कभी नेताओं की यूनीफौर्म मानी जाने वाली खादी अब युवाओं के स्टाइल में प्रमुख स्थान हासिल कर चुकी है. डिजाइनरों के अनुसार गरमी और मानसून के मौसम के लिए खादी बैस्ट आउटफिट है. हालांकि कई लोग खादी को आउटडेटेड फैब्रिक मानते हैं, लेकिन समय के तकाजे ने इसे आज के लेटैस्ट फैशन में बदल दिया है. इस की वजह है इस का ईकोफ्रैंडली होना. खादी को हमेशा से ही बैस्ट फैब्रिक माना जाता है, जिसे किसी भी मौसम में आराम से कैरी किया जा सकता है, साथ ही खादी को उम्रदराज लोगों के साथसाथ युवा भी कैरी कर रहे हैं, आज डिजाइनर्स ने इस फैब्रिक में काफी सारे परिवर्तन कर के इसे इंटरनैशनल मार्केट में ला खड़ा किया है.
इसी का नतीजा है कि पहले जहां खादी के आउटफिट क्रीम, सफेद व मैरून कलर में ही होते थे वहीं आज खादी हर कलर और कई फैब्रिक में मौजूद है जैसे रैगुलर कलर्स इंडिगो, रैड व येलो के अलावा ब्राइट ब्लू, ग्रीन और पिंक का प्रयोग कर इसे मौडर्न व कंटैंपरेरी लुक दिया है. आज खादी को पसंद करने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, जो इस की लोकप्रियता को दर्शाती है. स्टफ की बात करें तो इस में लिनन जूट, मटका, करेबी, मसलीन, कटिया, मधुबनी, खादी सिल्क, खादी कौटन आदि प्रमुख हैं. वैराइटी की बात करें तो इस में युवकयुवतियों की पसंद को खास तवज्जो दी गई है. यही वजह है कि इस में तकरीबन सारे आउटफिट हैं जैसे कुरतापाजामा, पटियाला सलवार, धोती, कफ्तान, स्कर्ट, हौल्टर टौप, कोस्टर टौप, लो वैस्ट ट्राउजर, ट्यूनिक, स्टोल्स, सलवार सूट, शर्ट, टी शर्ट, साड़ी आदि मौजूद हैं. इस में अपनी पसंद के हिसाब से कुछ भी कैरी किया जा सकता है.