरूख  खान और रोहित शेट्टी  के बीच का यह ‘नया रिश्ता’ एक दूसरे के करियर में क्या क्या गुल खिलाता है.

घर का भेदी लंका ढाए

पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह के हाथों बुरी तरह मात खाने के बाद अब इंग्लैंड टीम ने मैनचेस्टर में दूसरे टेस्ट मैच में वापसी के लिए कमर कस ली है. लॉर्ड्स टेस्ट में हार से खौफजदा इंग्लैंड टीम ने इस समय पाकिस्तान के सबसे बड़े हथियार बन चुके यासिर शाह से पार पाने के लिए पाक के ही पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक का सहारा लिया है और अपनी स्पिन जोड़ी को धारदार बनाने का प्रयास किया है.

गौरतलब है कि जहां यासिर ने 10 विकेट लिए थे, वहीं इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली केवल 2 विकेट ही ले पाए थे.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर सकलैन को इंग्लैंड की टीम को अभ्यास कराते देखा गया. सकलैन इंग्लैंड के दो स्पिन गेंदबाज मोइन अली और आदिल राशिद को स्पिन के गुर सिखा रहे थे. ट्रेनिंग के दौरान सकलैन स्पिन गेंदबाजों का वीडियो बनाते रहे और उन्हें इस कला की बारीकियां सिखाते रहे.

अपने जमाने में सकलैन पाकिस्तान के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में 29.83 के औसत से 208 विकेट लिए हैं. वनडे फॉर्मेट में वह ज्यादा असरदार थे, जहां उन्होंने 169 मैच में 288 विकेट चटकाए थे.

2014 तक इंग्लैंड की टीम में पाकिस्तान के ही पूर्व स्पिन गेंदबाज मुश्ताक अहमद स्पिन के कोच थे, लेकिन पिछले दो साल से वह इस भूमिका में नहीं है. अब सकलैन को उम्मीद है कि अगर इंग्लैंड के साथ इस सीरीज में नतीजे अच्छे आए, तो उनके साथ इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड एक बड़ा करार कर सकता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें