Download App

Jio हॉटस्पॉट या JioFi से आ सकता है Virus

जिन यूजर्स को रिलायंस जिओ 4G सिम नहीं मिल रही है, उनके लिए JioFi भी एक ऑप्शन है. JioFi के इस्तेमाल के लिए यूजर को किसी 4G हैंडसेट की जरूरत भी नहीं होगी. ये एक वाईफाई डिवाइस है, जो जिओ सिम की तरह 4G स्पीड देती है. इतना ही नहीं, इसके साथ एक साथ 10 डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं. हालांकि, वाईफाई शेयरिंग के दौरान स्मार्टफोन में वायरस अटैक हो सकता है. साथ ही, डाटा भी चोरी किया जा सकता है.

ऐसे में JioFi या Jio सिम से वाईफाई शेयरिंग के दौरान ये बातें ध्यान रखें.

मल्टी यूजर्स न करें कनेक्ट

आप अपने Jio हॉटस्पॉट और JioFi नेटवर्क पर ज्यादा यूजर्स को वाईफाई चलाने की परमिशन नहीं दें. रिलायंस भले ही JioFi पर 10 डिवाइस को कनेक्ट करने की बात कह रही है, लेकिन जितने ज्यादा डिवाइस कनेक्ट होंगे वाईफाई की स्पीड उतनी ही स्लो हो जाएगी. ठीक इसी तरह Jio हॉटस्पॉट पर भी 4G की स्पीड स्लो हो जाएगी.

सिलेक्टेड डाटा शेयर करें:

वाईफाई नेटवर्क पर हमेशा ही सिलेक्टेड डाटा शेयर करना चाहिए. ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि डाटा शेयर करने से वायरस आने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में Jio हॉटस्पॉट और JioFi नेटवर्क पर यदि आप किसी के साथ डाटा शेयर कर रहे हैं या फिर डाटा ले रहे हैं, तो जरा सावधानी दिखाना चाहिए. गूगल ऐप पर ऐसे कई ऐप्स हैं जिनकी मदद से यूजर्स वाईफाई नेटवर्क पर किसी दूसरे के स्मार्टफोन का डाटा अपने फोन से चुराया जा सकता है.

फोल्डर शेयरिंग से बचें :

वाईफाई नेटवर्क पर जब आप डाटा शेयर कर रहे हैं, तब फोल्डर शेयरिंग से बचना चाहिए. दरअसल, किसी फोल्डर में कुछ ऐसी फाइल भी हो सकती हैं जो आपको स्मार्टफोन का डाटा करप्ट कर सकती हैं. इनमें कुछ हिडन वायरस हो सकते हैं.

JioFi को प्रोटेक्शन दें:

यदि आपके पास JioFi डिवाइस है तो उसे प्रोटेक्शन जरूर दें. डिवाइस प्रोटेक्ट नहीं होगी तो कोई भी वाईफाई यूज कर सकता है. इस डिवाइस में WPS (Wi-Fi प्रोटेक्ट सेटअप) का बटन दिया है. यहां से यूजर अपने डिवाइस को प्रोटेक्ट कर सकता है. इतना ही नहीं, डिवाइस का एक IP ऐड्रेस भी होता है. जिसका लॉगइन यूजर के पास होता है. यहां से इसे प्रोटेक्ट किया जा सकता है.

पासवर्ड शेयर नहीं करें:

Jio हॉटस्पॉट और JioFi का पासवर्ड कभी भी किसी से शेयर नहीं करें. इस पासवर्ड का अन्य यूजर्स मिसयूज कर सकते हैं. 31 दिसंबर तक जिओ की सभी सर्विसेज फ्री हैं, ऐसे में कई यूजर्स पासवर्ड शेयर कर देते हैं. हो सके तो पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए.

मल्टी टैक्स्ट का पासवर्ड:

यूजर को हमेशा Jio हॉटस्पॉट और JioFi के पासवर्ड में मल्टी टैक्स्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. पासवर्ड में अल्फावेट, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का कॉम्बिनेशन होना चाहिए. यानी 'A to Z', '0 to 9' और '!,@,#,$,%,&,*' का यूज किया गया हो. इस तरह के कॉम्बिनेशन से तैयार पासवर्ड का क्रैक करना आसान नहीं होता.

पार्टनर पर है शक, ट्रैक करने में एप करेगी मदद

क्या आपको अपने पार्टनर पर शक है? अगर हां, तो हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे तरीके जिसके जरिए आप अपने पार्टनर के सारे मैसेजेस और कॉल्स को ट्रैक कर सकते हैं. कैसे? तो चलिए आपको इन तरीकों से अवगत करवाते हैं. इसके लिए आपको ये एप्स डाउनलोड करनी होंगी.

MSpy:

MSpy एक ऐसा एप है जिससे आप अपने पार्टनर की सभी एक्टिविटीज पर नजर रख सकते हैं. ये एप आपके पार्टनर की सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स मॉनिटर करता है. टेक्स्ट, फोटोज और ई-मेल पर नजर रखता है. इंटरनेट, एप्स और प्रोग्राम्स मॉनिटर करता है. इसके अलावा ये आपका GPS लोकेशन भी ट्रैक करता है. इसे 'The stalking app' भी कहते हैं.

Touch My life:

ये एक ऐसा एप है जिसके जरिए आप अपने पार्टनर की सारी बातें ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने पार्टनर के फोन में इस एप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप अपने फोन में भी इस एप को डाउनलोड कर लीजिए. इसके बाद आप जो जानकारी चाहेंगे वो आपको मिल जाएगी. जैसे इस एप से आप अपने पार्टनर को एक मैसेज कीजिए SENDPHOTO youremail@gmail.com इससे ये एप आपके पार्टनर की current location की फोटो खींचकर आपकी मेल आईडी पर भेज देगी. ध्यान रहे कि आपके मैसेज में अपना ईमेल आईडी डालना है.

WWE रेसलिंग के लिए 129 किलो का हुआ यह फुटबॉलर

जर्मनी के पूर्व इंटरनैशनल गोलकीपर टिम वीसे 3 नवंबर को WWE में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. जर्मनी की नैशनल टीम की ओर से 6 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके टिम अपने 15 साल के फुटबॉल करियर में 386 मैच खेल चुके हैं. अब वह प्रफोशनल बॉक्सर की तरह नजर आएंगे और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.

34 साल के टिम अब फुटबॉल में गोलकीपिंग करते हुए नहीं बल्कि रेसलिंग रिंग के अंदर अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे. उन्होंने WWE की तैयारी के लिए 38 किलो वजन भी बढ़ाया है.

129 किलो वजन वाले वीसे ने कहा कि ‘मैं जर्मनी के खेलप्रेमियों के सामने अपना पहला डेब्यू करने जा रहा हूं. इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है.’

टिम ने इस मुकाबले के लिए बहुत मेहनत की है. टिम कहते हैं कि मैं WWE रिंग के अंदर जाने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. पूर्व WWE चैंपियन ट्रिपल एच ने कहा जर्मनी में जिस रात टिम रेसलिंग रिंग के अंदर सिजेरो और शिमस के साथ प्रवेश करेंगे, वह एक ऐतिहासिक रात होगी.

टिम कहते हैं कि जर्मनी से ही अपने प्रफेशनल बॉक्सिंग करियर की शुरुआत कर रहा हूं, यह बहुत खुशी की बात है. ट्रिपल एच ने कहा, टिम पहले भी प्रफेशनल खेल से जुड़े हुए हैं. वह जानते हैं कि उन्हें किस तरह अपना लक्ष्य निर्धारित करना है.

2020 तक अमेरिका को पीछे छोड़ देगा भारत!

कोयला उत्पादन के क्षेत्र में भारत के लिए एक अच्छी खबर है. भारत कोयला उत्पादन के मामले में जल्द ही अमेरिका को पछाड़ देगा. बाजार विश्लेषक बीएमआई की एक रिसर्च बताती है कि साल 2020 तक भारत अमेरिका को पछाड़ कोयला उत्पादन के मामले में चीन के बाद नंबर दो देश बन जाएगा.

दुनिया के कोयला उत्पादन में अगर भारत की हिस्सेदारी को देखा जाए तो मौजूदा समय में यह 9.8 फीसदी है. साल 2020 तक इस आंकड़े के 12.7 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, बीएमआई ने यह चेतावनी भी दी है कि कोयला खनन के द्वार निजी क्षेत्रों के खनिकों के लिए खोलने में देरी की वजह से भारत अपने उत्पादन लक्ष्य से भी चूक सकता है.

रिश्तों में खटास का असर भारत-पाक व्यापार पर

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच का कपास व्यापार घट गया है. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 822 मिलियन डॉलर का कपास व्यापार हर साल होता है जिसमें कमी देखने को मिली है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से किए गए उड़ी हमले और भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के कारण हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं.

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद 822 मिलियन डॉलर के सालाना होने वाले कपास के व्यापार में कमी देखने को मिली है. पाकिस्तान कॉटन डीलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ने बताया, “फिलहाल दोनों देशों के बीच किसी भी तरह का कपास का व्यापार नहीं हो रहा है और यहां ठहराव की स्थिति है. यहां इस बात को लेकर अनिश्चितता जारी है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो क्या होगा.”

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच भारी मात्रा में कपास का व्यापार होता है और सितंबर 30 को खत्म हुए फसल वर्ष के हिसाब से पाकिस्तान भारत के कपास का सबसे बड़ा खरीदार था.

जियो ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, जोड़े 1.6 करोड़ ग्राहक

रिलायंस जियो अपनी लॉन्चिंग से लेकर अब तक सुर्खियों में बना हुआ है. जियो ने अपने ऑपरेशन के पहले ही महीने में ही 1.6 करोड़ ग्राहक बना लिए हैं. रिलायंस के मुताबिक यह आंकड़ा अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है क्योंकि यह उपलब्धि अब तक किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने हासिल नहीं की है. दुनिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक और सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चुके मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने भी इतनी बड़ी सफलता इतने कम समय में हासिल नहीं की थी.

पांच सितंबर को शुरू हुआ था रिलायंस जियो का ऑपरेशन:

आपको बता दें कि रिलायंस जियो का ऑपरेशन बीते 5 सितंबर को ही शुरू हुआ था. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो देशभर में अपनी 4जी सेवाओं का तेजी से विस्तार करने में प्रयासरत है. कंपनी का दावा है कि उसने शुरुआत के 26 दिनों में ही 1.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जोड़ लिए हैं. अंबानी ने नई कंपनी की इस उपलब्धि पर खुशी भी जताई है. गौरतलब है कि कंपनी जल्द से जल्द 10 करोड़ ग्राहक जोड़ना चाहती है.

दिसंबर तक फ्री सर्विस दे रही है जियो:

रिलायंस आउटलेट के बाहर जियो के सिम के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह सिम न सिर्फ फ्री दिया जा रहा है बल्कि इसमें सारी सेवाएं इस दिसंबर तक बिल्कुल मुफ्त में दी जा रही हैं.

आईफोन दीवानों को भी जियो की सौगात:

वहीं आईफोन दीवानों को भी जियो ने शानदार सौगात दी है. जियो के हालिया ऑफर के मुताबिक अब नया आईफोन खरीदने वाले उन ग्राहकों को जो जियो की सिम चलाना चाहते हैं उन्हें कंपनी की तरफ से अगले 15 महीने तक सभी सेवाएं फ्री में दिए जाने का वादा किया गया है.

पारी शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड को मिले 5 रन

इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड का स्कोर पारी शुरू हुए बिना ही पांच रन था. ऐसा रविंद्र जाडेजा पर लगे जुर्माने की वजह से हुआ.

ऐसा शायद क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिला होगा जब किसी टीम को पांच रन की पैनल्टी मिली हुई हो. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के रवींद्र जाडेजा को अंपायर द्वारा पिच के बीच में दौड़ने की चेतावनी दी गई. जब जाडेजा दूसरी बार वॉर्निंग दी गई तब न्यूजीलैंड को पांच रन का 'तोहफा' दिया गया.

इतना ही नहीं भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा को पिच में सुरक्षित क्षेत्र में घुसने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा और तीन डिमेरिट अंक भी उनके नाम हो गए.

भारत को यह जुर्माना उनकी पारी के 168वें ओवर में लगा. भारत ने अपनी पारी 169 ओवर में पांच विकेट पर 557 रनों पर घोषित कर दी.

जाडेजा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सामना कर रहे थे. वह पिच के बींचोबीच भागे. इसी के चलते उन्हें अंपायर ब्रूस ऑक्सफर्ड की ओर से दूसरी वॉर्निंग भी दी गई.

नतीजतन न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत होने से पहले ही उनके स्कोर में पांच रन जुड़ चुके थे.

दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली

इंदौर टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की 'विराट' पारी ने न्यूजीलैंड को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है. कोहली ने बड़े ही शाही अंदाज में टेस्ट क्रिकेट का अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने 211 रन की शानदार पारी खेली.

इसके साथ ही वो दो दोहरे शतक लगाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. कोहली ने अपना पहला दोहरा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. उन्होंने बेहतरीन 200 रनों की पारी खेली थी.

कोहली ने लगाया दूसरा दोहरा शतक

'विराट' बल्ले का कमाल एक बार पूरी दुनिया ने देखा. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर हर कोने पर शानदार शॉट्स खेले और कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इंदौर टेस्ट मैच के पहले दिन वो 103 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे. लेकिन दूसरे दिन भी उन्होंने पूरे फोकस के साथ बल्लेबाजी की और अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा. ये कारनामा करने वाले वो पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

कोहली का पहला दोहरा शतक

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैच में  अपना पहला दोहरा शतक  एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. उन्होंने उस मुकाबले में 281 गेंदों का सामना किया और बेहतरीन 200 रनों की पारी खेली थी.

पटौदी ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था दोहरा शतक

भारत की तरफ से एक कप्तान के दौर पर सबसे पहले नवाब पटौदी ने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने साल 1964 में 203 रन की नॉटआउट पारी खेली थी. ये उनकी यादगार पारियों में शामिल है.

सुनील गावस्कर का दोहरा टेस्ट शतक

सुनील मनोहर गावस्कर ने एक कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में 205 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. ये मुकाबला भी ड्रॉ रहा था.

सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया दोहरा शतक

कप्तान के तौर पर सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1999 में अहमदाबाद में  217 रनों की शानदार पारी खेली थी. सचिन ने इस शानदार पारी 29 चौके लगाए थे. हालांकि ये मुकाबला ड्रॉ रहा था. लेकिन सचिन की ये एक बेहद यादगार पारियों में से एक थी.

धोनी का टेस्ट क्रिकेट दोहरा शतक

महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट कप्तान के तौर पर अपना दोहरा टेस्ट शतक साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में लगाया था. उस मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन 244 रनों की पारी खेली थी. जिसमें धोनी ने 24 चौके और छह छक्के जड़े थे. भारत ने इस मुकाबले को आठ विकेट से जीता था.

ब्रायन लारा ने जड़े हैं सबसे ज्यादा दोहरे शतक

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा पांच दोहरे शतक जड़े हैं. इसके बाद नंबर आता है, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क और साउथ अफ्रीका के पूर्व ग्रेम स्मिथ का.

उन्होंने अपनी कप्तानी में चार बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग और ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने अपनी कप्तानी में तीन बार दोहरा शतक लगाया है.

“मैं अभिनेत्री होते हुए भी ‘नन’ हूं”

मॉडल, वीडियो जॉकी, अभिनेत्री सोफिया हयात अपनी नई फिल्म ‘सिक्स एक्स’ को लेकर चर्चा में हैं. मगर बौलीवुड के लोग उनको लेकर भ्रमित हैं. सोफिया हयात को लेकर भ्रम की जो स्थिति पैदा हुई है, वह उन्होंने ही बनायी है.

वास्तव में अप्रैल 2016 में सोफिया हयात ने अचानक सफेद रंग की ‘नन’ जैसी पोषाक में अपनी तस्वीरें वायरल करते हुए पूरी दुनिया को बताया था कि अब वह ‘नन’ बन गयी हैं. पर पांच माह बाद ही सोफिया हयात एक बार फिर काफी ग्लैमरस व सेक्सी तस्वीरों में नजर आयी.

अब सोफिया हयात ने दावा किया है कि वह ईश्वर के आदेश का पालन करते हुए फिर से अभिनय के क्षेत्र में आ गयी हैं. अब वह अभिनय करने के साथ ही साथ लोगों की ‘हीलिंग’ करती रहेंगी.

जब सोफिया से पूछा गया कि वह जिस तरह से रूप बदल रही हैं, उससे लोगों के मन में उनको लेकर भ्रम पैदा होने के साथ साथ यह बात उभर रही है कि आप लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए उन्हें धोखा दे रही है. यानी कि आपकी ही वजह से यह बात उभर रही है कि हमारे देश में तमाम साधु संत महज पाखंड फैला रहे हैं. झूठ वे फरेबी हैं.

इस पर सोफिया हयात ने कहा, आपकी बात सही है. लोगों को ऐसा लग रहा है पर लोग जैसा मेरे बारे में सोच रहे है, वैसा नही है. मैं कोई पाखंड नहीं कर रही. मैं लोगों की भावनाओं से खेलने की कोशिश भी नहीं कर रही हूं. मगर आम जनता को हकीकत नहीं पता है. जिस दिन उन्हें हकीकत पता चल जाएगी, उस दिन वह समझ जाएंगे कि मैं पाखंड नही कर रही. मैं किसी को भी धोखा नहीं दे रही. मैं अभिनेत्री होते हुए भी नन हूं. कपड़े से कोई कुछ नहीं बनता. अभिनेत्री के कपड़े पहनकर भी मैं नन हूं. पर मैं शादी नहीं करुंगी. हम सब आत्मा हैं. पर हम इस बात को भूल जाते हैं.

देखिए, मैं जन्म से मुस्लिम हूं. मगर अब मैं ईश्वर के असली रूप से परिचित हो चुकी हूं. अब मेरे घर के अंदर गणेश, कृष्ण, शिव के साथ साथ क्रिश्चन धर्म का क्रास भी है. एक दिन ईश्वर का आदेश मिलने पर मैं ‘नन’ बन गयी थी. वापस ब्रिटेन लौट गयी थी. पर एक दिन लंडन के मेरे मकान में मेरे ध्यान में हिंदुओं के भगवान गणेश, कृष्ण व शंकर जी आए. उन्होंने मुझसे बात की. उसके बाद से मैंने अपने घर में गणेश जी की प्रतिमा भी रख लिया.

मैं नन की हैसियत से लोगों की भलाई करने में जुटी हुई थी. मेरे अंदर ईश्वर ने ‘हीलिंग पॉवर’ भरी है. मैं फोन पर बात करते हुए लोगों की तकलीफ दूर कर देती हूं. फिर एक दिन ईष्वर आए और उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे आम इंसानों की तरह जिंदगी जीते हुए, हर काम को करते हुए लोगों की भलाई करते रहना चाहिए. लोगों के दुखों को दूर करते रहना चाहिए. मैंने लंदन में कईयों के दुख दूर किए.

