रिलायंस जियो अपनी लॉन्चिंग से लेकर अब तक सुर्खियों में बना हुआ है. जियो ने अपने ऑपरेशन के पहले ही महीने में ही 1.6 करोड़ ग्राहक बना लिए हैं. रिलायंस के मुताबिक यह आंकड़ा अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है क्योंकि यह उपलब्धि अब तक किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने हासिल नहीं की है. दुनिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक और सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चुके मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने भी इतनी बड़ी सफलता इतने कम समय में हासिल नहीं की थी.

पांच सितंबर को शुरू हुआ था रिलायंस जियो का ऑपरेशन:

आपको बता दें कि रिलायंस जियो का ऑपरेशन बीते 5 सितंबर को ही शुरू हुआ था. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो देशभर में अपनी 4जी सेवाओं का तेजी से विस्तार करने में प्रयासरत है. कंपनी का दावा है कि उसने शुरुआत के 26 दिनों में ही 1.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जोड़ लिए हैं. अंबानी ने नई कंपनी की इस उपलब्धि पर खुशी भी जताई है. गौरतलब है कि कंपनी जल्द से जल्द 10 करोड़ ग्राहक जोड़ना चाहती है.

दिसंबर तक फ्री सर्विस दे रही है जियो:

रिलायंस आउटलेट के बाहर जियो के सिम के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह सिम न सिर्फ फ्री दिया जा रहा है बल्कि इसमें सारी सेवाएं इस दिसंबर तक बिल्कुल मुफ्त में दी जा रही हैं.

आईफोन दीवानों को भी जियो की सौगात:

वहीं आईफोन दीवानों को भी जियो ने शानदार सौगात दी है. जियो के हालिया ऑफर के मुताबिक अब नया आईफोन खरीदने वाले उन ग्राहकों को जो जियो की सिम चलाना चाहते हैं उन्हें कंपनी की तरफ से अगले 15 महीने तक सभी सेवाएं फ्री में दिए जाने का वादा किया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...