मुंबई में भी मैंने कुछ लोगों को बताया कि उनके पूर्वज उनसे क्या कहना चाहते हैं. मैं एकाग्रचित होने पर किसी के भी स्वर्गसिधार चुके माता पिता या अन्य परिजन से बात कर लेती हूं.

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो सोफिया हयात ने चंद्रकांत सिंह निर्मित फिल्म ‘सिक्स एक्स’ में अहम किरदार निभाया है. इस फिल्म व किरदार की चर्चा करते हुए सोफिया हयात ने कहा, इसमें छह लोगों की छह अलग अलग कहानियां हैं. एक कहानी में मैं हूं, मैंने इस फिल्म में ब्रिटिश फैशन आइकॉन बनी हूं. जो अपनी दोस्त से मिलने के लिए भारत आती है. वह मुंबई में अपने एक पुरूष दोस्त के साथ रहती है, पर उसे अपने नजदीक नहीं आने देती. जब वह मेरे करीब आना चाहता है, तो मुझे जलन होती है.

इस फिल्म में मेरे सह कलाकार अश्मित पटेल हैं. वास्तव में इस फिल्म में जजमेंट की बात की गयी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि हम किसी भी इंसान को उसके पहनावे या उसे बाहर से देखकर उसके बारे में कोई एक निर्णय या राय बना लेते हैं. जबकि वह सच नही होता. जैसे कि लोग मेरी निजी जिंदगी को लेकर इन दिनों राय बना रहे हैं.

जहां छुक-छुक नहीं, रूक-रूक कर चलती हैं ट्रेन

पटना-दीघा रेल लाइन के किनारे ही कई सालों से झोपड़ियां बसी हुई हैं. उसे हटाने की हिम्मत न लोकल प्रशासन और न ही रेल महकमे को है. इतना ही नहीं पटना के बेलीरोड हौल्ट तबेला में और दीघा घाट हौल्ट शराब और शराबियों के अड्डे में तब्दील हो गया है.

पुनाईचक हौल्ट का बुकिंग काउंटर ध्वस्त हो गया है, जबकि शिवपुरी हौल्ट बुकिंग काउंटर पर गाय-भैंस बांधा जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के इस रूट पर बदइंतजामी की इंतहा ही नजर आती है.

इस रेल रूट पर रेलगाड़ियां छुक-छुक करते हुए नहीं बल्कि रूक-रूक कर चलने को मजबूर हैं. आजादी से पहले ब्रिटिश सरकार ने दीघा घाट से लेकर पटना घाट तक रेलवे ट्रैक बिछाया था. तब से यह ट्रैक कभी अच्छे तो कभी बुरे दौर से गुजरता रहा है.

अंग्रेज सरकार ने इस ट्रैक को व्यापार के लिए से विकसित किया था. आजादी के बाद भी इस ट्रैक का उपयोग व्यापार के लिए किया जाता रहा. इस रूट से दीघा में भारतीय खाघ निगम अनाज भंडारण करने का काम शुरू किया गया.

इसके बाद दीघा-पटना रूट को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया. इस रेल लाइन के पास बसी झोपड़ियों के लोग आए दिन ट्रेन के नीचे आकर जान गंवाते रहे हैं या जख्मी होते रहे हैं. इसके बाद भी न सरकार की नींद टूट पा रही है न ही रेलवे को इसकी कोई फिक्र है.

कुछ ऐसा ही हाल पटना से सटे दानापुर अनुमंडल से गुजरने वाले रेलवे लाइनों का हैं. हर हादसों के बाद रेलवे अफसरों की नींद टूटती हैं और पटरियों के आसपास से झोपड़ियों को हटाने का ऐलान करते हैं और मामले के ठंडा होते ही वे भी ठंडे पड़ जाते हैं.

दानापुर राजकीय मध्य विद्यालय में 7 वीं कक्षा में पढ़ रही 13 साल की संजना कुमारी की कहती हैं कि अगर रेलवे के अफसर उसके घर को हटाने की कोशिश करेंगे तो वह जान दे देगी.

उसका परिवार पिछले कई सालों से इंदिरा आवास की मांग कर रहा है, पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. समाजशास्त्री हेमंत राव कहते हैं कि सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के नाम पर उनके जैसे सैंकड़ों परिवार को इधर-उधर होना पड़ रहा है. सरकार एक जगह से उजाड़ती है तो वे दूसरी जगह अपना झोपड़ा बना लेते हैं. उसके बाद कुछ ही समय बाद सरकार के लोग पिफर से उन्हें उजाड़ने के लिए आ ध्मकते हैं.

दानापुर में ही रेल की पटरियों से सट कर बसे टेसलाल वर्मा नगर की हालत तो और ज्यादा बदतर है. रेल लाइनों के किनारे खाली पड़ी जमीनों पर झोपड़ी बना कर बसे गरीबों के सिर पर हर दिन उजड़ने की तलवार लटकती रहती है.

झोपड़ी में रहने वाला उमेश बिन्द का बेटा धर्मवीर कुमार पास के ही प्राइमरी स्कूल में चैथी क्लास में पढ़ता हैं. वह बड़ी ही मासूमियत से कहता है कि उसके जैसे कई बच्चों ने मुख्यमंत्री अंकल और डीएम अंकल से कहा था कि उन्हें रहने को छोटा सा घर दिया जाए, जिससे झोपड़ी के बच्चे मन लगा कर पढ़ सके और बड़ा आदमी बन सकें, पर कोई सुनता ही नहीं है.

झोपड़पट्टी में 456 झोपड़ियां है जिसमें पिछड़ी जातियों के करीब 3 हजार लोग रहते हैं. यह लोग मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं. मिट्टी खोदने कर काम करने वाला देबू बिंद कहता है कि सरकार कहती है कि गरीबों और पिछड़ों को बसाने के लिए इंदिरा आवास बनाया जा रहा है, पर उनके आस-पास बसे लोगों में से किसी को भी इस योजना का फायदा नहीं मिल सका है. अपनी बस्ती का नाम उन्होंने मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता टेसलाल वर्मा के नाम पर टेसलाल वर्मा नगर रख है.

वैसे तो देश भर में रेलवे लाइनों के किनारे झुग्गियों के कुकुरमुत्तें की तरह उगी हुई हैं पर बिहार में तो रेलवे लाइनों को घर के आंगन की तरह इस्तेमाल किया जाता है. दूर-दराज के इलाकों की छोड़िए, पटना के आसपास के इलाकों में भी रेल पटरियों के किनारे बसी झुग्गियां हर समय हादसों को न्यौता देती रहती हैं.

रेल लाइनों झुग्गियों के बच्चें हुड़दंग मचाए रहते हैं. न बच्चों को और न ही उनके मां-बाप को यह चिंता है कि रेलगाड़ी के नीचे आने से जान जा सकती है. बच्चों और जानवरों को हटाने के लिए रेलगाड़ी का ड्राइवर सीटी बजाते-बजाते परेशान रहता है, जिससे गाड़ी अपनी सही चाल से नहीं चल पाती है.

हादसे के बाद होने वाले उपद्रव मारपीट और तोड़-फोड़ के डर से ड्राइवर गाड़ी की सीटी लगातार बजाने और ट्रेन को रूक-रूक कर चलाने के लिए मजबूर हैं. इसका नतीजा यह होता है कि रेलगाड़ियां लेटलतीपफी का शिकार होती रहती है.

सूबे के कई जिलों से पिछले कई दशकों से गरीब लोग रेलवे की खाली जमीन पर या रेल लाइनों के किनारे झोपड़ी बना कर जिंदगी गुजार रहे हैं. उन झोपड़ियों में रहने वाले हर पल मौत का सामना करते हुए जिंदगी बिता रहे हैं. रेलवे उन्हें हटाने की जिद करता हैं तो वे मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं. 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें